कुशीनगर में एनडीए की संसदीय बोर्ड की बैठक में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया है। इसकी जानकारी होने पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पार्टी के जिला कार्यालय के पास पटाखे फोड़े, एक-दूसरे को माला पहनाई और मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में एनडीए के सभी घटक दलों ने नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना।