झांसी जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने जनपद में तेजी से बढ़ रहे तापमान को देखते हुए एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में आग लगने की घटनाओं से बचाव और आग लगने से रोकने के संबंध में जनपद वासियों से सतर्क रहने की अपील की गई है। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने गर्मी के मौसम में आग से बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें, इसकी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अस्पताल, स्कूल, मॉल के साथ-साथ सभी सार्वजनिक और सरकारी प्रतिष्ठानों में आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम अनिवार्य रूप से होने चाहिए। इन संस्थानों में फायर एक्सटिंग्विशर, फायर सिक्योरिटी अलार्म और अन्य आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि सभी फायर एक्सटिंग्विशर की एक्सपायरी डेट नियमित रूप से जांच की जाए।

Jhansi - गर्मी से आग लगने का खतरा, जिलाधिकारी ने जारी की एडवाइजरी
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
प्रयागराज में दो वांछित अभियुक्त अनिल पटेल ,अजय पटेल को थाना सोरांव पुलिस टीम द्वारा भावापुर स्थित टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया. बरामदगी के पश्चात नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी. करीब 12.30 बजे थाना सोरांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ददौली चौराहे के पास मान सिंह यादव निवासी किंगरिया उम्र करीब 32 वर्ष को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारी गयी थी. जिन्हें उपचार हेतु तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां ईलाज के बाद मजरुब मान सिंह यादव उपरोक्त खतरे से बाहर है. थाना सोरांव पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
दिनांक 12/05/2025 को नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा के निर्देश एवं जिलाआबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में वृत नर्मदापुरम आबकारी टीम द्वारा रेशम केंद्र की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल को संदेह के आधार पर मालाखेड़ी में रोककर तलाशी ली गई. तलाशी में स्कूटी से दो बैग में 3 पेटी देशी शराब जप्त की गई, वाहन चालक ने नाम पूछने पर अपना नाम अमित बाबरिया निवासी बद्रभान एवं अविनाश पाशी निवासी मालाखेड़ी होना बताया. मौके पर संपूर्ण कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
बहराइच में अवैध मदरसों पर जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई जारी है. देश की सुरक्षा व संरक्षा के लिहाज से भारत-नेपाल की खुली सीमा काफी संवेदनशील है. इंडो -नेपाल सीमा से सटे इलाकों में बड़े पैमाने पर संचालित अवैध मदरसों का अल्प संख्यक विभाग द्वारा लगातार चिन्हांकन किया जा रहा है. बाॅर्डर क्षेत्र में ग्राम समाज,व अनाधिकृत जमीन पर बने डेढ़ दर्जन से ज्यादा अवैध मदरसों की जांच हुई है, जांच पड़ताल की कार्रवाई में अब तक 10 मदरसों को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने शील कर दिया है. अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा का कहना है की जांच के दौरान ज्यादातर अवैध मदरसों के पास मदरसा संचालन से जुड़ा आय व्यय का लेखा जोखा नहीं मिला,बहराइच में अवैध मदरसों पर कार्रवाई जारी है।
बुधवार को “नमामि गंगे” ने दशाश्वमेध व राजेंद्र प्रसाद घाट सहित अन्य घाटों को स्वच्छ रखने के लिए गंगा से आजीविका प्राप्त कर रहे लोगों के साथ मुहिम की शुरुआत की है. गंगा किनारे रहने वाले पुरोहितों, मल्लाहों, दुकानदारों, पूजन सामग्री विक्रेताओं और फोटोग्राफरों के साथ गंगा स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया गया. वहीं गंगा से आजीविका प्राप्त करने वाले लोगों ने गंगा के संरक्षण की शपथ ली. इस दौरान प्रदूषित कर रही अनेकों सामग्रियों को समेटकर गंगा में विसर्जित न करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
कलवारी थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया में एक खुशहाल शादी का माहौल अचानक गमगीन हो गया, जब बारात दरवाजे पर पहुंची और बाराती पानी पी रहे थे। तभी पुलिस ने नाटकीय ढंग से एंट्री कर दी, जिससे शादी की रस्में बीच में ही रुक गईं। दुल्हन के हाथ पीले होने से पहले ही पुलिस ने दरवाजे पर दस्तक दे दी, जिससे हर कोई हक्का-बक्का रह गया। दरअसल यह सारा ड्रामा दूल्हे की पहली पत्नी की शिकायत पर हुआ। पुलिस को सूचना मिली थी कि दूल्हे ने पहले से ही शादी कर रखी है और उसका आठ साल का बेटा भी है। जब दुल्हन के घर पुलिस फोर्स को देखा गया तो वहां मौजूद लोग हैरान और परेशान हो गए। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि यह सब क्या हो रहा है। माहौल में तनाव और अनिश्चितता छा गई।
अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद कादीपुर के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह के संयोजन में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जूनियर हाई स्कूल कादीपुर के मैदान से सैकड़ों लोगों के साथ तिरंगा यात्रा निकाल पटेल चौक पर वीर शहीदों को मोमबत्ती जलाकर के श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर संगठन के महामंत्री अरुण कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह,उपाध्यक्ष नीरज सिंह, वीरेंद्र सिंह प्रधान दुर्गा प्रसाद सिंह शिवमंगल सिंह,विनोद सिंह,महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट,शक्ति सिंह, पारितोषिक सिंह डब्बू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट पुलिस ने वाहन बैटरी चोरी की घटनाओं में शामिल दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सोमवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने डीपीएस कट के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध स्कूटी पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रोकने पर दोनों ने भागने की कोशिश की और हमदर्द ग्राउंड की ओर भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश आशू उर्फ़ आश मोहम्मद के पैर में गोली लग गई। मौके से एक तमंचा, दो कारतूस और एक स्कूटी बरामद की गई।
रेवती सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शे मुशी विद्यापीठ रेवती के बच्चों ने लहराया परचम। बता दें की आज दिनांक 13 मई को जैसे ही सीबीएसई बोर्ड की हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाफल घोषित किया गया। पूरे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जिसमें 10th और 12th के बच्चों ने सबसे ज्यादा अंक लाकर शे मुशी विद्यापीठ रेवती का नाम रोशन किया। इसमें कक्षा 10th के प्रतीक दुबे 97% अनमोल पांडे 94% आदर्श पांडे 95.2% मनमोहन पटेल 94.4% उदयभान 91% दूजाद्विवेदी 91% खुशी पांडे 91% तथा उदय भान 91% निर्भय वर्मा 94% और खुशबू प्रसाद द्वारा 90% श्रीजल अमृता द्वारा लाया गया। बच्चों के इस सफलता से पूरा विद्यालय परिवार खुशियां मना रहा है।
नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव की अध्यक्षता में आज नगरपालिका में पीआईसी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पीएम आवास योजना को गति देने हेतु निर्णय लिए गए। बैठक में सभापति निर्मला हंसराय, रिचा जीतू तिवारी, प्रेमा पंकज पांडेय, राजकुमारी पूनम मेषकर, आरती लक्ष्मण बैस और प्रभारी सीएमओ महेंद्र सिंह तोमर, कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी उपस्थित रहे। प्रभारी सीएमओ श्री तोमर ने बताया कि योजनाओं के तेज गति से क्रियान्वयन हेतु नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव की अध्यक्षता में पीआईसी की बैठक का आयोजन किया गया।