Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kushinagar274207

सुकरौली नगर की बदहाल सड़कों पर ध्यान नहीं दे रहे जनप्रतिनिधि...

Jul 04, 2024 07:39:04
Shukrauli, Uttar Pradesh

सुकरौली के नगर पंचायत जाने वाली मार्ग पर सड़क एक ही वर्ष में जर्जर अवस्था में आ चुकी है। जहां पहले ही बारिश में सड़क जलमग्न हो गया और कीचड़ से लबालब बना रहा। जिसके चलते आते-जाते लोगों तथा स्कूली बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस हल्की-सी बरसात के कारण उक्त मार्ग पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। यही हाल वार्ड 10 का है, जो कई लोगों व सैकड़ों छात्र-छात्राओं के कॉलेज जाने वाला मुख्य मार्ग है लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं गया। स्थानीय नगर के सभी सड़क बदहाल हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPranay Chakraborty
Nov 07, 2025 12:19:14
Noida, Uttar Pradesh:राजस्थान एजीटीएफ का एक्शन तीन साल से फरार 20 हजार का इनामी ड्रग तस्कर गिरफ्तार मार्बल लैंप में अल्प्राजोलम छिपाकर USA भेजने वाले अजय शेखावत को जयपुर में दबोचा अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा था तस्कर पिछले तीन साल से दिल्ली पुलिस को दे रहा था चकमा AGTF एडीजी दिनेश एमएन की मॉनिटरिंग में हुआ एक्शन कांस्टेबल गोपाल धाबाई और विजय सिंह द्वारा जुटाई गई अहम जानकारी इस सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर रामसिंह नाथावत और टीम ने किया तस्कर को गिरफ़्तार सीकर में मार्बल की मूर्तियों में नशीले पदार्थ छुपाते थे तस्कर फिर इन्हें कुरियर से दिल्ली भेजते थे, जहां से इन्हें यूएसए और अन्य विदेशी देशों को सप्लाई किया जाता था。 तस्कर 3 साल से अधिक समय से फरार चल रहा था।
0
comment0
Report
SMSarfaraj Musa
Nov 07, 2025 12:18:59
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:स्लग - अजितदादा जे चालू आहे,ते थांबवा अन्यथा महाराष्ट्राचा,नेपाळ सारखी स्थिती होईल - राजू शेट्टी अँकर - अजितदादा तुम्हाला बसण्या रोग झाला आहे का 70 हजार पचवले, अजून तुमचं चालूच आहे,हे आता थांबवा,लोकांना राग येण्याचा अतिरेक करू नका,अन्यथा नेपाळ सारखी महाराष्ट्रात परिस्थिती होईल, असा इशारा स्वाभिमानी शेतकरी संघटनेचे माजी खासदार राजू शेट्टी यांनी पार्थ पवारांच्या जमीन घोटाळ्यावरून केली आहे, जमीन घोटाळा प्रकरणी जे निलंबित झाले आहेत,ते पुणे जिल्ह्यात येण्यासाठी बदलीला किती पैसे देतात,हे आपल्याला माहित आहे,असं देखील स्पष्ट करत,या प्रकरणी पार्थ पवार यांच्यावर अधिक गुन्हा दाखल झालाच पाहिजे अशी मागणी देखील राजू शेट्टी यांनी केली आहे,ते सांगलीमध्ये बोलत होते.
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 07, 2025 12:18:40
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Nov 07, 2025 12:18:26
Jaipur, Rajasthan:मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. जिससे पारा 3 से 5 डिग्री तक नीचे जाने की संभावना है. जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने और तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने का अनुमान है.मौसम केंद्र जयपुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के अधिकांश भागों में आज यानी 7 अक्टूबर से आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने तथा उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में एक-दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार हैं. राज्य के दक्षिणी और पूर्वी भागों में अधिकतम तापमान में 2 से3 डिग्री नीचे जाने की संभावना है. इसके अलावा उत्तरी और पश्चिमी भागों में 3 से 5 डिग्री नीचे रहने का अंदेशा जताया है. इसके तहत आने वाले जिलों में गलन की मार लोगों को झेलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.... इसी के साथ उन्होंने नवंबर हर बार से ज्यादा ठंडा रहने की संभावना जताई है
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Nov 07, 2025 12:18:17
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर बॉर्डर से एटीएस की बड़ी कार्रवाई: देवबंद से लौटे मौलवी ओसामा सहित तीन संदिग्धों की कहानी ने उठाए कई सवाल दुर्गसिंह राजपुरोहित बाड़मेर बाड़मेर राजस्थान एटीएस द्वारा हाल ही में पकड़े गए पांच संदिग्धों में से तीन संदिग्ध बाड़मेर जिले के सरहदी इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इनमें दो सगे भाई हैं, जबकि तीसरा युवक मूलतः इसी क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। इनकी गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सीमावर्ती इलाकों में खुफिया सतर्कता और बढ़ा दी है। ओसामा की पृष्ठभूमि: स्थानीय मदरसे से देवबंद तक की यात्रा ज़ी मीडिया की ग्राउंड रिपोर्ट में सामने आया कि संदिग्ध ओसामा का ताल्लुक बाड़मेर बॉर्डर के एक छोटे से गांव से है। ओसामा ने शुरुआती तालीम इलाके के ही एक मदरसे में हासिल की थी। इसके बाद वह अपने पिता के साथ उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध दारुल उलूम देवबंद में पढ़ाई के लिए गया। देवबंद से धार्मिक शिक्षा पूरी करने के बाद जब ओसामा वापस अपने गांव लौटा, तो उसके स्वभाव और सोच में गहरा बदलाव देखने को मिला। गांववालों के अनुसार, पहले जो युवक मिलनसार था, वह अब बेहद चुप और अलग-थलग रहने लगा था। लोगों से बातचीत कम कर दी और धीरे-धीरे उसका मेलजोल लगभग खत्म हो गया। सांचौर के मदरसे में रह रहा था मौलवी ओसामा कुछ समय बाद ओसामा ने सीमावर्ती जालौर जिले के सांचौर कस्बे के एक मदरसे में रहना शुरू किया। वह वहां मौलवी के रूप में बच्चों को धार्मिक शिक्षा देता था। लेकिन मात्र आठ महीने के भीतर ही वह एटीएस के रडार पर आ गया। एटीएस ने खुफिया इनपुट के आधार पर 31 अक्टूबर को ओसामा और उसके साथियों को हिरासत में लिया। एजेंसी को संदेह है कि ये युवक एक आतंकी संगठन से जुड़े नेटवर्क के संपर्क में थे। बाद में सांचौर से पकड़े गए मौलवी ओसामा के खिलाफ औपचारिक रूप से मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया。 दोनों भाई मदरसों में कर रहे थे पढ़ाई एटीएस सूत्रों के अनुसार, ओसामा के साथ डिटेन किए गए दो भाई भी बाड़मेर जिले के ही हैं। इनमें एक सांचौर के मदरसे में तालीम ले रहा था, जबकि दूसरा जोधपुर के पीपाड़ स्थित मदरसे में पढ़ाई कर रहा था। एजेंसी ने दोनों को संदिग्ध गतिविधियों के चलते पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। रामसर थाने में अब तक कोई शिकायत नहीं स्थानीय स्तर पर रामसर पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार, इन युवकों के खिलाफ अब तक कोई शिकायत या प्राथमिकी दर्ज नहीं है। बॉर्डर इलाकों में बढ़ी सतर्कता बाड़मेर और जैसलमेर के बॉर्डर इलाकों में पिछले कुछ महीनों से लगातार एजेंसीज सक्रिय हैं। एमडी ड्रग्स फैक्ट्रियों, तस्करी और अब धार्मिक मदरसों में पनप रहे संदिग्ध नेटवर्क ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है。 एटीएस की कार्रवाई के बाद यह सवाल भी उठ रहा हैं? कि क्या सीमांत इलाकों में धार्मिक शिक्षा के नाम पर कुछ कट्टरपंथी विचारधाराएं धीरे-धीरे पैर पसार रही हैं?
