
कुशीनगर में सीबीआई का छापा, UGC NET पेपर लीक मामले में संदिग्ध हिरासत में
पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सिधुआं मिश्रौली गांव में सीबीआई की टीम ने छापा मारा। इस दौरान एक छात्र को हिरासत में लिया गया और पडरौना कोतवाली में उससे 5 घंटे पूछताछ की गई। बाद में सीबीआई की टीम उसे अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि 19 जून को यूजीसी नेट पेपर लीक मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा रद्द कर सीबीआई को जांच सौंपी थी। इसी सिलसिले में सीबीआई की 4 सदस्यीय टीम कुशीनगर पहुंची थी। सीबीआई को इस मामले में दो संदिग्धों की जानकारी मिली थी जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।
नीट परीक्षा पर कांग्रेस का प्रदर्शन जिसके चलते DM को सौंपा गया ज्ञापन
कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा में कथित अनियमितताओं के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया था। सूचना के अनुसार जिलाध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा और महिला जिलाध्यक्ष वृंदा प्रजापति के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल का संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
पडरौना में बंद चीनी मिल को चलाने की मांग
पडरौना में पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह ने कप्तानगंज की बंद चीनी मिल को फिर से चलाने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री और डीएम से मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा की। राज्यमंत्री ने बताया कि चीनी मिल पर किसानों के 44 करोड़ रुपये और मजदूरों के 9 करोड़ रुपये बाकी हैं लेकिन बकाया भुगतान करने की बजाय चीनी मिल को बंद कर दिया गया। उन्होंने चीनी मिल को फिर से चलाने और किसानों और मजदूरों को उनका बकाया देने की मांग की। इस दौरान कई पूर्व अधिकारी और साथियों ने भी उनका समर्थन किया।
कुशीनगर में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी
कुशीनगर में एनडीए की संसदीय बोर्ड की बैठक में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया है। इसकी जानकारी होने पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पार्टी के जिला कार्यालय के पास पटाखे फोड़े, एक-दूसरे को माला पहनाई और मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में एनडीए के सभी घटक दलों ने नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना।
चौराखास थाना क्षेत्र से दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट मामले में संदिग्ध आरोपी हुआ गिरफ्तार
कुशीनगर जिले के चौराखास थाना पुलिस ने दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट मामले में एक संदिग्ध आरोपी को लछिया गांव के पास से गिरफ्तार किया है। वह घटना के बाद से ही फरार था। पुलिस उसके खिलाफ केस दर्ज कर तलाश में जुटी थी। पुलिस ने सोमवार को उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। उसका नाम क्यामुद्दीन अंसारी है, जो देवरिया जिले के लछिया गांव का ही निवासी है। चौराखास थाना के प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभूषण प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
कुशीनगर के गड़हिया में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
कुशीनगर के गड़हिया में सहायक निर्वाचन अधिकारी पारितोष मिश्रा के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली गांव के विभिन्न स्थानों से होते हुए प्राथमिक विद्यालय परिसर में खत्म हुई। रैली के दौरान मतदाताओं को मतदान पर्ची का भी वितरण किया गया। इसमें नायब तहसीलदार, कानूनगो सहित कई अधिकारी शामिल थे। रैली में लोगों से 1 जून को मतदान करने की अपील की गई।
नहरों में पानी नआने से नाराज किसानों ने लाला गुरवलिया पुल के पास किया प्रदर्शन
कुशीनगर के नहरों में पानी न आने से किसान अपने खेतों में धान की नर्सरी में पानी नहीं डाल पा रहे हैं और न ही फसलों की सिंचाई हो पा रहे हैं। इस समस्या से नाराज किसानों ने नन्दलाल विद्रोही के नेतृत्व में शनिवार को मधुरिया रजवाहा के पुल पर प्रदर्शन किया। किसानों ने नहरों में पानी छोड़ने की मांग की। इस प्रदर्शन में कई किसान शामिल थे।
कुशीनगर पुलिस ने अपहरण-दुष्कर्म मामले में नाबालिग आरोपी को किया गिरफ्तार
कुशीनगर जिले की तुर्कपट्टी थाना पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म एवं पॉक्सो अधिनियम के मामले में वांछित नाबालिग आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि पुलिस को आरोपी की कई दिनों से तलाश थी। वहीं SO अनिल कुमार सिंह की टीम ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए बाल सुधार गृह भेज दिया है।
कुशीनगर में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की गई जान
