Jhansi - गर्मी से आग लगने का खतरा, जिलाधिकारी ने जारी की एडवाइजरी
झांसी जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने जनपद में तेजी से बढ़ रहे तापमान को देखते हुए एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में आग लगने की घटनाओं से बचाव और आग लगने से रोकने के संबंध में जनपद वासियों से सतर्क रहने की अपील की गई है। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने गर्मी के मौसम में आग से बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें, इसकी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अस्पताल, स्कूल, मॉल के साथ-साथ सभी सार्वजनिक और सरकारी प्रतिष्ठानों में आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम अनिवार्य रूप से होने चाहिए। इन संस्थानों में फायर एक्सटिंग्विशर, फायर सिक्योरिटी अलार्म और अन्य आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि सभी फायर एक्सटिंग्विशर की एक्सपायरी डेट नियमित रूप से जांच की जाए।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|