UP News: 45 दिन से लापता युवक का अब तक नहीं चला पता, मां ने रखा 51 हजार रुपये का इनाम
कोतवाली थाना क्षेत्र के मेंहदी बाग इलाके से 45 दिन पहले रहस्यमय तरीके से लापता हुए 19 वर्षीय युवक वंश का अब तक कोई पता नहीं चला है। परेशान परिजन पुलिस से मदद की गुहार लगा-लगाकर थक चुके हैं। वंश की मां श्रीमती प्रियंका गुप्ता ने बताया कि उनका बेटा 24 अप्रैल 2025 की रात से लापता है। उन्होंने उसी समय कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी थी, लेकिन 45 दिन बीतने के बाद भी पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। मां प्रियंका गुप्ता ने कहा कि उन्होंने हर अफसर से मिलकर न्याय की मांग की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। अब उन्होंने बेटे का पता बताने वाले को 51 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्हें बेटे की सलामती की चिंता सता रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|