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 07, 2025 12:18:01
Jaipur, Rajasthan:सवाई मानसिंह स्टेडियम सुबह एक बार फिर इतिहास की गवाही बन गया। जब हजारों युवाओं, विद्यार्थियों, सैनिकों और नागरिकों ने एक स्वर में गाया “वंदे मातरम्”। 150 वर्ष पहले बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय की लेखनी से निकला यह राष्ट्रगीत आज जयपुर की धरती पर फिर एक नए जोश, नए भाव और नई चेतना के साथ गूंज उठा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा देशभक्ति का अर्थ केवल नारे नहीं, बल्कि अपने कर्म में राष्ट्र को सर्वोपरि रखना है। उन्होंने कहा कि जब सोशल मीडिया विदेशी संस्कृति थमा रहा है। तब ऐसे आयोजन हमें अपनी जड़ों से जोड़ते हैं। सीएम ने युवाओं से आह्वान किया कि वे केवल दर्शक नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माण के सहभागी बनें। मंच पर मौजूद मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा यह केवल गीत नहीं, आत्मा का भाव है। इसी से एक भारत, श्रेष्ठ भारत और आत्मनिर्भर भारत खड़ा होता है। वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा राष्ट्रभक्ति में राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति होनी चाहिए।” ------ 50 हजार तिरंगों से सजा स्टेडियम, युवाओं का जोश उमड़ा सुबह की ठंडी हवा में जब 50 हजार हाथों में लहराते तिरंगे साथ-साथ उठे, तो स्टेडियम का हर कोना तिरंगे के रंग में रंग गया। एनसीसी कैडेट्स की पंक्तियां, बैंड की धुनें और सामूहिक गायन ने माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। “एक स्थान, एक समय, एक गीत वंदे मातरम्” थीम पर आधारित इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम से ‘वंदे मातरम्@150’ अभियान की देशव्यापी शुरुआत हुई, जो अब पूरे एक वर्ष तक चलेगा। जयपुर से गांव-गांव तक पहुंचेगा राष्ट्रगीत का स्वर। अभियान के तहतComing days में प्रदेश के हर जिले, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर प्रभात फेरियां, रैलियां, रक्तदान शिविर, निबंध प्रतियोगिताएं और ‘स्वदेशी संकल्प’ कार्यक्रम होंगे। अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, जोधपुर, सीकर, भीलवाड़ा और अलवर में आज जिला स्तरीय कार्यक्रम भी हुए। 7 नवंबर से 26 नवंबर (संविधान दिवस) तक प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में प्रतिदिन सामूहिक रूप से “वंदे मातरम्” गूंजेगा। ताकि नई पीढ़ी को राष्ट्रगीत केवल याद न रहे, बल्कि उसका अर्थ भी समझ में आए। भावनात्मक प्रतीक से ‘जनआंदोलन’ तक राजस्थान में यह आयोजन केवल उत्सव नहीं, बल्कि एक भावनात्मक पुनर्जागरण की शुरुआत है। जहां देशभक्ति केवल परेड या भाषणों तक सीमित नहीं, बल्कि बच्चों की आवाज, युवाओं की रचनात्मकता और नागरिकों की सामूहिक चेतना में रूपांतरित हो रही है। “वंदे मातरम्@150” अब एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनभावना का प्रतीक बनता दिख रहा है। एक गीत, एक भावना, एक भारत की आत्मा का उद्घोष।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 07, 2025 12:17:43
Jaipur, Rajasthan:राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सुबह जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम भव्यता और जोश के साथ आयोजित हुआ। तिरंगों की लहराती फिज़ा, देशभक्ति गीतों की गूंज और हजारों लोगों की सामूहिक स्वर लहरियों से स्टेडियम राष्ट्रभावना से सराबोर हो उठा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि “देशभक्ति केवल नारे लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना ही सच्ची देशभक्ति है।” सवाई मानसिंह स्टेडियम सुबह एक बार फिर इतिहास की गवाही बन गया। जब हजारों युवाओं, विद्यार्थियों, सैनिकों और नागरिकों ने एक स्वर में गाया “वंदे मातरम्”। 150 वर्ष पहले बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय की लेखनी से निकला यह राष्ट्रगीत आज जयपुर की धरती पर फिर एक नए जोश, नए भाव और नई चेतना के साथ गूंज उठा। लोगों ने केसरिया साफा पहनकर, हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर राष्ट्र सेवा की भावना से ओतप्रोत होकर विकसित भारत के विजन को मजबूत बनाया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देशभक्ति केवल नारे लगाने तक सीमित नहीं है। बल्कि अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना ही सच्ची देशभक्ति है। उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया के दौर में विदेशी संस्कृति का प्रभाव बढ़ रहा है, ऐसे में हमें अपनी जड़ों से जुड़ा रहना होगा। सीएम ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ केवल गीत नहीं, यह