Kanpur Dehat: तेज रफ्तार बाइकों की टक्कर, एक घायल, दूसरा फरार
कानपुर देहात के राजपुर कस्बे के मुगल मार्ग पर तेज रफ्तार दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में सिकंदरा कस्बे के दीपक उर्फ कल्लू (33) गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने घायल को राजपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया। कस्बा इंचार्ज सूरज पाल सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
हिमाचल प्रदेश बारिश और भूस्खलन से हालात गंभीर हो चुके हैं. मंगलवार को भी हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और बाढ़ के कारण कई मकान ढह गए, जिसमें से एक घर के 5 लोगों की मौत हो गई. चार राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 1,337 सड़कें बंद हालात में हैं. मौसम विभाग ने बुधवार को कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और किन्नौर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऊना और बिलासपुर जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है