Back
लखीमपुर खीरीः 5 दिन से लापता युवक का शव गन्ने के खेत में पेड़ से लकटता हुआ मिला
Dhaurehra, Uttar Pradesh
जनपद लखीमपुर खीरी के थाना ईसानगर क्षेत्र के ग्राम धुंधा निवासी भरत राजपूत पांच दिन पूर्व लापता हुआ था। उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में गन्ने के खेत में पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। घटना की सूचना पर ईसानगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आक्रोशित परिजनों ने शव उतारने से इनकार कर दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ ने मामले की गंभीरता भांपते हुए कई थानों की पुलिस को मौके पर बुला लिया। काफी मानमनौवल के बाद परिजन राजी हो गए और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRaj Kishore Soni
FollowJul 15, 2025 05:07:26Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिले के सिलवानी जनपद पंचायत सिलवानी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पड़रिया खुर्द में विकास कार्यों को लेकर बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। ग्रामीणों ने सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर मिलीभगत से बिना किसी कार्य के ही लाखों रुपये निकालने का गंभीर आरोप लगाया है। वर्ष 2021-22 में पंचायत रिकॉर्ड में खेल मैदान निर्माण और पौधारोपण कार्य दर्शाकर करीब 5 लाख 80 हजार रुपये की राशि आहरित कर ली गई, जबकि मौके पर कोई कार्य नज़र नहीं आ रहा है।ग्रामीणों के अनुसार पंचायत रिकॉर्ड में बरगद के पेड़ के नीचे खेल मैदान निर्माण दर्शाया गया है, जिसकी लागत 1.35 लाख रुपये बताई गई है। लेकिन मौके पर न तो कोई खेल मैदान है और न ही नया निर्माण। केवल एक पुराना चबूतरा मौजूद है, और थोड़ी बहुत जो बजरी दिख रही है, वह भी ग्रामीणों और दुकानदारों की मदद से लाई गई थी।इसी प्रकार पंचायत भवन और स्कूल परिसर में पौधारोपण के नाम पर 4.45 लाख रुपये खर्च दिखाए गए हैं। लेकिन पंचायत भवन के पास पहले से सीसी रोड बनी हुई है और स्कूल परिसर में कहीं भी पौधे नहीं लगाए गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी इस फर्जीवाड़े की शिकायत कलेक्टर और जनपद अधिकारियों से की गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों की मांग है कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, आहरित राशि को वापस पंचायत खाते में जमा कराया जाए। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव में पहले से ही खेल मैदान की भारी कमी है, जिससे युवाओं को अभ्यास और खेल गतिविधियों के लिए अन्य गांवों का रुख करना पड़ता है।
अब जब यह वित्तीय फर्जीवाड़ा सामने आया है, तो ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
जनपद सीईओ नीलम रैकवार ने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है। जल्द ही जांच दल गठित कर पड़रिया खुर्द पंचायत की जांच शुरू की जाऐगी
बाइट= जनपद सीईओ नीलम रैकवार
बाइट = ग्रामीण ग्रामीण सरदार सिंह
10
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 15, 2025 05:07:18Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1507ZRJ_PRTP_MOUT_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : महिला थाने में तैनात एएसआई गट्टू सिंह का निधन, पुलिस लाइन में दी गई अंतिम श्रद्धांजलि
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ महिला थाने में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक गट्टू सिंह का सोमवार देर शाम तबीयत बिगड़ने के कारण जिला चिकित्सालय में निधन हो गया। इस दुखद समाचार के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को पुलिस लाइन में एसपी समेत सभी अधिकारियों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौरतलब है कि प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय स्थित महिला थाना में तैनात एएसआई गट्टू सिंह की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई। एएसआई के पुत्र कुलदीप ने बताया कि वे सुबह करीब साढ़े 8 बजे ड्यूटी पर गए थे। रात करीब 8:30 बजे उनके पुत्र कुलदीप सिंह को फोन पर सूचना मिली कि गट्टू सिंह की तबीयत अचानक खराब हो गई है और उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया है। कुलदीप सिंह जब जिला चिकित्सालय पहुंचे, तब तक डॉक्टरों ने एएसआई गट्टू सिंह को मृत घोषित कर दिया था। रात को शव को अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया। मंगलवार सुबह कुलदीप सिंह की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया। एएसआई गट्टू सिंह मूल रूप से चित्तौड़गढ़ जिले के मोरजी का मीणाणा गांव के निवासी थे। वे कई वर्षों से प्रतापगढ़ जिले में कार्यरत थे और वर्तमान में महिला थाने में अपनी सेवाएं दे रहे थे। पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर पुलिस लाइन लाया गया, जहां प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 15, 2025 05:07:02Bhilwara, Rajasthan:
Name- peeru mohmmad, mansuri
Mobile No- 9828206655
District -Bhilwara
Local Location-mandalgarh
Breaking
माण्डलगढ़:
मांडलगढ़ में पिछले 24 घण्टे में हुई भारी बारिश ने इलाके में तबाही मचा दी हैं, मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफ़ान पर आ गए, झंझोला से मंगठला सड़क मार्ग पर मेज नदी का पुल पानी के तेज बहाव में टूट गया हैं, जिससे एक दर्जन गांवों का सम्पर्क कट चुका है, वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया हैं, ग्रामीणों ने बताया कि लाखों की राशि खर्च कर PWD ने पिछले साल पुल की मरम्मत कराई थी, यह पुल बारिश के मौसम में दूसरी बार टूट गया हैं।
वहीं मानपुरा गाँव मे बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से सड़क जलमग्न हो गई, ओर पानी मे घरों में घुस गया,जिससे ग्रामीणों के घरों में रखी आवश्यक सामग्री भीग जाने में काफी नुकशान हुआ है,
ग्रामीणों का आरोप हैं कि बारिश के कारण हुई तबाही के नुकशान का जायजा लेने के लिए न तो कोई जनप्रतिनिधि ओर न ही प्रशासन के जिम्मेदार मौक़े पर पहुँचे हैं।जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं।
नोट। इस खबर के विजुअल साथ में हैं।
* *Twitter ID* -@ Peerumansuri91
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 15, 2025 05:06:39Jaipur, Rajasthan:
खबर:-टीवी व हाइपर खबर
लोकेशन:-बर्डोद
रिपोर्टर:-अमित यादव
जिला:- कोटपूतली बहरोड़
ट्विटर:-@ amitktp888
इंट्रो:-- सुलियावाला(कोटपूतली-बहरोड)....बस स्टैण्ड से सुलिया वाला शेर रास्ते पर मोर्चरी भवन व सतीमाता के मध्य लाखों रुपयों से बनाई गई सड़क क्षतिग्रस्त हुई पड़ी हुई है जिसमे लम्बी दूरी में गहरे गड्ढे बने हुए है। जिसके कारण राहगीरों के साथ वाहन चालकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अनेको बार बाइक सवार वृद्धजन गिर कर चोटिल भी हो चुके हैं। बरसात के कारण गड्डो में पानी का जलभराव हो जाता है जिससे सड़क जलभराव में तब्दील हो जाती है जो राहगीरों के लिये परेशानी का सबब बनी हुई है ग्रामीणों ने जल्द सम्बन्धित अधिकारियों से सड़क को ठीक करवाने की मांग की है।
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 15, 2025 05:06:32Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- हीराराल
