Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lalitpur284403

Jhansi - गर्मी से आग लगने का खतरा, जिलाधिकारी ने जारी की एडवाइजरी

Apr 30, 2025 04:47:44
Lalitpur, Uttar Pradesh

झांसी जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने जनपद में तेजी से बढ़ रहे तापमान को देखते हुए एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में आग लगने की घटनाओं से बचाव और आग लगने से रोकने के संबंध में जनपद वासियों से सतर्क रहने की अपील की गई है। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने गर्मी के मौसम में आग से बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें, इसकी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अस्पताल, स्कूल, मॉल के साथ-साथ सभी सार्वजनिक और सरकारी प्रतिष्ठानों में आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम अनिवार्य रूप से होने चाहिए। इन संस्थानों में फायर एक्सटिंग्विशर, फायर सिक्योरिटी अलार्म और अन्य आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि सभी फायर एक्सटिंग्विशर की एक्सपायरी डेट नियमित रूप से जांच की जाए। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 20, 2025 07:21:37
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, चालक की मौत। सर्किट हाउस रोड हादसा, कार चालक की मौत, साथी घायल। बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्किट हाउस रोड में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार और अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी और नियंत्रण बिगड़ने के कारण वाहन सीधे सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ा। इस हादसे से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Dec 20, 2025 07:19:50
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर कांग्रेस सांसद शशिकांत सेंथिल की PC में सह प्रभारी विजय जांगिड़, PCC चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष महंत, पूर्व मंत्री शिव डहरिया समेत पदाधिकारी रहे मौजूद.. MNREGA का नाम बदल जी राम जी किए जाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस.. सांसद एस सेंथिल ने कहा - V RAM G बिल पास होना काला दिन रहा.. मनरेगा एक स्कीम नहीं एक्ट था.. मनरेगा से मजदूरों को उनका हक मिला.. मजदूरों को मनरेगा ने बार्गेनिंग पावर दिलाई.. मजदूरों को इज्जत की तनख्वाह दी जाती थी.. G RAM G बिल से BJP देश को गुलामी के दौर में ले गई.. मजदूरों के हक को BJP ने स्कीम बना दिया.. 70 साल में सबसे बड़ा काला दिन VB RAM G बिल है. केवल राम जी का नाम लेकर बिल कर दिया गया.. बिल को लेकर संसद में कोई चर्चा नहीं की गई.. BJP सरकार पूंजीपतियों के लिए बनी सरकार है.. कांग्रेस इसके खिलाफ एक बड़ा क्रांतिकारी आंदोलन करेगा.. नेशनल हेराल्ड मामले पर कहा- बीजेपी को विपक्ष ही नहीं चाहिए.. वह प्रजातंत्र नहीं चाहते.. वह कांग्रेस को खत्म करना चाहते हैं.. नेशनल हेराल्ड मामला उसका उदाहरण है.. यह कितना झूठा था इसका साफ हुआ की कोर्ट ने इस पर कोगनीजम भी नहीं लिया.. साथ ही ईडी को फटकार लगाई.. बिना क्राईम के चार्जशीट दाखिल कर दी.. विपक्ष को खत्म करने में इनका इंटरेस्ट है.. ये कांग्रेस मुक्त भारत के जरिए देश को फासीजम की ओर ले जाना चाहते हैं.. बाइट- शशिकांत सेंथिल, सांसद, कांग्रेस
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Dec 20, 2025 07:19:33
Chatra, Jharkhand:चतरा : पथलगड़ा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए चोरी की दो बोलेरो गाड़ियों के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में छतरपुर पलामू निवासी रंजीत जायसवाल एवं टीको केरेडारी, हजारीबाग निवासी विकास कुमार शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल फोन तथा एक एल-सेफ का लोहे का ढांचा भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पथलगड़ा थाना क्षेत्र से चोरी गई बोलेरो गाड़ी के अनुसंधान के क्रम में पथलगड़ा के जगन्नाथी गांव के समीप एंटी क्राइम वाहन जांच के दौरान रंजीत जायसवाल को चोरी गई बोलेरो (Jh 18 E-6995) के साथ पकड़ा गया। कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपी ने छतरपुर से चोरी गई दूसरी बोलेरो की जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस ने केरेडारी के विकास कुमार को भी गिरफ्तार किया। अनुसंधान में सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में पथलगड़ा थाना प्रभारी राकेश कुमार, अनुसंधानकर्ता प्रदीप सिंह, तकनीकी शाखा के आरक्षी एवं पथलगड़ा थाना के अन्य जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और चोरी के अन्य मामलों में भी खुलासे की उम्मीद है।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Dec 20, 2025 07:19:14
