Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lalitpur284403

ललितपुर दाल मील मजदूरों पर बदमाशों की निर्मम मारपीट, CCTV में कैद

ASAMIT SONI
Oct 22, 2025 03:47:21
Lalitpur, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक दाल मील से मजदूरी कर बाहर निकले तीन मजदूरों के साथ बाइकों पर सवार अज्ञात बदमाशों ने मजदूरों को पकड़कर जमकर मारपीट कर दी ,आरोप है कि बदमाशों द्वारा मजदूरों को लात घूंसों के साथ बेरहमी से पीटा गया और यही नहीं मजदूरों के साथ मारपीट करते हुये उनसे उनकी नगदी और मोबाईल फोन भी छीन लिये गये जिसके बाद आरोपी मजदूरों को जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग गये । मारपीट की पूरी घटना दाल मील के पास ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गयी । फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी बदमाशों की तलाश में जुट गई , घटना सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंदेरा इंडस्ट्रीयल एरिया की है ।
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKManitosh Kumar
Oct 22, 2025 12:47:19
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर पहुंचे जल शक्ति मंत्री نے तेजस्वी यादव पर हमला, राज दिग्भ्रमित करने का आरोप आगे बढ़ते हुए कहा कि जो खुद जंगल राज के युवराज हैं वह बिहार की विकास की बात कैसे कर सकते हैं और अब चुनाव आया है तो जनता से अनाप-शनाप झूठे वायदे करके दिगभ्रमित करने का काम कर रहे हैं. जिस तरीके से जंगल राज के युवराज तेजस्वी यादव मीडिया के सामने बोले कि राज के हर परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का जो वादा कर रहे हैं वह इसके लिए बजट कहां से लाएंगे. हाल ही में बिहार में जो सर्वे हुआ था उसमें 2 करोड़ 96 लाख परिवार है और इस तरह परिवार के हर एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी तो बिहार के बजट से पांच गुना अधिक बजट की आवश्यकता पड़ेगी. जीविका दीदियों के लिए स्थाई नौकरी दी जाएगी और कहां की 10000 में क्या होता है तो केंद्रीय मंत्री ने इसका जवाब दिया कि इसके पहले वाली सरकार में महिलाओं को क्यों कुछ नहीं दिया गया. महिलाओं को सुरक्षा को लेकर क्या व्यवस्था थी महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलती थी. कोई महिलाएं छोटे-छोटे रकम के लिए अपने परिवार के सदस्य पर निर्भर रहती थी. आज के सरकार में महिलाएं आगे बढ़ रही है और आत्मनिर्भर बन रही है. इस तरीके से महिलाओं के बीच सशक्तिकरण बढ़ रही है तो विपक्ष में बैचैनी बढ़ रही है. इन्हीं सब विकास को लेकर जिस तरीके से जनसभा में महिलाओं की भीड़ बढ़ रही है इससे विपक्ष घबरा गया है. इसलिए उनको दिग्भर्मित करने के लिए खोखले वादे किए जा रहे हैं. लेकिन बिहार के लोग अब समझते हैं कि यह सभी वायदे चुनावी वादे हैं.
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 22, 2025 12:47:01
Siwan, Bihar:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी जनसभा को लेकर सीवान पहुंचे।सीवान में सीएम ने दो जनसभा को संबोधित किया है।बड़हरिया में सभा करने के बाद सीएम रघुनाथपुर के राजपुर खेल मैदान में पहुंचे।जहां सीएम नीतीश कुमार ने रघुनाथपुर के जदयू प्रत्याशी विकास सिंह उर्फ जीसू सिंह और जीरादेई के प्रत्याशी भीष्म सिंह कुशवाहा के पक्ष में जन सभा को संबोधित किया। सीएम के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष संजय झा और स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद रहे। सीएम नीतीश कुमार ने मंच से कहा कि सीवान में हमने बहुत कुछ विकास किया है और हम काम के आधार पर आप सभी के बीच वोट मांगने आए हैं।ऐसे में हमने बिहार के पूरे जगह पर काम किया है तो आप हमारे प्रत्याशी को वोट करे और एनडीए का सरकार बनाए।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Oct 22, 2025 12:45:54
Delhi, Delhi:संसद मनोज तिवारी ने सोनिया विहार के छठ घाटों का निरीक्षण किया। जैसे-जैसे भगवान भास्कर की आराधना का महापर्व छठ पूजा का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे संगठन से सरकार तक यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है कि इस बार की छठ पूजा यमुना के तट पर और ऐतिहासिक हो। इसी क्रम में आज यमुनापार उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने सोनिया विहार से बुराड़ी तक के छठ घाटों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और इस बार की छठ पूजा को विशेष बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर उत्तर पूर्वी जिला के अध्यक्ष डा यू के चौधरी, पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष ओझा, उपाध्यक्ष आनंद त्रिवेदी, अनुपम पांडे, मंत्री प्रमोद झा, संजीव चौधरी, जिला अध्यक्ष अनिल झा, मंडल अध्यक्ष संजीव मिश्रा, ज्योति चौहान, राकेश डेढ़ा, तरुण बैसला, निगम पार्षद ब्रजेश सिंह, सोनी पांडे सहित छठ समितियों के पदाधिकारी तथा जिला प्रशासन दिल्ली नगर निगम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण करने के बाद सांसद मनोज तिवारी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पूर्वांचल वासियों के महापर्व के लिए यमुना के किनारे छठ पूजा की स्वतंत्रता चाहिए थी, जिसे अब खोला गया है और पूर्वांचल वासियों के महापर्व पर लगा प्रतिबंध हट गया है। वर्षों तक भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं ने महापर्व छठ को यमुना के किनारों पर मनाने की मांग की। अनेक कार्यकर्ता इस संघर्ष में घायल हुए, तो कुछ पर मुकदमा भी दर्ज हुआ। अब दिल्ली में रेखा गुप्ता के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में छठ पूजा यमुना तट पर होगी, और कार्यकर्ताओं पर लगे मुकदमे भी वापस होंगे। बाइट — मनोज तिवारी, सांसद; बाइट — कपिल मिश्रा, कैबिनेट मंत्री।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 22, 2025 12:45:21
Sawai Madhopur, Rajasthan:एंकर -सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर तहसील के भारजा नदी गांव में दीपावली के पर्व पर अनोखी गोवर्धन पूजा की जाती है यहां वर्षों पुरानी परंपरा के तहत पूरा गांव सामूहिक गोवर्धन पूजा कर भाईचारे का संदेश देता है। गांव की महिलाओं के द्वारा गोबर का बड़े आकार का गोवर्धन बनाया जाता है। उसके बाद शुभ मुहूर्त के अनुसार विधिवत गोवर्धन की पूजा अर्चना की जाती है। गोवर्धन पूजा के बाद खासकर कृषि यंत्र ट्रैक्टर उसके बाद दुपहिया और चौपहिया वाहनों से गोवर्धन की परिक्रमा लगाई जाती है दीपावली के पर्व पर हर वर्ष इस अनोखी गोवर्धन पूजा की परंपरा को देखने के लिए आसपास के सैकड़ो लोगों का सैलाब उमड़ता है। इतना ही नहीं युवाओं के द्वारा गोवर्धन पूजा के दौरान जमकर आतिशबाजी की जाती है। गांव के बुजुर्गों की माने तो करीब 200 साल पहले चंद घरों की आबादी से