Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lalitpur284403

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन हुआ

Oct 31, 2025 07:55:41
Lalitpur, Uttar Pradesh
ललितपुर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस के कार्यक्रम में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मनोहर लाल पंथ,विधायक रामरतन कुशवाहा, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक,भाजपा जिला अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष आदि गढ़ मान्य लोग मौजूद रहे ,वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ एनसीसी छात्र भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRaj Kishore
Oct 31, 2025 14:04:20
Lakhisarai, Bihar:लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में जेडीयू उम्मीदवार रामानंद मंडल के पक्ष में जनसंपर्कCampaign चलाया गया। ललन सिंह ने अभयपुर, घोषैठ, रामपुर, वलीपुर, रेहुआ समेत दर्जनों गांवों का दौरा किया और लोगों से जेडीयू प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने जनता से संवाद के दौरान कहा कि लालू-राबड़ी शासनकाल में बिहार अपराध और भ्रष्टाचार से त्रस्त था, लेकिन आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में कानून का राज कायम हुआ है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने विकास की नई गाथा लिखी है। उन्होंने दावा किया कि बिहार के हर क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में तेजी से सुधार हो रहा है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे सूर्यगढ़ा में विकास की निरंतरता बनाए रखने के लिए एनडीए उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाएं।
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Oct 31, 2025 14:03:23
Jaipur, Rajasthan:प्रदेश में फसल खराबे पर बोले कृषि मंत्री... दो-तीन दिन में होगी स्पेशल गिरदावरी, मुख्यमंत्री से हुई बातचीत बारिश से हुए खराबे में किसानों को मिलेगा पूरा मुआवजा... बेमौसम बारिश की मार झेल रहे किसानों को नहीं करनी होगी चिंता, सरकार देगी पूरा साथ कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने दावा किया है कि बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान की जल्द ही विशेष गिरदावरी करवाई जाएगी और हर प्रभावित किसान को उचित मुआवजा मिलेगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री से भी बातचीत की गई है। वहीं, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में हुए करोड़ों के घोटाले के बाद प्रभावित किसानों के क्लेम भी जल्द जारी होने की उम्मीद जताई। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने आज पंत कृषि भवन में VC के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और रबी सीजन में फर्टिलाइज़र सप्लाई को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि बॉर्डर एरिया से यूरिया के डायवर्जन को हर हाल में रोका जाए। इस दौरान मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि सीड सप्लाई सिस्टम में सुधार जरूरी है। उन्होंने बताया कि सीड वितरण की स्थिति को लेकर वे प्रधानमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे। साथ ही SIR को लेकर उन्होंने कहा — बिहार में चुनाव पहले थे, इसलिए लागू किया गया… जयपुर में बंगाल के एक हजार लोग बसे हैं, तो एक जगह से नाम हटना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह धारणा गलत है कि कोई किसी का वोट काट रहा है, कांग्रेस इसे केवल राजनीतिक मुद्दा बना रही है। अंता उपचुनाव पर बोले — भाजपा जाति नहीं, विचारधारा पर लड़ती है चुनाव… इसी कारण सामान्य सीट से मीणा उम्मीदवार ने जीत दर्ज की। उन्होंने बताया कि स्टार प्रचारकों की सूची जारी हो चुकी है, कुछ नेता पहुंच चुके हैं और कुछ आने वाले हैं… मुझे भी जाने को कहा गया है और मैं भी जाऊंगा।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 31, 2025 14:03:08
