Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kushinagar274305

कुशीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा: लेखपाल की हुई मौके पर मौत

May 08, 2025 14:17:37
Ramkola, Uttar Pradesh

कुशीनगर में चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर. बाइक सवार लेखपाल अर्जुन कुशवाहा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक घर से तहसील जा रहे था. मृतक तमकुहीराज तहसील में लेखपाल तैनात था. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. घटना थाना तुर्कपट्टी के ठाकुर चौराहे की है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VCVikash Choudhary
Dec 01, 2025 08:22:57
Noida, Uttar Pradesh:“मानसिक रोगियों का मसीहा, दीदियों का सहारा… कोइलवर में नीतीश का कमाल” एंकर:- बिहार में मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक अनूठी मिसाल कायम हो रही है। भोजपुर जिले के कोइलवर में स्थित बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं संबंद्ध विज्ञान संस्थान अब न सिर्फ़ मानसिक रोगियों के लिए वरदान बन रहा है, बल्कि सैकड़ों जीविका दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने का ज़रिया भी। आलीशान नया भवन, आधुनिक सुविधाएँ, लावारिस मरीजों का मुफ़्त इलाज और महिलाओं का सशक्तिकरण… ये सब एक ही छत के नीचे। कैसे हुआ ये चमत्कार? इसका पूरा श्रेय जाता है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरगामी विज़न को। विज़ुअल:- कोइलवर का नया आलीशान हॉस्पिटल बिल्डिंग, हरा-भरा कैंपस, साफ़-सुथरे गलियारे, मुस्कुराते मरीज़ और स्टाफ। वॉइस ओवर: बिहार का इकलौता सरकारी मानसिक अस्पताल… कभी पुराना जर्जर भवन, भीड़भाड़ और संसाधनों की कमी… लेकिन आज यही अस्पताल देश के सबसे आधुनिक मानसिक चिकित्सालयों में शुमार हो रहा है। 321 बेड का ये भवन देखते ही बनता है। अभी 180 बेड पूरी तरह चालू हैं और बाकी जल्द ही शुरू होने वाले हैं। लेकिन सबसे ख़ास बात… यहाँ इलाज सिर्फ़ बिहार के नहीं, देश के किसी भी कोने से आए मानसिक रोगी का मुफ़्त इलाज होता है। इस अस्पताल में बेसहारे मानसिक मरीजों का भी इलाज होता है और अगर उन्हें एडमिट करने की ज़रूरत पड़ी तो एडमिट भी किया जाता है... यहाँ हर साल सैकड़ों लावारिस मानसिक रोगी आते हैं। सड़क पर भटकते, परिवार से बिछड़े, कभी-कभी दूसरे राज्यों से भी। यहाँ उन्हें न सिर्फ़ दवा और थेरेपी मिलती है, बल्कि गरम खाना, साफ़ कपड़े और सम्मान भी। बाइट-1: निदेशक डॉ.जय्यश रंजन (मानसिक अस्पताल) “हमारे यहाँ कोई भेदभाव नहीं। भारत के अलग अलग राज्यों से तो मरीज़ आते ही है उसके अलावा परोसी देश नेपाल और बांग्लादेश से भी मरीज़ आते है इलाज करवाने... अगर कोई बेसहारा मानसिक रोगी मिलता है, हम उसे एडमिट करते हैं। इलाज पूरा होने के बाद परिवार को ढूँढकर सौंप देते हैं। पिछले साल हमने 400 से ज़्यादा मरीज़ों को उनके घर वापस पहुँचाया।” यहाँ रहने वाले मरीजों को मुफ्त में खाना, दवा और सब तरह की सुविधा मुफ्त में अस्पताल की तरफ से मुहैया कराइ जाती है... इस अस्पताल में मेडिकल सम्बंधित कार्यो के अलावा सभी तरह के कार्य चाहे वोअस्प्तल के किचन संभालना हो, साफ़ सफाई का जिम्मा हो, मरीजों के वार्ड में हॉस्पिटैलिटी सम्बंधित सभी कार्य जीविका दीदियो द्वारा किया जा रहा है...इससे जीविका दीदियों का सशक्तिकरण हो रहा है... विज़ुअल: किचन में दीदी लोग खाना बनाते हुए, वार्ड की सफ़ाई करते हुए, मुस्कुराते हुए सेल्फ़ी लेते हुए... वॉइस ओवर:- इस अस्पताल की चमक सिर्फ़ इमारत में नहीं, यहाँ काम करने वाली सशक्त महिलाओं में भी है। किचन, सफ़ाई, हॉस्पिटैलिटी… सारा काम जीविका दीदियाँ संभाल रही हैं। बाइट-2: जीविका दीदी “पहले घर में बैठे-बैठे दिन कटता था। अब यहाँ 8-10 हज़ार महीना कमा लेती हूँ। बच्चों की फ़ीस, घर का ख़र्च… सब निकल जाता है। नीतीश जी ने हमारी ज़िंदगी बदल दी।” विज़ुअल:- पुराना भवन → वहाँ सिलाई मशीनें, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और अल्पसंख्यक स्कूल की यूनिफ़ॉर्म बनाते हुए दीदी लोग। वॉइस ओवर:- पुराने भवन को भी ख़ाली नहीं रहने दिया। यहाँ जीविका दीदियाँ स्कूल ड्रेस सिलती हैं। हर महीने हज़ारों ड्रेस बनकर सरकारी स्कूलों में जाती हैं और दीदियों के खाते में सीधे पैसे। बाइट-3:- जीविका दीदी बाइट:- गुंजन सिंह DDC भोजपुर वॉइस ओवर:- “पहले लोग कहते थे औरत घर में रहे। आज हम हॉस्पिटल चलाती हैं, ड्रेस बनाती हैं, घर चलाती हैं। ये सब नीतीश बाबू की सोच का नतीजा है।” “ये दीदियाँ सिर्फ़ कमाने नहीं, एक मिसाल बन रही हैं। मानसिक रोगियों की सेवा भी और अपनी आत्मनिर्भरता भी… दोहरी जीत!” विज़ुअल:- मुख्यमंत्री का पुराना कोइलवर दौरा क्लिप (अगर उपलब्ध हो), शिलान्यास, उद्घाटन की पुरानी फ़ाइल फ़ुटेज, नया भवन बनने की टाइमलैप्स। वॉइस ओवर:- ये सब संभव हो पाया सिर्फ़ और सिर्फ़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व और संवेदनशील सोच की वजह से। जहाँ दूसरे राज्य मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता नहीं देते, वहीं नीतीश जी ने बिहार को देश का सबसे आधुनिक मानसिक चिकित्सालय दिया और साथ ही सैकड़ों महिलाओं को रोज़गार भी। क्लोजिंग वॉइस ओवर:- मानसिक रोगियों को नई ज़िंदगी, जीविका दीदियों को नई उड़ान और बिहार को एक नया गर्व… कोइलवर का ये अस्पताल बताता है कि जब नेतृत्व में संवेदना और विज़न होता है, तो असंभव भी संभव हो जाता
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 01, 2025 08:22:04
Noida, Uttar Pradesh:देहरादून: #ParliamentWinterSession के दौरान SIR का मुद्दा उठाने के विपक्ष के फैसले पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "बिहार की जनता ने SIR का पूरा साथ दिया है। जो फालतू के मुद्दे जनता को गुमराह कर रहे थे, अफवाहें, मनगढ़ंत बातें और टूलकिट, जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है, और बिहार में भी मेहनत करने वालों को मौका दिया है। आज PM मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से पूरे देश में काम हो रहा है, उससे एक नया वर्क कल्चर बना है। हम काम करने वालों को मौका दे रहे हैं, न कि सिर्फ बकवास करने वालों और अफवाह फैलाने वालों को, और जनता उन लोगों को नकार रही है जो फालतू में झूठी बातें बनाते हैं। इसलिए, मेरा मानना ​​है कि अब देश में यह कोई मुद्दा नहीं रहा...
