Back
झांसी में 'मै बनुँगी मिस बुंदेलखंड' का धमाकेदार पोस्टर हुआ जारी
Jhansi, Uttar Pradesh
झांसी में हैदर अली की फिल्म मै बनुँगी मिस बुंदेलखंड का पोस्टर आ गया है। हैदर अली एक्टर ने बताया की उन्होंने इस फिल्म मे सरपंच के साथी ओर गांव के हरिया का रोल किया है।इस फिल्म के डायरेक्टर झाँसी के फेमस डायरेक्टर समीर खान जी है। हैदर अली ने बताया की समीर खान जी के साथ ये मेरी 4 थ फिल्म है ओर करियर की 17 वी फिल्म है। हैदर अली ने बताया की समीर खान जी बहुत ही अच्छे डायरेक्टर उनके साथ काम करके अच्छा लगा।हैदर अली ने बताया इस फिल्म मे बड़े कलकारों मे आशिकी फिल्म के फेमस हीरो राहुल राय, खुदा गवाह फिल्म के अली खान जी ओर नथा जी है। हैदर अली ने बतया की फिल्म बहुत ही अच्छी है जल्दी ही आप इसे बड़े पर्दे पर देखेंगे।
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MCManish Chaudary
FollowJul 28, 2025 05:48:26Pithoragarh, Uttarakhand:
पिथौरागढ़ जनपद में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है जिसमें चार ब्लाकों में मतदान होना है 184003 मतदाता है जिसमें बेरिनाग गंगोलीहाट और मुनाकोट बिन ब्लॉक यह चार ब्लाकों में मतदान हो रहे है, सुबह से ही मतदाताओं का मतदान के लिए आना शुरू हो चुका है और मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है
महिलाये बुजुर्ग सुबह से ही कतार मैं लेगे हुए हैं
मौसम का मिजाज भी बदल रहा हैं
रुक रुक के हल्की हलकी बारिश देखने को मिल रही हैं
मतदाताओ का कहना हैं की ऐसा ऐसा प्रतिनिधि चाहिए जो क्षेत्र के लिए कम करें क्षेत्र का विकास करें क्षेत्र में जो मूलभूत सुविधाएं हैं जैसे रोड हो गई पानी हो गया या बिजली हो गई है उसके लिए कम करें वह अपने लेना काम करते हुए क्षेत्र की जनता के लिए कम करें हमें ऐसा प्रतिनिधि चाहिए और हमारी आशाएं हैं कि ऐसा प्रतिनिधि इस बार चुन के आए और क्षेत्र का विकास करें
पिथौरागढ़ जनपद में चार ब्लाकों में संवेदनशील बूथ में 105 बूथ ऐसे हैं जो संवेदनशीन और 14 बूथ ऐसे हैं जो आती संवेदन सील है जिसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने अपनी सारी तैयारियां की हुई है पुलिस बल हर मतदान केदो में लगा हुआ है प्रशासन के द्वारा सारी तैयारी कर ली गई है
कुल मतदान केंद्र 251
बाइट मतदाता
0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
FollowJul 28, 2025 05:48:20Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी
लोकेशन..देवरिया
एंकर... देवरिया जनपद के बरियारपुर थाना क्षेत्र में जयप्रकाश नारायण आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज है ।
जो समाज कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित है।
बीती शाम यहां रहने वाले छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया।
इनका कहना है कि छात्रावास में आए दिन जो खाना दिया जाता है उसमें गंदगी ,कीड़े मकोड़े निकलते रहते हैं।
बीते कल भी खाने में कीड़ा निकला लगातार शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
वहीं छात्रों के धरने पर बैठने पर जैसे जानकारी जिला प्रशासन को हुई एसडीएम श्रुति शर्मा मौके पर पहुंची और समझा बूझकर धरना समाप्त कराया।
वहीं श्रुति शर्मा ने कहा कि वह लगातार खाने की सात दिन तक मॉनिटरिंग की जाएगी।
सभी तथ्यों के जांच भी की जाएगी मैं खुद सता दिन तक आकर बनने वाले खाने को चेक करुंगी।
बाइट...श्रुति शर्मा... ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ..देवरिया
बाइट.२से3...छात्र
0
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 28, 2025 05:48:07Fazalpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग.....
