Back
Deoghar814112blurImage

Deoghar - साइबर क्राइम के आरोप में हिरासत में लिए गए युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर पिटाई से हत्या का आरोप लगाया

PINEWZ
May 22, 2025 16:42:22
Deoghar, Jharkhand

झारखंड के देवघर जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधनी गांव में बुधवार दोपहर साइबर थाना और स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान चार युवकों को साइबर क्राइम के आरोप में हिरासत में लिया गया। इन्हें पूछताछ के लिए साइबर थाना लाया गया था, जहां 35 वर्षीय मेराज अंसारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मेराज की मौत की सूचना मिलते ही रात 12 बजे परिजन अस्पताल पहुंचे और हंगामा किया। मृतक के बड़े भाई ने आरोप लगाया कि पुलिस ने हिरासत के दौरान मेराज और अन्य युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसकी मौत हुई है। उन्होंने पुलिस पर गाली-गलौज और स्थानीय लोगों के साथ दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया। वहीं, नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मेराज की मौत ने पुलिस कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और इलाके में तनाव का माहौल है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|