लखीमपुर खीरीः 5 दिन से लापता युवक का शव गन्ने के खेत में पेड़ से लकटता हुआ मिला
जनपद लखीमपुर खीरी के थाना ईसानगर क्षेत्र के ग्राम धुंधा निवासी भरत राजपूत पांच दिन पूर्व लापता हुआ था। उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में गन्ने के खेत में पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। घटना की सूचना पर ईसानगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आक्रोशित परिजनों ने शव उतारने से इनकार कर दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ ने मामले की गंभीरता भांपते हुए कई थानों की पुलिस को मौके पर बुला लिया। काफी मानमनौवल के बाद परिजन राजी हो गए और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
