Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lalitpur284403

साहब पति से बचा लो बहुत मारता है, महिला ने लगाई पुलिस से मदद की गुहार

Nov 04, 2025 05:05:18
Lalitpur, Uttar Pradesh
ललितपुर सदर कोतवाली क्षेत्र बांशीपुरा मोहल्ले का एक मामला सामने आया है जहां एक महिला ने सदर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है कल ही रात उसने मेरे साथ मारपीट की जिससे मेरी नाक हाथ से खून आ गया , महिला के शरीर पर शरीर पर दिख रही पति की हैवानियत,पति की प्रताड़ना से त्रस्त पत्नी ने लगाई न्याय की गुहार, पुलिस भी शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRaj Kishore
Nov 04, 2025 10:32:50
Lakhisarai, Bihar:लखीसराय। 6 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश कुमार अनीश ने भी जीत को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है। अमरीश कुमार अनीश ने बड़हिया नगर से लेकर दरियापुर, प्रतापपुर, बालगुदर होते हुए लखीसराय शहर तक विशाल रोड शो पहुंचा। इस रोड़ शो में सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा था लोग अनीश जिंदाबाद के नारें लगाते हुए दिखे। बताते चलें कि लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश कुमार अनीश और एनडीए प्रत्याशी डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा में सीधा मुकाबला है। इस रोड़ शो में कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश कुमार अनीश,एलएलसी अजय कुमार सिंह, पूर्व राजद विधायक फुलैना सिंह, पूर्व विधायक एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव अंबा प्रसाद भी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 04, 2025 10:32:37
Kota, Rajasthan:KOTA टोबेको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 का होगा आगाज, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिलेभर में होगा आयोजन, तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभाव के संबंध में जन जागृति अभियान चलेगा, जिला अस्पतालों में तंबाकू मुक्ति उपचार एवं परामर्श केंद्र होंगे संचालित, कोटपा के तहत चालान की कार्यवाही भी होगी, WHO के अनुसार भारत में दुनिया के 12%धूम्रपान करने वाले निवासरत, तंबाकू कैंसर रोग का मुख्य घटक, युवाओं में बढ़ती नशे की लत चिंता का विषय, तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थानो को 9मापदंडों पर उतरना होगा खरा, राजस्थान सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत होगी तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन की शुरुआत,
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 04, 2025 10:32:16
0
comment0
Report
KNKuldeep Nageshwar Pawar
Nov 04, 2025 10:31:37
Noida, Uttar Pradesh:मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर बंगाली चौराहे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो पक्ष आपस में झगड़ा और मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। यह पूरा घटनाक्रम विनोबा नगर खजराना थाना क्षेत्र का है। दोनों पक्षों के बीच विवाद पुराना बताया जा रहा है, जो बढ़ते-बढ़ते सड़क पर मारपीट में बदल गया। घटना के दौरान सभी आरोपी नशे की हालत में थे और एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे। विवाद बढ़ने पर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। शुभम नामक युवक ने विकास और मनीष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, वहीं सुगम के खिलाफ भी दूसरी एफआईआर दर्ज की गई। इस तरह मामला दोनों पक्षों से क्रॉस रिपोर्ट के रूप में सामने आया है। खजराना पुलिस ने वीडियो और शिकायत के आधार पर गिरफ्तारियों की पुष्टि की है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मारपीट, शांति भंग और सार्वजनिक जगह पर उपद्रव फैलाने के तहत मामला दर्ज किया गया है। क्षेत्र में अब शांति बनी हुई है और पुलिस ने चेतावनी दी है कि आगे किसी ने भी सार्वजनिक स्थान पर अशांति फैलाई या नशे में झगड़ा किया तो कठोर कार्रवाई होगी।
0
comment0
Report
D1Deepak 1
Nov 04, 2025 10:31:26
Delhi, Delhi:स्टोरी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने अपने एक फैसले में राजस्थान पुलिस के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की है. रोहिणी कोर्ट ने राजस्थान पुलिस द्वारा दायर रिवीजन पिटिशन पर निचली अदालत के फैसले पर अपना आदेश बरकरार रखा है, जिसमें राजस्थान पुलिस के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के मामले की जांच की बात कही गई थी. दरअसल पीड़िता के वकील ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरा मामला जुलाई 2021 का है जब राजस्थान के गंगानगर की पुलिस दिल्ली के बेगमपुर थाना इलाके में आती है और एक फर्जी मामले में युवती को उठा ले जाती है. राजस्थान पुलिस उसे महिला को राजस्थान ले जाती है इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा उस युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया जाता है. साथ ही किसी को बताने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है. जैसे तैसे इस मामले में रोहिणी कोर्ट में चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक याचिका दायर की जाती है और मार्च 2024 में कोर्ट द्वारा इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म से संबंध में मामला दर्ज कर जांच के आदेश देती है. इसी मामले में पुलिसकर्मियों द्वारा रिवीजन पिटीशन दायर किया गया और करीब एक साल बाद बीते 17 अक्टूबर को कोर्ट ने पिछले फैसले को बरकरार रखते हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ फैसला सुनाया. इस संबंध में पीड़िता ने कहा कि कोर्ट ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक बड़ा फैसला सुनाया है, और अब उन्हें भरोसा है कि जल्द ही उन्हें न्याय मिलेगा. आपको बता दें कि कोर्ट ने इस मामले में अपने पिछले आदेश में एसएसपी गंगानगर और राजस्थान डीजीपी से भी सवाल किया था.