विधानसभा -- सांचौर
इनफॉर्मर-- भजनलाल गोदारा
मो.9549526263
लोकेशन-सांचौर
एंकर__चितलवाना उपखण्ड के हालीवाव से गुजर रहे NH 925A का ड्रेनेज तेज बारिश ज़वे देर रात टूटकर धंस गया।अब हाईवे के नीचे कटाव हो रहा है इस वजह से हाईवे भी टूट सकता है,गौरतलब है कि 2 साल पहले बिपरजॉय तूफान आने से ड्रेनेज के नीचे कटाव हो रहा था लेकिन NHAI के कार्मिकों ने जानकारी के बावजूद भी इस पर ध्यान नहीं दिया नतीजा यह हुआ कि देर रात तेज बारिश से ड्रेनेज टूट गया।अब हाईवे के टूटने का भी खतरा बन गया है अगर समय पर सही नहीं किया तो हाईवे भी टूट जाएगा।
सांचौर से भजनलाल गोदारा की रिपोर्ट
विजुअल डिटेल-
(1)-NH 925A पर हालीवाव में टूटा ड्रेनेज
(2)-सड़क के नीचे हो रहा कटाव
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 15, 2025 05:06:07Jaipur, Rajasthan:
खबर:-टीवी व हाइपर खबर
लोकेशन:-बर्डोद
रिपोर्टर:-अमित यादव
इन्फॉर्मर:-दिनेश सैनी
मोबाइल:- 9928121402
जिला:-कोटपूतली बहरोड़
विधानसभा:-बहरोड़
ट्विटर :-@ amitktp888,@ Dinesh99saini
इंट्रो:-- बर्डोद(कोटपूतली-बहरोड).....बर्डोद के सेठ रूड़मल रघुनाथदास महावर द्वारा निर्मित भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद द्वारा 2 अप्रैल 1955 को जनता की सेवा में लोकार्पित सेठ रुड़मल रघुनादास महावर जनरल एण्ड मैटरनिटी होम अस्पातल के समय से ही अस्पताल व गांव में बिजली की सुविधाओं के लिये बनाया गया पावर हाउस अस्पताल सहित गाँव को अपनी रोशनी से रोशन किया करता था समय के बदलते आज खुद बदहाली का शिकार हुआ पड़ा है पावर हाइस परिसर में साफ सफाई के अभाव के साथ व्यर्थ के पौधे पनप रहे हैं परिसर में कचरा पड़ा हुआ है। वही भवन पिछले कई सालों से वीरानी में पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने अस्पताल प्रसाशन से पावर हाउस परिसर में साफ सफाई करवाने के साथ भवन को उपयोग में लाने की मांग की है।
0
Share
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 15, 2025 05:05:36Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- डीग जिले के नगर विधानसभा के गांव
दांतलौठी से जनूथर में कस्बा जनूथर को जोड़ने वाले सीसी सड़क मार्ग पर कीचड़ व जलभराव होने से आमजन सहित स्कूली बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उक्त सीसी सड़क मार्ग पर कीचड़ व जलभराव की समस्या कई वर्षों से बनी हुई है लेकिन समाधान नहीं हो सका है।
1
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 15, 2025 05:05:08Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने आई कार में लगी आग
कार में परिवार था माजूद, कूद कर बची जान
पंप कर्मचारियों ने दिखाई तत्परता, अग्नि शामक यंत्र से आग पर पाया काबू
कार में लगने के दौरान पेट्रोल पर खाली हो रहा था पेट्रोल का टैंकर
पंप कर्मचारियों की सूझ बूझ से बड़ा हादसा टला
बालूगंज स्थित HP पेट्रोल की घटना
कपिल अग्रवाल
आगरा
4
Share
Report
SPShivam Pratap Singh
FollowJul 15, 2025 05:04:49Delhi, Delhi:
ब्रेक
*दिल्ली के तिलक नगर में बीच सड़क पर दिनदहाड़े सोशल मीडिया इंफ़्लुएंसर्स के बीच भयंकर मारपीट*
वीडियो में दीपक शर्मा नाम का व्यक्ति जो सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर है उसकी कल बीते शाम पिटाई हो रही है .
पीटने वाला व्यक्ति प्रदीप ढाका है जो सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर है और उसके मिलियन में फॉलोवर्स हैं
दीपक शर्मा ने बताया की पुरानी आपसी रंजिश की वजह से इन लोगो ने मुझे मारा है, दीपक भी सोशल मीडिया पर वीडियो बनाता है और लाखों में फॉलोवर्स हैं.
