Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar208001

प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एवं फेस रीडर पं. अंकित शुक्ला जी की ओर से सभी प्रदेशवासियों समेत देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

Aug 15, 2025 09:53:31
Kanpur, Uttar Pradesh

ज्योतिषाचार्य एवं फेस रीडर पं. अंकित शुक्ला जी की ओर से सभी प्रदेशवासियों समेत देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों बधाई एवं  शुभकामनाएं।

14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RVRajat Vohra
Aug 15, 2025 12:03:05
Jammu, :
REPORTER: RAJAT VOHRA, ZEE MEDIA KISHTWAR VIDEO JOURNALIST: MANIK KERNI FEED INGESTED THROUGH TVU29 1) WALKTHROUGH WITH SEPCIAL CABLE CAMERA DEVICE USED TO SEARCH IN THE DEBRIS Rescue operation में CISF द्वारा एक केबल वाली लेज़र कैमरा डिवाइस का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसकी मदद से मलबे से अंदर आसानी से किसी को ढूंढने में मदद मिलती है. रेस्क्यू में जुटी टीमों द्वारा NGO और स्थानीय लोगों की मदद से मैनुअल मलबे को हटाया जा रहा है, ताकि इस मलबे में दबे लोगों को निकाला जा सके. 2) WALKTHROUGH WITH BIG BOULDERS AND JCB MACHINES ON RESCUE OPERATION जहां सबसे पहला प्रभाव पड़ा वहां से रिपोर्ट. बड़े बड़े पत्थर (बोल्डर) रस्ते में हैं, साथ ही एक दर्जन से ज्यादा JCB मशीनों से मलबे को हटाने के काम जारी है. किसी का जीता छूट गया, तो कोई अपना सामान फेंक के भगा. 3) WALKTHROUGH FROM A SHOP FULL OF DEBRIS AND LEFT OUT THINGS एक दुकान के अंदर पूरी तरह से मलबा इकठ्ठा हो गया है. वहां अर्द्पकी रोटी, बेलना वैसा का वैसा मलबे में दबा पड़ा है. 4) WALKTHROUGH FROM A HOUSE WHO IS TOTALLY DEMOLISHED एक मकान जो पूरी तरह से तबाह हो गया है उसके साथ walkthrough किया है. 5) WALKTHROUGH WHILE EXPLAINING HOW CLOUD BURST HAPPENED AND ITS IMPACT बादल कहां से फटा, सबसे ज्यादा नुकसान कहां हुआ और पूरी situation explain करते हुए wallthrough 6) WALKTHROUGH WITH NDRF DOG SQUAD NDRF की स्पेशल डॉग स्क्वाड को यहां तैनात किया गया है, जो मलबे में जिंदा लोगों को ढूंढने में मदद करेगी. डॉग के ट्रेनर के साथ टिक टैक है, जिसने बताया कि क्या ट्रेनिंग इसको दी गई है और कैसे इस ऑपरेशन में ये मदद करेगा.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 15, 2025 12:02:44
Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79 1508ZRJ_JDP_HIT_ALL_R TVU 32 इस स्लग से विजुअल भेजे गए है इसमें परिवार व प्रशासन की बाईट भी है 1508ZRJ_JDP_LIVE_04PM_R TVU 32 इस स्लग से राज्यसभा सांसद,विधायक व केबिनेट मंत्री की बाईट जोधपुर शहर की रेजिडेंसी रोड पर सुबह करीब छह बजे के आस पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। चार स्कूली बच्चे बाइक पर सवार होकर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत करने के लिए जा रहे थे इस दौरान एक डम्पर ने बाइक को चपेट में लिया। जिसकी वजह से मौके पर ही स्कूली बच्चे लोकेन्द्रसिंह दर्दनाक मौत हो गई। वही घटना में तीन बच्चे घायल हुए जिनको तत्काल एमडीएम अस्पताल भेजा गया जहा एक कि हालत गंभीर थी और करीब चार घंटे बाद उसकी भी मौत हो गई। स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह इस बार जोधपुर में होने की वजह से मुख्यमंत्री को इस मार्ग से स्टेडियम जाना था ऐसे में परिजनों को उम्मीद थी कि वे मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करेंगे। ऐसे में परिजनों के साथ वहा के लोगो ने पांच बत्ती चौराहे पर रास्ता जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। करीब छह घंटे तक परिजनों एवं स्थानीय लोगो ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया रास्ता जाम रखा गया। पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन एवं सरकार की ओर से वार्ता के प्रयास किए गए लेकिन दोपहर तक वार्ता सफल नही हुई। मौके पर डीसीपी विनीत कुमार बंसल,डीसीपी अमित जैन सहित प्रशासन की ओर से एसडीएम पंकज जैन मौके पर लगातार जाप्ते के साथ समझाइस के प्रयास करते रहे। राज्य सभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, विधायक अतुल भंसाली ने मौंके पर पहुंचकर परिवार एवं धरना देने वाले लोगो से समझाइस की। उन्होने वार्ता करते हुए मृतक लोकेन्द्र सिंह के परिजनों को मुख्यमंत्री कोष से अधिक से अधिक आर्थिक सहायता राशि एवं एक संविदा नौकरी पर सहमति बनी। जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया। सबसे बडी बात यह थी कि राज्य स्तरीय समारोह होने से मुख्यमंत्री इसी रूट से सर्किट हाउस से स्टेडियम जाने का मार्ग था ऐसे में प्रशासन को अलर्ट रहना था लेकिन उसी मार्ग पर सरपट दौडते डम्पर बाइक को चपेट में लिया और घटना में दो बच्चों की मौत हो गई। जोधपुर में लगातार डम्पर चालको की लापरवाही से हादसे घटित हो रहे है। घटना के बाद प्रदर्शन और हंगामा होता है लेकिन पुलिस द्वारा इन डम्पर चालको को लेकर सख्ती नजर नही आती है। घटना में लोकेन्द्रसिंह की मौत के बाद उसकी बदहवास बहन और मॉ ने कहा कि उन्हे न्याय चाहिए । रो रोकर उनका बुरा हाल था लेकिन पुलिस चार घंटे तक डम्पर चालक के बारे में जानकारी ही जुटाती रही है। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस की उमंग लेकर स्कूल जाने वाले दो मासूम बच्चों ने यह नही सोचा था कि वे समारोह स्थल भी नही पहुंच पाएंगे। हालाकि इस घटना में एक बात यह भी है कि गलती एक पक्ष की नही बल्कि सभी की है। पुलिस प्रशासन को मुख्यमंत्री के दौरे के चलते अलर्ट रहने की आवश्यकता थी तो डम्पर चालक ने बाइक को चपेट में लेने के बाद मौके पर रूकने की बजाय से वहा से फरार हो गया। वही यह भी कहा जा रहा है कि चारों बच्चे नाबालिग थे तो उनके परिजनों ने उनको बाइक चलाने की अनुमति कैसे दे दी। इन बच्चों के परिजनों को भी सोचना था जब छोटे बच्चे है तो बाइक चलाना गलत था ऐसे में घटना के बाद अब गलती किसकी थी इस पर जोर देने की बजाय दो मासूम जिन्दगियों के दम तोडने की दुख ज्यादा हो रहा है। हालाकि घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी संवेदनशीलता दिखाई एवं जयपुर रवाना होने के दौरान जब उनको जानकारी मिली तो उन्होने तत्काल केबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल एवं राज्य सभा सांसद राजेन्द्र गहलोत एवं विधायक अतुल भंसाली को इस मामले में पल पल का अपडेट करने के साथ उनके उपचार की पूरी व्यवस्था के भी निर्देश दिए। बाइट मृतक की बहन बाइट अमित जैन डीसीपी ईस्ट बाइट मनीषा पंवार पूर्व विधायक बाइट राजेन्द्र गहलोत राज्य सभा सांसद बाइट अतुल भंसाली विधायक
0
comment0
Report
STSrikanta Thakur
Aug 15, 2025 12:02:39
Dinajpur, Rangpur Division:
गंगारामपुर में नदी का तटबंध क्षतिग्रस्त होने से खेतों में पानी भर गया। गंगारामपुर प्रखंड के नंदनपुर क्षेत्र में शुक्रवार रात पूर्णाभावा नदी का तटबंध टूट गया, जिससे यादव बाटी, सुताल, गनाहर, लक्ष्मीपुर, करदाहा समेत कई गांवों में धान के बड़े-बड़े खेत जलमग्न हो गए। पिछले कुछ दिनों से पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के कारण बालुरघाट में अतरई, गंगारामपुर में पुनर्भा और बंशीहारी तंगन समेत लगभग सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह नंदनपुर ग्राम पंचायत के यादवबाटी के झारताला इलाके में पूर्णाभावा नदी का तटबंध लगभग 10 मीटर टूट गया। इससे नंदनपुर क्षेत्र के आमतलीघाट, सुताल गोनाह समेत एक बड़े इलाके में पानी भर गया। साथ ही खेतों में लगी फसलें भी पानी में डूब गईं। इस बीच, घटना की खबर मिलते ही गंगारामपुर प्रखंड की बीडीओ अर्पिता घोषाल सिंचाई विभाग और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गईं। संयोग से, पिछले कुछ दिनों से पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के कारण पुनर्भावा नदी उफान पर है। इस समय पुनर्भावा नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। इसी बीच, शुक्रवार सुबह नंदनपुर ग्राम पंचायत के झारतला इलाके में पुनर्भावा नदी का बांध टूट गया। बांध टूटने की घटना सामने आते ही स्थानीय लोगों ने प्रशासन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। उनका आरोप है कि बांध की समय पर मरम्मत न होने के कारण इलाके के लोगों को हर साल परेशानी उठानी पड़ती है। बाइट: मिलन बर्मन (स्थानीय निवासी)
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Aug 15, 2025 12:02:08
Chandauli, Uttar Pradesh:
पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का किया खुलासा, 10 लाख के जेवरात बरामद  Anchor : खबर यूपी की जनपद चंदौली से है....मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह का खुलासा किया है। इस गिरोह ने 20 जून की रात मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया गांव में एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों के पास से 10 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने 40 से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। हैरानी की बात यह है कि इनमें से एक शातिर चोर उमेश यादव है, जो चोरी करने की बीमारी से ग्रसित है। महीने में अगर वह दो से तीन चोरी नहीं करता है, तो वह मानसिक रूप से बीमार हो जाता है। पुलिस ने मामले में चोरी के जेवरात खरीदने वाले सोनार को भी गिरफ्तार किया है। VO : 01 :-मुग़लसराय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के शिवाला इलाके में रिंग रोड ओवर ब्रिज के नीचे से दो शातिर लोगो को गिरफ्तार किया है। जिसमे एक शातिर चोर धर्मेंद्र यादव धानापुर के अमरा गांव और दूसरा ओमप्रकश सेठ वाराणसी के जैतपुरा इलाके का निवासी बताया गया है। दोनों आरोपी रिंग रोड ब्रिज के नीचे गहनों का बटवारा कर रहे थे। दोनों के पास से सोने-चांदी के 10 लाख कीमत के जेवरात बरामद हुए हैं। गैंग के सरगना उमेश यादव को पहले ही वाराणसी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। उमेश और धर्मेंद्र आपस में रिस्तेदार बताये गए है। 2023 से अब तक धर्मेंद्र ने 10 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है, जबकि शातिर चोर उमेश यादव ने 30 से अधिक छोटी-बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पकड़ा गया ओमप्रकाश सेठ चुराए गए गहनों को ठिकाने लगाता था और जिले के सकलडीहा कस्बा निवासी तनिष्क आभूषण केंद्र के मालिक गौरव सेठ को बेचता था। पुलिस ने गौरव सेठ को वांछित किया है।  VO : 02 :- मुगलसराय कोतवाली में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि ये दोनों शातिर चोर गिरोह बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।  उमेश यादव को वाराणसी पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उनके खिलाफ गैंगस्टर और गिरोहबंद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के पास से 10 लाख रुपए कीमत के सोने और चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी उमेश यादव एक अजीब सी मानसिक बीमारी से ग्रसित है, जिसे चोरी करने का शौक या बीमारी कहा जा सकता है। क्योंकि वह महीने में दो से तीन बार जब तक चोरी नहीं करता, तब तक वह मानसिक रूप से बीमार हो जाता था और इस तनाव से निजात पाने के लिए वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। Byte : अनंत चंद्रशेखर, एएसपी, चंदौली.