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Nov 04, 2025 10:31:07
Washim, Maharashtra:अँकर:दिनसेदिन वाढत चाललेले शहरीकरण आणि जंगलांचा होत असलेला ऱ्हास यामुळे वन्य प्राणी मानवी वस्त्यांकडे वळत आहेत पुणे जिल्ह्यातील शिरूर येथे घडलेल्या बिबट्याच्या हल्ल्याच्या घटनेनंतर आता वाशिमजिल्ह्यातील मंगरुळपीर तालुक्यातील वनोजा गावात भेळ्याने हल्ला केल्याची धक्कादायक घटना समोर आली आहे.काल सायंकाळी सातच्या सुमारास गावात अचानक आलेल्या भेळ्याने गावकऱ्यांवर हल्ला केला.या हल्ल्यात दोन लहान मुले आणि दोन प्रौढ व्यक्ती जखमी झाले.जखमींना तातडीने प्राथमिक उपचार करून मंगरुळपीर ग्रामीण रुग्णालयात दाखल करण्यात आले. आज सकाळी पुन्हा या भेळ्याने गावात प्रवेश करून आणखी पाच जणांना चावा घेतला.आतापर्यंत तीन लहान मुले,तीन महिलाएं आणि तीन पुरुष असे एकूण नऊ जण जखमी झाले आहेत.या घटनेमुळे वनोजा गावात दहशतीचे वातावरण पसरले असून, नागरिकांमध्ये भीतीचे वातावरण आहे. गावकऱ्यांनी तातडीने या भेळ्याला पकडून बंदोबस्त करण्याची मागणी वन विभागाकडे केली आहे.
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 04, 2025 10:28:34
Pratapgarh, Rajasthan:जिला प्रतापगढ़ में भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती पर जिले के विद्यालयों में जनजातीय गौरव के स्वर गुंझे। प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया के निर्देशन में बिरसा मुण्डा की 150वीं जयन्ती पर जनजाति गौरव दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अंतर्गत जिलेभर के विद्यालयों में प्रार्थना सभाओं में विद्यार्थियों को बिरसा मुण्डा के जीवन, संघर्ष और राष्ट्रसेवा के योगदान से अवगत कराया गया। इस अवसर पर निबंध, भाषण व चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें 50,067 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, नेतृत्व व सामाजिक चेतना को बढ़ावा देना रहा। विद्यार्थियों ने महानायक के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Nov 04, 2025 10:28:04
Danapur, Bihar:मनेर में लालू प्रसाद यादव के बडेलाल तेज प्रताप यादव ने मनेर की जनता से लालटेन बुझाने की अपील की साथी भाई वीरेंद्र पर टिप्पणी करते हुए बलवा को नाथना जरूरी है कहते नजर आए जब के भाई वीरेंद्र लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव के पार्टी से मनेर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं उसके खिलाफ उनके ही बड़े भाई तेजस्वी यादव मोर्चा खोल रखा है और अपना कैंडिडेट उतार दिया मैदान में और उन्हें हराने की बात कहते हुए लालटेन बुझाने का बात कह रहे हैं मनेर में चुनावी प्रचार के अंतिम दिन अपने उड़न खटोला से दुधालिया गांव में चुनावी सभा को संबोधित करने और अपने प्रत्याशी को जीतने के लिए मनेर पहुंचे तेज प्रताप यादव ने सभा को संबोधन के दौरान लालू प्रसाद यादव के बडे लाल तेज प्रताप यादव ने राजद प्रत्याशी भाई वीरेंद्र पर क्या हमला कहा मनेर में एक बहरूपिया घूम रहा है जो RSS और बीजेपी से हाथ मिला लिया है और आरएसएस और बीजेपी से रुपया ले लिया है आप लोग उसको चुनाव हारने का काम करें और हमारे प्रत्याशी को यहां से जितवा ने का काम करें और आप लोगों से एक आगरा है कि इस चुनाव में