Jaipur, Rajasthan:बीजेपी ने अंता विधान सभा उप चुनाव में हाईटैक प्रचार के लिए एलईडी रथों के साथ प्रचार शुरू किया है। गांव गांव घूमकर ये रथ प्रचार करेंगे, लेकिन रथ के साथ रहने वाले कार्यकर्ताओं को अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली है। वहीं सवाल उठ रहा है कि आधुनिक संचार युग में इस तरह रथों से प्रचार कर बीजेपी वोटर्स पर पकड़ बना पाएगी। अंता विधानसभा उप चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस और बीजेपी अपनी अपनी रणनीति के साथ प्रचार कर रहे हैं। बीजेपी ने हाईटैक प्रचार के लिए एलईडी और प्रचार रथ तैयार कर अंता भेजे हैं। इनमें दो एलईडी और दो सामान्य रथ हैं। इन रथों को गांव गांव घुमाया जाएगा। इनमें एलईडी पर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के साथ ही चुनाव के लिए तैयार गीत बजाए जाएंगे। इसी तरह सामान्य रथों पर ऑडियो सिस्टम के माध्यम से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए कहा जाएगा। इससे गांव गांव में जमीनी संपर्क के साथ हाईटैक प्रचार किया जाएगा। पार्टी नेताओं का मानना है कि जिन वोटर्स तक संपर्क नहीं हो पाएगा, उनसे प्रचार रथों के जरिए पहुंचा जा सकेगा। बीजेपी ने अंता विधानसभा सीट पर इस बार माइक्रो मैनेजमेंट तरीके से प्रचार शुरू कर रखा है। बड़े नेताओं के साथ ही पार्टी की दूसरी और तीसरी लाइन के नेताओं को भी प्रचार के लिए लगा रखा है. मंडल प्रभारी-मंडल प्रवासी और विधानसभा प्रभारी और विधानसभा प्रवासी तक बना रखे हैं. इनके जरिए बीजेपी अंता के घर-घर तक पकड़ मजबूत कर रही है. चुनावी प्रचार को गति देने के लिए गुरुवार को बीजेपी कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रचार रथ रवाना किए। इन रथों को शुक्रवार को अंता पहुंचकर प्रचार शुरू करना था। इधर चुनावी प्रचार रणनीति को देखने और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी अंता पहुंच गए हैं। मदन राठौड़ तो पहुंच गए, लेकिन प्रचार रथ शाम तक संबंधित मंडलों में नहीं पहुंच पाए। प्रचार रथों में लिए अंता बीजेपी में मंडल अध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों को संयोजक और सहसंयोजक तय किए हैं। रथों का रूट तैयार कर लिया गया और उन्हें रवाना करने के लिए संयोजक सह संयोजक तय कर दिए, किसी के पास फोन आया किसी के पास अभी तक फोन नहीं पहुंचा और न ही प्रचार रथ। कोयल गांव के भूपेंद्र सुमन को सह संयोजक बनाया गया है, लेकिन उनके पास दोपहर तक मंडल अध्यक्ष देवेंद्र पारेता फोन आया और न ही रथ नहीं भेजे गए। कोयला गांव भूपेंद्र सुमन ने कहा कि प्रचार रथ के लिए कोयला पंचायत को केंद्र बनाया गया है। यहां से रथ रवाना होकर बेवलिया, कोटडी, सूंडा, कांकरा, भैरूपुरा, सायगढ, तेजगढ, दिगोद, मजरावता जाएगा। वहां से खेडली कोशो मानपुरा से वापस कोयला आएगा। इसके बाद कोयला से तिसाया पंचायत बाढ बीला गांव से वापस लौटकर कोयला सेंटर पहुंचेगा। इसी तरह शीशवाली गांव निवासी आयुष नागर को एलईडी रथ का संयोजक बनाया गया है, लेकिन उनके पास रथ को लेकर फोन ही नहीं आया है। आयुष ने कहा कि मैं पहले विधानसभा चुनावों में काम कर चुका हूं, लेकिन अभी मेरे पास रथ को लेकर किसी का फोन नहीं आया। कुछ इसी तरह का हाल विद्या रतन सहित अन्य का है। आयुष का कहना है कि रथ से प्रचार करेंगे, गांव गांव ढाणी में ले जाएंगे, फोटो खिंचवाएंगे और एलईडी पर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। अंता विधानसभा सीट पर 11 नवम्बर को चुनाव होना है और 9 नवम्बर की शाम पांच बजे तक प्रचार थम जाएगा। ऐसे में प्रचार के लिए महज 9 दिन ही बचे हैं। वहीं इस क्षेत्र में करीब 170 गांव हैं, जिसमें अंता तहसील में 87 तथा मांगरोल तहसील में 83 गांव हैं। यदि प्रचार रथ एक दिन में नौ गांव में घूमे तो प्रचार का सपना साकार हो पाएगा, लेकिन एक दिन में नौ गांव में समय कितना मिलेगा यह भी सवाल बना है। प्रचार के लिए लगाए कार्यकर्ताओं का कहना है कि एक गांव में चौराहे पर पंद्रह मिनट से अर्धघंटा के लिए खड़ा होंगे और फिर दूसरे गांव जाना है। इससे साफ है कि क्या इस तरह प्रचार से वोटर्स पर पकड़ बन पाएगी?
