Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lalitpur284403

ललितपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश हुए गिरफ्तार

Jul 02, 2024 03:30:15
Lalitpur, Uttar Pradesh

ललितपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। सूचना के अनुसार दोनों के पैरों में गोली लगी और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं आरोपियों पर एक डॉक्टर से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने और बच्चे की जान लेने की धमकी देने का आरोप है। आपको बता दें कि यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के राजघाट बांध के पास हुई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRANJEET Kumar OJHA
Dec 29, 2025 12:03:36
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर देश के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने प्रोटोकॉल को एक तरफ रख कर लोगों का अभिवादन किया, हो भी क्यों नहीं राष्ट्रपति का झारखण्ड औऱ ओडिसा से है अपना पन का लगाव, आप को बता दें कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का आज जमशेदपुर दौरे पर था, जमशेदपुर से ओलचिकिलिपि कार्यक्रम के समापन के बाद वे जमशेदपुर के सर्किट हॉउस मे भोजन करने के बाद वे सराइकेला जिला के आदित्यपुर स्थित एनआईटी के दीक्षांत समारोह मे शामिल हुई, उसके बाद रांची जाने के क्रम मे राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू प्रोटोकॉल का नियम का अनदेखी कर वे आदित्यपुर के आकशवाणी चौक पर अपने काफ़िले के गाडी से उतर कर वंहा सड़क किनारे खडे लोगों का अभिवादन शिविकार करने लगी, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू अपने गाडी से उतर कर सड़क किनारे खडे लोगों का अभिवादन स्वीकार की, वंही आम लोगों से हाथ मिला कर, अपने कार्केट मे सवार हो कर सोनारी एयर पोर्ट के लिए रवाना हो गईं,, सभी लोगों ने उनकी सराहना की, शहर के लोग राष्ट्रपति के द्वारा लोगों का काफिले से उतर अभिवादन स्वीकार करने की चर्चा लोगों के बिच खूब हो रहा है , लोगों का कहना है कि देश के राष्ट्रपति होने के बाद भी वे अपने राज्य को नहीं भूली है।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Dec 29, 2025 12:03:12
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर से खबर गौचर को लेकर बड़े आंदोलन का ऐलान साधु संत करेंगे “गौचर संरक्षण आंदोलन” 27 जनवरी को देशभर से बीकानेर में जुटेंगे संत-महात्मा, गौचर संरक्षण के मुद्दे पर कलेक्ट्रेट पर डालेंगे महापड़ाव, अखिल भारतीय गौवंश गौचर संरक्षण संस्थान की ओर से सरजू दास महाराज ने प्रेस वार्ता करते दी जानकारी। बीकानेर में गौचर भूमि बचाने को लेकर संत समाज ने एक बड़े आंदोलन का ऐलान किया है जहां बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा गौचर भूमि के अधिग्रहण के विरोध में देशभर से साधु-संत 27 जनवरी को बीकानेर पहुंचेंगे और कलेक्ट्रेट पर महापड़ाव डालेंगे आंदोलन से जुड़े संतों ने आज बीकानेर में प्रेस वार्ता करते हुए इसकी जानकारी दी National संत सरजू दास महाराज ने कहा कि गौचर भूमि पशुधन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसका अधिग्रहण किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा संत समाज ने प्रशासन से मांग की है कि गौचर भूमि को तत्काल अधिग्रहण से मुक्त किया जाए संतों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो 27 जनवरी को बीकानेर में देशव्यापी स्तर का आंदोलन होगा जिसमें बड़ी संख्या में संत और गौभक्त शामिल होंगे उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के रवैये के खिलाफ आगामी चुनावों में भाजपा के विरोध में प्रचार किया जाएगा।
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Dec 29, 2025 12:02:40