मनेर विधानसभा में लालटेन का बटन नहीं दबाइएगा ब्लैक बोर्ड का बटन दबाइएगा तभी मनेर का विकास होगा लालू के लाल यही नहीं रुक अपने छोटे भाई तेजस्वी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कहां की हमारे खिलाफ महुआ में हेलीकॉप्टर उतार दिए इसीलिए हम भी उनके इलाके में हेलीकॉप्टर उतार कर सभा कर रहे हैं भाई वीरेंद्र को कहा कि आप लोग रजत के बल से सावधान रहिए और उसको नाचने का काम करिए तभी मनेर का विकास होगा वही पत्रकार के द्वारा तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने वाले सवाल पर खुद को बचते हुए नजर आए और कहां मुख्यमंत्री जनता बनती है जनता ही तय करेगी
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Nov 04, 2025 10:27:38
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल का अवैध उत्खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कारवाई की है ,कलेक्टर न्यायालय ने कबरई की कंपनी मेसर्स भाऊ स्टोन मिल बदौराकला पर अवैध पत्थर उत्खनन पर लीज से ज्यादा पत्थर निकालने पर 73 करोड़ 44 लाख का जुर्माने की कारवाई की है ,इस मामले की जांच खनिज विभाग और राजस्व अमले ने 25 जनवरी 2021 में की गई थी,खदान ठेकेदार ने स्वीकृत क्षेत्र से अधिक जगह पर अवैध उत्खनन किया गया पाया गया था ,टीम ने लगभग 2 लाख 4 हजार घन मीटर अवैध उत्खनन का केस बना था, कलेक्टर न्यायालय मे लंबे समय से चल रहे इस केस पर फैसला दिया गया।,इस फैसले पर आदेश दिया कि कंपनी यदि समय सीमा के अंदर जुमार्ना जमा नही करवाती है ,तो उसे जुमार्ना की दुगनी राशि जमा करना होगी。
0
comment0
Report
NJNeeraj Jain
Nov 04, 2025 10:27:24
Ashoknagar, Madhya Pradesh:अशोकनगर-खेजरा अटारी गांव में बड़ी डकैती, - पूर्व सरपंच के घर हुई डकैती, - 30 तोला सोना और ढाई लाख नगद ले उड़े डकैत, - दीपावली की पूजा के लिए बैंक के लॉकर से लेकर आए थे जेवर, - साथ में रोज मर्रा और गृहस्थी का सामान भी के उड़े डकैत, - 6 डकैत छत के सहारे घर मे हुए दाखिल, - दमप्ति के साथ बुरी तरह की मारपीट, - तेज आवाज न निकले तो मुह में ढुसा कपड़ा, - पेचकस सहित अन्य हथियारों से की मारपीट, - चोरी की घटना 112 पर पुलिस को दी गई, - हुलिया सीसीटीवी फुटेज ओर बोलचाल के आधार पर पुलिस कर रही डकैतों की तलाश, - शाडोरा थाना छेत्र की घटना, बाइट - महेंद्र यादव पूर्व सरपंच (पीड़ित ) बाइट - राजीव कुमार मिश्रा sp अशोक नगर
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 04, 2025 10:27:12
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी पार्थिव देह आज अजमेर के ऋषि घाटी स्थित मुक्तिधाम में पंचतत्व में विलीन हुई। देवनानी के पुत्र महेश ने वैदिक मंत्रोंचार के बीच मौखागिनी दी। इसके पहले देवनानी के आवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, मंत्री के के विश्नोई, गौतम डक, सुमित गोदारा, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, RTDC के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने भी शोक व्यक्त किया और अंतिम संस्कार में शामिल हुए। स्व Indira देवी के अंतिम संस्कार बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे और नम आँखों से अंतिम विदाई दी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top