कुशीनगर जिले के देवरिया विशुनदयाल गांव के सामने बृहस्पतिवार की शाम करीब 6 बजे बाइक सवार की ट्रक की चपेट में आने से जान चली गई। पुलिस के मुताबिक बाइक सवार 2 युवक जो 50 और 55 वर्ष के थे। बताया जा रहा है की वे लोग तमकुहीराज से आ रहे थे। देवरिया गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर घूम गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने एक युवक को रौंद दिया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दुष्कर्म का आरोपी कोरया गांव से गिरफ्तार
कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाने की पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी को कोरया गांव से बुधवार को गिरफ्तार किया। वह कहीं भागने फिराक में था। पुलिस ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। आरोपी कोरया गांव का ही निवासी है। उसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनिल सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर कुशीनगर में हुई विशेष पूजा-अर्चना
कुशीनगर में बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर बुधवार को कुशीनगर के मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर में महात्मा बुद्ध की प्रतिमा के सामने विशेष पूजा-अर्चना की गई। बुधवार शाम करीब पांच बजे म्यांमार बुद्ध विहार से भिक्षु संघ अध्यक्ष एबी ज्ञानेश्वर की अगुवाई में एक छोटी शोभायात्रा निकाली गई। इसमें कुशीनगर भिक्षु संघ, थाई मंदिर और विभिन्न मठों के लोग शामिल हुए। इस दौरान मंदिर की लेटी हुई प्रतिमा को फूलों और टफन ग्लास रेलिंग से भव्य तरीके से सजाया गया था।
कुशीनगर के बलियवा गांव में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की गई जान
कुशीनगर के चौराखास थाना क्षेत्र के बलियवा गांव की 28 वर्षीय युवती और 24 वर्षीय युवक मंगलवार सुबह बाइक से फाजिलनगर इलाज के लिए जा रहे थे। छठियाव मोड़ पर ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। युवती की जान चली गई जबकि युवक का इलाज चल रहा है। आनन फानन में परिजन पहुंचकर सीएचसी फाजिलनगर ले गए जहां डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
कुशीनगर में पानी के मोटर के चलते गई व्यक्ति की जान
कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के महुअवा कारखाना गांव के डिग्री टोला में सोमवार दोपहर हुई एक घटना में 48 वर्षीय युवक की जान चली गई। आपको बता दें कि युवक अपने निर्माणाधीन मकान में पानी सप्लाई का मोटर चालू करने गया हुआ था तभी अचानक से मोटर से निकली चिंगारी से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद परिजनों द्वारा बचाव के प्रयास किए जाने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई। वहीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
दहारी पट्टी गांव की मुसहर टोली में 80 लीटर कच्ची शराब के साथ एक शख्स को किया गिरफ्तार
कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाने की पुलिस ने दहारीपट्टी गांव की मुसहर टोली में छापा मारी की जहां से गुलाब प्रसाद नाम के व्यक्ति को 80 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा दो क्विंटल लहन नष्ट किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज कर जेल भेज दिया।
कसया थाने की पुलिस ने मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
कुशीनगर जिले के कसया थाने की पुलिस ने मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत वांछित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों सबया और मैनपुर टोला खदही के रहने वाले हैं। इनकी गिरफ्तारी इनके गांव से हुई है। इनके खिकाफ विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया।
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने दो सम्मेलनों में लिया हिस्सा
उत्तर प्रदेश के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा शनिवार को कसया पहुंचे। उन्होंने दो सम्मेलनों में हिस्सा लिया और कुशीनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार दूबे को जिताने की योजना बनाई। पहले उन्होंने नगर निकाय और पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन को सम्बोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में देश ने काफी तरक्की की है। ऊर्जा मंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि हमें मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर देना चाहिए।
सड़क हादसे में घायल चौकीदार की इलाज के दौरान हुई मौत
तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में एनएच 28 स्थित धुनवलिया मोड़ के पास 30 अप्रैल को एक चौकीदार को बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका इलाज गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। बाद में डॉक्टर ने उसकी हालत देखते हुए सेवा करने के लिए घर भेज दिया था। जिसकी देर रात मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पोस्टमार्टम से शव आने के बाद परिजनों ने शाम को अंतिम संस्कार कर दिया।
पुलिस प्रेक्षक पहुंचे कुशीनगर, डीएम और एसपी ने किया स्वागत
लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रेक्षक सारंग डी अवध मंगलवार को कुशीनगर पहुंचे। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से कुशीनगर तथा देवरिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त पुलिस चुनाव प्रेक्षक सारंग डी अवध (आई.पी.एस) का जनपद कुशीनगर में आगमन हो गया है।
किशुनदेव पट्टी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलटी स्कार्पियो
विशुनपुरा थाना क्षेत्र के मईहरवा से तुर्कपट्टी के रास्ते लवकुश जा रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद सड़क पर ही पलट गई। स्कार्पियो का एयरबैग खुल जाने की वजह से कार चालक सहित सवार बच गए लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बता दे कि नौशाद तुर्कपट्टी-फाजिलनगर सड़क पर किशुनदेवपट्टी गांव के पास पहुंचे ही थे कि उन्हें झपकी आ गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग एवं मातृ दिवस पर भठही खुर्द में हुआ कार्यक्रम का आयोजित
भठही खुर्द स्थित एसटीएनटी नर्सिंग इंस्टीट्यूट में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस व मातृ दिवस मनाया गया। इसमें जीएनएम तथा एएनएम के छात्र छात्राओं की तरफ से विभिन्न कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सर्जन डा. अजय शाही ने कहा कि नर्सिंग सेवा का अवसर प्रदान करता है। आप यहां से निकल कर मरीजों के साथ बेहतर बर्ताव करते हुए अपनी सेवा देने का कार्य करें। इस अवसर पर अशोक विद्यापीठ के प्रधानाचार्य कश्यप कुमार, आदि लोग मौजूद थे।
कुशीनगर जिले के चौराखास थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय लड़की का हुआ अपहरण
कुशीनगर जिले के चौराखास थाना क्षेत्र से एक 16 वर्षीय लड़की कि लापता होने की घटना सामने आई है। लड़की की मां ने पुलिस को गवाही दी की पटहेरवा थाना क्षेत्र देवरिया निवासी एक युवक द्वारा उनकी बेटी का अपहरण किया गया है। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि बीते शुक्रवार की शाम उनकी बेटी गांव की दुकान से सामान लेने गई थी, लेकिन काफी देर बाद जब वापस नहीं लौटी तो परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
कुशीनगर के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया जनसंपर्क
कुशीनगर के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बेदुपार में कहा कि 2014 से पहले देश में बम विस्फोट, लूटपाट और महिलाओं को असुरक्षा की समस्याएं होती थीं। लेकिन BJP सरकार के बाद ऐसी घटनाएं नहीं हो रही हैं। उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधते हुए अपनी पार्टी की उपलब्धियां बताई। बता दें की स्वतंत्र देव सिंह ने BJP सरकार को जीताने के लिए अपील की और कहा कि BJP का एक की लक्ष्य है की दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़े।
कुशीनगर में आयोजित हुआ मेगा स्वास्थ्य शिविर
कुशीनगर में अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था रोटरी क्लब की ओर से सिनर्जी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर केयर रिसर्च इंस्टीट्यूट के सहयोग से निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि इस शिविर में 591 मरीजों को लाभ पहुंचा। वहीं इस शिविर में कुल 14% चिकित्सक जो विभिन्न चिकित्सा में निपूर्ण है उन्होंने मरीजों का जांच और उपचार किया। इनमें कैंसर रोग, आंकोलॉजी, रक्त विकार, क्रिटिकल केयर फिजिसियन और हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ भी मौजूद थे।
कुशीनगर में मंदिर जा रही महिला को नशे में धुत युवकों ने बाइक से मारी टक्कर
कुशीनगर में पटहेरवा के बरदहा निवासी की पत्नी जो मंदिर जा रही थी उन्हें कुछ नशे में धुत युवकों ने तेज रफ्तार बाइक से टक्कर मार दी। जिससे महिला घायल हो गई। बताया जा रहा है की घायल महिला को फाजिलनगर CHC में भर्ती कराया गया है। पीड़ित द्वारा इस मामले की FIR दर्ज हो चुकी है।
कुशीनगर में Lok Sabha Chunav को शांतिपूर्ण कराने हेतु पुलिस सतर्क
कुशीनगर में आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को पुलिस कर्मियों ने कसया और आसपास के क्षेत्रों में पैदल गश्त किया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थलों और बाजारों में निगरानी रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की तलाशी ली। पुलिस कर्मियों ने स्पष्ट किया कि चुनाव में अवैध शराब और अवैध तरीके से धन लेने-देने पर पूर्ण प्रतिबंध है।
कुशीनगर में BJP के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में शामिल हुए ब्रजेश पाठक
कुशीनगर के बुद्ध इंटर कॉलेज में बृहस्पतिवार को BJP का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमे कुशीनगर विधानसभा से कई मंडल अध्यक्ष शामिल हुए। बताया जा रहा है की ब्रजेश पाठक ने संबोधन के दौरान कहा की यह लोकसभा चुनाव अयोध्या में राम मंदिर बनवाने वाले और कार सेवकों पर गोली चलवाने वालों के बीच है। उन्होंने ये भी कहा की 3 चरणों के मतदान में BJP को बड़ी जीत की उम्मीद है।