इस गांव की बसावट हुई। उसी समय से गांव के लोग सामूहिक रूप से गोवर्धन पूजा की परंपरा को निभाते आ रहे हैं। जैसे-जैसे गांव में आबादी बढ़ती गई वैसे-वैसे सामूहिक गोवर्धन पूजा की मान्यता बढ़ गई। वर्षों पहले गोवर्धन पूजा के दौरान खेती का काम करने वाले बैल और कृषि यंत्रों की पूजा करना शुभ माना जाता था परंतु किसान के पास बैल लुत्फ हो गए और अब ट्रैक्टर आए तो गोवर्धन पूजा के दौरान ट्रैक्टरों की पूजा की जाती है उसके बाद गांव के सभी दुपहिया और चौपहिया वाहनों से गोवर्धन की परिक्रमा लगाई जाती है। गोवर्धन पूजा के दौरान यहां महिलाएं सुबह से तैयारी करती है हर घर की महिलाओं के द्वारा गांव के मुख्य मार्ग पर गोबर इकट्ठा किया जाता है शाम होते गांव का प्रत्येक व्यक्ति गोवर्धन पूजा के लिए आता है वहीं महिलाएं आसपास मकानों पर चढ़कर पूरा नजारा देखती हैं ग्रामीणों के द्वारा यहां पूजा अर्चना कर अपने वाहनों से गोवर्धन की परिक्रमा लगाई जाती है उसके बाद दूसरे दिन प्रत्येक घर की महिलाएं गोबर को वापस लेकर जाती है और उस गोबर के ईंधन के रूप में कंडे बनाए जाते हैं।
0
comment0
Report
NTNeeraj Tripathi
Oct 22, 2025 12:41:55
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 22, 2025 12:41:34
Patna, Bihar:लोकेशन पटना अशोक गहलोत और तेजस्वी यादव में आज बैठक हुई इसको लेकर के केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि यह मामला उन लोगों का है लेकिन जितना वह बैठक कर ले बिहार की जनता मन बना चुकी है एनडीए की सरकार बनाने की. प्रधानमंत्री जी के विकास की गंगा बिहार के गांव-गांव में मुख्यमंत्री जी पहुंचाएं हैं. बिहार के लोगों के जीवन में खुशियां आई है और लोग खुशी-खुशी हरसोलास के साथ छठी मैया का पर्व भी मनाएंगे और एनडीए को प्रचंड बहुमत देकर सरकार भी बनाएंगे. नीतीश कुमार को कोई भी धुतकार देता है तेजस्वी यादव के इस बयान को लेकर के नित्यानंद राय ने कहा कि कुछ बोलने का मुंह है अपने ही मुंह से कुछ भी बोलना है तो वह लोग बोल देते हैं. नीतीश कुमार जी ने इस बिहार को विकास दिया है. बिहार को सम्मान दिया है. मोदी जी के मार्गदर्शन में नीतीश कुमार ने बिहार को बहुत कुछ दिया है. इसलिए सब लोग बिहार के लोग मोदी जी के बहुत आदर करते हैं और नीतीश कुमार जी का भी बहुत सम्मान करते हैं. बाइट : नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Oct 22, 2025 12:41:15
Raigarh, Chhattisgarh:रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भेंड्रा पंचायत के कपाटडेरा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक ही परिवार के पति-पत्नी की लाश उनके ही आंगन में पड़ी मिली। मृतकों की पहचान गुरुवार सिंह राठिया (35 वर्ष) और उनकी पत्नी मनीता राठिया (30 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक दंपति के तीन बच्चे हैं — एक बच्चा पढ़ाई कर रहा है, दूसरा लगभग डेढ़ वर्ष का है और तीसरा बच्चा मात्र नौ महीने का है। घटना की सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस बच्चों से भी पूछताछ कर रही है ताकि घटना के कारणों का सुराग मिल सके। डीएसपी सुशांत बनर्जी ने बताया कि दोहरे हत्याकांड के मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। रायगढ़ जिले के एसपी दिव्यांग पटेल खुद मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया है और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 22, 2025 12:40:40
