PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaushambi212207

मंझनपुर- सड़क हादसे में महिला सहित 5 लोगो की दर्दनाक मौत

Jun 20, 2025 04:43:53
Manjhanpur, Uttar Pradesh
कौशाम्बी जिले में नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार ऑल्टो कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और दूसरी लेन में डंपर से कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई है। सभी फतेपुर जनपद के रहने वाले थे, प्रयागराज गए हुए थे, और वापसी के दौरान सड़क हादसा हो गया। जिसमें 5 लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी।
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATArun Tripathi
Jul 30, 2025 05:03:33
Umaria, Madhya Pradesh:

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से है जहां शिकार के आरोप में पकड़े गए आरोपियों ने बड़ा खुलासा करते हुए मगधी कोर जोन में दो वयस्क बाघों के शिकार की बात कबूल की है,पार्क की जांच टीम ने आरोपियों के कबूलनामें के बाद मगधी परिक्षेत्र में घटनास्थल का आरोपियों की मौजूदगी में मुआयना किया है,पार्क प्रबंधन ने घटना में शामिल दो और आरोपियों रामभुवन सिंह एवं दशरथ बैगा दोनों निवासी ग्राम रोहनिया को गिरफ्तार किया है जिन्हें न्यायालय में पेश कर घटना की और जांच के लिए ज्यूडिशियल रिमांड पर लिया गया है,पार्क प्रबंधन ने आरोपियों के पास से अभी तक 13 नाखून और निचले जबड़े के दो दांत बरामत किए हैं,ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि बाकी खाल सहित अन्य अवयव कहां हैं कहीं आरोपियों ने उन्हें किसी को बेच तो नहीं दिया है, इस सनसनीखेज वारदात में जिस तरह आरोपी वारदात के पकड़ाए हैं उससे पूरा पार्क का कंजरवेशन सिस्टम हिल गया है,शिकारियों ने मगधी कोर जोन में जहां घटना को अंजाम दिया है वहां किसी आम आदमी को जाने की इजाजत नहीं है ऐसे में शिकारियों के द्वारा बाघ का प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर दो बाघों को करंट लगाकर मौत के घाट उतार देना प्रबंधन पर कई सावल खड़े करता है,जिम्मेदारों की लापरवाही और अनदेखी के कारण दो बाघ शिकारियों के निशाने पर आ गए। आरोपियों ने अपने कबूलनामें में बताया है कि उन्होंने बाघ की शिकार की घटना पहले बाघ को साल भर पहले और दूसरे को चार माह पहले मौत के घाट उतारा है।

0
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Jul 30, 2025 05:03:17
Kondagaon, Chhattisgarh:
यह वह मार्ग है जो न केवल कोंडागांव जिले के लिए बल्कि पुरे बस्तर की लाइफ लाइन मानी जाती है क्योंकि यह मार्ग बस्तर वासियों को राजधानी से जोड़ती है लेकिन कई वर्षों से सड़क का हाल बेहाल है आम लोगों के साथ खास लोग भी इस मार्ग मे बने गड्डो मे अब सड़क लताश कर रहे है  आम से खास यानी बस्तर मे रेल यात्री सेवा नहीं होने से इसी मार्ग से मंत्री, विधायक, कलेक्टर से लेकर तमाम वी आई पी भी इसी मार्ग बस्तर आते है और बस्तर से राजधानी जाते है मगर इस मार्ग की सुध लेने वाला कोई नहीं है  मरीजों को सबसे ज्यादा तकलीफ उठानी होती है एमरजेंसी मे बस्तर से रेफर किये मरीजों को राजधानी बेहतर उपचार हेतु पहुंचाने मे घंटो लग जाते है कई बार देर होने से जान माल का नुकसान तक उठाना पड़ता है  क्या कहते है अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग के ई ई प्रज्ञानंद कहती है की उन्हें कैमरे मे कुछ नहीं कहना है ह्ना फोन पर सवाल करने पर बताया की 5 लाख अभी खनीज न्यास निधि से कलेक्टर ने राशि जारी की है जिसे बरसात के बाद मरम्त का कार्य करवाया जायेगा सवाल यह की इसका हमेशा के लिए समाधान क्यों नहीं  जो राशि जारी की गईं है वह उठ के मुँह मे जीरा के बराबर भी नहीं है हर बार बारिश मे गड्डे गर्मी मे धूल से लोग बीमार और परेशान हो रहे है   हालांकि केंद्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा बाईपास की स्वीकृति हो चुकी है जिस पर कब कार्य शुरू होगा यह कहना मुश्किल है क्योंकि इससे पूर्व भी बाईपास का कार्य जिस ठेकेदार ने शुरू किया था उसे 10 वर्षों मे भी पूरा नहीं कर सका अब और नई स्वीकृति तो मिल चुकी है मगर और कितने वर्ष इस सड़क को बनने में लगेंगे यह कह पाना मुश्किल है  वाक थ्रू.... आम लोगों की बाइट
0
Report
KAKapil Agarwal
Jul 30, 2025 05:03:09
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग, तेज उफान के साथ खतरे के निशान 130 मीटर के करीब पहुंची चंबल नदी खतरे के निशान को पार करने को बेताब दिखी चंबल नदी,129.5 मीटर पर पहुंची चंबल लगातार बढ़ रहा जलस्तर,लगातार बढ़ रहे जलस्तर व बाढ़ की आशंका को देख प्रशासन अलर्ट तेज उफान व तेज बहाव के साथ प्रति घंटा 20 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा चंबल नदी का जलस्तर प्रशासन ने चंबल नदी के किनारे 38 गांव में कराई मुनादी,हाई अलर्ट जारी चंबल नदी में आयीं भयंकर बाढ़ के चलते 38 गांव प्रभावित,एक दर्जन के सम्पर्क मार्गो में भरा बाढ़ का एक दर्जन तटवर्ती गांव का तहसील मुख्यालय से टूटा संपर्क, संपर्क मार्ग में भरा बाढ़ का पानी उप जिलाधिकारी बाह हेमंत कुमार ने SDRF टीम व मोटर वोट को किया अलर्ट कंट्रोल रूम से बाढ़ प्रभावित गांव की लेखपाल व कानूनगो से लगातार अपडेट ले रहे उप जिलाधिकारी बाह तेज उफान व तेज बहाव के साथ प्रति घंटा 20 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा चंबल नदी का जलस्तर पिनाहट घाट चंबल नदी का मामला कपिल अग्रवाल आगरा
0
Report
SPSohan Pramanik
Jul 30, 2025 05:03:00
Pakur, Jharkhand:
सलग - आवास / 30 JULY एरिया - पाकुड़ रिपोटर - सोहन प्रमाणिक फ़ॉर्मेट - ABT एंकर इंट्रो--पाकुड़ जिले में 501 लाभुकों के पीएम जनमन आवास योजना का गृह प्रवेश हुआ...डीसी मनीष कुमार ने पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत नरोत्तमपुर पंचायत के रामचंद्रपुर गांव में प्रधानमंत्री जनमन आवास में लाभुकों का गृह प्रवेश कराया...लाभुकों को प्रेशर कुकर, शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया गया...इस दौरान लाभुकों में ख़ुशी देखी गयीं... आज पाकुड़ जिला के सभी प्रखण्डों में पीएम जनमन के तहत गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया...पूरे जिले में 501 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया... जिसमे पाकुड़ प्रखंड में 55, हिरणपुर प्रखंड में 53, लिट्टीपाड़ा में 263, अमड़ापाड़ा में 29, महेशपुर प्रखंड में 60, पाकुड़िया प्रखंड में 41 लाभुकों ने अपने पीएम जनमन के तहत गृह प्रवेश किया... पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत नरोत्तमपुर पंचायत के रामचंद्रपुर गांव में पीएम जनमन आवास योजना के लाभुकों को डीसी मनीष कुमार ओर डीडीसी महेश कुमार संथालिया एवं मुखिया सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से लाभुक के नवनिर्मित पीएम जनमन आवास का फीता काटकर व नारियल फोड़ कर गृह प्रवेश कराया...लाभुक ने सरकार व जिला प्रशासन के प्रति अपना आभार जताया... कहा कि हमलोगों के पास रहने के लिए मकान नहीं था... कच्चे मकान में किसी तरह गुजर बसर करते थे...सरकार के मदद से आज हमलोगों के पास पक्का का मकान बन गया... इसके पश्चात सभी ने मिलकर पौधारोपण किया... मौक़े पर मनीष कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना की शुरुआत देश के कमजोर जनजातीय समूहों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई है...इस योजना के अंतर्गत आदिवासी समुदायों को आवास, स्वच्छ पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जा रही है...ताकि अब तक सबसे निचले तबके के जरूरतमंद इन लोगों को समाज के अन्य तबके जैसा ही सुविधा उपलब्ध हो सके , ताकि इनका जीवनस्तर सुधरने के साथ ही सामाजिक स्तर में भी सुधार आए... पीएम जनमन योजना योजना के तहत लाभुकों को दो कमरों और किचेन युक्त पक्का मकान बनाकर दिया गया... आज पूरे जिले में 501 पीएम जनमन योजना के तहत एक साथ गृह प्रवेश कराया गया... बाइट -1-मनीष कुमार, डीसी, पाकुड़
0
Report
DMDILEEP MISHRA
Jul 30, 2025 05:02:44
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
Name _ Dileep Mishra लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कोतवाली इलाके के खैरटिया गांव के पास स्थित गुरुद्वारे में आयोजित एक कार्यक्रम में 67 लोगों ने ईसाई धर्म छोड़कर सिख धर्म में धर्मांतरण किया है। इसके साथ ही 12 लोगों ने शपथ पत्र देकर अपने सिक्ख धर्म में वापसी की है इंडो नेपाल बॉर्डर के करीब आयोजित इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद और सिख संगठनों ने मिलकर लोगों को जागरूक कर सफल कार्यक्रम का आयोजन किया।
