Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar208014

पनकी में मालगाड़ी का वैगन पटरी से उतरा, ट्रेनों की रफ्तार पर असर नहीं

PPPraveen Pandey
Nov 26, 2025 16:16:29
Kanpur, Uttar Pradesh
कानपुर ब्रेकिंग पनकी में पांडु नदी पुल के पास मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतरा! पनकी धाम रेलवे स्टेशन से BPCL सचेंडी तेल लोडिंग के लिए जा रही थी मालगाड़ी। घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन को तुरंत रोका गया और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे。 मालगाड़ी के पिछले हिस्से के एक वैगन के पांच पहिए बेपटरी हुए हैं。 अच्छी बात यह है कि दूसरी लाइन होने के कारण ट्रेनों का संचालन बाधित नहीं हुआ。 आधे घंटे के अंदर वैगन को फिर से पटरी पर चढ़ा दिया जाएगा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAjay Mishra
Nov 26, 2025 16:16:49
Rewa, Madhya Pradesh:रीवा कल देर रात पुलिस मुख्यालय से आई सीएम की अचानक बैठक की जानकारी के बाद रीवा पुलिस एक्शन मोड पर नजर आई जहां आज पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने शहर भर में पैदल भ्रमण किया... पुलिस अधीक्षक ने नया बस स्टैंड पुराना बस स्टैंड और शहर के अलग-अलग मुख्य चौराहों पर पैदल भ्रमण कर थाना प्रभारी समेत SDOP, CSP समेत अधीनस्थ सभी अधिकारी कर्मचारी को कड़े निर्देश दिए ... और सामाजिक सुरक्षा को और बेहतर बनाए जाने की संभावनाओं पर चर्चा की। भ्रमण के दौरान उन्होंने सभी थाना प्रभारियों और सीएसपी/एसडीओपी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार पैदल भ्रमण करती रही है और इस पहल का मुख्य उद्देश्य शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखना, सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना और यातायात व्यवस्था को प्रभावी तरीके से संचालित करना है।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 26, 2025 16:16:13
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। रामानुजनगर में एक प्राइवेट स्कूल में केजी-टू के छात्र (5 वर्ष) को होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने घंटों पेड़ से लटकाए रखा। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पेरेंट्स का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में परिजनों ने स्कूल के बाहर हंगामा कर दिया। हाईकोर्ट ने भी मामले को काफी गंभीर माना है और संज्ञान लेते हुए सचिव स्कूल शिक्षा विभाग से शपथ पत्र में जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 9 दिसंबर को तय की गई है। कोर्ट ने कहा है कि शिक्षा के नाम पर बच्चों के साथ क्रूरता और निजी स्कूलों में अव्यवस्था असहनीय है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। शासन को इसे गंभीरता से लेना होगा। हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि मामले में शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया है और स्कूल की मान्यता समाप्त करने की नोटिस दी गई है।दरअसल, यह मामला रामानुजनगर ब्लाक मुख्यालय क्षेत्र के नारायणपुर के हंसवानी विद्या मंदिर का है। इस स्कूल में नर्सरी से पाचवीं तक के छात्र पढ़ते हैं। जानकारी के अनुसार, सोमवार को जब स्कूल खुला तो बच्चे समय पर स्कूल पहुंचे। इसी बीच नर्सरी क्लास में जब पढ़ाई शुरू हुई तो टीचर काजल साहू ने होमवर्क चेक किया। इसी दौरान एक छात्र ने अपना होमवर्क पूरा नहीं किया था। इसपर टीचर ने बच्चे पर भड़क गई। टीचर ने बच्चे को सजा के तौर पर क्लास से बाहर निकाल दिया। इसके बाद स्कूल परिसर में एक पेड़ से रस्सी के सहारे उसे को लटका दिया। बच्चा रस्सी के सहारे घंटों लटकता रहा। इस दौरान बच्चा रोता रहा, टीचर से उसे छोड़ने के लिए कहता रहा, लेकिन उन्होंने बच्चे की बिल्कुल भी नहीं सुनी। जिस समय बच्चे को पेड़ से लटकाया गया था, उसी दौरान किसी ग्रामीण ने घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में पेरेंट्स स्कूल के बाहर इकट्ठा हो गए और विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि स्कूल प्रबंधन घटना को मामूली बताता रहा। मामले में विवाद बढ़ने पर शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। उन्होंने मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजने की बात कही है। मामले में सूरजपुर डीईओ अजय मिश्रा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया है।
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Nov 26, 2025 16:15:52
Kawardha, Chhattisgarh:कबीरधाम पुलिस ने नकली शराब निर्माण के नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के पोड़ी क्षेत्र में पिछले कई महीनों से चल रहे नकली शराब के गोरखधंधे की सूचना पुलिस को मिली थी। विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बिना देर किए संदिग्ध स्थान पर छापेमारी की कार्रवाई की। छापेमारी के तोड़ खुलासा हुआ कि गुड़ बनाने की एक फैक्ट्री की आड़ में अवैध रूप से नकली शराब तैयार की जा रही थी। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में सामग्री बरामद की, जिसमें बड़ी संख्या में खाली बोतलें, ढक्कन, लेबल–स्टिकर, जर्किन, केन, रसायन और पैकिंग मशीन शामिल हैं। पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है। सभी को पोड़ी चौकी लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आने की संभावना है। यह भी जांच का विषय है कि यह कारोबार कब से चल रहा था, कच्ची सामग्री कहां से लाई जाती थी और तैयार नकली शराब किस क्षेत्र में खपाई जा रही थी। सूत्रों के अनुसार, इस अवैध नेटवर्क के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं। पुलिस अब इस पूरे गिरोह के मास्टरमाइंड और सप्लाई चैन की पहचान पर काम कर रही है। आने वाले समय में बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है。
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 26, 2025 16:05:44
Sri Ganganagar, Rajasthan:श्रीगंगानगर में पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम और अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के तहत श्रीविजयनगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान श्रीविजयनगर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से एक अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस कार्रवाई को पुलिस थानाधिकारी सुश्री सुमन परिहार के निर्देशन में हैडकांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार और टीम ने अंजाम दिया। टीम ने गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति भूपेन्द्र कुमार पुत्र (उम्र 32 वर्ष), निवासी 9 बीजीडी ए, पुलिस थाना जैतसर, जिला श्रीगंगानगर को रोककर तलाशी ली, जिसमें उसके पास से 32 बोर की एक अवैध पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना श्रीविजयनगर में प्रकरण संख्या 298/2025 धारा 3/25 (1-B)(A), 25(6) आमर्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक जयवीर सिंह को सौंपी गई है, जो मामले की गहन पूछताछ कर रहे हैं। इस कार्रवाई में हैडकांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, महेन्द्र कुमार, पूनम कुमार, संदीप कुमार और जितेन्द्र कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि अवैध हथियारों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।
104
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 26, 2025 16:04:59
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव,अंमळनेर मंत्री गुलाबराव पाटील भाषण राजकारणामध्ये जय पराजय हा येत असतो.. शिंदे साहेब आपल्या समोरच जिवंत उदाहरण आहे... लोकसभेत आपल्या जेव्हा फक्त 17 जागा आल्या त्यावेळी सगळ्यांनी कयास काढला होता की भाजप शिवसेनेची सत्ता कधी येणार नाही.. पण एकमेव माणूस होता की पुन्हा आमची सत्ता येणार हे सांगणारा... त्यांचे नाव आहे एकनाथ संभाजीराव शिंदे.. एकनाथ शिंदे साहेबांना सर्वात जास्त आशीर्वाद जर कोणी दिला असेल तर लाडक्या बहिणींनी दिला भयानक माणसाला दुरुस्त करण्याकरता डॉक्टर उमेदवारांनी दिला आहे असं वक्तव्य मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी अमळनेर येथील जाहीर सभेत केलं तुमच्या नशिबात एक तारखेला लक्ष्मी आहे.. आपल्या खाटी बाहेर टाकून झोपा... लक्ष्मी दारू दार फिरेल आणि म्हणेल की झोपलास का तू.. आता तर पार्ट्या सुरू आहे मच्छी पार्टी भरीत पार्टी मटन पार्टी , पण खा त्याच मटन पण दाबा आपला बटन.... नाशिक नंतर अंमळनेर येथील जाहीर सभेत पुन्हा मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी पैसे आणि मटन बद्दल वक्तव्य केला आहे एकनाथ शिंदेंनी महिलांचे हवा वाढवली आधी ह्या नवऱ्याकडे पैसे मागायच्या आता नवरा यांच्याकडे पैसे मागतो.. लाडक्या बहिणींचा लाडका भाऊ होण्याचा काम कोणी केला असेल तर ते एकनाथ शिंदे.. सोन्याचा चमचा तोंडात घेऊन जन्माला आलेला लोकांना काय पंधराशे रुपयाची किंमत कळणार गरिबाला विचारा की त्याचं घर कसं चालतं म्हणून.. दोन वाजता रात्री कुठल्याही कामासाठी फोन करणारा माणूस म्हणजे एकनाथ शिंदे आहे. ... तुम्ही तुमचे मत हे एकनाथ शिंदे साहेबांना देत आहेत ही विनंती करायला मी आलो आहे.. पत्रकारांची व्याख्या म्हणजे.. लोकांना न्याय मिळवून देणारा, लोकशाहीचे चौथा स्तंभ आहे.. आणि इथला समोरचा उमेदवार हा पत्रकार तोडपाणी आहे, अशी मंत्री गुलाबराव पाटलांची टीका अमळनेर वाले तोडीपाणी वाल्याला घरी पाठवल्याशिवाय राहणार नाही... धनुष्यबाण हे मर्यादा पुरुषोत्तरामाच हत्यार होत धनुष्य हा अर्जुनाच्या हातात होता तोच धनुष्यबाण आता इथले उमेदवार डॉक्टर परीक्षित बाविस्कर यांच्या हातात द्या . दोन तारखेला मतदान करा आणि तीन तारखेला समोरच्याचा सत्यानाश करा.. बाईट _गुलाबराव पाटील पालकमंत्री जळगाव जिल्हा. शिंदे गट..
63
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Nov 26, 2025 16:04:34
Hazaribagh, Jharkhand:हजारीबाग पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस अभियान में कुल 06 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 08 चोरी की मोटरसाइकिल और 02 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गुप्त सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) अमित आनंद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए छडवा डैम के पास दो संदिग्धों को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गैंग के अन्य सदस्यों का खुलासा हुआ, जिसके बाद लोहसिंघना और पेलावल ओपी क्षेत्र में छापेमारी कर अन्य आरोपियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने जिले में अब तक 29 मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं की हैं, जिनमें से 08 बरामद कर ली गई हैं जबकि शेष की बरामदगी जारी है। पुलिस ने इस मामले में लोहसिंघना एवं पेलावल ओपी क्षेत्र में अलग-अलग केस दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई में शामिल टीम की सराहना की है।
87
comment0
Report
Advertisement
Back to top