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Aug 15, 2025 12:01:05
Darbhanga, Bihar:
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आपत्तिजनक पोस्टर लगा माहौल बिगाड़ने की कोशिश मौके पर पहुँच पुलिस ने बैनर तुरंत हटा हालात को किया नियंत्रित दरभंगा:-स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के रज़ा चौक पर माहौल बिगाड़ने की नापाक कोशिश की गई। कुछ असामाजिक तत्वों ने मुसलमान एवं सिक्ख विरोधी आपत्तिजनक बैनर लगाकर क्षेत्र में तनाव फैलाने और हिंसा भड़काने की साजिश रची। घटना की सूचना मिलते ही सिंहवाड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंच चौराहे पर लगे बैनर-पोस्टर को तुरंत हटा हालात को नियंत्रित किया। डीएसपी ने बताया कि मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और दोषियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। Byte.... 1.मुबारक हसन अंसारी ईमाम 2.ऋषि मिश्रा पूर्व विधायक कांग्रेस 3.इरशाद आलम प्रखंड महासचिव सिंहवाड़ा 4.एस के सुमन सदर डीएसपी कमतौल
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Aug 15, 2025 12:00:47
Moradabad, Uttar Pradesh:
* Exclusive Jamiyat Reaction On PM Modi Speech.* ब्रेकिंग..... *पीएम मोदी के लाल किले से घुसपेठियो कों बाहर निकालने कों दिए बयान पर जमीयत उलेमा ए हिंद के यूपी के लीगल एडवाइजर मौलाना काब रसीदी का बड़ा बयान,* *मौलाना काब रसीदी ने घुसपेठियो के आने पर सरकार कों घेरा तो वहीँ घुसपेठियो के नाम पर धार्मिक ध्रुवीकरण की पॉलिसी होने का अंदेशा जताया।* बोले घुसपेठियो कों कोई मुल्क से निकाल रहा है तो कोई if या but नहीं है, लेकिन सवाल ये है की ये घुसपैठिये आए कैसे, कहीं ये घुसपेठियो के नाम पर धार्मिक ध्रुवीकरण की पॉलिसी तो नहीं, अगर कोई घुसपैठिया आया है तो उसको निकालो उसमे कौन किसका समर्थन कर सकता है। पीएम मोदी के बयान कों लेकर बोले मौलाना काब रसीदी, मे किसी के बयान का समर्थन नहीं कर रहा, मैन सवाल तो ये की घुसपैठिये आए कैसे, अगर घुसपैठियों का सबूत है तो सरकार स्वतंत्र है उसपर कोई क्या कर सकता है। बाइट :- मौलाना काब रसीदी, यूपी लीगल एडवाइजर, जमीयत उलेमा ए हिंद।
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Aug 15, 2025 12:00:23
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 1508ZUP_fzb_sapa_byte_r) Date-15/08/2025 रामजीलाल सुमन का बयान ANC -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले से दिए गए भाषण दिवाली में डबल दिवाली का काम करने वाला हूं के बयान पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने दिया बयान कहा इन्होंने किसानो की आय दुगनी और खाते में पन्द्रह- पन्द्रह लाख रुपए खाते में आने का वादा किया जाने कितने वादे किए थे यह केवल जुमलेबाज लोग हैं झूठ के सिवाय कुछ नहीं बोलते 11 साल में इन्होंने केवल बयान दिए हैं काम कुछ नहीं किया है यह लोगों के जज्बात से खेलते हैं - - - - वे आज यहां कब्रिस्तान की जमीन के विवाद को लेकर आए थे उन्होंने एसडीएम और सीओ को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है यदि 3 दिन में कब्रिस्तान का ताला नहीं खुला गया तो वह खुद ताला तोड़ देंगे Byte - रामजीलाल सुमन (सांसद सपा) Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
comment0
Report
Aug 15, 2025 11:48:18
Kanpur, Uttar Pradesh:
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश के साथ साथ यूपी के महानगर कानपुर में भी लोगो ने तिरंगे के सम्मान में मिलकर खुशियां बांटी। जाने- माने समाजसेवी एमएलए ग्रुप प्रमुख सेठ मुरारी लाल अग्रवाल भी शहर के कई नामी संस्थानों में आज़ादी के महोत्सव में शहरवासियों के साथ शामिल रहें। इस कड़ी में उन्होंने पनकी स्थित अपनी फैक्ट्री में भी कर्मचारियों और मजदूरों के साथ झंडा फहराया और अमर शहीदों को याद किया। साथ ही मिठास वितरण भी हुआ। मौके पर 'बाबू जी ' ने हर सुख-दुख में सभी के साथ खड़े रहने का वादा करते हुए आये हुए सभी लोगो को धन्यवाद दिया और कहा कि वतन के आबाद होने की खुशी में आप लोगो के साथ शरीक होना मेरे लिए गर्व की बात है , वह दिन दूर नही जब भारत एक विकसित देश बनेगा । कार्यक्रम में सभी सम्मानित जन मौजूद रहें।
4
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 15, 2025 11:47:28
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर में करंट की चपेट में आने से एक पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। उसने पुलिस लाइन में जाते समय हरदेव नगर चौराहे के पास हाई मास्क लाइट के पोल को छू लिया था। शव का शुक्रवार को जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात जीवन राम पैदल ही लाइन की ओर जा रहा था। इसी दौरान हरदेव नगर चौराहे के पास उसने हाई मास्क लाइट के पोल को छू लिया। पोल में दौड़े करंट की चपेट में आने से वह वहीं गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने तुरंत जीवन राम को जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। साथ ही परिजनों को घटना की सूचना दी गई मृतक जीवन राम की नियमित ड्यूटी पुलिस लाइन में थी। पुलिस अधिकारी करंट लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। मृतक के गांव और पुलिस महकमे में मातम का माहौल है। जीवन राम वर्ष 2006 में धौलपुर पुलिस में भर्ती हुआ था। वह सीकर जिले के दातारामगढ़ इलाके के सुंदरपुर गांव का रहने वाला था। वर्तमान में परिवार के साथ धौलपुर पुलिस लाइन में ही रहता था
4
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Aug 15, 2025 11:47:20
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- कोर्ट को गुमराह कर मुजफ्फरपुर के कांटी मे कृषि विभाग के जमीन का पेपर बनवाने वालो और इस तरह के भू माफियाओं पर जिला प्रशासन तुरंत करे कारवाई,उपमुख्यमंत्री Anchor - मुजफ्फरपुर के कांटी मे कृषि विभाग की जमीन पर भुमाफियो ने कोर्ट को बरगला कर गलत तरीके से जमीन का पेपर बनवाने वाले पर एक सप्ताह मे कारवाई करने का निर्देश उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक को दिया और कर ऐसे भू माफियाओं पर तुरंत सख्त से सख्त कारवाई करे.अगर इसमें कांटी के अंचलाधिकारी जांच में दोषी पाए जाते हैं तो उन पर भी जिलाधिकारी को उपमुख्यमंत्री ने कार्रवाई करने का आदेश दिया है. उन्होंने डीसीएलआर,सीओ को कागजातो की सही जांच-पड़ताल कर ही करे दाखिल खारिज करने का भी आदेश दिया है.उपमुख्यमंत्री ने कोर्ट को गुमराह कर पेपर बनवाने वालो पर भी जिला प्रशासन तुरंत कारवाई करे.स्थानीय अतिथि गृह मे पत्रकारो को संबोधित करते हुये बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तख्त लहजे मे भुमाफियो को चेतावनी देते हुये जिला के सभी वरीय पदाधिकारीयो के साथ बैठक किया और कहा की मुजफ्फरपुर के कांटी मे कृषि विभाग की जमीन का कोर्ट को गुमराह कर जमीन का पेपर बनवा लिया गया है,ये चाल कामयाब नही होगी और सरकार को बदनाम और प्रशासन की व्यवस्था को बेपटरी करने वालो पर वैसे अधिकारियों पर भी कङी कारवाई होगी.