Bassi Akbarpur, Haryana:शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में करनाल के बेटे ने रचा इतिहास, सिल्वर मेडल जीतकर बढ़ाया देश का मान इजिप्ट में आयोजित प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन, विधानसभा स्पीकर ने घर पहुंचकर दी बधाई करनाल। इजिप्ट में आयोजित शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश के युवा खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया। इस उपलब्धि से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरा करनाल और हरियाणा गौरवान्वित महसूस कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय मंच पर तिरंगा लहराने वाली इस सफलता को खेल जगत में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। खिलाड़ी के स्वदेश लौटने पर बधाइयों का तांता लगा और खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल बना। विधानसभा स्पीकर पहुंचे बधाई देने हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर लौटे अनीश बनवाला को बधाई देने उनके निवास पर पहुंचे। उन्होंने अनीश को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पल पूरे करनाल और प्रदेशवासियों के लिए गर्व का क्षण है। अनीश ने विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन किया है और उनकी यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। प्रदेश और देश के लिए गौरव का क्षण हरविंद्र कल्याण ने कहा कि प्रभु से कामना है कि अनीश आगे भी इसी तरह देश का नाम रोशन करता रहे। आज देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और जब कोई युवक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल करता है तो वह सोने पर सुहागा जैसा होता है। ऐसी सफलताएं समाज को नई दिशा देती हैं और युवाओं में आत्मविश्वास भरती हैं। परिवार और सरकार की भूमिका अहम विधानसभा स्पीकर ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी की सफलता के पीछे उसके परिवारजनों की कड़ी मेहनत और त्याग होता है। सरकार भी हर वर्ग के लिए लगातार काम कर रही है। हरियाणा न सिर्फ कृषि और उद्योग में बल्कि खेलों में भी अग्रणी राज्य बनकर उभर रहा है। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए बनाई गई नीतियों में किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाता और हर प्रतिभा को बराबर अवसर दिया जाता है। 15 साल की मेहनत का नतीजा है सफलता अनीश बनवाला ने बताया कि उन्होंने करीब 15 साल पहले रनिंग और फिटनेस से खेल जीवन की शुरुआत की थी। उनके चाचा स्वीमर थे, जिन्हें देखकर उन्हें पहले स्वीमिंग में भेजा गया। धीरे-धीरे रास्ता अपने आप बनता चला गया। जब वह किसी बच्चे को शूटिंग करते देखते थे तो उनका भी मन करता था कि गोली चलाएं। मेहनत का नतीजा यह रहा कि उनका रिजल्ट और परफॉर्मेंस लगातार बेहतर होती चली गई। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान अनीश ने बताया कि वह पिछले 7-8 साल से नेशनल टीम का हिस्सा हैं। खेलों इंडिया से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों तक उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। हाल ही में दोहा में आयोजित प्रतियोगिता में भी उन्होंने सिल्वर मेडल जीता। इसके बाद वह सीधे देहरादून में एक सप्ताह तक ट्रेनिंग में रहे और फिर घर लौटे। मेडल नहीं, तैयारी पर रहता है फोकस अनीश ने कहा कि उनका पूरा ध्यान हमेशा कंपीटिशन और तैयारी पर रहता है, चाहे मेडल मिले या न मिले। वह लगातार अभ्यास करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि टूटकर भी जो मुस्कुरा दे, उसे कोई हरा नहीं सकता। अनीश ने यह भी बताया कि नीरज चोपड़ा की रिसेप्शन पार्टी में उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से हुई थी, जहां उन्हें आशीर्वाद मिला था। बाइट हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण बाइट शूटर अनीश बाइट अनीश के पिता जगपाल सिंह
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Dec 29, 2025 12:02:18