Jalgaon, Maharashtra:जळगावच्या सराफ बाजारामध्ये आज पाडव्याच्या मुहूर्तावर सोन्या आणि चांदीच्या दरामध्ये मोठी घसरण झाली आहे सोन्याच्या 24 तासात दरात चार हजार पाचशे तर चांदीच्या दरात तब्बल पाच हजार रुपयांनी घसरण झाले आहे. सोन्याचे जीएसटी 1 लाख 28 हजार 200 तर चांदीचे दर विना जीएसटी 1 लाख 64 हजार 800 रुपयांवर आले आहेत.. दिवाळीमध्ये पाडव्याच्या मुहूर्तावर सोन्याने चांदीच्या दरात झालेल्या मोठ्या घसरणीमुळे गृहिणींना मोठा दिलासा मिळाला आहे. दिवाळीमध्ये खरेदी करणाऱ्या ग्राहकांसाठी दिलासा देणारी बाब असून सोने-चांदी खरेदीसाठी ग्राहकांची मोठी गर्दी होण्याची शक्यता आहे. मागील पाच दिवसाचे आधी विचार केला तर सोन्याचे दर तब्बल 7000 आणि स्वस्त झालं तर चांदी त्याच्यापाठोपाठ 15000 ची मोठी घसरण पाहायला मिळतात आहे पाडव्याच्या दिवशी सोन्या चांदीच्या दरात मोठी घसरण झाल्यामुळे गृहिणींना महिलांना मोठा दिलासा मिळाला आहे.. सोन्या आणि चांदीच्या दरात मोठी घसरण झाल्यामुळे मनासारखी खरेदी करता येत असल्यामुळे गृहिणींनी मोठा आनंद व्यक्त केला आहे. योगायोगाने आजच दर कमी झाल्याने आज पाडव्याला नवऱ्याकडून दागिन्यांचे गिफ्ट देखील मनासारख मिळत असल्याने त्याचा विशेष आनंद असल्याचा महिलांनी सांगितले.. या ठिकाणी खास बातचीत केले आमचे प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांनी
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Oct 22, 2025 12:40:25
Jalore, Rajasthan:जालोर जिले में 10वीं शताब्दी में निर्मित ऐतिहासिक स्वर्णगिरी दुर्ग (जालोर दुर्ग) एक बार फिर अपनी प्राचीन आभा लौटाने की तैयारी में है। राज्य सरकार और पुरातत्व विभाग की संयुक्त पहल पर दुर्ग का 4.91 करोड़ रुपए की लागत से जीर्णोद्धार कार्य शुरू हो चुका है, जबकि 27 करोड़ रुपए की लागत से पहाड़ काटकर नई सड़क बनाने की योजना पर भी काम चल रहा है। फिलहाल दुर्ग तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता सीढ़ियों वाला है, जिससे आमजन और पर्यटकों को काफी कठिनाई होती है। अब प्रस्तावित 5.45 किलोमीटर लंबी सड़क बनने के बाद वाहन सीधे 1200 फीट ऊंचाई पर बने दुर्ग तक पहुंच सकेंगे। परियोजना का प्रस्ताव फॉरेस्ट एडवायज़री कमेटी के पास विचाराधीन है और वन विभाग से जल्द मंजूरी मिलने की संभावना जताई जा रही है। जालोर दुर्ग के संरक्षण के लिए अब तक कई बार प्रयास हुए, लेकिन 2022 में तत्कालीन कलेक्टर निशांत जैन की पहल पर यह सबसे बड़ा प्रयास माना जा रहा है। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत “गोडवाड़ सर्किट” योजना में दुर्ग को शामिल किया गया। इसके अंतर्गत परकोटे, चारों प्रवेश द्वारों — सूरजपोल, चांदपोल, ध्रुवपोल सहित — की मरम्मत, रानी महल, मानसिंह महल और भूलभुलैया का पुनरुद्धार किया जा रहा है। इसके अलावा तीन शेल्टर पॉइंट, टॉयलेट ब्लॉक, पानी की पाइप लाइन और CCTV कैमरे लगाए जाएंगे ताकि सुरक्षा और स्वच्छता दोनों सुनिश्चित की जा सके। जीर्णोद्धार कार्यों के बावजूद दुर्ग की सुरक्षा बड़ी चुनौती बनी हुई है। यहां आने वाले कुछ असामाजिक तत्व दीवारों पर रंग, कोयले या पत्थरों से नाम लिखकर ऐतिहासिक धरोहर को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हाल ही में मरम्मत हुई दीवारों पर भी दोबारा से नाम उकेरे जाने के मामले सामने आए हैं। जालोर विधायक और मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा, “दुर्ग की सुरक्षा और निगरानी के लिए पहले से पुलिस और पुरातत्व विभाग की टीमें तैनात हैं, लेकिन असामाजिक तत्व लगातार विरासत को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस पर सख्त कार्रवाई और अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।” स्वर्णगिरी दुर्ग, जिसे कभी “जालोर का किला” कहा जाता था, राजस्थान की सबसे ऊंची ऐतिहासिक धरोहरों में गिना जाता है। जीर्णोद्धार और सड़क निर्माण कार्य पूरे होने के बाद यह स्थल न केवल राज्य का प्रमुख पर्यटन केंद्र बनेगा बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान को भी एक नई रोशनी देगा।
0
comment0
Report
LJLakhani Jaydeep
Oct 22, 2025 12:40:06
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 22, 2025 12:39:50