एक सप्ताह मे कोर्ट मे लोक याचिका दायर करना और जिलाधिकारी कृषि विभाग के वैसे लोगो को चिन्हित कर कारवाई करेगे.वरीय पुलिस अधीक्षक वैसे भुमाफियो को कारवाई कर गिरफ्तार करेगे.हम विभाग और किसी भी तरह की गलत मानसिकता को बढने नही देगे.इसके लिए बिहार सरकार कृतसंकल्पित है सुशासन की सरकार मे कोई गलत पनप नही पायेगा. इसके साथ उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में भू माफियाओं का वर्चस्व है और इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देशित किया है इसके साथ ही वैसे वह माफियाओं को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति जप्त करने की भी कार्रवाई जिला प्रशासन करें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर भू माफियाओं से साठ गांठ कर उनको जमीन पर कब्जा दिलवाने के मामले में कोई भी अधिकारी का नाम आता है तो उन पर भी कार्रवाई करने का निश्चित करें. बाइट - विजय सिन्हा, उप मुख्यमंत्री, बिहार सरकार *इनपुट - मणितोष कुमार*
7
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Aug 15, 2025 11:47:03
Motihari, Bihar:
वेस्ट बंगाल में आज हुए एक सड़क हादशे में मोतिहारी के ग्यारह लोगो की मौत हो गई है जबकि 35 लोग घायल है।।मौत की खबर मिलने के बाद मोतिहारी के चिरैया, गजपुरा और लालबेगिया गाँव मे मातम पसरा हुआ है। रक्षाबन्धन के दिन मोतिहारी के 55 लोग बस से तीर्थयात्रा पर गए थे। ये सभी यात्री गंगा सागर में स्नान करके वापस लौट रहे थे। बस दुर्गापुर की ओर जा रही थी।यह दुर्घटना पूर्वी बर्धमान में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर नाला फेरी घाट पर हुई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई बाइट---मृतक की परिजन
3
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Aug 15, 2025 11:46:48
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
1508ZMP _RJN _ACCIDENT _R1 (एक्सीडेंट अपडेट) एंकर। राजनादगांव मुंबई हावड़ा नेशनल हाइवे पर जिले की सरहद बागनदी थाना अंतर्गत हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार 6 युवकों की की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में दाखिल किया गया है जहां उसका इलाज जारी है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार सवार सभी लोग इंदौर मध्यप्रदेश निवासी थे और घूमने निकले थे।इंदौर से निकले सभी कार से उड़ीसा की ओर जा रहे थे। अल सुबह थाना बागनदी के पास कार चालक को झपकी आने से कार सड़क किनारे डीवायडर से टकराने के बाद उसकी दिशा बदल गई और सड़क के दूसरी ओर चली गई जहां तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने कार को चपेट में ले लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिसने आसपास के लोगों की मदद से मृतकों के शवों को कार से बाहर निकला। शवों को बाहर निकालने पुलिस को कटर से कार के हिस्सों को काटना पड़ा।पुलिस ने सभी मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया ।घटना में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई।मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया।मृतक में आकाश मौर्य,गोविंद पूनमचंद,अमन राठौर ,नितिन यादव,संग्राम केसरी आपस में दोस्त थे और छुट्टियां मनाने घूमने निकले थे। बाइट। राहुल देव शर्मा ASP किशोर शिल्लेदार ZEE मीडिया राजनादगांव