मनसा देवी हादसे घायल हुए मुरादाबाद के निवासी देर रात वापस मुरादाबाद पहुंचे,
अलग अलग थाना क्षेत्र के 18 लोगो का जत्था हरिद्वार स्नान कर मनसा देवी दर्शन कों गया था,
भगदड़ के दौरान मुरादाबाद के ये 18 लोग भी वहीँ थे जिन्होंने तार टूटकर गिरने की बात बताई है और उसके बाद अफरातफरी मे दबे कुचले लोगो की हालात भी,
इन 18 मे 2 की हालत गंभीर है जिनको की ईलाज कर वापस भेज दिया है,
*हादसे का जो मंजर जो इन श्रद्धांलुओं ने बताया वो हरिद्वार प्रशासन और मनसा देवी की सुरक्षा व्यवस्थाओ पर बड़े सवाल कर रहा है,*
*तो वहीँ Aims मे घायलों के बेहतर उपचार के दावे पर कई सवाल खड़े कर रहा है,*
शिवम ने जो बताया वो मनसा वहां बहुत भीड़ थी, पुलिस प्रशासन कुछ नहीं था, लोग धक्का मुक्खी कर रहे थे,
वहां ज़ब बिजली का तार गिरा तो अफरा तफरी हो गयी जिसमे कई मौते हुई जिसमे कुछ बच्चे भी शामिल है उसमें हमारे साथीयों का भी बुरा हाल है,
शिवम के मुताबिक अनुज और संदीप के गंभीर चोटे है बाकी सबके हल्की फुलकी चोटे,
शिवम ने Aiims मे श्रद्धांलुओं के ईलाज पर भी चौकाने वाली बात कह दिया......
एम्स मे ज़ब ईलाज कों भेजा तो उन्होंने ईलाज करके कह दिया की ईलाज हो चुके,
किसी का CT स्कैन कों बोला तो किसी का एक्सरा लेकिन ना रिपोर्ट हमको दी ना ही दिखाई ना बताया की क्या आया है उसमे,
घायल शिवम का कहना की हम सबको सिर्फ डोलो मेडिसिन दी गयी खाने कों जो जाड़ा बुखार मे खाते है।
Byte :- शिवम, घायल श्रद्धालु।
Byte :- जितेंद्र, घायल श्रद्धालु।
0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowJul 28, 2025 05:47:45Sitapur, Uttar Pradesh:
लोकेशन- सीतापुर यूपी
रिपोर्टर- राजकुमार दीक्षित
ANCHOR- सीतापुर के नैमिषारण्य में नन्हे कांवड़ियों पर सपा जिलाध्यक्ष शिवम सिंह ने पुष्प वर्षा की। इतना ही नहीं सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष शिवम सिंह ने नन्हे कावड़ियों को कावड़ ले जाने के साथ-साथ पढ़ाई करने की भी अपील की। शिवम सिंह ने नन्हे नन्हे कावड़ियों को स्कूल बैग पढ़ाई से संबंधित सामग्री वितरित की। और नन्हे कावड़ियों से अपील की कावड़ के साथ-साथ वह पढ़ाई भी जारी रखेंगे। सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष शिवम सिंह सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ नैमिषारण्य पहुंचे थे जहां उन्होंने नन्हे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की और नन्हे कावड़ियों से अपील की कि वह मन लगाकर पढ़ाई करेंगे और आगे बढ़ेंगे।
बाइट- शिवम सिंह जिलाध्यक्ष सपा छात्र सभा
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 28, 2025 05:47:36Ujjain, Madhya Pradesh:
भगवान महाकालेश्वर की नगर भ्रमण पर निकलने वाली तीसरी सवारी में मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुरूप सवारी को भव्य स्वरुप देने के लिए प्रसंग (थीम) अनुसार आज 28 जुलाई 2025 को निकलने वाली तृतीय सवारी में विभिन्न बैण्ड की प्रस्तुतियाॅं दी जावेगी।
जिसमें पुलिस बैण्ड, बीएसएफ बैण्ड, स्काउट गाईड, सरस्वती शिशु मंदिर खाचरौद, सरस्वती शिशु मंदिर बड़नगर, इम्पीरियल स्कूल खाचरौद, गोपालकृष्ण बैण्ड व कृष्णा मालवा बैण्ड सम्मिलित होंगे।
महाकालेश्वर भगवान की तीसरी सवारी में 04 जनजातीय एवं लोक नृत्य कलाकारों के दल सहभागिता करेगे
मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुरूप बाबा महाकालेश्वर की सवारी को भव्य स्वरुप देने के लिए 04 जनजातीय कलाकारों के दल महाकालेश्वर भगवान की तीसरी सवारी में भी सहभागिता करेगा।
जिसमे प्रतापसिंह डिण्डोरी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश का करमा सैला जनजातीय नृत्य , पुष्पलता एवं साथियों द्वारा कर्नाटक का ढोलू कूनीथा जनजातीय नृत्य, श्री सचिन चैधरी, जबलपुर मध्यप्रदेश द्वारा अहिराई लोकनृत्य एवं संजय महाजन द्वारा गणगौर लोकनृत्य की प्रस्तुतियाॅं सम्मिलित है। यह सभी दल महाकालेश्वर भगवान की सवारी के साथ सम्पूर्ण सवारी मार्ग में अपनी प्रस्तुति देते हुए चलेगे।
बाइट - सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल
0
Report
ADArjun Devda
FollowJul 28, 2025 05:47:24Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _ हरदा नगर पालिका के द्वारा अवैध निर्माण को लेकर की गई बड़ी कार्रवाई, नगर पालिका के द्वारा तिलक भवन में अवैध निर्माण का किया गया जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर ने अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की गई,
नगर पालिका के द्वारा 15 दिन पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया था लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने के बाद आज सुबह से नगर पालिका की टीम के द्वारा अवेडा निर्माण को लेकर तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है नगर पालिका के द्वारा तीसरी मंजिल एवं नीचे फीट की दुकानों को तोड़ने का कार्रवाई की जा रही है,
बाइट 01 कमलेश पाटीदार, नपा CMO हरदा
बाइट 02 भारती राजू जाट,नपा अध्यक्ष
0
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 28, 2025 05:47:17Bhilwara, Rajasthan:
Name- peeru mohmmad, mansuri
Mobile No- 9828206655
District -Bhilwara
Local Location-mandalgarh
Breaking
माण्डलगढ़:
मांडलगढ़ ओर बिजौलियां इलाके में पिछले 24 घण्टे में हुई भारी बारिश से आधा दर्जन नदियाँ ओर बांध उफ़ान पर चल रहे हैं, जेतपुरा बांध के सभी 5 गेट 7 फिट तक खोल दिए गए है, ओर गोवटा बांध पर 4 फिट की चादर चल रही हैं,जिससे इलाके में जलमग्न ओर सड़क सम्पर्क टूटने की स्थित बनी हुई हैं, जेतपुरा बांध के सभी गेट खोलने से कैचमेंट एरिया के गांवों में जल जनित खतरा बन गया हैं,मानपुरा ओर महुआ पँचायत इलाके में प्रशासन द्वारा लोगों को अलर्ट किया गया हैं कि कोई आऊंली नदी के पास नहीं जाएं,ग्रामीण अलर्ट रहें।
इलाके में लगातार हो रही बारिश कई जगह लोगों के लिए आफत बन गई हैं, मानपुरा गाँव की एक बस्ती के घरों में पानी घुस गया हैं, तिलस्वां मंदिर के बाहर कॉलोनी ओर बाजार जलमग्न हो गए है,जिससे काफी आर्थिक नुकसान हुआ है,
नदियों के उफ़ान ओर कई बांधों की चादर चलने से सड़कों की पुलियाओं पर पानी आ गया हैं, जिससे बरुनंदनी, जोजवा, मानपुरा, श्यामपुरा सहित दो दर्जन से अधिक गाँवों का सड़क सम्पर्क टूट गया हैं, वहीं प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आया हुआ है।
नोट। इस खबर के विजुअल साथ में हैं।
*Twitter ID* -@Peerumansuri92
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowJul 28, 2025 05:47:11Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर के नोखा से बड़ी खबर,
स्वर्ण व्यापारी से 50 लाख की फिरौती मांगी,
नोखा की रोड़ा रोड़ निवासी व्यापारी शंकर सोनी ने दर्ज करवाया मामला,
युवक के घर लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे थे बदमाश,
बदमाशों ने घर में घुसकर युवक की पत्नी को पिस्तौल दिखाकर धमकी दी,
50 लाख रु की फिरौती मांगने का आरोप,
घटना में शामिल सभी आरोपियों पर नामजद मुकदमा दर्ज,
पुलिस ने देर रात कुछ बदमाशों को किया राउंडअप,
वारदात में प्रयुक्त वाहन थाने लाए गए,
मौके पर मौजूद सीसीटीवी में कैद हुई घटना की कुछ तस्वीर
