Back
Jaipur302018blurImage

Jaipur - ऑपरेशन AAG के तहत बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

PINEWZ
May 22, 2025 16:46:52
Jaipur, Rajasthan

 जयपुर में ऑपरेशन AAG के तहत अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस की सीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाहरगढ़ और कानोता थाना क्षेत्रों में छापेमारी की। नाहरगढ़ थाना इलाके से पुलिस ने राहुल मीणा और राहुल साहू को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक देशी कट्टा और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि राहुल मीणा की एक व्यक्ति से पुरानी रंजिश चल रही थी, जिस पर फायरिंग की योजना के तहत उसने अवैध हथियार मंगवाया था। वहीं कानोता थाना क्षेत्र में हुई दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने कृष्ण कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक पिस्टल बरामद की गई। तीनों आरोपियों से हथियारों की तस्करी और उनके नेटवर्क को लेकर पूछताछ जारी है। सीएसटी और स्थानीय थाना पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई को शहर में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|