0
Report
MGMohd Gufran
Jul 30, 2025 05:02:36
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, सुल्तानपुर से सपा सांसद रामभुआल निषाद इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे, एनबीडब्ल्यू के खिलाफ सपा सांसद रामभुआल निषाद हाईकोर्ट पहुंचे, सपा सांसद ने हाईकोर्ट से एनबीडब्ल्यू कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की, हाईकोर्ट ने रामभुआल की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से मांगा जवाब, तीन सप्ताह के अंदर राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश, 28 अगस्त को अब मामले में हाईकोर्ट अगली सुनवाई करेगा, रामभुआल निषाद पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शस्त्र के इस्तेमाल का है आरोप, गोरखपुर न्यायालय ने रामभुआल निषाद के खिलाफ जारी किया है गैर जमानती वारंट, सपा सांसद रामभुआल निषाद ने गैर जमानती वारंट के साथ ट्रायल कोर्ट की संपूर्ण कार्यवाही को हाईकोर्ट से रद्द करने की मांग की है, 25 जनवरी 2020 को गोरखपुर के बड़हलगंज थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा, बेचू यादव नाम के व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके शस्त्र का फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उपयोग का है आरोप, तत्कालीन डीएम के निर्देश पर हुई जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद दर्ज हुआ था मुकदमा।
0
Report
APA. Piyush Shukla
Jul 30, 2025 05:02:30
Noida, Uttar Pradesh:
अवधेश प्रसाद , सांसद सपा टीटी रिपोर्टर - अजस्र पीयूष सदन में सरकार और भाजपा की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया चीन के मुद्दे पर सरकार की चुप्पी बनी रही सरकार को चाहिए कि ट्रंप पर निंदा प्रस्ताव पारित करे सरकार की ओर से आपरेशन महादे़व के तहत हुई कार्रवाई पर उठाए सवाल कहाँ सम्भव है कि पहले से रखे आतंकियों को राजनीतिक लाभ लेने की मंशा से कार्रवाई की जद में लाया गया
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 30, 2025 05:02:24
Sikar, Rajasthan:
सीकर मोबाइल टावर लगाने का विरोध सीकर टावर का जताया विरोध एंकर सीकर शहर के कंवरपुरा रोड स्थित वार्ड नंबर 22 में अवैध रूप से मोबाइल टावर लगाने की कोशिश करने पर मोहल्ले वासियों द्वारा विरोध किया गया लोगों का आरोप है कि मोहल्ले में बिना परमिशन तीन मंजिला मकान बनाकर उसे पर अवैध रूप से रात को टावर का सामान लाकर निर्माण शुरू कर दिया टावर लगने की सूचना पर मोहल्ले वासियों ने मकान मालिक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर मकान मालिक द्वारा गाली गलौज की गई जिस पर स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि यदि टावर का निर्माण नहीं रोका गया तो मोहल्ले वासियों में आक्रोश बढ़ सकता है मोहल्ले में आसपास दो स्कूल होने से अभिभावकों में डर का माहौल है टावर से निकलने वाली हानिकारक रेडिएशन बच्चों और आसपास के लोगों के लिए खतरनाक बीमारियों का कारण बन सकती है लोगो ने जल्द से जल्द निर्माण को रोकने की मांग की है बाइट स्थानीय निवासी
0
Report
MKMohammad Khan
Jul 30, 2025 05:02:10
Bhilwara, Rajasthan:
खबर लोकेशन –शाहपुरा जिला रिपोर्टर दिलशाद खान इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार मो –9001494573 @Bherulalluxkar जयपुर कांकरोली मेगा हाईवे पर बामनिया चौराहे के पास भीलवाड़ा से आ रही एक ट्रक ने निजी बस को ओवर टेक करने के चक्कर में पुल से नीचे गिर गई, देखते ही देखते लोग एकत्रित हो गए, ड्राइवर और क्लासी को गाड़ी से बाहर निकाला, ड्राइवर और क्लासी दोनों सुरक्षित है, जयपुर से भीलवाड़ा की दूरी कम पड़ने से इन दिनों सड़क मार्ग पर यातायात का दबाव बडा हुआ है जिससे सड़क पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त होकर गहरे खड़े हो रहे हैं जो हादसे का कारण बन रहे हैं। सरकार इस ओर प्रशासन व सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jul 30, 2025 05:02:00
