Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

झांसी रेलवे स्टेशन पर संयुक्त क्रू लॉबी में सेफ्टी संवाद का आयोजन

Jul 23, 2024 05:14:48
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी रेलवे स्टेशन के संयुक्त क्रू लॉबी में 20 जुलाई 2024 को एक सुरक्षा संवाद का आयोजन किया गया। भारतीय रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के व्यस्ततम मण्डलों में से एक झांसी मण्डल, रेल यात्रियों को सुरक्षित और समय पर यात्रा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। प्रमुख मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री जे सी एस बोरा के निर्देशन में इस संवाद का आयोजन किया गया जिसमें संरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BKBRAJESH KUMAR
Nov 06, 2025 04:21:33
Khunti, Jharkhand:गुमला जिले के कमडारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत पोकला गाँव के पास खूँटी सिमडेगा मुख्य मार्ग पर बोलेरो और टैंकर की सीधी भिड़ंत से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और पाँच लोग घायल हो गये। सभी खूँटी जिले के निवासी हैं और कल सभी सातों लोग रामरेखा मेला देखने गये थे और आज तड़के सुबह लौट रहे थे। घटना 4:30 बजे की बतायी जा रही है। वहीं मृतकों में खूंटी के अस्सा गांव का अनुज मांझी और शिवदत मांझी शामिल हैं। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिनमें प्रभाष कुमार की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। अन्य घायलों में रेवा गांव निवासी अमित महतो और चंद्रू राम, जुरदाग निवासी सुनील कुमार, तथा मुरहू के बांदे गांव निवासी रंजीत महतो शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो को प्रभाष कुमार चला रहे थे। सभी युवक रामरेखा मेला में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान सुबह लगभग साढ़े चार बजे पोकला बाजार के पास उनकी बोलेरो की टक्कर एक टैंकर से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए。
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Nov 06, 2025 04:21:15
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Nov 06, 2025 04:20:55
Dhar, Madhya Pradesh:भूसे की बोरियो के बीच शराब की तस्करी, 32 लाख 50 हजार की शराब जप्त. अवैध शराब तस्कर लगातार शराब तस्करी करने के लिए नए-नए तरीके खोज रहे है लेकिन फिर भी पकड़े जा रहे हैं. ताजा मामला धार जिले का है जहाँ आबकारी विभाग ने लगभग 33 लाख की शराब पकड़ी है. आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक इसर वाहन में अवैध शराब का परिवहन हो रहा है. इसर वाहन इंदौर की तरफ से शराब भरकर धार की ओर आ रहा है लिहाजा आबकारी विभाग टीम गठित कर घेराबंदी की और गुनावद के पास इसर वाहन को रोका. इसर वाहन में पशुओं को खिलाने के भूसे की 90 बोरियो के पीछे शराब भरी हुई थी. चालक से दस्तावेज मांगे तो उसने किसी प्रकार के वेद दस्तावेज नहीं दिखाये. सहायक आबकारी अधिकारी नागेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए गुनावद के पास एक इसर वाहन से 520 पेटी अवैध शराब बरামद की जिसकी कीमत लगभग 32 लाख 50000 हजार है और वाहन की कीमत लगभग 12:30 लाख कुल मिलाकर 45 लाख रुपए का मशरूका बरामद किया गया. मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ की जा रही है. आबकारी अधिनियम के تحت मामला दर्ज किया गया. नागेंद्र सिंह जादौन सहायक आबकारी अधिकारी धार. WT कमल सोलंकी
0
comment0
Report
KBKulbir Beera
Nov 06, 2025 04:18:53
Bathinda, Punjab:ਮੋਟਰਸਾਈਕਲ ਸਲਿਪ ਹੋਣ ਤੇ ਦੋ ਨੌਜਵਾਨ ਬੁਰੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਜ਼ਖਮੀ ਦੋਨੋਂ ਜ਼ਖਮੀਆਂ ਨੂੰ ਸਿਵਲ ਹਸਪਤਾਲ ਕਰਾਇਆ ਭਰਤੀ ਬਠਿੰਡਾ ਮਾਲ ਰੋਡ ਤੇ ਬੁਲਟ ਮੋਟਰਸਾਈਕਲ ਤੇ ਸਵਾਰ ਦੋ ਨੌਜਵਾਨ ਜੋ ਮੋਟਰਸਾਈਕਲ ਤੇਜੀ ਦੇ ਨਾਲ ਚਲਾ ਰਹੇ ਸਨ ਅਚਾਨਕ ਮੋਟਰਸਾਈਕਲ ਸਲਿਪ ਹੋ ਗਿਆ ਅਤੇ ਦੋਨੋਂ ਹੀ ਨੌਜਵਾਨ ਸੜਕ ਤੇ ਡਿੱਗ ਪਏ ਅਤੇ ਬੁਰੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਜ਼ਖਮੀ ਹੋ ਗਏ ਜਿਨਾਂ ਨੂੰ ਮੌਕੇ ਤੇ ਖੜੇ ਹੋਏ ਲੋਕਾਂ ਤੇ ਦੁਕਾਨਦਾਰਾਂ ਨੇ ਚੱਕਿਆ ਅਤੇ ਐਬੂਲੈਂਸ ਬੁਲਾ ਕੇ ਦੋਨਾਂ ਨੂੰ ਸਿਵਲ ਹਸਪਤਾਲ ਇਲਾਜ ਲਈ ਭਰਤੀ ਕਰਾਇਆ ਜਿਨ੍ਾਂ ਦੀ ਹਾਲਤ ਹੁਣ ਠੀਕ ਦੱਸੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ। ਮੌਕੇ ਤੇ ਖੜੇ ਹੋਏ ਲੋਕਾਂ ਦਾ ਕਹਿਣਾ ਹੈ ਕਿ ਇਹ ਦੋਨੋਂ ਨੌਜਵਾਨ ਮੋਟਰਸਾਈਕਲ ਬਹੁਤ ਤੇਜ਼ੀ ਦੇ ਨਾਲ ਚਲਾ ਰਹੇ ਸਨ ਅਤੇ ਮੋਟਰ ਸਾਈਕਲ ਦੇ ਪਟਾਕੇ ਵਜਾਉਂਦੇ ਆਉਂਦੇ ਸਨ ਅਚਾਨਕ ਮੋਟਰਸਾਈਕਲ ਸਲਿਪ ਕਰ ਗਿਆ ਜਿਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਇਹ ਦੋਨੋਂ ਡਿੱਗ ਪਏ ਅਤੇ ਬੁਰੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਸੜਕ ਤੇ ਰਗੜੇ ਗਏ ਇਹ ਆਪਣੀ ਗਲਤੀ ਕਾਰਨ ਡਿੱਗੇ ਹਨ ਅਤੇ ਸੱਭਾਂ ਖਾਦੀਆਂ ਨੇ।
