Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lalitpur284403

नावालिग चोरों के गैंग ने पाली में घर में चोरी, CCTV में कैद

ASAMIT SONI
Nov 17, 2025 07:15:30
Lalitpur, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में नावालिग छात्रों के एक गैंग द्वारा एक ही घर मे घुसकर कई बार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का आरोप लगा है । पीड़ित व्यक्ति ने आरोपी नावालिग चोर को घर मे लगे CCTV कैमरे की मदद से पकड़ने में सफलता पाई है । आरोप है कि नावालिग चोर द्वारा अपने साथियों की मदद से अब तक करीब पौने 5 लाख रुपये की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है । पूरा मामला पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे का है । शिकायत कर्ता के अनुसार आरोप लगाया गया कि पिछले कुछ माह से उसके घर पर लगातार चोरी की घटनायें हो रही थी जिससे परेशान होकर उसने अपने घर पर CCTV कैमरे लगवा लिये । जिसमें जब उसने चोर को देखा तो वह हैरान हो गया , क्योंकि CCTV कैमरे में कैद होने वाला चोर एक नावालिग छात्र था । जिसको उसने अपने घर मे चोरी की नीयत से घुसते हुये पकड़ लिया और जब उससे पूछताछ की गई तो आरोपी नावालिग चोर ने अपने दो अन्य नावालिग साथी चोरों की मदद से पहले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात को कबूला है । फिलहाल पीड़ित व्यक्ति ने घर मे हुई चोरी की घटनाओं की शिकायत पाली थाना पुलिस से कर दी है । जिसको लेकर पुलिस टीम मामले में जांच कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।
167
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ACAshish Chauhan
Nov 17, 2025 08:55:37
Jaipur, Rajasthan:BPHED में जांच पर जांच, कब आएगी आंच: करोड़ों की घोटालों में फर्जीवाड़ा साबित, फिर भी एक्शन नहीं, कहां दबी फाइलें? जयपुर- BPHED में घोटाले और भ्रष्टाचार की जांच तो होती है, लेकिन जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. जल जीवन मिशन से लेकर बड़े प्रोजेक्ट्स पर जांच तो हुई, लेकिन एक्शन नहीं हुआ. बड़ा सवाल ये है कि आखिरकार फाइलें क्यों दब रही है. भ्रष्टाचारियों पर आंच कब? जांच पर जांच... लेकिन कब आएगी भ्रष्टाचारियों पर आंच...? PHED में जल जीवन मिशन, दूसरे बड़े प्रोजेक्ट्स की जांच तो खूब हुई. फर्जी प्रमाण पत्र भी मिले... लेकिन कार्रवाई के नाम पर जीरो. उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, जयपुर, अजमेर में पेयजल प्रोजेक्ट्स की जांचों के कमेटियां तो बनाई गईं, लेकिन जिम्मेदार अफसरों और फर्मों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. कमेटियों ने फर्मों और इंजीनियर्स पर को घोटाले में दोषी माना, लेकिन एक्शन जीरो. उदयपुर-बांसवाड़ा में फर्जीवाड़े की फोटोकॉपी- जल जीवन मिशन में फर्जीवाड़े की फोटोकॉपी... बांसवाड़ा-उदयपुर में पूरा खेल हुआ. मैसर्स जगदीश प्रसाद फर्म ने फोटोकॉपी के बिल लगाकर करोड़ों के फर्जी भुगतान उठाए. नियमों के