
कुशीनगर में सीबीआई का छापा, UGC NET पेपर लीक मामले में संदिग्ध हिरासत में
पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सिधुआं मिश्रौली गांव में सीबीआई की टीम ने छापा मारा। इस दौरान एक छात्र को हिरासत में लिया गया और पडरौना कोतवाली में उससे 5 घंटे पूछताछ की गई। बाद में सीबीआई की टीम उसे अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि 19 जून को यूजीसी नेट पेपर लीक मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा रद्द कर सीबीआई को जांच सौंपी थी। इसी सिलसिले में सीबीआई की 4 सदस्यीय टीम कुशीनगर पहुंची थी। सीबीआई को इस मामले में दो संदिग्धों की जानकारी मिली थी जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।
नीट परीक्षा पर कांग्रेस का प्रदर्शन जिसके चलते DM को सौंपा गया ज्ञापन
कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा में कथित अनियमितताओं के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया था। सूचना के अनुसार जिलाध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा और महिला जिलाध्यक्ष वृंदा प्रजापति के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल का संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
पडरौना में बंद चीनी मिल को चलाने की मांग
पडरौना में पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह ने कप्तानगंज की बंद चीनी मिल को फिर से चलाने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री और डीएम से मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा की। राज्यमंत्री ने बताया कि चीनी मिल पर किसानों के 44 करोड़ रुपये और मजदूरों के 9 करोड़ रुपये बाकी हैं लेकिन बकाया भुगतान करने की बजाय चीनी मिल को बंद कर दिया गया। उन्होंने चीनी मिल को फिर से चलाने और किसानों और मजदूरों को उनका बकाया देने की मांग की। इस दौरान कई पूर्व अधिकारी और साथियों ने भी उनका समर्थन किया।
कुशीनगर में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी
कुशीनगर में एनडीए की संसदीय बोर्ड की बैठक में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया है। इसकी जानकारी होने पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पार्टी के जिला कार्यालय के पास पटाखे फोड़े, एक-दूसरे को माला पहनाई और मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में एनडीए के सभी घटक दलों ने नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना।
चौराखास थाना क्षेत्र से दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट मामले में संदिग्ध आरोपी हुआ गिरफ्तार
कुशीनगर जिले के चौराखास थाना पुलिस ने दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट मामले में एक संदिग्ध आरोपी को लछिया गांव के पास से गिरफ्तार किया है। वह घटना के बाद से ही फरार था। पुलिस उसके खिलाफ केस दर्ज कर तलाश में जुटी थी। पुलिस ने सोमवार को उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। उसका नाम क्यामुद्दीन अंसारी है, जो देवरिया जिले के लछिया गांव का ही निवासी है। चौराखास थाना के प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभूषण प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।