दीपक शर्मा ने आरोप लगाया की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर राजवीर सिसोदिया और प्रदीप ढाका ने पिस्टल दिखा कर जान से मारने की कोशिश की, बुरी तरह से मारा पीटा
दीपक शर्मा ने राजवीर सिसोदिया और प्रदीप ढाका के खिलाफ FIR दर्ज कराई , दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है!
0
Share
Report
MKMANISH KUMAR
FollowJul 15, 2025 05:04:23Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
औरंगाबाद में हाइवा तथा ऑटो की बीच हुई जोरदार टक्कर में ऑटो सवार एक महिला समेत दो की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।घटना एनएच -139 पर अंबा थाना क्षेत्र के विराज बिगहा के पास की है।घटना उस वक्त हुआ जब ऑटो पर सवार होकर सभी हरिहरगंज जा रहे थे तभी सामने से तेज गति से आ रहे हाइवा से उनके ऑटो की जोरदार टक्कर हो गयी और यह हादसा हो गया ।सभी घायलो को तत्काल कुटुंबा रैफरल अस्पताल लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां फिलहाल सबों का इलाज चल रहा है।मृतकों की पहचान पड़ोसी जिले पलामू के करमडीह निवासी 40 वर्षीय कमलेश यादव तथा खड़कपुर गांव की संगीता देवी के रूप में हुई है । घटना के बाद से दोनों मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है ।इधर पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है ।
0
Share
Report
KJKamran Jalili
FollowJul 15, 2025 05:04:13Ranchi, Jharkhand:
छापर बालू घाट में कभी भी खुनी संघर्ष देखने को मिल सकता है। अवैध बालू और बालू से मिलनेवाली लेवी को लेकर एक बार फिर कई गैंग आमने सामन है। हथियार के साथ वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है वीडियो के सहारे आलोक गिरोह खुद को संगठित कर अपनी उपस्थिति दर्ज करने में जुटा है।
आलोक गिरोह छापर बालू घाट पर अपना वर्चस्व कायम करने में जुटा है। इसे लेकर ही बालू घाटों में अपने वर्चस्व और लेवी उगाही को लेकर गिरोह एक्टिव है। आलोक गिरोह के द्वारा एक वीडियो भी वायरल किया गया है जो बताता है कि गिरोह अपना वर्चस्व कायम करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इस वीडियो में खड़ा शख्स कहता है आलोक गिरोह का वो सदस्य है उसका नाम भवानी सिंह है और जो भी भैरव सिंह का बात नहीं मानेगा उसे मार दिया जाएगा वही इसके साथ ही मो0 राजन नामक व्यक्ति को भी इस वीडियो के माध्यम से धमकी दी गई है। साथ ही कार्बाइन से फायर भी किया गया है।
वही मामला संज्ञान में आने के बाद रांची पुलिस एक्टिव हो गई है और इलाके में पुलिस की मुस्तैदी बढ़ाने के साथ ही अपराधी की शिनाख्त की गई और जल्द ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।
बाइट....चंदन कुमार सिन्हा, एसएसपी रांची।
गौरतलब है कि बालू की लेवी को लेकर बुढ़मू इलाके में पूर्व में भी हिंसा हो चुकी है वर्चस्व की जंग में बुढ़मू बंद तक भी कार्य जा चुका है ऐसे में बुढ़मू में एक बार फिर बालू के खेल में खून बहने की आशंका बढ़ गई है।
0
Share
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 15, 2025 05:03:55Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- भरतपुर की भुसावर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सैंधली के गॉव नयागांव खालसा की जाटव बस्ती में हो रहे जलभराव से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जिसे देखकर भी पंचायत प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि अंजान बने हुए हैं और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नही करने के बजाय उनकी परेशानियों को बढाते नजर आ रहे हैं। जिसे लेकर आमजन में प्रशासन के प्रति भारी रोष व्याप्त हैं। वहीं इस ओर पंचायत समिति के विकास अधिकारी भी पूरी तरह मौन धारण करे हुए हैं।
0
Share
Report
STSharad Tak
FollowJul 15, 2025 05:03:48Sirohi, Rajasthan:
