Khushinagar: फाजिलनगर-कटेया सड़क निर्माण में घोटाले का आरोप, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
फाजिलनगर नगर पंचायत को बिहार के कटेया से जोड़ने वाली सड़क पर 1 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है। करीब 4.5 किलोमीटर लंबी इस सड़क का टेंडर जी एस इंटरप्राइजेज को मिला था। लेकिन अब ग्रामीणों ने घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया है। उनका कहना है कि सड़क को 3.75 मीटर चौड़ा और 20 एमएम मोटाई की गिट्टी के साथ तारकोल से तैयार किया जाना था। लेकिन कंपनी सिर्फ 3.50 मीटर चौड़ी सड़क बना रही है और 12 से 15 एमएम मोटाई की ही गिट्टी बिछा रही है। इस वजह से सड़क अभी बन ही रही है और जगह-जगह से उखड़ने लगी है।ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यह सड़क पिछले 20 सालों में कई बार बनी लेकिन हर बार घटिया काम हुआ। अब फिर से वही कहानी दोहराई जा रही है। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|