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी में दिल दहला देने वाला हादसा ट्रक ने पति-पत्नी और मासूम बच्चे को कुचला, तीनों की दर्दनाक मौत वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र की भीटी पुलिस चौकी के पास बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई。 ओवरटेक करने की कोशिश में तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने बाइक सवार दंपति और उनके एक साल के मासूम बच्चे को टक्कर मार दी。 टक्कर के बाद तीनों ट्रक के पहियों के नीचे आ गए और उनकी लाशें टायर और सड़क में चिपक गईं。 पुलिस ने बाइक चालक की पहचान आधार कार्ड के माध्यम से मिर्जापुर निवासी ओम प्रकाश सिंह के रूप में की है。 एसीपी के अनुसार, ट्रक और उसके चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
1
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Oct 22, 2025 12:39:34
Gaya, Bihar:कांग्रेस और लालू पर सम्राट चौधरी का हमला, कहा 40 वर्षो तक कांग्रेस और 15 वर्षो तक लालू यादव ने बिहार को लूटने का काम किया। गया जिले के गुरुआ विधानसभा के गुरुआ प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में आयोजित एनडीए के चुनावी जनसभा में पहुँचे भाजपा के नेता व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम आपके बीच में वोट demand करने आए हैं साथियों इसके पहले विकास की चर्चा करने आते थे सरकार के दायित्व में थे तो सरकार की बातों को करते थे साथियों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार में विकास हो रहा था और 6 अक्टूबर तक हम लोगों ने विकास के कामों को आगे बढ़ाया लेकिन साथियों वोट हमी को क्यों देना चाहिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार उपेंद्र जी को ही क्यों देना चाहिए यह जरूर समझने की जरूरत है एक तरफ विनाश है और एक तरफ विकास के साथ-साथ विश्वास भी है इसलिए कहता हूं कि विकास के साथ विश्वास है विश्वास इसलिए है ki 15 साल एनडीए को दिया तो उसने काम किया विकास किया और दूसरे तरफ जो महा गठबंधन के लोग हैं जिसने 40 वर्षों तक कांग्रेस ने इस बिहार को लूट और 15 वर्षों तक लालू यादव ने बिहार को लूट और जब बिहार की विकास की चर्चा करनी थी तो लालू प्रसाद की कंही चारा का पैसा खा रहे थे अलकतरा पीने का काम कर रहे थे लेकिन नीतीश कुमार जी को और स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी जी को अपने मौका दिया साथियों बिहार में विकास को बढ़ाया आज हम गर्व से कर सकते हैं और एक तरफ लालू जी को याद करो बिहार की सत्ता में जब लालू जी राज्य में थे तो कभी एमसीसी आता था कभी गुंडे आते थे लेवी लेने आता था और याद कीजिए यह जीटी रोड बन रहा था स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी ने लोगों के पूर्वज महान सम्राट अशोक के रोड को बनाने का काम कर रहे थे तो याद कीजिए 1998 99 की बात है जब इस फोरलेन को बनाने का काम किया जा रहा था तो बिहार में लालू जी के गुंडे इसमें दो पर्सेंट कमीशन ले रहे थे लेकिन आज मैं गारंटी देता हूं जिले में लोग कहते थे नक्सली है नवादा में कहते थे नक्सली है मुंगेर जिले में कहते थे नक्सली है रात के 12:00 बजे गुरुवा से निकालिए पटना जाने में रोक दिया तो सम्राट चौधरी 1 घंटे में इस्तीफा दे देगा。
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 22, 2025 12:39:07
Jaipur, Rajasthan:दीपावली की रौनक के बाद बुधवार को छोटी काशी में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव की भक्तिमय छटा छा गई। शहर के मंदिरों में भगवान को नए अन्न और पारंपरिक व्यंजनों का भोग अर्पित किया। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में महंत कैलाश शर्मा के sन्निध्य में भगवान श्रीगणेश को अन्नकूट का भोग अर्पित किया गया। मंदिर परिसर में सजी 56 भोग की झांकी ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया। भगवान गणेशजी महाराज को मूंग, चौला, बाजरा, मीठी लापसी, चावल, कढ़ी सहित गर्म तासीर वाले पारंपरिक व्यंजनों अर्पित किए गए, जो इस मौसम और पर्व की परंपरा से जुड़े हैं। अन्नकूट उत्सव के साथ गोवर्धन पूजा की परंपरा भी निभाई गई। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाने की कथा का स्मरण किया。
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top