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowJul 28, 2025 05:46:41Pali, Rajasthan:
पाली
संदीप राठौड़
@Palisandeep_
भगवान शिव की आस्था में झूम रहे कावड़िया जोजावर त्रिवेणी महादेव मंदिर से कोट सोलंकिया की अमलेश्वर महादेव मंदिर तक कावड़ यात्रा निकाल रहे हैं जिसमें 101 कावड़ियों ने भाग लिया, बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं महिलाएं भी झूमते गाते इस कावड़ यात्रा में शामिल हुए हैं, सावन की तीसरे सोमवार को लेकर क्षेत्र में भक्ति का माहौल दिख रहा है तो वही बारिश के चलते स्कूल का अवकाश होने की वजह से बच्चों ने भी कावड़ यात्रा में भाग लिया ।
बाईट
कांवड़ यात्री
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 28, 2025 05:46:34Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल,बाइट
राजगढ़ कस्बे के बस स्टैंड पर मध्य रात्रि अज्ञात कारणों के चलते कबाड़ी की दुकान में आग लग गयी. आग के कारण कबाड़ का अधिकांश सामान जलकर स्वाहा हो गया. अग्निशमक कर्मी रतीराम ने बताया कि आज मध्य रात्रि में पुलिस थाने से सूचना मिली. की पुराने बस स्टैंड के समीप एक कबाड़ी की दुकान में आग लगी है. जिसकी सूचना पर अग्निशमक वाहन के साथ मौके पर पहुंचा. जहां आग ने अपना विकराल रूप धारण किया हुआ था. आग पर करीब आधे घण्टे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया. गनीमत यह रही की आस पास की दुकान आग की लपेट में आने से बच गयी. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. वही राजगढ़ पुलिस भी आग के कारणों की जांच मे लग गई है.
बाइट__रतीराम, अग्निशमक कर्मी
0
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 28, 2025 05:46:27Bhilwara, Rajasthan:
Name- peeru mohmmad, mansuri
Mobile No- 9828206655
District -Bhilwara
Local Location-mandalgarh
माण्डलगढ़:
मांडलगढ़ कस्बे के एक सरकारी स्कूल में शिक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खोलने का नजारा सामने आया है, शिक्षा विभाग के सिस्टम की लापरवाही के चलते यहाँ कक्षा कक्ष के अभाव में छात्र-छात्राओं को जान जोखिम में डाल कर खुले आसमान तले पढ़ाई करने को मजबूर होना पड़ रहा हैं,
मांडलगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में जापरपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल की बिल्डिंग झालावाड़ जैसे हादसे के इंतजार में हैं, यहां पिछले 4 साल से दीवारों में दरारें पड़ी हुई हैं, बारिश में छत से पानी टपकता हैं, कमरे में सीलन होने से भयंकर बदबू आती हैं, लेकिन फिर भी सिस्टम की नाकामी के आगे नन्हे बच्चों को मजबूरन जान जोखिम में डाल कर पढ़ाई करनी पड़ रही हैं,
जापरपुरा मोहल्ले की स्कूल में महज 4 कमरे बने हुए है, जिसमे दो कमरों में किचन ओर स्टाफ ऑफिस संचालित है,स्कूल भवन के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने के कारण दीवारों में दरारें पड़ गई और बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता हैं, वहीं स्कूल में चारदीवारी नहीं होने से आए दिन साँप, बिच्छू आने की दहशत बनी रहती हैं, वहीं स्कूल परिसर में हाई टेंशन लाइन के तार झूल रहे हैं, फिरभी जान जोखिम में डाल कर 110 बच्चों को यहाँ पढ़ाया जाता हैं,
बारिश के दौर में बच्चों की छुट्टी करने के लिए शिक्षकाओं को मजबूर होना पड़ता हैं,