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Oct 31, 2025 14:02:47
Narsinghpur, Madhya Pradesh:नरसिंहपुर जिले में चूहों से फैलने वाली संक्रामक बीमारी स्क्रब टाइफस का खतरा बढ़ गया है। हाल के दिनों में तीन ग्रामीण मरीजों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और बचाव के उपाय अपनाने की एडवायरी जारी की है。 जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. गुलाब खातरकर के अनुसार, अब तक मिले तीनों मरीज ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। इनमें एक मरीज साईखेड़ा क्षेत्र के खेत में बने मकान में रह रहा था, जहां चूहों की बीट से संक्रमण फैलने की आशंका है। दूसरा मरीज झामर गांव (तहसील नरसिंहपुर) का है, जो घर के आसपास की घास की सफाई के दौरान संक्रमित हुआ। वहीं तीसरा मामला करेली तहसील में सामने आया है। तीनों मरीजों का इलाज स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में जारी है। डॉ. गुलाब खातरकर
0
comment0
Report
JSJAMNJAY SINHA
Oct 31, 2025 14:02:27
Mahasamund, Chhattisgarh:लोकेशन-महासमुंद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने बताती है कि चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक 50 वर्षीय कौशल सहिस, निवासी ग्राम मोहबा (बागबाहरा), को पकड़कर गांव के महावीर चौक पर बांधा और जमकर पिटाई की। कौशल रेलवे पटरी के पास जलाये गए केबल से तांबे का तार निकाल रहा था। मृतक कौशल सहिस का शव गांव के मुक्तिधाम के पास मिला है। जांच के बाद मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक को छोड़ने के एवज में ग्रामीणों ने 25 हजार रूपये की मांग की थी और करीब 3 घंटे तक उसके हाथ-पांव बांधे रखे। मामले में पुलिस ने धारा 127(7), 115(2), 308(2), 105 और 3, 5 के तहत मामला दर्ज कर चार आरोपियों- पतेरापाली निवासी हेमंत चंद्राकर, अमित चंद्राकर, मनिष चंद्राकार और लोकेश चंद्राकर को गिरफ्तार किया।
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Oct 31, 2025 14:01:48
Satna, Madhya Pradesh:सतना। स्टेट हाईवे सतना-चित्रकूट में शुक्रवार की दोपहर एक छोटे माल वाहक वाहन में अचानक आग लग गई। घटना मझगवां बाईपास में कालेज के सामने की है। बताया जा रहा है कि मैजिक वाहन क्रमांक MP 19 L 1971 में सतना के टीसीआई ट्रांसपोर्ट से दबाई लोड कर चित्रकूट स्थित जानकीकुंड हॉस्पिटल जा रहा था। तभी ड्राइवर को इंजन तरफ शॉर्ट सर्किट की वजह से चिंगारी उठती दिखी। उसने वाहन तत्काल रोक दिया। ड्राइवर के नीचे उतरते ही आग इस कदर भड़की कि कोई कुछ नहीं कर सका। वहां से गुजरने वाले राहगीर भी आग की भयावहता देख कुछ नहीं कर पाए। हालांकि ड्राइवर ने रिस्क ले कर गाड़ी में लोड कुछ दवाइयां बचा ली। लगभग डेढ़ घंटे बाद आसपास के ग्रामीण एक टैंकर पानी ले कर पहुंचे तब तक वाहन जलकर खाक हो चुका था।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top