Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kushinagar274304

कुशीनगर में सीबीआई का छापा, UGC NET पेपर लीक मामले में संदिग्ध हिरासत में

Jun 23, 2024 09:08:48
Padrauna, Uttar Pradesh

पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सिधुआं मिश्रौली गांव में सीबीआई की टीम ने छापा मारा। इस दौरान एक छात्र को हिरासत में लिया गया और पडरौना कोतवाली में उससे 5 घंटे पूछताछ की गई। बाद में सीबीआई की टीम उसे अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि 19 जून को यूजीसी नेट पेपर लीक मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा रद्द कर सीबीआई को जांच सौंपी थी। इसी सिलसिले में सीबीआई की 4 सदस्यीय टीम कुशीनगर पहुंची थी। सीबीआई को इस मामले में दो संदिग्धों की जानकारी मिली थी जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Dec 17, 2025 07:33:34
Dungarpur, Rajasthan:पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार अपने कामों का हर साल हिसाब देती है। लेकिन कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार अंतिम साल में हिसाब देती थी। राठौड़ ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा को विधानसभा में खुली बहस की चुनौती दी। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस 5 साल के शासन में जो काम नहीं कर सकी, वो काम भाजपा की भजनलाल सरकार ने 2 साल में ही कर दिखाए। डोटासरा इस पर बहस कर देख ले तो पता चल जाएगा। भाजपा ने महिला, किसान, विद्यार्थी, बेरोजगार सभी वर्ग के लिए बेहतरीन काम किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश अब ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है। बांसवाड़ा में 4500 करोड़ का एटोमिक पावर प्लांट बन रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 2 साल में अपराधों में कमी है | आधारभूत संरचनाएं मजबूत हुई हैं | बेरोजगारी दूर करने के लिए स्किल डेवलपमेंट और सरकारी नौकरियों तक का प्रबंधन सरकार ने किया है | वही किसानो के खेतों में पानी जाए इसके लिए रामसेतु व यमुना जल जैसे समझौते भी किए हैं | लेकिन कांग्रेस और बीएपी विकास नहीं विनाश, जाति आधारित, युवाओं को गुमराह करने की राजनीति करते हैं। दूसरी ओर भाजपा ने हमेशा ही गरीब और पिछड़े तबके के विकास के काम किए हैं। आगामी पंचायतीराज और नगर निकाय चुनावों में भाजपा की रिकॉर्ड जीत होगी। बीएपी पर निशाना — जाति के नाम पर वोट मांगे और फिर रिश्वत लेते पकड़े गए। राजेंद्र राठौड़ ने बीएपी पर जमकर निशाना साधा। राठौड़ ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र में बीएपी अराजकता फैलाने का काम कर रही है। पहले जाति के नाम पर वोट मांगे। जितने के बाद विधानसभा में प्रश्न पूछने के लिए बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल रंगे हाथों पकड़े गए। इन घटनाओं के बाद क्या यह कैसी राजनीति है। इधर अपने दौरे के दौरान भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़, पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालविया डूंगरपुर नगरपरिषद पहुंचे जहां उन्होंने फोलोअप शिविर में भाग लिया और लोगों को पट्टों का वितरण भी किया।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 17, 2025 07:32:48
Ajmer, Rajasthan:Ajmer: चौरसियावास पृथ्वीराज नगर क्षेत्र के निवासियों ने आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर Ajmer Development Authority (ADA) द्वारा की जा रही भूमि अवाप्ति का कड़ा विरोध जताया। प्रदर्शन में पूर्व मंत्री नसीम अख्तर स्थानीय पार्षद और कई पदाधिकारी भी शामिल हुए। ग्रामीणों का आरोप है कि ADA बिना किसी ठोस कारण के गांव में घुसपैठ कर रही है और पुराने गांव की जमीन को अवाप्त घोषित किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि व्हाट्सएप के माध्यम से पुराने गांव के खसरों में छेड़छाड़ कर भूमि को अवाप्त दिखाया गया है, जो पूरी तरह गलत है। आरोप लगाया गया कि ADA गांव के भीतर कॉलोनी विकसित करने के लिए ग्रामीणों के घर तोड़ना चाहती है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्रवासियों ने बताया कि उनके मकान अंग्रेजों के शासनकाल से बने हुए हैं और लंबे समय से आबाद हैं। उन्होंने मांग की कि इन मकानों और आबादी को अवाप्ति से मुक्त रखा जाए तथा ADA की कार्रवाई तुरंत रोकी जाए।