एंकर - सिरोही में केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा ने राजपुरा गांव का दौरा किया और जल जीवन मिशन के अधूरे और अव्यवस्थित कार्यों पर जमकर फटकार लगाई। केंद्रीय राज्यमंत्री के सांसद लुंबाराम चौधरी भी मौजूद रहे।
VO - सिरोही के राजपुरा गांव में पाइपलाइन डालने के काम में ठेकेदार की लापरवाही के चलते नालियां तोड़ी गईं, सड़कें उखाड़ दी गईं और अधूरा काम छोड़कर ठेकेदार गायब हो गया। ग्रामीणों ने मंत्री को ज्ञापन सौंपकर अपनी पीड़ा बताई कि कीचड़ और गड्ढों से गांववाले परेशान हैं, लेकिन जलदाय विभाग ने अब तक कोई समाधान नहीं किया।
VO - केंद्रीय राज्यमंत्री ने मौके पर अधिकारियों से जवाब तलब किया और जब ठेकेदार को फोन लगाने को कहा गया, तो ठेकेदार ने फोन तक उठाना जरूरी नहीं समझा। इससे नाराज़ होकर मंत्री ने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई।
VO - वहीं मौके पर मौजूद सांसद लुंबाराम चौधरी ने भी अधिकारियों को सख्त चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अब अधिकारी ठेकेदारों से डरने लगे हैं, जबकि ठेकेदारों को अधिकारियों से डरना चाहिए। उन्होंने जलदाय विभाग को 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए साफ कहा कि तय समय में काम पूरा नहीं हुआ तो विभाग पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट - 22 सेकंड के वीडियो में सांसद की साउंड बाइट है।
VO - ग्रामीणों को अब केंद्रीय मंत्री और सांसद के हस्तक्षेप के बाद जल्द राहत मिलने की उम्मीद जगी है। मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि गांव की टूटी सड़कों और नालियों की मरम्मत को प्राथमिकता दी जाए और ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की जाए।
जी मीडिया के लिए सिरोही से शरद टाक की रिपोर्ट
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 15, 2025 05:03:38Jaipur, Rajasthan:
खबर:-- TV HYPER KHABAR...
जिला:-- KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:-- बानसूर
जिला रिपोर्टर:-- Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:-- Amit_yadav
लोकेशन:-- बानसूर
Mob:-- 9694131304
Twitter:-- @ amitktp888,@ AmitYad28215022
इंट्रो:-- चतरपुरा(कोटपूतली-बहरोड).....बानसूर के चतरपुरा में शहीद मनोज सिंह शेखावत की 18वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। ग्राम चतरपुरा स्थित शहीद स्मारक पर क्षेत्रवासियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में ग्रामीणों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए। देशभक्ति गीतों के साथ वीर शहीद को याद किया गया।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। ग्रामीणों ने शहीद के सम्मान में वृक्ष लगाए। वक्ताओं ने शहीद मनोज सिंह शेखावत के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शहीद का बलिदान देश की सेवा और सुरक्षा के प्रति सच्ची निष्ठा का प्रतीक है। वक्ताओं ने कहा कि शहीदों की यादों को संजोए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है।
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 15, 2025 05:03:30Jalore, Rajasthan:
जालोर शहर के दूरदर्शन रिले केंद्र के पास बालिका आवासीय छात्रावास से स्कूल जाने के लिए मुख्य सड़क तक का रास्ता बारिश में बालिकाओं के लिए काफी मुश्किल भरा रहता है। हालांकि यहां पिछले साल ही इस समस्या को देखते हुए सीसी रोड भी बनवाया था, लेकिन इस मानसून में भी समस्या बनी हुई है। दरअसल, बारिश होते ही मुख्य सड़क से कुछ पानी शिक्षा विभाग के कार्यालयों के सामने जमा हो जाता है। वहीं यहां एक सीवरेज का मैनहोल भी है, जो अक्सर हल्की बारिश में ही ब्लॉक होकर बहने लगता है। ऐसे में बारिश के पानी के साथ सीवरेज का गंदा पानी भी यहां जमा हो जाता है।
0
Share
Report