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Dec 01, 2025 08:21:46
Bhiwani, Haryana:भिवानी सासंद युवा खेल महोत्सव की तैयारियां जोरों पर महिला व पुरुष खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दम 6 व 7 दिसम्बर को भिवानी के भीम स्टेडियम में विभिन्न इवेंट्स का होगा आयोजन नोडल अधिकारी ने स्टेडियम में लिया तैयारियों का जायज़ा खिलाड़ियों के लिए तमाम व्यवस्थाएँ की जा रही भिवानी, 21 सितंबर को मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एक पोर्टल लांच किया गया था। जिसके तहत पूरे देश मे सांसद युवा महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं।इसी कड़ी में भिवानी लोकसभा के भीम खेल परिसर में 6 व 7 दिसम्बर को होने वाले खेलों की तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। वहीं व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे नौडल अधिकारी ने बताया कि सांसद युवा खेल महोत्सव 6 व 7 दिसंबर को भिवानी के भीम खेल परिसर में आयोजित किए जाएंगे। जिसके मुख्य अतिथि भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह होंगे।उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के लिए तमाम व्यवस्थाएं खाने पीने व रहने की जा रही है। इसमें हॉकी स्विमिंग, वॉलीबॉल, बॉक्सिंग कबड्डी एथलेटिक्स के खेल आयोजित किए जाएंगे। खिलाड़ियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े ,इसको लेकर व्यवस्थाएं मुकम्मल की जा रही हैं।
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Dec 01, 2025 08:21:10
Panchkula, Haryana:हरियाणा के तीन नगर निगमों पंचकूला, अंबाला और सोनीपत में मेयर पद आरक्षित होंगे या कोई भी जनरल उम्मीदवार चुनाव लड़ सकेगा, इस पर फैसला आज होना था। विभाग की ओर से मीटिंग कैंसिल किए जाने के कारण यह अब टल गया है। जनवरी 2026 में इन तीनों नगर निगमों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। तीनों ही निगमों में मेयर का चुनाव सीधे तौर पर आम वोटर द्वारा वोट डाल कर किया जाना है। जिसको लेकर शहरी स्थानीय निकाय की ओर से आज मीटिंग रखी गई थी। लेकिन रविवार शाम को विभाग महानिदेशक के तबादले के बाद मीटिंग कैंसिल कर दी गई है। अंबाला में फिलहाल महिला के लिए आरक्षित, पंचकूला और सोनीपत अनारक्षित वर्तमान में अंबाला नगर निगम का मेयर पद महिला के लिए आरक्षित है, जबकि पंचकूला और सोनीपत में यह पद अनारक्षित श्रेणी में है। अब यह तय किया जाएगा कि आगामी चुनाव में किन नगर निगमों में मेयर पद महिला, अनुसूचित जाति (एससी) या पिछड़ा वर्ग (बीसी) के लिए आरक्षित होंगे। इसके लिए आज ड्रॉ ऑफ लॉट निकाला जाएगा। पंचकूला में होगा ड्रॉ, पूरी प्रक्रिया होगी वीडियोग्राफ आरक्षण प्रक्रिया पंचकूला स्थित स्थानीय निकाय विभाग मुख्यालय में आयोजित होनी है। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे। ड्रॉ में तीनों नगर निगमों के आयुक्त, संबंधित जिलों के उपायुक्त (डीसी) या उनके प्रतिनिधि सदस्य के रूप में शामिल होंगे। लेकिन फिलहाल ड्रॉ की अगली तारीख तय नहीं की गई है。 चार अन्य निकायों के पदों पर भी होना था निर्णय नगर निगमों के साथ-साथ प्रदेश की तीन नगरपालिकाओं उकलाना, सांपला और धारूहेड़ा और नगर परिषद रेवाड़ी के चेयरमैन /प्रधान पदों के आरक्षण को लेकर भी आज फैसला होना था। इसके लिए महानिदेशक, संबंधित उपायुक्तों और उनके प्रतिनिधियों की संयुक्त समिति की बैठक अब टल गई है।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Dec 01, 2025 08:20:58