तहत बिलों की ओरिजिनल कॉपी या डुप्लीकेट कॉपी की जरूरी है, लेकिन जगदीश प्रसाद अग्रवाल फर्म ने इंस्पेक्शन के दौरान फोटोकॉपी के बिल दिखाए. नियमों के तहत नलकूप के पूर्ण निर्माण के बाद ही 90 प्रतिशत भुगतान का प्रावधान है, लेकिन जगदीश प्रसाद अग्रवाल को बिना काम पूरा हुए 70 प्रतिशत तक फर्जी भुगतान कर दिया. जगदीश प्रसाद अग्रवाल फर्म के ठिकानों पर ईडी के छापे पड़े, लेकिन पीएचईडी ने कोई कार्रवाई नहीं की. पूरे मामले में चीफ इंजीनियर क्वालिटी कंट्रोल आरके मीणा से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. बिना दस्तावेज जांच भुगतान किया- इसके अलावा मैसर्स B AND G कंस्ट्रक्शन फर्म ने उदयपुर में बिना वर्क आर्डर नंबर अंकित किए 50 करोड़ के पाइप खरीद लिए. 323 किलोमीटर के 100 एमएम के DI पाइप का पूरा खेल हुआ. कोटड़ा ब्लॉक और मावली सब डिवीजन की चेकिंग के दौरान ये पोल खुली. थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन एजेंसी मैसर्स SGS फर्म की कार्यशैली पर सवाल उठे. मैसर्स B AND G कंस्ट्रक्शन ने फोटो कॉपी के बिल लगाए. फर्जी प्रमाण पत्र, कब होगी कार्रवाई? PHED में दो अफसरों के फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जीवाड़ा किया. मैसर्स राठौड़ कंस्ट्रक्शन कंपनी ने तत्कालीन चुरू अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता मोहनलाल कंवल के फर्जी हस्ताक्षर कर प्रमाण पत्र बनाए. 5 साल तक मैसर्स राठौड कंस्ट्रक्शन कंपनी इस प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करती रही. पूरे मामले में चीफ इंजीनियर नीरज माथुर का कहना है कि इस मामले में संबंधित एडिशनल चीफ इंजीनियर को कार्रवाई के लिए बोला है. पहले एसीई दफ्तर में कार्रवाई की प्रक्रिया करेगा, फिर फर्म को ब्लैक लिस्टेड की कार्रवाई होगी. झूठा प्रमाण पत्र, फाइल दब गई? क्वालिटी कंट्रोल के जांच कमेटी की रिपोर्ट में खुलासा कि मैसर्स केसीसी फर्म को 31 की बजाय 37 करोड़ का प्रमाण पत्र जारी किया गया. क्लोज 19 के तहत सक्षम स्तर से अनुमोदित नहीं करवाया. अमृत 2.0 में झूठा अनुभव प्रमाण पत्र लगाया गया. SE प्रदीप गुप्ता, XEN अरविंद शर्मा, AEN राजकुमार पारीक, सहायक लेखाधिकारी दीपक तिवारी की जांच में पोल तो खुली. मैसर्स प्रतिभा इंडस्ट्रीज ने स्वयं के स्तर पर केसीसी फर्म को प्रमाण पत्र दिया. लेकिन मामले में न अफसरों पर गाज गिरी, ना फर्म पर कार्रवाई हुई. गणपति-श्री श्याम से कब होगी रिकवरी? गणपति और श्री श्याम फर्म ने फर्म प्रमाण पत्र के जरिए 900 करोट के टेंडर हासिल किए. PHED की जांच में 55 करोड़ के फर्जी पेमेंट भी उजागर हुआ. लेकिन अब तक दोनों फर्मों से कोई रिकवरी नहीं हुई. इस मामले में 139 अफसरों की चार्जशीट बन रही है, लेकिन इसमें भी बहुत देरी हो रही है. पूरा मामला बहुत उलझा हुआ है, जिसे कारण एक भी इंजीनियर को चार्जशीट नहीं थमाई गई है. जोइंट डायरेक्टर, CE की जांच का क्या हुआ? अलवर घोटाले में फाइल दबाने वाले मामले में जोइंट डायरेक्टर प्रवीण लेखरा और क्वालिटी कंट्रोल चीफ इंजीनियर आरके मीणा की जांच चल रही थी, लेकिन कई दिनों बाद भी कोई परिणाम सामने नहीं आया. पूरे मामले में मुख्य सचिव ने जांच के orders दिए थे. इस केस की जांच जल जीवन मिशन एमडी रविंद्र गोस्वामी मामले की जांच कर रहे थे. PTI-आशीष चौहान, जी मीडिया, जयपुर
