निषाद राज कश्यप ऋषि की जयंती के अवसर पर गंगा बैराज पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जहां समाज के शिक्षित वर्ग के लोग कई जिलों से कार्यक्रम में जुटे,कार्यक्रम संयोजक और लायर्स एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष बृज नारायण निषाद छम्मी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के उत्थान के उद्देश्य के साथ मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने का कार्य भी किया जाता है. देश के कई हिस्सों से शिक्षित कलाकारों द्वारा शिक्षा का प्रसार भी करवाया जाता है,समाज को मुख्य धारा से जोड़ना है तो शिक्षा बेहद आवश्यक है।

Kanpur- निषाद राज कश्यप की जयंती पर गंगा बैराज में भव्य कार्यक्रम
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मौसम ने अचानक रुख बदला। तेज धूप के बाद दोपहर में आसमान में घने बादल छा गए और झमाझम बारिश शुरू हो गई। इससे गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली। दिन में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था लेकिन बारिश के बाद ठंडक आ गई और तापमान गिरकर 23 डिग्री सेल्सियस हो गया। बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलीं, जिससे मौसम और भी सुहाना हो गया। लोगों ने बारिश का जमकर आनंद लिया।
झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर सीपी पैलेस निवासी महिला को देवरों की रोज रोज की अश्लील हरकते और उत्पीड़न से त्रस्त एक महिला आज एसएसपी कार्यालय पहुंची। जहां उसने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके देवर प्रशासनिक अधिकारी के यहां काम करता है पुलिस पर वही का दबाव बनाकर कार्यवाई रुकवा देता है। पीड़िता ने एसएसपी से कार्यवाई की मांग की है। महिला ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका पति बाहर मजदूरी करता है वह अपने छोटे पुत्र के साथ घर पर रहती है। घर खाली कराने को लेकर उसके देवर आए दिन उसकी मारपीट करते है।
एसडीएम ने नदी की पटरी पर हुए अतिक्रमण को हटवाया। गंगा नदी की पटरी पर स्थानीय लोगों ने कर लिया था अतिक्रमण, तोरिका ग्रामीणों ने की थी शिकायत, बुधवार को एसडीएम अंजली सिंह ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को हटवाया।
पहलगाम की घटना के बाद जारी स्ट्राइक और सेना के हमलों के बीच जहां कल देश भर के अलग- अलग शहरों में मॉक ड्रिल हुई. वहीं हालातों के मद्देनजर एमपी में भी पुलिस को एलर्ट मोड़ पर रखा गया है. सूबे के पांच शहरों में हुई मॉक ड्रिल के बाद बीती रात दमोह में पुलिस का बड़ा मूवमेंट देखने को मिला. एक साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल ने शहर की सड़कों पर पेट्रोलिंग की. इसके अलावा रेलवे प्लेटफार्म पर भी दमोह पुलिस ने जांच पड़ताल की और संदिग्धों से पूँछतांछ भी की. टीम का नेतृत्व कर रहे इलाके के सीएसपी अभिषेक तिवारी के मुताबिक आज अतिरिक्त बल लेकर पेट्रोलिंग की जा रही है और ये प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी।
दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के कोरांसा गांव में देर रात दो पक्षों के बीच हिंसक झगड़ा हो गया। इस झगड़े में कुल 7 लोग घायल हो गए। झगड़े की वजह शराब पीना और गाली-गलौच करना बताया जा रहा है। गांव के साहू परिवार के घर के सामने कुछ युवक कई दिनों से शराब और गांजा पीकर हंगामा कर रहे थे। बीती रात जब साहू परिवार ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो बात बढ़ गई। नशे में धुत युवकों ने अपने साथी बुला लिए और दोनों पक्षों में लाठियों और धारदार हथियारों से मारपीट शुरू हो गई। एक पक्ष से पाँच और दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गढ़ थाना क्षेत्र के लालगांव चौकी अंतर्गत भौखरी जंगल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पिपरहा निवासी रजनीश मिश्रा आरोपी ने अभिषेक त्रिपाठी का जानवरों की तरह आरी से गला रेत कर उतार दिया मौत के घाट. वारदात के बाद आरोपी फरार. आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस।