Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Dehat209302

Kanpur Dehat: भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाई, हवन पूजन और भजन कार्यक्रम आयोजित

Jan 22, 2025 09:55:48
Sithmara, Uttar Pradesh

भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार को नगर पालिका झींझक स्थित अक्षयवट धाम में हवन पूजन एवं भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  

नगर पालिका अध्यक्ष अमित तिवारी उर्फ सोनू ने अक्षयवट पहुंचकर हवन पूजन कर भजन एवं पाठ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर धाम के संरक्षक संतोष तिवारी, लता तिवारी और अन्य लोग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान भक्तिमय माहौल बना रहा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
APAbhay Pathak
Dec 03, 2025 04:36:44
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर कोतमा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 16 वर्षीय नाबालिग के अपहरण मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने आरोपी अफरीद खान उर्फ बबलू को उड़ीसा से गिरफ्तार कर किशोरी को सकुशल बरामद किया है। 12 नवंबर को किशोरी घर से लापता हुई थी, जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर अपहरण का प्रकरण दर्ज किया गया था। जांच में पता चला कि आरोपी ने मोबाइल के ज़रिये दोस्ती कर शादी का झांसा देकर किशोरी को उड़ीसा ले गया था। साइबर सेल और मुखबिरों की मदद से 700 किलोमीटर दूर लोकेशन का पता लगा। पुलिस टीम ने कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। उस पर पॉक्सो की धाराएँ बढ़ाई गईं और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
45
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 03, 2025 04:36:33
Sawai Madhopur, Rajasthan:सवाई माधोपुर की मानटाउन थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी अंकित राजपूत उर्फ अक्कू बना निवासी गोगेलाव जिला नागौर को नागौर से गिरफ्तार किया है । गौरतलब है कि मानटाउन थाना पुलिस ने जुलाई 2025 में तीन तस्करों को गाड़ी सहित पकड़ा था, जिसमें 198 किलोग्राम डोडा चूरा मिला था। इसी मामले में आरोपी अंकित राजपूत फरार चल रहा था। मानटाउन थानाधिकारी सुनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि 19 जुलाई 2025 को पुलिस टीम ने पीछा कर बौंली क्षेत्र के हरसोता गांव में तीन तस्करों को क्रेटा कार सहित पकड़ा था। कार से 198 किलो डोडा चूरा जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपए थी जिसे बरामद किया था। पुलिस जांच में सामने आया था कि क्रेटा कार तस्कर अंकित राजपूत से चार लाख रुपए में नेपाल सिंह ने खरीदी थी। आरोपी अंकित पूर्व में एक कार के शोरूम में काम करता था। इस दौरान उसकी मित्रता तस्कर नेपाल सिंह से हो गई। इसके बाद उसने नौकरी छोड़ कर कार डेकोर की दुकान खोल ली। आरोपी एटीएम लूट की वारदात में भी जेल जा चुका है । आरोपी का सम्पर्क प्रदेश के नामी वाहन चोरों से हो गया तथा बड़े-बड़े तस्करों से सम्बन्ध बन गए। इसके बाद आरोपी कार डेकोर की दुकान की आड़ में चोरी की गाड़ियों की खरीद फरोख्त भी करने लगा। पुलिस की विशेष टीम आरोपी को पांच माह से तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने खास दोस्त से मिलने एक निश्चित स्थान पर आएगा। इस पर सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, हैड कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल बुद्धिप्रकाश, विजय सिंह को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भेजा गया । पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को नागौर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। अब पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आरोपी किस-किस तस्कर के सम्पर्क में था और कितनी गाड़िया किस-किस तस्कर को बेची है , आरोपी चोरी की गाड़ियां कहां से ओर किस से लाता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूँछतांछ में जुटी हुई है ।
32
comment0
Report
AOAjay Ojha
Dec 03, 2025 04:36:06
46
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 03, 2025 04:35:50
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले के धमोतर पुलिस ने पवन ऊर्जा के पंखों से कॉपर की केबले काटकर चोरी करने का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी घीसूलाल ने बताया कि 19 नवंबर को मुकेश बैरागी निवासी प्रतापगढ़ सुपरवाईजर अन्नपूर्णा सिक्योरिटी ने रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया गया कि 18 नवंबर को चुनाघाटी के पास विण्डमील में पावर पंखे थे, सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी का गार्ड नाथु पुत्र गमेरा मीणा निवासी भगवानपुरा, शांतिलाल पुत्र नारू मीणा निवासी महुडीखेड़ा, प्रभुलाल पुत्र मांगीलाल मेघवाल, बाबुलाल पुत्र रामलाल मेघवाल निवासी कुलमीपुरा सुरक्षा के लिए चौकीदार थे। वे रात में पंखों पर राउंड करते थे। 18 की रात करीब 11 बजे अज्ञात व्यक्ति पत्थर, दातड़े, लाठियां व कटर लेकर आए। पवन ऊर्जा पंखे के अंदर लगी कॉपर की केबल काटकर ले गए। मौके पर चौकीदारों के साथ मारपीट की। अन्य सुरक्षाकर्मियों के वाहनों पर पत्थरबाजी कर वाहन कैम्पर व स्कार्पियो के शीशे तोड़ दिए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। धमोतर से विशेष टीम बनाकर CCTV फुटेज खंगाले। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 29 नवंबर को भूरालाल डिन्डोर निवासी रामपुरिया थाना बडी सरवन मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर निशानदेही पर जीप बरामद की। साइबर सेल के सहयोग से तीन संदिग्धों को डिटेन कर पूछताछ की। कालुराम डिण्डोर, रकमलाल चरपोटा भील, सुनील चरपोटा को गिरफ्तार किया गया। अन्य की तलाश जारी है।