Patna, Bihar:पटना में डीएम को फोन करके आपने अपने कैंडिडेट को जितवाया है जैसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन मांझी ने कहा कि यह गलत वीडियो है। आप सुन चुके होंगे इस इलेक्शन में भी सुनना हुआ कि रिकाउंटिंग हुआ तो 27 वोट से जीते हैं। एक जगह रिकाउंटिंग हुआ तो हमारे जदयू के कैंडिडेट हार गए। रिकाउंटिंग मांगा जाता है हमारा विश्वास जैसे ही डाउन हुआ वह छोड़कर भाग गया इसलिए हमने उसको कहा कि भाई 2020 में रिकाउंटिंग हुआ था तो तुम जीत गया था। रिकाउंटिंग मांग था तो क्यों भाग गया इस पर हमको अभिषेक सिंह का नाम जहां तक आता है उसके समय वही थे वह एक सक्षम पदाधिकारी थे और जस्टिस करने वाले थे हमने मांगा की भाई काउंटिंग दीजिए तो उन्होंने दे दिया इस समय भी हम समझते हैं कि जस्टिस करने वाले थे हमने रिकाउंटिंग की मांग की और उन्होंने दे दिया। इस समय भी हमको लगता है कि अगर रिकाउंटिंग मांगते तो वह दे देते और रिकाउंटिंग होता तो हम लोग चुनाव भी जीत जाते। एक 27 वोट से जीता और एक 27 वोट से हारा। हम लोग भी जीत सकते से इसी बात की चर्चा हम लोगों ने की थी. अनिल कुमार कह रहे हैं कि मांझी जी किस परिपेक्ष में बोलें है हमको मालूम नहीं है जिस पर जीतन राम मांझी ने कहा कि अनील कुमार डेमोरलाइज होकर के भाग गए थे उन्ही की गलती है अगर वह नहीं भागते रिकाउंटिंग मांगते और इलेक्शन में ऐसा होता है जो डाउन होता है रिकाउंटिंग होता है हम भी 1990 में हार गये थे 127 वोट से तो रिकाउंटिंग नहीं मांगा था हार गए रिकाउंटिंग मांगते तो हो सकता की जीत जाते. रिकाउंटिंग मांगना चाहिए और वहां पर जो पदाधिकारी का सवाल है तो रिकाउंटिंग मांगने पर वह लोग दे देता है. हमारा कैंडिडेट रिकाउंटिंग नहीं मांगा इसीलिए हमने कहा उस समय अभिषेक सिंह से हमने कहा था और उन्होंने रिकाउंटिंग दे दिया था और जब रिकाउंटिंग हुई तो हमारी जीत हुई. उसी प्रकार से अगर इस बार भी रिकाउंटिंग मांगते तो हम समझते हैं कि हम जीत सकते थे. इसलिए हमने ऐसा कहा और दूसरे लोग तोड़ मरोड़ के दूसरे तरीके से बात कर रहे हैं. विपक्ष कह रही है कि वोट चोरी का बड़ा सबूत जीतन राम मांझी ने दे दिया है मशीनरी की जीत हुई है इस पर मांझी ने कहा कि मशीनरी में कहीं कोई दोष नहीं है. ना पदाधिकारी में दोष है, हमारी कार्यकर्ता में दोष है होतोहस्त होकर के भाग जाता है. भभुआ में देखा गया 20 गाड़ियों से 200 कार्यकर्ताओं के साथ आया और रिकाउंटिंग मांगा जो हार रहा था वह जीत गया. चंपारण में JDU का कैंडिडेट हार गया. हम लोग कैंडीडेट को केवल उत्साह बढ़ा रहे हैं तुमको लड़ना चाहिए और रिकाउंटिंग की मांग करनी चाहिए रिकाउंटिंग नहीं मांगा और जहां-जहां रिकाउंटिंग नहीं देता है वह ऑपशर ठीक नहीं होता है जैसे हमारे चुनाव में था हम 1990 में 182 वोट से हार गए थे हम रिकाउंटिंग मांगते रहे पदाधिकारी ने रिकाउंटिंग नहीं दिया इस बात की चर्चा हम कर रहे थे. बाइट : जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Dec 20, 2025 07:18:40
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर वीर बाल दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित.. तेलीबांधा तालाब से पंडरी खालसा स्कूल तक निकाली गई रैली.. सीएम विष्णुदेव साय हरि झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना.. बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल.. छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा कार्यक्रम आयोजित.. कई संस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित.. सीएम साय ने कहा गुरु गोविंद साहब के साहिबजादे किसी भी तरह के दबाव में नहीं आए.. अपनी आस्था और धर्म के लिए अपनी शहादत दे दी. उनके शहादत को नमन करते हैं.. उनकी स्वर्ग गाथा आने वाली nuestra पीढ़ी जाने.. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 में वीरबाल दिवस के रूप में घोषित किया है.. अल्पसंख्यक आयोग की ओर से भव्य वीर बाल रैली निकाली गई.. कायून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर कहा- कांग्रेस की स्थिति क्या है.. देश को मालूम है.. छत्तीसगढ़ में हार से इतने बौखलाई हैं कि मुद्दा विहीन हो गए.. उनके पास कोई तथ्य और तर्क नहीं है.. ऊलजुलूल मुद्दे उठाते हैं.. कांग्रेस की बातों में कोई दम नहीं.. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कहा- बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हो रहा.. वह दुख की बात.. ऐसा नहीं होना चाहिए.. बाइट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top