लखनऊ में BSP की आज बड़ी रैली, भारी संख्या में समर्थक लखनऊ पहुंचे
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की आज लखनऊ में बड़ी रैली हो रही है। प्रदेश भर से भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक राजधानी पहुंचे हैं। रैली में पार्टी प्रमुख मायावती के शामिल होने की संभावना है। माना जा रहा है कि इस रैली से BSP आगामी बिहार और उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए अपने अभियान की शुरुआत करेगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने विशेष इंतज़ाम किए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने कई मार्गों पर डायवर्जन लागू किया है। पार्टी के झंडे और बैनरों से पूरा इलाका नीला नजर आ रहा है। रैली में BSP अपने नए चुनावी नारे और रणनीति का ऐलान भी कर सकती है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|