47
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 03, 2025 04:35:16
Pratapgarh, Rajasthan:जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ हेडर/हेडलाईन : अवैध पिस्टल व कारतूस जब्त आरोपी को किया गिरफ्तार एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ कोतवाली पुलिस ने पुलिस गश्त के दौरान एक युवक को अवैध पिस्टल मय दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। उससे पिस्टल के बारे में पूछताछ की जा रही है। कोतवाल दीपक बंजारा ने बताया कि पुलिस की टीम सोमवार रात को गश्त करते हुए मंदसौर रोड बायपास पुलिया के पास पहुंची। जहां एक व्यक्ति पैदल-पैदल जा रहा था। जो पुलिस जाप्ता को देखकर घबराने लगा। जिसे रोककर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राकेश गायरी बताया। उक्त व्यक्ति के पास कोई संदिग्ध वस्तु होने से तलाशी ली गई। जिस पर उसके पास एक अवैध देशी लोहे की पिस्टल मय दो जिंदा कारतुस मिले। पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। अवैध हथियारों के खरीद फरोख्त में संलिप्त अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया गया।
25
comment0
Report
ADArjun Devda
Dec 03, 2025 04:35:02
Harda, Madhya Pradesh:एंकर हरदा में कलेक्टर के नाम से व्हाट्सएप पर ठगी का मामला उजागर, हरदा जिले में एक नया साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें अज्ञात ठगों ने कलेक्टर सिद्धार्थ जैन की फोटो लगाकर उनके नाम से व्हाट्सएप पर लोगों को संदेश भेजे। ठग लोगों से संपर्क कर पैसे मांगने और अन्य प्रकार की ठगी का प्रयास कर रहे थे. कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने खुद अपने व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए चेतावनी दी है कि उनके नाम और फोटो का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि कोई भी व्यक्ति ऐसे संदेशों पर भरोसा न करे और किसी भी प्रकार की मांग पर प्रतिक्रिया न दें. कलेक्टर ने कहा कि यदि किसी को संदेह संदेश प्राप्त होते हैं तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस या प्रशासन को दें, ताकि ठगों पर कार्रवाई की जा सके।
47
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Dec 03, 2025 04:34:47
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम जिले के फोरलेन पर सनावदा के पास आज सुबह तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में आ रही एक वैन अनियंत्रित होकर सामने खड़े ट्रक में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में वैन में सवार दो लोगों में से एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों युवक ताल नगर के निवासी बताए जा रहे हैं, लेकिन परीजन आने के बाद ही उनकी पहचान की आधिकारिक पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
45
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 03, 2025 04:34:37
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले के रठांजना थाना क्षेत्र के पिल्लू खेड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में उस समय हादसा हो गया जब खेलते समय स्कूल का मुख्य गेट अचानक एक बच्चे के ऊपर गिर पड़ा। अचानक हुए इस दुर्घटना में बच्चे के सिर में गंभीर चोट आई, जिसके लिए चिकित्सकों ने दो टांके लगाए। घायल बच्चा गांव का ही निवासी है और घटना के समय अपने दोस्तों के साथ विद्यालय परिसर के बाहर खेल रहा था। गेट गिरने की आवाज और बच्चे के रोने की चीख सुनते ही आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चे को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। राहत की बात यह रही कि सही समय पर उपचार मिलने से बच्चे की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। घटना स्कूल समय के बाद हुई, जिससे उस समय विद्यालय में स्टाफ मौजूद नहीं था।\n\nहादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर विजयश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी विद्यालय पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने गेट की संरचना, फिटिंग और सुरक्षा मानकों का बारीकी से अवलोकन किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गेट हाल ही में लगाया गया था और इसे ग्रामीणों द्वारा स्थापित किया गया था। आशंका जताई जा रही है कि गेट को तकनीकी मानकों के अनुसार मजबूती से नहीं लगाया गया, जिसके कारण वह असंतुलित होकर गिर गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि लापरवाही यदि पाई जाती है तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।
17
comment0
Report
SDShankar Dan
Dec 03, 2025 04:34:19
Jaisalmer, Rajasthan:चांधन गांव ओवरब्रिज पर देर रात्रि चलते ट्रक में अचानक भीषण आग लगने का मामला सामने आया। घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक में मौजूद ड्राइवर भागचंद मीणा उर्फ काजोलमल मीणा (40 वर्ष) को सुरक्षित बाहर निकाला। कड़कड़ाती ठंड के बीच भी पुलिस टीम ने समय गंवाए बिना राहत कार्य शुरू किया। थाना सदर ASI मुकेश बीरा मय जाब्ता ने पुल के दोनों ओर से यातायात को तुरंत रोककर सुरक्षित मार्ग व्यवस्था की। इसके बाद पानी के टैंकर की सहायता से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से ओवरब्रिज पर बड़ा हादसा होने से टल गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
8
comment0
Report
SDShankar Dan
Dec 03, 2025 04:34:00
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण लाठी क्षेत्र के केरालिया में परिणय सूत्र में बंधने पहुंचे दूल्हे ने टीका प्रथा बंद करने का संदेश दिया। लाठी, जैसलमेर शहरों की तर्ज पर गांवों में भी ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। इस वजह से सामाजिक स्तर पर टीका दस्तूरी की प्रथा का प्रचलन बढ़ने लगा है। समाज के लोगों में इसको लेकर होड़ सी लगी है। हर कोई खुद का आर्थिक स्तर ऊंचा बताने के लिए टीका दस्तूरी की प्रथा को प्रतिष्ठा से जोड़ रहा है। समाज के युवाओं ने टीका दस्तूरी बंद कर समानता का संदेश देने की अनूठी पहल की है। केरालिया गांव में हुई शादी में दूल्हे पक्ष द्वारा दुल्हन पक्ष की ओर से टीके में दिए 51 हजार रुपए, सोने का नारियल, सोने की अंगूठी व सोने का चैन वापस लौटाए गए तो दुल्हन के पिता भावुक हो गए। दूल्हे के पिता ने शगुन के रूप में महज 1 रुपया व नारियल लिया। यह शादी गांव ही नहीं, आसपास के क्षेत्रों में भी चर्चा का विषय बन गई। बाड़मेर जिले के भूरटिया गांव निवासी दिलीपसिंह महेचा की शादी 30 नवम्बर को लाठी क्षेत्र केरालिया गांव निवासी हुकमसिंह भाटी की बेटी हे्मू कंवर से हुई। दूल्हे दिलीपसिंह महेचा ने कहा कि उन्हें टीका नहीं चाहिए। राजपूत समाज के लोगों सहित सभी ने इस पहल की प्रशंसा की।
5
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Dec 03, 2025 04:33:48
Noida, Uttar Pradesh:A three-storey apartment building collapsed in Chennai’s Purasaiwakkam area. Heavy rain has been lashing Chennai for the past few days. Even yesterday (02.12.25) evening, several parts of the city experienced heavy showers. In this situation, it has been forecast that today (03.12.25) there will be heavy rain in the districts of Chennai, Kanchipuram, Tiruvallur, and Chengalpattu. Earlier, due to the heavy rain that fell yesterday (02.12.25), waterlogging occurred in many parts of Chennai. In some places, water rose up to waist level. Because of this, motorists and the general public suffered greatly. While heavy rain has been continuing like this, all of a sudden today a three-storey apartment building collapsed in the Purasaiwakkam area of Chennai. The building is located near Dargah Street in Purasaiwakkam. Shops were functioning on the ground floor of this building, while families were living on the upper floors. In this situation, suddenly last night (02.12.25) a portion of the building unexpectedly collapsed. With a loud noise, the wall of the building came crashing down. People in the area were shocked. They immediately informed the fire and rescue personnel and the police. Meanwhile, locals began efforts to rescue those trapped under the debris. It was found that a total of three people had been trapped under the rubble of the collapsed building. They were safely rescued and sent to Kilpauk Medical College Hospital for treatment. Fire and rescue personnel and the police are continuing to search to find out whether anyone else is still trapped under the debris. The exact reason for the collapse of the building is not yet known. However, it is being said that the building may have collapsed as it could not withstand the continuous heavy rain. The police and fire and rescue personnel are conducting an inquiry regarding this incident. This incident has created great commotion in the Purasaiwakkam area.
0
comment0
Report
STSharad Tak
Dec 03, 2025 04:32:44
Sirohi, Rajasthan:माउंट आबू में बढ़ी सर्दी, नक्की झील पर प्रवासी पक्षियों की हलचल तेज नक्की झील पर प्रवासी जल-पक्षियों की आवाजाही बढ़ गई है। झील के किनारों पर प्रवासी जल-पक्षी दुबककर ठंडी हवाओं से बचते दिखे, बतखें झील में उतरने से पहले किनारों पर ही अठखेलियाँ करती नज़र आईं और धूप निकलने का इंतज़ार करती रहीं。 स्थानीय पक्षियों के साथ प्रवासी प्रजातियों की बढ़ती मौजूदगी से पूरा झील क्षेत्र जीवंत हो उठा है। सर्द सुबह का यह दृश्य पर्यटकों को खासा आकर्षित कर रहा है। सैलानी झील के ठंडे माहौल, धुंध और पक्षियों की हलचल को अपने कैमरों में कैद करते हुए सर्द मौसम का आनंद ले रहे हैं。 वन विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान और नीचे जा सकता है, जिससे नक्की झील और आसपास के क्षेत्रों में पक्षियों की गतिविधि और भी बढ़ने की उम्मीद है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top