Back
Faridabad121002blurImage

Faridabad -अरावली विहार में महिला से चेन स्नैचिंग, छीना-झपटी में फटा ब्लाउज, CCTV में कैद हुई वारदात

PINEWZ
May 22, 2025 16:39:49
Faridabad, Haryana

फरीदाबाद के अरावली विहार क्षेत्र में मंगलवार रात एक महिला से चेन लूट की वारदात सामने आई है। घटना शाम करीब 8:15 बजे की है जब निशा जैन अपनी रिश्तेदारों कविता जैन और सुनीता जैन के साथ अपने घर के बाहर टहल रही थीं। तभी एक सफेद शर्ट पहने युवक, जो मोबाइल पर बात करता दिखा, अचानक पीछे से आया और निशा जैन की लगभग 20 ग्राम सोने की चेन लूटकर फरार हो गया। निशा और सुनीता ने लुटेरे का पीछा किया और शोर मचाया, लेकिन वह पास के पार्क की ओर भागते हुए आंखों से ओझल हो गया। पूरी वारदात पास के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें आरोपी भागता नजर आ रहा है और महिलाएं उसके पीछे दौड़ती दिख रही हैं। घटना के बाद पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और CCTV फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|