इस स्कूल में 110 छात्र छात्राओं को पढ़ाने के लिए महज 3 शिक्षिकाएं लगी हुई है, जिसमे 1 स्थाई ओर 2 शिक्षिकाएं डेपुटेशन पर हैं, विद्यालय भवन जंगल के निकट होने से बच्चों में आए दिन जहरीले जीवजन्तु का खतरा बना रहता हैं, स्कूल में चार दीवारी के अभाव रात्रि में असामाजिक तत्व ओर आवारा पशुओं की आरामगाह भी बन जाता हैं, ऐसे में देश के भविष्य की पीढ़ी को शिक्षित करने के सरकारी सिस्टम दावे की पोल खोलता यह सरकारी स्कूल अपनी दुर्दशा इन तस्वीरों में बयाँ कर रहा हैं,
बाईट। स्कूल के छात्र
नोट। इस खबर के विजुअल बाईट,साथ में हैं।
*Twitter ID* -@Peerumansuri92
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 28, 2025 05:46:19Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर,। आम आदमी पार्टी ब्यावर ने झालावाड़ में हाल ही में स्कूली बच्चों के साथ हुए दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत बच्चों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दुखद घटना को लेकर पार्टी ने प्रशासन और राज्य सरकार से कड़ी मांग की है कि राजस्थान में जितने भी जर्जर स्कूल भवन हैं, उनकी तुरंत मरम्मत की जाए ताकि भविष्य में कोई ऐसी हृदयविदारक घटना दोबारा न हो।
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 28, 2025 05:46:15Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। स्वर्णकार संस्था संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आज बीएल सोनी स्कूल में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष कन्यालाल बूटण ने की। बैठक में निर्णय किया गया कि आगामी 3 अगस्त 2025 को दोपहर 2:00 बजे राका जी की बगीची, में संस्था के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न करवाए जाएंगे चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं के लिए राजेंद्र सोनी को व्यवस्थापक नियुक्त किया गया इस अवसर पर संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता मुकेश बाड़मेरा ने बताया कि संस्था में लोकतांत्रिक परंपराओं को कायम रखते हुए आगामी चुनाव शांतिपूर्ण और सर्वसम्मति से सम्पन्न किए जाएंगे।
0
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 28, 2025 05:46:11Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिले के कन्हैया कोल झरने में गिरे छात्र पीयूष परिहार का 24 घंटे बाद भी झरने से बरामद नहीं हुआ है एसडीईआरएफ की टीम बीते 24 घंटे से झरने में छात्र के शव की तलाश में जुटी हुई है लेकिन अभी तक छात्र के सब का पता नहीं लग पाया है। बैतूल बाज़ार निवासी छात्र पियूष कल सुबह से ही परिजनों को झूठ बोलकर मंदिर जाने के नाम पर घर से दोस्तों के साथ झरने पर घूमने आया था। पीयूष परिहार का फोटो लेने के दौरान झरने में पैर फिसलने से वह झरने में गिर गया। सूचना मिलने पर खेड़ी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंच गई थी। छात्र की तलाश के लिए SDRF की टीम 24 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। अब तक शव नहीं मिल पाया है। स्थानीय लोग और प्रशासनिक अमला भी मौके पर मौजूद है। एसडीईआरएफ की टीम झरने में बीते 24 घंटे से कर रही छात्र की तलाश,लेकिन अभी तक छात्र का शव नहीं मिल पाया है।
0
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowJul 28, 2025 05:46:05Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग....
एटा में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पोल से टकराई,
चालक, परिचालक सहित 6 लोग हुए घायल,
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती,
ड्राइवर को झपकी आने से बस टकराई,
वुद्धविहार डिपो की है रोडवेज बस दिल्ली से सवारी लेकर जा रही थी हरदोई
थाना पिलुआ क्षेत्र के सुन्ना नहर के पास की घटना।
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Report