Back
अजमेर305901blurImage

Beawar - ट्रक चालक को चाय के बहाने घर बुलाकर की मारपीट, अस्पताल में भर्ती

PINEWZ
May 22, 2025 16:51:21
ब्‍यावर, राजस्थान

राजस्थान के सैंदड़ा थाना क्षेत्र के रेलड़ा गांव में एक ट्रक चालक के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी रणजीत सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह रावत को कुछ लोगों ने चाय पीने के बहाने अपने घर बुलाया और फिर उस पर हमला कर दिया। पीड़ित के अनुसार, गांव के ही गोपाल सिंह, भैर सिंह समेत 7-8 लोगों ने मिलकर रणजीत के साथ जमकर मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद रणजीत सिंह को इलाज के लिए राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। पीड़ित ने सैंदड़ा थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|