Dindori, Madhya Pradesh:शहपुरा में बिजली और पानी समेत कई समस्याओं को लेकर किसानों का जंगी प्रदर्शन, भारतीय किसान संघ डिण्डौरी के बैनर तले शहपुरा में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, तहसील कार्यालय के पास वीरांगना रानी दुर्गावती स्टेडियम में धरना, शासन–प्रशासन पर वादा खिलाफी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, जिले में बने बांधों से खेतों तक नहीं पहुंच रहा पानी, नहरें क्षतिग्रस्त, सिंचाई के अभाव में फसलें बर्बादी की कगार पर, डिण्डौरी जिले में रेलवे लाइन की मांग भी कर रहे किसान, 3100 रु. धान व 2700 रु. गेहूं MSP का वादा भूलने का आरोप, बड़ी संख्या में किसानों की भारी मौजूदगी, मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और तेज करने की चेतावनी
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 29, 2025 12:02:04
Betul, Madhya Pradesh:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर घर नल से जल पहुंचाने की मंशा पर बैतूल जिले में पीएचई विभाग और ठेकेदार खुलेआम पानी फेरते नजर आ रहे हैं। जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार और लापरवाही की भेंट चढ़ता जा रहा है. मिशन में फैले भ्रष्टाचार और उससे फैली बदहाली की तस्वीर सदियों की नहीं, बल्कि आज की कहानी है. बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के पिसाजोड़ी और कुप्पा गांव का है, जहां नल तो लगे हैं लेकिन उनमें पानी नहीं, बल्कि सिस्टम की नाकामी टपक रही है. पिसाजोड़ी और कुप्पा गांव में जल जीवन मिशन की जमीनी हकीकत बेहद चौंकाने वाली है. पिछले तीन वर्षों से पीएचई विभाग ने लाखों रुपए खर्च कर दिए लेकिन ग्रामीण पानी की गंभीर समस्या से आज भी जूझ रहे हैं. योजना के तहत ठेकेदार ने घर-घर पाइपलाइन बिछाकर नल कनेक्शन दे दिए, लेकिन हकीकत यह है कि ये नल सिर्फ दिखावे तक सीमित रह गए हैं. कहीं पानी की टंकी से लगातार लीकेज हो रहा है, तो कहीं टंकी का निर्माण सालों बाद भी अधूरा पड़ा है. कई घरों में नल कनेक्शन चालू होने से पहले ही टूट चुके हैं. टंकी से पानी की सप्लाई न होने के कारण गांव के नल आज पानी देने की बजाय मवेशियों को बांधने के काम आ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के हैंडपंप धीरे-धीरे सूखते जा रहे हैं और जो चालू हैं, वे गांव से काफी दूर स्थित हैं. रोजाना पानी भरने को लेकर महिलाओं के बीच विवाद और झगड़े आम बात हो गई है. महिलाओं के अनुसार पानी की कमी के कारण उनके घरेलू काम समय पर नहीं हो पाते, वहीं स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चे भी समय पर तैयार नहीं हो पाते. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार पीएचई विभाग के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. गांव में पानी की समस्या अधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद ठेकेदार और पीएचई विभाग की कथित मिलीभगत के चलते हालात जस के तस बने हुए हैं. जल जीवन मिशन जैसी महत्वाकांक्षी योजना बैतूल जिले में भ्रष्टाचार और लापरवाही का शिकार बनती नजर आ रही है. कागजों में सफल दिखने वाली योजना की कीमत गांव की महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग रोजाना पानी के लिए भटक कर चुका रहे हैं. यह परेशानी केवल इन दो गांवों की नहीं है जिले के अधिकतर गांवों में जल जीवन मिशन के तहत हुए कार्यों के हालात कुछ ऐसे ही हैं. सवाल यह है कि आखिर कब जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी और कब ग्रामीणों के घरों में सचमुच पानी पहुंचेगा? प्रशासन जरूर कह रहा है कि जो समस्या आ रही है उन्हें ठीक किया जा रहा है. जो ठेकेदार ठीक से काम नहीं कर रहे हैं उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जा रहा है अभी तक 14 ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया जा चुका है और 33 टेंडर निरस्त किए गए हैं. हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए पूरी तन्मयता से कार्य किया जा रहा है.
0
comment0
Report
Dec 29, 2025 12:01:58
0
comment0
Report
Dec 29, 2025 12:00:01
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top