Noida, Uttar Pradesh:इससे वाक थ्रू गया है इससे बाईट गयी है यूपी की योगी सरकार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी यानी जीबीसी-5 13 या 14 दिसंबर को लखनऊ में कराने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय से इन तारीखों पर हरी झंडी मिलने पर लखनऊ में भव्य कार्यक्रम कराया जाएगा।यूपी में होने वाले आगामी चुनावों के मद्देनजर ये ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमैनी भाजपा के लिए माहौल भी तैयार कर देगी वीओ---उत्तर प्रदेश सरकार पांचवीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी में है। GBC 5.0 के लिए अलग-अलग जिलों और विभागों के लिए लक्ष्य तय किए गए है और इस आयोजन के लिए इन्वेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरण आनंद के नेतृत्व में छह सदस्यों की एक आयोजन समिति बनाई गई है।इनवेस्ट यूपी तय लक्ष्य पांच लाख करोड़ से इसे बढ़ा कर छह लाख करोड़ करने की तैयारियों में जुटा है। जीबीसी को लेकर बैठकें तेज कर दी गई हैं। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के साथ दूसरे स्थान पर भी कराने को लेकर मंथन का दौर शुरू हो गया है। इस बार जीबीसी में देश के साथ कुछ विदेशी उद्योगपतियों को भी बुलाए जाने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश में अगले साल एमएलसी चुनाव, पंचायत चुनाव और उसके बाद 2027 में विधानसभा के चुनाव होने हैं ऐसे में इस तरह की सेरेमनी यह संदेश देगी कि उत्तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर के चलते उद्योगपति यूपी में निवेश करने आ रहे हैं बाईट हीरो वाजपेयी भाजपा प्रवक्ता ग्राफ़िक्स इन--- यूपी में अब तक हुए निवेश जीबीसी-1 (29 जून 2018), ₹61,792 करोड़, 81 परियोजनाएं जीबीसी-2 (28 जुलाई 2019), ₹67,202 करोड़, 290 परियोजनाएं जीबीसी-3 (3) जून 2022), ₹80,224 करोड़, 1,406 परियोजनाएं जीबीसी-4 (19 फरवरी 2024), ₹10,01,056 करोड़, 14,701 परियोजनाएं जीबीसी-5 तय लक्ष्य ₹05 लाख करोड़ रुपये, 13 या 14 दिसंबर की है तैयारी वीओ---उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद वर्ष 2018 से ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का दौर शुरू हुआ। हर साल जीबीसी के सहारे यूपी सरकार लाखों करोड़ रुपये का निवेश लाती है। इसके सहारे उत्तर प्रदेश में औद्योगिक वातावरण बनाने के साथ ही स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार दिया जाता है। राज्य सरकार ने इस बार निवेश के लिए पांच लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है। उत्तर प्रदेश में हर सेक्टर में उद्यमियों से निवेश कराया जा रहा है। राज्य सरकार चाहती है कि पर्यटन के साथ होटल, सांस्कृतिक, टेक्सटाइल के साथ आईटी सेक्टर में बड़ा निवेश हो। कोविडकाल के दौरान मंद पड़े रियल स्टेट सेक्टर भी अब तेजी आई है। इसीलिए इस बार रियल स्टेट सेक्टर में भी अधिक से अधिक निवेश की तैयारी है हालांकि सपा इस सेरेमनी पर सवाल उठा रही है बाईट आर के वर्मा सपा विधायक वीओ---प्रदेश के पर्यटन खासकर धार्मिक क्षेत्रों में होटल के साथ अन्य कारोबार तेजी से बढ़ा है। इसीलिए मथुरा-वृंदावन, चित्रकूट, अयोध्या और वाराणसी में रियल स्टेट के लिए भूमि की व्यवस्था की जा रही है। इनवेस्ट यूपी ने विभागों से दिए गए लक्ष्य के आधार पर निवेश के बारे में जानकारी मांगी है। इसमें पूछा गया है कि उनके यहां निवेश के लिए अब तक कितनी योजनाएं तैयार की गई हैं। इसके साथ ही यह भी पूछा गया है कि निवेश बढ़ सकता है तो उसे बढ़ाया जा सकता है।फिलहाल यह कहना गलत नहीं होगा कि UP सरकार इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए अपनी जमीन मजबूत करने में कोई कमी नहीं रखेगी वाक थ्रू
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 01, 2025 08:20:32
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Dec 01, 2025 08:19:32
45
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Dec 01, 2025 08:19:22
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा- सुजानगढ़ सांडवा चूरू। जिले के सांडवा क्षेत्र में नोखा सीकर स्टेट हाइवे नंबर 20 पर तेहनदेसर टोल के पास एक पिकअप और ट्रक के बीच टक्कर हो गई, टक्कर के बाद ट्रक पलट गया, जिससे सड़क पर जाम लग गया। करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सड़क पर लगा जाम खुल पाया। जानकारी के अनुसार ट्रक बम्बू से तेहनदेसर की ओर जा रहा था और पिकअप तेहनदेसर से बम्बू की ओर आ रही थी; ट्रक चालक ने पिकअप को बचाने का प्रयास किया, जिससे मेथी से भरा ट्रक स्टेट हाईवे के बीच पलट गया और सड़क के बीच-बीच ट्रक और मेथी से भरे टुकड़े सड़क बिखर गए, जिससे सड़क पर जाम लग गया। करीब 2 घंटे तक दोनों ओर लंबा जाम लग गया। शादी समारोह को लेकर सड़क पर ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण दोनों ओर और करीब दो से तीन किलोमीटर तक सड़क के दोनों ओर वाहन की लाइन लग गई। इस सड़क हादसे में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ, मगर सड़क पर जाम लगा रहा। सांडवा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर देर तक सड़क का जाम खुल पाया। जाम के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा
52
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 01, 2025 08:19:04
Jaipur, Rajasthan:साल का अंतिम महीना दिसंबर धार्मिक दृष्टि से अत्यंत विशेष रहने वाला है। इस महीने में मोक्षदा, सफला और पुत्रदा एकादशी है। दिसंबर माह की शुरुआत श्रीहरि के प्रिय दिन मोक्षदा एकादशी के साथ हुई हैं। 15 दिसंबर को सफला एकादशी रहेगी। पुत्रदा एकादशी के साथ दिसंबर महीना पूरा होगा। छोटीकाशी में मोक्षदा एकादशी और श्रीमद गीता जयंती के रूप में मनाया गया। आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मंगला झांकी के बाद श्रीजी का वैदिक मंत्रोचारण के साथ पंचामृत अभिषेक किया गया। ठाकुरजी को लाल रंग की शीतकालीन जामा पोशाक और विशेष अलंकार शृंगार धारण कराया। गीता जयंती के उपलक्ष्य में महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने ठाकुरजी के सम्मुख श्रीमद गीता का पूजन किया और सभी श्रद्धालुओं के साथ सामूहिक पाठ किया। इस दौरान श्रीमद गीता का नि:शुल्क वितरण भी किया गया, ताकि अधिक से अधिक भक्त उपदेशों का लाभ उठा सकें। प्रत्येक एकादशी पर प्रातः धूप झांकी से लेकर राजभोग झांकी तक नि:शुल्क सामूहिक पाठ आयोजित किया जाता है, जिससे भक्तों का आध्यात्मिक विकास होता है, मानसिक शांति मिलती है और नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं। शास्त्रों में इन तीनों ही एकादशी का अलग-अलग महत्व और धार्मिक फल बताया गया है। यह तिथि श्रीहरि विष्णु को समर्पित होती है और ऐसा कहा जाता है कि इस दिन व्रत रखने से मनुष्य को पापों से मुक्ति, सुख-समृद्धि और आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त होती है। मोक्षदा एकादशी को विशेष रूप से पितरों की मुक्ति और मोक्ष प्राप्ति से जोड़कर देखा जाता है। पुराणों के अनुसार, इस व्रत को रखने से पूर्वजों को मोक्ष मिलता है और मनुष्य के जीवन में बाधाओं का निवारण होता है।
116
comment0
Report
Advertisement
Back to top