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Dec 17, 2025 07:31:44
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:विधायक ने सत्र मे उठाई आवाज जाँच कमेटी पहुंची मुज़फ्फरनगर मुझफ्फरनगर चरथावल विधानसभा से सपा विधायक पंकज मलिक ने पिछले दिनों विधानसभा सत्र में शुगर मिलों द्वारा मजदूरों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आवाज उठाई थी और सत्र में शुगर मिल द्वारा मजदूरों को वेज बोर्ड द्वारा कार्य न देकर बल्कि ठेकेदारी प्रथा को हावी करने के गंभीर आरोप लगाते हुए सदन मे जमकर बरसे थे. विधानसभा अध्यक्ष ने मामले क़ो गंभीरता से लेते हुए एक जाँच टीम बनाई थी जिसके बाद शासन ने लखनऊ से टीम क़ो जाँच के लिए मुजफ्फरनगर भेजा. टीम ने मुजफ्फरनगर और शामली के दो शुगर मिलों की जांच की है. टीम ने आईपीएल शुगर मिल तितावी व अप्पर दोअब शुगर मिल शामली मे पहुँचकर जाँच की और विधायक के लगाए गए आरोपों की गहनता से पड़ताल की. जाँच के लिए श्रम विभाग के डिप्टी कमिश्नर शमीम अख्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों जो विधायक पंकज मलिक द्वारा सत्र में शुगर मिलों पर आरोप लगाए गए थे हम लोग उसे जांच के लिए पहुंचे हैं जांच में जो आरोप लगाए गए थे कुछ की पुष्टि हुई है जिसकी जांच रिपोर्ट हम अपने अधिकारी को सौंपेंगे उसके बाद कार्रवाई लखनऊ से होगी. वही विधायक पंकज मलिक ने बताया कि जब भी मैं क्षेत्र में जाता हूं तो क्षेत्र व आसपास के जनपदों के लोग मुझसे मिलते हैं और शुगर मिल में हो रहे कर्मचारियों के उत्पीड़न की बात सामने आती है जिसके बाद मैंने ये मुद्दा सत्र में उठाया था जांच टीम आई थी जांच टीम तितावी शुगर मिल वह शामली शुगर मिल की जांच करके अपने साथ ले गई है और उसमें खामियां मिली है क्योंकि शुगर मिल द्वारा वेज बोर्ड के हिसाब से किसी भी कर्मचारी को वेतन नहीं दे रहा है बल्कि ठेकेदार प्रथा को हावी कर रखा है जिससे कि मजदूर और कर्मचारियों का उत्पीड़न हो रहा है ना तो मजदूरों के लिए शुगर मिल में खाने की कोई सही व्यवस्था है ना ही उनके लिए आराम कक्ष बनाया गया है साथ ही मजदूरों को वेज बोर्ड के हिसाब से सैलरी नहीं देते बल्कि ठेकेदार द्वारा उनको सैलरी दी जाती है जिससे उनका उत्पीड़न हो रहा है मैं इस आवाज को लगातार उठाता रहूंगा जब तक कर्मचारी मजदूर और को न्याय नहीं मिल जाता मैं इस आवाज को लगातार सत्र में और जहां तक भी मुझको जाना पड़ेगा मे इन्हीकी आवाज को उठाता रहूंगा. बाइट =शमीम अख्तर ( डिप्टी कमिश्नर श्रम विभाग लखनऊ) बाइट= पंकज मलिक(सपा विधायक )
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 17, 2025 07:31:25
0
comment0
Report
SASALMAN AMIR
Dec 17, 2025 07:31:12
Naugarh, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग सिद्धार्थनगर आबकारी नियम की जमकर उड़ाई गई धज्जियां। अंग्रजी शराब एवं वियर की दुकान से दो नाबालिग बच्चों को शराब देने का वीडियो वायरल। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि शराब की दुकान से खुलेआम दो नाबालिग बच्चे शराब खरीद कर ले जा जाते आ रहे हैं नजर। एक तरफ प्रशासन प्रचार प्रसार कर रहा है कि नाबालिक बच्चों को शराब न दें तो वही नियमो को ताक पर रख कर नाबालिग बच्चों को दिया जा रहा शराब। दो दिन पुराना बताया जा रहा है वायरल वीडियो। शराब की दुकान से नबिलग बच्चों को शराब देने पर जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर खड़े हो रहें है गंभीर सवाल। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के कंपोजिट अंग्रेजी शराब का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 17, 2025 07:30:59