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3007ZRJ_PRTP_CAMPAIGN_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया फॉगिंग अभियान एंकर/इंट्रो : नगर परिषद प्रतापगढ़ द्वारा मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान नगर परिषद आयुक्त ललित सिंह राठौड़ के निर्देशन में किया गया। स्वास्थ्य निरीक्षक विशाल चनाल ने बताया कि सुरजपोल दरवाजे से इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, गोपाल गंज, लोहार गली, देवगढ़ दरवाजा, बापू गली और मिठाई वाली गली सहित प्रमुख इलाकों में फॉग मशीन से छिड़काव किया गया। नगर परिषद की इस कार्रवाई का उद्देश्य डेंगू, मलेरिया सहित अन्य मच्छर जनित रोगों से नागरिकों को सुरक्षित रखना है। नगर परिषद द्वारा आगे भी विभिन्न वार्डों में नियमित रूप से फॉगिंग जारी रखी जाएगी।
0
Report
KCKumar Chandan
Jul 30, 2025 05:01:55
Ranchi, Jharkhand:

रांची में लगातार हो रही बारिश के बीच हटिया डैम का जल स्तर खतरे के निशान पर पहुंचा गया है। डैम का जल स्तर लगभग 38 फीट एक इंच तक पहुंच चुका है। बढ़ते जल स्तर को देखते हुए मंगलवार को दो गेट खोलने का प्रयास किया गया था ,पर नहीं खुल पाया ।

6
Report
Jul 30, 2025 05:01:54
Bari, Uttar Pradesh:
हलिया (मिर्ज़ापुर):हलिया पहडी स्थित दीना हरिजन के ईट से निर्मित कच्चे मकान के पिछवाडे से सेध लगा कर बीती रात घर में रखा बाक्स अटैची चोर उठा ले गये। उस समय परिजन बाहर सोये थे।सुबह घर के अंदर गये तो सामान नहीं था खोज बीन के दौरान घर से दो सौ मीटर दूर टूटी अटैची व विखरा हुआ सामान मिला गहना व पैसा नहीं था। पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है । सूचना पर पहुची पुलिस जांच पडताल में जुट गयी है मौके पर पहुँचे एसआई अच्छे लाल यादव व कांस्टेबल राजेश मौर्य ने किया जांच पड़ताल
0
Report
DSdevendra sharma2
Jul 30, 2025 05:01:52
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने जिला सूचना केंद्र में किया राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन,,, राजसमंद। राज्य सरकार की 18 माह की उपलब्धियों, योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने किया। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन कर राज्य सरकार की नीतियों और विकास कार्यों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के इस प्रयास की सराहना की। अवलोकन के पश्चात विधायक माहेश्वरी ने जिला सूचना केंद्र परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। जिला—राजसमंद जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
0
Report
DSdevendra sharma2
Jul 30, 2025 05:01:45
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमन्द जिले के 114 वाहनों के नेशनल परमिट किए गए निलंबित,,,पूर्व में इन वाहनों के स्वामियों को कर जमा कराने के लिए जारी किए थे नोटिस,,, राजसमन्द। परिवहन विभाग द्वारा राज्य सरकार को देय कर का भुगतान नहीं करने पर राजसमन्द जिले के 114 वाहनों के नेशनल परमिट निलंबित कर दिए गए हैं। विभाग की ओर से पूर्व में इन वाहनों के स्वामियों को कर जमा कराने के लिए नोटिस जारी किए गए थे, किन्तु निर्धारित समयावधि में भी कर जमा नहीं कराया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला परिवहन अधिकारी अभिजीत सिंह द्वारा उक्त वाहनों के नेशनल परमिट निलंबन की संस्तुति प्रादेशिक परिवहन अधिकारी को प्रेषित की गई। जिला—राजसमंद जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
0
Report
DSdevendra sharma2
Jul 30, 2025 05:01:38
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद एसपी ममता गुप्ता ने दिवेर,देवगढ और भीम थाने का किया निरीक्षण,इस दौरान तीनों थानों के जवानों द्वारा दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर,,, राजसमंद। राजसमंद एसपी ममता गुप्ता द्वारा जिले थानों की विजिट की जा रही है। ऐसे में एसपी गुप्ता ने दिवेर,देवगढ़ और भीम थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान तीनों थानों के जवानों द्वारा एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने कहा,जिलेभर में अच्छी पुलिसिंग और अपराधियों में डर, आमजन में विश्वास और क्राइम को रोकने की पहली प्राथमिकता रहेगी। जिला—राजसमंद जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
0
Report
Advertisement
Back to top