हमारी चेतना का प्रतीक है। यह गीत आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना स्वतंत्रता संग्राम के समय था। मुख्यमंत्री ने वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर एसएमएस स्टेडियम में राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिसमें 1857 की क्रांति और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों के योगदान से संबंधित जानकारी-विकसित भारत से संबंधित पेंटिंग्स दिखाई गई। इसके बाद उन्होंने वन्दे मातरम् सैण्ड आर्ट को भी देखा। प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया। ड्रोन से स्टेडियम में पुष्प वर्षा की गई। सभी लोगों को आत्मनिर्भर भारत की शपथ भी दिलाई। मुख्यमंत्री ने जब आसमान में गुब्बारे छोड़े तो पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति की भावना से सराबोर हो उठा। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि राष्ट्रभक्ति सबके दिल में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि “राष्ट्रभक्ति में राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति होनी चाहिए। सुबह की ठंडी हवा में जब 50 हजार हाथों में लहराते तिरंगे साथ-साथ उठे, तो स्टेडियम का हर कोना तिरंगे के रंग में रंग गया। कार्यक्रम के दौरान लगभग 50 हजार तिरंगे झंडों के साथ सामूहिक ‘वंदे मातरम्’ गायन हुआ। पुलिस, आर्मी और स्कूल बैंड्स ने देशभक्ति धुनों से माहौल को भावपूर्ण बना दिया। एक स्थान, एक समय, एक गीत वंदे मातरम् थीम पर आधारित इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम से ‘वंदे मातरम्@150’ अभियान की देशव्यापी शुरुआत हुई, जो अब पूरे एक वर्ष तक चलेगा। अभियान के तहत आने वाले दिनों में प्रदेश के हर जिले, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर प्रभात फेरियां, रैलियां, रक्तदान शिविर, निबंध प्रतियोगिताएं और ‘स्वदेशी संकल्प’ कार्यक्रम होंगे। अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, जोधपुर, सीकर, भीलवाड़ा और अलवर में आज जिला स्तरीय कार्यक्रम भी हुए। मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राष्ट्र एक बड़े परिवार की तरह है और ‘वंदे मातरम्’ उस परिवार को जोड़ने वाला भाव है। उन्होंने कहा कि “यह वही आत्मभाव है जिससे एक भारत, श्रेष्ठ भारत और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण होगा।” बेहरहाल, 10 से 15 नवंबर तक सरकारी दफ्तरों, नगर निकायों, पंचायतों, विद्यालयों, कॉलेजों, अस्पतालों और पुलिस थानों में ‘स्वदेशी संकल्प’ और ‘वंदे मातरम्@150’ कार्यक्रमों की श्रृंखला चलेगी। ताकि युवा पीढ़ी तक राष्ट्रभक्ति का संदेश पहुंच सके। सभी शिक्षण संस्थानों में प्रतिदिन सामूहिक रूप से “वंदे मातरम्” गूंजेगा। ताकि नई पीढ़ी को राष्ट्रगीत केवल याद न रहे, बल्कि उसका अर्थ भी समझ में आए। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Nov 07, 2025 12:16:49
Motihari, Bihar:महागठबंधन प्रत्याशी के गढ़ में योगी की हुंकार, डकैती डालने का सर्टिफ़िकेट है लालटेन,चारा खाया अब राशन खाएंगें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देखने और सुनने के लिए मोतिहारी में लोगो की हुजूम उमड़ रही है। भीड़ का आलम यह हो रहा है कि लोगो के भीड़ के दबाब में बांस बल्ला टूट जा रहा है।ढाका विधानसभा के भेलवा हाईस्कूल के मैदान में बुल्डोजर बाबा को देखने के लिए लोगो की हुजूम उमड़ पड़ी थी तो यही तस्वीर रक्सौल विधानसभा के आदापुर प्रखंड के भवनरी मैदान की रही । दोनो जगहों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में भाजपा के रक्सौल विधानसभा के प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिन्हा,ढाका के प्रत्याशी पवन जायसवाल और नरकटिया विधानसभा के जेडीयू प्रत्याशी विशाल कुमार के समर्थन में योगी आदित्यनाथ ने जनता से एनडीए को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया। योगी के भाषण को सुनने के लिए करीब 50 हजार से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । लोगों में मुख्यमंत्री की एक झलक पाने की जबरदस्त उत्सुकता देखी गई। सीएम योगी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि लालटेन डकैती डालने का एक सर्टिफ़िकेट था। अब “आप लोग दोबारा जंगलराज पार्ट-2 को मत आने दीजिए। ये वही लोग हैं जो चारा खाने के बाद अब गरीबों के हिस्से का अनाज हड़प लेंगे।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने गरीबों के लिए कई ऐतिहासिक योजनाएं लागू की हैं। “पिछले पांच वर्षों से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है, 50 करोड़ लोगों को हर साल पाँच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है और 46 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले गए हैं,” उन्होंने कहा। योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि “कांग्रेस की सरकार अयोध्या में राम मंदिर बनने नहीं देना चाहती थी और आरजेडी ने बिहार में भगवान राम के रथ को रोक दिया था। लेकिन आज एनडीए सरकार में अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बनकर तैयार है, और सीतामढ़ी में माता जानकी मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।” उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में हर नागरिक सुरक्षित है, शिक्षा और रोजगार की दिशा में अभूतपूर्व काम हुआ है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने 60 वर्षों में जिस गैस कनेक्शन को आम लोगों तक नहीं पहुंचाया, वही आज मोदी सरकार ने हर गरीब के घर तक पहुंचा दिया है। अंत में योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील की कि रक्सौल विधानसभा से प्रमोद कुमार सिन्हा और नरकटिया विधानसभा से विशाल कुमार को भारी मतों से विजयी बनाकर एनडीए सरकार को और मजबूती दें। बता दे योगी का जनसभा महागठबंधन के प्रत्याशी श्यामबिहारी प्रसाद के पंचायत क्षेत्र में हुआ है।
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Nov 07, 2025 12:16:00
Charkhi Dadri, Haryana:राहुल गांधी की प्रेस वार्ता के बाद सुर्खियों में आया दादरी का परिवार, नहीं कोई फर्जी वोट : जिस मकान को राहुल गांधी ने जीरो बताकर आरोप लगाए, परिवार बोला कि नहीं बने उनके फर्जी वोट : काफी सालों से रहता है परिवार, वाइस चेयरमैन का भी जीरो मकान नंबर : विधायक सुनील सांगवान ने कांग्रेस पर लगाए वोट चोरी के आरोप, बिहार चुनाव में हार से बौखलाए राहुल गांधी चरखी दादरी। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा पत्रकार वार्ता में हरियाणा में वोट चोरी के आरोप लगाते हुए दादरी शहर की मतदाता सूची में नरेंद्र नामक युवक के घर का फोटो दिखाने के बाद से ही परिवार सुर्खियों में आ गया है। मतदाता सूची में नरेंद्र का मकान नंबर जीरो नंबर दिखाया गया है, जबकि उसके पास खुद का घर है। मामले में नरेंद्र का परिवार मीडिया के सामने आया और कहा कि वे काफी सालों से दादरी में रहते हैं और उनका कोई फर्जी वोट नहीं है। वे लगातार लोकसभा व विधानसभा चुनाव में वोटिंग भी करते हैं। नगर परिषद के वाइस चेयरमैन संदीप फोगाट के वोटर कार्ड में भी मकान नंबर जीरो दिखाया है। वहीं विधायक सुनील सांगवान ने राहुल गांधी के सवालों को गलत बताते हुए हरियाणा में कांग्रेस पार्टी पर ही वोट चोरी करने के आरोप लगाए हैं。 राहुल गांधी ने दादरी के जिस नरेंद्र पुत्र शायर का जिक्र किया है, वह पिछले 30 वर्षों से दादरी में रह रहा है। मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला यह परिवार करीब 30 वर्ष पहले दादरी आकर बसा था और नरेंद्र अपने परिवार के साथ वर्तमान में वार्ड 4 स्थित अपने मकान में रहता है। नरेंद्र के पिता शायर ने बताया कि परिवार लेडीज सूट बेचने का काम करता है। नरेंद्र व उसकी पत्नी ज्योति, पिता शायर, माता संतरा, भाई सोनू, भाभी पूजा आदि सभी के मतदाता पहचान-पत्र में मकान नंबर शून्य दिखाया गया है। उन्होंने बताया कि दो महीने पहले राहुल गांधी की टीम आई थी और मकान का फोटो लेकर चले गए। पूछने पर टीम ने कोई जवाब नहीं दिया था। वे लगातार सभी चुनावों में वोट डालते हैं। अब राहुल गांधी ने जिक्र किया तो उनको पता चला कि मकान नंबर शून्य है। अब वे पूरे परिवार के वोटर कार्ड को अपडेट करवाएंगे। वहीं नगर परिषद के चेयरमैन संदीप फोगाट ने अपना वोटर कार्ड में जीरो मकान नंबर दिखाते हुए कहा कि ये तकनीकी फाल्ट है। उनकी कई पीढ़ियों से दादरी में निवास करते हैं और जल्द ही वे पूरा परिवार के वोटर कार्ड को अपडेट करवाएंगे। ये परिवार सभी चुनाव में वोट डालता रहा है, जो किसी भी प्रकार से फर्जी नहीं है。 विधायक सुनील सांगवान का कांग्रेस पर वोट चोरी का आरोप दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने कांग्रेस पार्टी पर ही वोट चोरी के आरोप लगाए हैं। कहा कि कांग्रेस की पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया व उनके यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बेटे पर फर्जी वोट के सैंकड़ों केस कोर्ट में चल रहे हैं। हरियाणा कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्‌डा व प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह कभी ईवीएम से हारने की बात करते हैं तो कभी पैसा व सरकारी मशीनरी के प्रयोग का आरोप लगाते हैं। कांग्रेस अपने कर्मों से और भाजपा की कल्याणकारी नीतियों के हरियाणा में हारी है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top