7
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Aug 15, 2025 11:46:41
Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया/ पेंड्रा/ स्लग हादसा / 15 8 25 एंकर - स्वतंत्रता दिवस के दिन एक दुखद हादसा सामने आया है,, जहां पर खेत में लगे पंप को चालू करने गए दो भाइयो की करंट लगने से मौत हो गई है वही तीसरा व्यक्ति करेन्ट से झुलस गया है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,, घटना की जानकारी मिलते ही पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है,, अचानक हुए हादसे से परिवार में मातम पसर गया है स्वतंत्रता दिवस के दिन पेंड्रा थाना क्षेत्र के लटकोनीखुर्द में एक दुखद घटना सामने आई है,,जिसमें गांव में रहने वाले दो चचेरे भाई पीताम्बर यादव,रामभद्र यादव और सेमलाल यादव,जो आपस मे चाचा बड़े में भाई है ये सभी हादसे का शिकार हो गए है,, यह लोग अपने खेतों में लगे फसलों में पानी चलाने के लिए खेत गए हुए थे और लगभग 500 मीटर दूर से विद्युत सप्लाई लाकर पंप चालू करने जा रहे थे,,इस दौरान यह तीनों हादसे का शिकार हो गए,,और करेंट की चपेट में आ गए,,हादसे में दो भाई चाचा बड़े के पीताम्बर यादव,और रामभद्र यादव की मौके पर मौत हो गई जबकि सेमलाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गया,,, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है,,जब कुछ अन्य ग्रामीण मौके पर पहुचे तो देखा कि दोनों भाई अचेत अवस्था मे मृत पड़े हुए है जबकि एक भाई के शरीर मे हलचल है तो तत्काल ग्रामीणों ने सूचना पुलिस अधिकारियों के साथ डायल 112 को दी जिसके बाद 112 मौके पर पहुचकर तत्काल गभीर रूप से झुलसे सेमलाल को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है,, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पेंड्रा पुलिस और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुड़ गई है।। बाइट मान सिंह मसराम ग्रामीण चेक शर्ट पहने हुए।। बाइट रणदीप सिंह ग्रामीण गले मे साफ़ी डाले हुए।।
3
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Aug 15, 2025 11:46:27
Baghpat, Uttar Pradesh:
ये पंकजजी के बुलेटिन के लिये इनपुट है । नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन ::बागपत एंकर :--- बागपत के थाना दोघट क्षेत्र के दाहा इलाके में उधार में सामान न देने पर पहलवान और दुकानदार के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, कपिल नाम का पहलवान खरीदारी करने दुकान पर पहुंचा और उधार में सामान देने की मांग की. दुकानदार वंश ने उधार देने से साफ मना कर दिया. यह जवाब पहलवान को पसंद नहीं आया. पहले दोनों के बीच कुछ देर तक बहस होती रही| इसके बाद अचानक पहलवान ने गुस्से में दुकानदार को जोरदार थप्पड़ मारा. इसके तुरंत बाद उसने कुश्ती का दांव धोबी पछाड़ लगा दिया. दुकानदार हवा में उछलकर जमीन पर गिर पड़ा. यह पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया| बाईट :--- वंश (पीड़ित युवक )
5
comment0
Report
SMSURYA MOHANTY
Aug 15, 2025 11:45:59
Khordha, Odisha:
କଟକ:- ପବିତ୍ର ଜନ୍ମାଷ୍ଟମୀ ଅବସରରେ ଦୁର୍ଗା ପୂଜା ଲାଗି ମହାନଦୀରୁ ମାଟି ଉଠା ଅନୁକୂଳ କାର୍ଯ୍ୟ ଅନୁଷ୍ଠିତ ।
5
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top