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Nov 17, 2025 08:55:16
Washim, Maharashtra:वाशिम नगरपरिषद निवडणुकीच्या नामांकनाच्या अखेरच्या दिवशी अखेर भाजपने अध्यक्षपदासाठी आपल्या अधिकृत उमेदवारा ची घोषणा केली आहे. गेल्या काही दिवसांपासून या पदासाठी भाजपमध्ये मोठ्या प्रमाणात इच्छुकांची गर्दी असल्याने पक्षांतर्गत चर्चा आणि तणाव वाढला होता. मात्र आज अखेर पक्षाने निर्णय घेत अनिल केंदळे यांच्या नावावर शिक्कामोर्तब केले. उमेदवारी जाहीर होताच अनिल केंदळे यांनी मोठ्या शक्तीप्रदर्शनासह आपला उमेदवारी अर्ज दाखल केला. जिल्हा निवडणूक प्रमुख राजू पाटील, आमदार शाम खोडे यांच्यासह भाजपचे अनेक पदाधिकारी आणि कार्यकर्ते मोठ्या संख्येने या वेळी उपस्थित होते. ढोल-ताशांच्या गजरात आणि घोषणाबाजीच्या वातावरणात अनिल केंदळे यांनी आपला नामांकन अर्ज सादर केला. अध्यक्षपदाबरोबरच सदस्यपदासाठीही भाजपमध्ये मोठ्या संख्येने इच्छुक तयारीत होते. त्यामुळे अधिकृत उमेदवार जाहीर झाल्यानंतर पक्षात बंडखोरीची शक्यता असल्याच्या चर्चा राजकीय वर्तुळात सुरू झाल्या आहेत. मात्र सर्व इच्छुकांशी चर्चा करून मतभेद दूर करण्याचा प्रयत्न करणार असल्याचा विश्वास अनिल केंदळे यांनी व्यक्त केला आहे.
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 17, 2025 08:52:25
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 17, 2025 08:52:14
Kurukshetra, Haryana:धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव ब्रह्मसरोवर की फिजा में अलग-अलग प्रदेशों के सांस्कृतिक रंगों की महक के लिए पहुंचे कलाकार. एनजेडसीसी ने 5 दिसंबर तक घाटों पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शेड्यूल किया जारी, 4 बैचों में विभिन्न राज्यों के कलाकार दे रहे हैं. दूर-दूर से लोग भारी संख्या में गीता जयंती में पहुंच रहे हैं कलाकारों की कला देखकर झूम उठते कलाकारों के साथ नाचने को मजबूर हो जाते हैं. अपनी प्रस्तुतियां, पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहते हैं सांस्कृतिक कार्यक्रम. कुरुक्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 में ब्रह्मसरोवर की फिजा में अलग-अलग प्रदेशों के सांस्कृतिक रंगों की महक लेकर उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक कला केंद्र की तरफ से 6 प्रदेशों के कलाकार पहुँच चुके हैं. इस महोत्सव में 5 दिसंबर तक ब्रह्मसरोवर के घाटों के पर एनजेडसीसी के कलाकार अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे. इसके लिए 4 बैचों में महोत्सव के शेड्यूल को बांटा गया है ताकि पर्यटकों का लगातार मनोरंजन किया जा सके.