Delhi, Delhi:प्रदूषण के मुद्दे पर सीटीआई ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को लिखा पत्र प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी सरकार के साथ इमरजेंसी मीटिंग बुलाए केन्द्र सरकार दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण से मुक्ति दिलाना केवल दिल्ली सरकार के हाथ में नहीं प्रदूषण के कारण दिल्ली के व्यापार में आ रही कमी दिल्ली के बाजारों में भीड़ घटी, एनसीआर से भी फुटफाल घटा सरकार कहेगी तो बाजारों को अलग अलग समय खोलने को तैयार व्यापारी दिल्ली एनसीआर में बढ़ रहे वायु प्रदूषण का असर दिल्ली के रिटेल बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में हवा की क्वालिटी 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है। इसकी खबरें टीवी, अखबार और सोशल मीडिया के जरिए हर इंसान तक पहुंच रही है। अब अधिकतर लोग खरीदारी के लिए बाजारों में आने से परहेज कर रहे हैं , जहां रोजाना एनसीआर से 3 से 4 लाख लोग खरीददारी के लिए दिल्ली आते थे , प्रदूषण के कारण इनकी संख्या घटकर 1 लाख रह गई है । व्यापारी संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) चेयरमैन बृजेश गोयल ने एयर पलूशन पर चिंता जताई है और इस मुद्दे पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखा है । सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और महासचिव गुरमीत अरोड़ा ने बताया कि अब क्रिसमस और न्यू ईयर आ रहा है , मार्केट में फुटफॉल अच्छा होता है। दिल्ली में दूसरे शहरों से भी ग्राहक आते हैं। अब प्रदूषण की वजह से लोग आना नहीं चाहते हैं। बहुत से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। श्वास संबंधी खरीददार तो बिल्कुल घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। सीटीआई वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक गर्ग और उपाध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि प्रदूषण ना केवल दिल्ली की समस्या है बल्कि नोएडा, फरीदाबाद, गुड़गांव, सोनीपत जैसे एनसीआर के शहरों में भी AQI लेवल गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है और इसका समाधान केन्द्र सरकार ही निकाल सकती है , दिल्ली सरकार अपनी तरफ से भरसक प्रयास कर रही है लेकिन दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण से मुक्ति दिलाना केवल दिल्ली सरकार के हाथ में नहीं है , जब तक हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान , दिल्ली की सरकारें मिल कर काम नहीं करती तब तक दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण से मुक्ति मिलना असम्भव है , इसलिए सीटीआई ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाने की मांग की है जिसमें कि दिल्ली सरकार, हरियाणा सरकार, पंजाब सरकार, यूपी सरकार, राजस्थान के मुख्यमंत्री और पर्यावरण मंत्री शामिल हों । सीटीआई संरक्षक सुरेश अग्रवाल और उपाध्यक्ष राजेश खन्ना ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि सभी सरकारों के साथ मिलकर एयर पलूशन के खिलाफ सख्ती से ठोस कदम उठाए ,वरना कारोबार को नुकसान पहुंचना तय है , दिल्ली के 20 लाख व्यापारी पूरी तरह से सरकार के साथ हैं और अगर सरकार बाजारों को खोलने का समय अलग अलग करती है तो दिल्ली के सभी मार्केट एसोसिएशनों सरकार को सहयोग करेंगे ।
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Dec 17, 2025 07:30:29
Forest Block, :Exclusive Story: Anjuman-e-Islamia Bhaderwah condemns Bihar Chief Minister Nitish Kumar over an incident in which he allegedly pulled the veil (naqab) of a Muslim woman doctor during an official function in Bihar, terming the act 'deeply disturbing and indefensible.' President of Anjuman-e-Islamia Bhaderwah, Riaz Ahmed Najar, along with other office bearers, said the incident amounted to a public humiliation of a Muslim woman and an affront to her dignity, faith, and personal autonomy. 'Such a public insult violates a woman’s dignity, faith, and personal autonomy. No constitutional office grants a license to humiliate women or target religious identity. This conduct is unacceptable and must be unequivocally condemned. An unconditional public apology is owed,' Najar said. He further added that the act was 'deeply hurtful, unacceptable, and in clear violation of the democratic and constitutional values of India.' 