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Nov 06, 2025 04:17:42
0
comment0
Report
NSNitesh Saini
Nov 06, 2025 04:16:47
Sundar Nagar, Himachal Pradesh:नाबालिग का पीछा करते-करते घर तक पहुंचा विशेष समुदाय का अधेड़ व्यक्ति, जमकर हुई धुनाई, भीड़ ने मुँह किया काला, FIR दर्ज एंकर - जिला मंडी के सुंदरनगर शहर में उस समय कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई जब एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा नाबालिग लड़की का पीछा करने के मामले ने तनाव को धारण कर लिया. पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए थाने के गेट बंद करने पड़े और भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा. जानकारी के अनुसार विशेष समुदाय से संबंधित आरोपी व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से नाबालिग का पीछा कर रहा था. बुधवार शाम को जब वह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लड़की का पीछा करते हुए उसके घर के पास पहुँचा, तो लड़की के माता-पिता ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. माता-पिता द्वारा विरोध करने और अपनी बेटी को परेशान न करने की चेतावनी देने पर आरोपी ने बहस शुरू कर दी और लड़की के पिता के साथ हाथापाई करने लगा. यह देखते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. नाबालिग को तंग करने की बात सुनकर भीड़ का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी. विरोध स्वरूप भीड़ ने उसका मुंह काला भी कर दिया. लड़की के पिता की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी को हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए अस्पताल ले गई. जब घटना की खबर फैलते ही विशेष समुदाय के काफी लोग बड़ी संख्या में थाने में उमड़ पड़े. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीड़ में से कुछ लोग सीधे जांच अधिकारी के रूम में घुस गए. जांच अधिकारी के रूम में मौजूद लड़की के पिता और अन्य लोगों पर विशेष समुदाय के लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस अचानक हुए हमले से थाने में भगदड़ मच गई. पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों ने बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों को अलग-अलग किया. स्थिति की गंभीरता और सांप्रदायिक टकराव की आशंका को देखते हुए, पुलिस ने तत्काल एहतियातन कड़े कदम उठाए. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना के दोने गेट बंद कर दिए गये. किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पीछा करने, मारपीट और सरकारी काम में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. उच्चाधिकारियों ने भी घटना का संज्ञान लिया है और इलाके में कड़ी निगरानी के आदेश दिए गए हैं. DS_P के सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं व POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है; पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. बाइट: भारत भूषण, डीएसपी सुंदरनगर
0
comment0
Report
TTTUSHAR TAPASE
Nov 06, 2025 04:16:15
Satara, Maharashtra:सातारा - माण तालुक्यातील दहिवडी येथे मराठा समाजातील आरक्षणासाठी प्रशासनाने सातारा गॅझेटर त्वरित लागु करावे आणि माण तालुक्याच्या हिताच्या 17 मागण्यांसाठी तहसीलदार कार्यालयाच्या आवारात आंदोलनकर्ते सोहम शेळके यांनी आमरण उपोषण सुरू केले आहे. सातारा गॅझेटर लागू करण्याच्या आश्वासनाला अडीच महिने उलटून देखील निर्णय न झाल्यामुळे हे आमरण उपोषण सुरू करण्यात आले आहे.या उपोषणाला मराठा समाजाकडून चांगला प्रतिसाद मिळत आहे. जोपर्यंत सातारा गॅझेटर लागू होत नाही तोपर्यंत उपोषण सोडणार नसल्याचा इशारा यावेळी या युवकाने आंदोलनातून दिला आहे बाईट सोहम शिर्के (मराठा उपोषण कर्ता )
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top