Back
Sidhi486661blurImage

Sidhi - हमला करने वाले जंगली हाथी का सफल रेस्क्यू, 6 घंटे की मशक्कत के बाद बांधवगढ़ भेजा गया

Adarsh Kumar Gautam
May 22, 2025 16:33:45
Sidhi, Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में तेंदूपत्ता संग्रहकर्ताओं पर हमला करने वाले जंगली हाथी को आज सीधी जिले के पोड़ी रेंज से सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया। यह नर हाथी छत्तीसगढ़ से आए दो अलग-अलग हाथी दलों में से एक का हिस्सा था, जो शहडोल और सीधी जिले के जंगलों में विचरण कर रहे थे।बांधवगढ़ और संजय टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम ने पोड़ी रेंज के कुरमाड़ इलाके में इस हाथी को 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू में किया। हाथी की आंखों पर पट्टी बांधी गई और पैरों में जंजीर लगाकर उसे सुरक्षित तरीके से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व भेजा गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में विभाग के 6 प्रशिक्षित हाथियों की भी मदद ली गई।हाथी द्वारा लगातार उत्पात मचाए जाने और मानव जीवन को खतरे में डालने की घटनाओं के मद्देनज़र यह रेस्क्यू आवश्यक था। वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|