'Such conduct does not befit a person holding a high constitutional office and sends a disturbing message to minority communities across the country,' he said. Asrar Tak, another office bearer of Anjuman-e-Islamia Bhaderwah, said Islam accords dignity and empowerment to women, adding that the hijab is a religious obligation rooted in faith, modesty, and self-respect. 'The woman involved was a doctor—a symbol of education, service, and empowerment. Subjecting her to public humiliation only deepens the gravity of the incident,' Tak said. The organisation demanded an 'unconditional public apology' from Chief Minister Nitish Kumar and appealed to Prime Minister Narendra Modi to take cognisance of the matter. They stated that the government claims commitment to women’s dignity and empowerment through initiatives such as the Beti Bachao, Beti Padhao campaign. Questioning the spirit of the campaign, the Anjuman asked, 'Is this the real face of Beti Bachao, Beti Padhao when an educated woman doctor is made to experience such a shameful incident?'
0
comment0
Report
Dec 17, 2025 07:29:42
1
comment0
Report
ASARVINDER SINGH
Dec 17, 2025 07:21:43
Hamirpur, Himachal Pradesh:हमीरपुर केंद्र सरकार के द्वारा मनरेगा योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाने और नियमों में संशोधन करने के खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी में हमीरपुर के गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन किया और अपना विरोध जताया । कांग्रेस पार्टी जिला निवर्तमान अध्यक्ष सुमन भारती की अगुवाई में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेताओं और पदाधिकारी ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और केंद्र सरकार पर मनरेगा को खत्म करने की साजिश का विरोध किया । धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनीता वर्मा पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा नशा निवारण बोर्ड के प्रदेश संयोजक नरेश ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे । कांग्रेस ज़िला निवर्तमान अध्यक्ष सुमन भारती ने कहा कि केंद्र सरकार एक साजिश के तहत मनरेगा योजना के नाम से महात्मा गांधी का नाम हटाने का काम कर रही है । उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय ग्रामीण क्षेत्र की आर्थिक को सुदृढ़ करने के लिए सबसे बड़ी रोजगार योजना को तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के द्वारा शुरू किया गया था और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर इस योजना को जोड़ा गया था । उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने देश की आजादी के लिए सबसे बड़ा योगदान दिया था आज इस महात्मा गांधी के नाम को हटाने का काम भाजपा सरकार कर रही है जो कि महात्मा गांधी का अपमान है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के अपमान को सहन नहीं करेगी और कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ ग्रामीण स्तर तक जाकर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी । बाइट सुमन भारती कांग्रेस निवर्तमान अध्यक्ष कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों को पूरी दुनिया में सम्मान दिया जाता है और 80 से अधिक देशों में उनकी मूर्तियां स्थापित की गई है लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार उनके नाम को हटाने का काम कर रही है जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के द्वारा 100 दिन की रोजगार गारंटी लाकर ग्रामीण क्षेत्र को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने का काम किया गया था परंतु वर्तमान केंद्र सरकार इसके नियमों में भी संशोधन कर रही है जो सहन नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी कीमत पर यह सहन नहीं करेगी और अगर सरकार गलत फैसला लेती है तो आंदोलन भी किया जाएगा । बाइट कुलदीप पठानिया पूर्व विधायक
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top