0
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Nov 17, 2025 08:51:15
Jamtara, Jharkhand:सऊदी अरब में उमरा यात्रियों की बस दुर्घटना में बड़ी संख्या में भारतीयों की मौत पर झारखंड हज कमेटी के अध्यक्ष एवं राज्य के मंत्री इरफान अंसारी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हादसे में मारे गए सभी लोगों को वे विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि शोक संतप्त परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति मिले। इरफान अंसारी ने बताया कि हज कमेटी की ओर से यह पता लगाया जा रहा है कि क्या इस हादसे में झारखंड के भी कोई यात्री शामिल थे। उन्होंने कहा कि— “अगर झारखंड के लोग इस दुर्घटना में प्रभावित पाए जाते हैं, तो सरकार की ओर से जो भी मुआवज़ा और सहायता देनी होगी, वह तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी।”
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Nov 17, 2025 08:50:45
Madhubani, Bihar:मधुबनी में महिला की संदिग्ध मौत, घटना बासोपट्टी थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव की है। सुबह महिला की तबियत अचानक बिगड़ गई, परिजनों ने महिला को बासोपट्टी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने स्थिति नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। मृतिका की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव निवासी उमेश यादव की पत्नी दुखनी देवी (27 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना को लेकर इलाके में तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। महिला के मायके वालों ने महिला की मौत की सूचना पुलिस को दिया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। एसआई प्रिया कुमारी, मुन्ना कुमार पुलिस जवान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Nov 17, 2025 08:50:29
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 17, 2025 08:50:23
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 17, 2025 08:48:21
Ajmer, Rajasthan:17/11/25 बिजयनगर में एसडीएम ने किया एसआईआर अभियान के बूथ का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश बिजयनगर (अजमेर ) उपखंड अधिकारी दीपशिखा कालवी ने आज बिजयनगर स्थित महात्मा गांधी विद्यालय, कृषि मंडी रोड पर चल रहे स्वीप अभियान के तहत स्थापित बूथों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभियान में कार्यरत बूथ लेवल ऑफिसर और हेल्प डेस्क के कर्मचारियों से मुलाकात की और उन्हें मतदाता जागरूकता और पंजीकरण से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के समय, एसडीएम दीपशिखा कालवी ने अभियान की प्रगति का जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि मतदाताओं को सभी आवश्यक जानकारी और सहायता सुचारू रूप से उपलब्ध हो सके एसडीएम दीपशिखा कालवी ने कहा की सरकार के एसआईआर कार्यक्रम के तहत आज बिजयनगर के अनेक बूथों का निरिक्षण किया है साथ ही बीएलओ को कार्य में हो समस्याएं आ रही है उनका निराकरण करने तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस अवसर पर बीएलओ व लोकेश पीपाड़ा, मुकुंद जाजू, एएलएमटी लोकेश वर्मा, मानालाल माली, शंकरलाल पारीक, लक्ष्मणलाल सोनी, कोमल शर्मा तथा अभियान से जुड़े अन्य प्रमुख कार्मिक उपस्थित थे बाइट दीपशिखा कालवी एसडीएम मसूदा
88
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 17, 2025 08:48:00
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले के सुहागपुरा उपखंड के गांव झन्या स्थित देवनारायण मंदिर के पुजारी वासुदेव अपने सहयोगी के साथ आज भगवान देवनारायण की पवित्र जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी देवमाली के लिए लंबी पैदल यात्रा पर रवाना हुए। यह धार्मिक पदयात्रा क्षेत्र में आस्था और भक्ति का माहौल बना रही है। पदयात्रा पर रवाना होने से पूर्व, पुजारी वासुदेव और उनके सहयोगी आसाराम का सुहागपुरा भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल मीणा और महामंत्री श्यामलाल मीणा द्वारा भव्य स्वागत और अभिनंदन किया और उन्हें पदयात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं तथा भगवान देवनारायण से उनकी यात्रा मंगलमय होने की प्रार्थना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे, जिन्होंने जयकारे लगाकर पदयात्रियों का उत्साह बढ़ाया और उनकी सफल यात्रा के लिए प्रार्थना की। यह पदयात्रा क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक एकता को दर्शाती है।
38
comment0
Report
Advertisement
Back to top