Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284002

झांसीः दतिया करारी में दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Dec 25, 2024 17:07:03
Jhansi, Uttar Pradesh

दतिया करारी में दंगल प्रतियोगिता में पूर्व सांसद डा.चंद्रपाल सिंह यादव और पूर्व गरौठा विधायक दीप नारायण सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। डा.चंद्रपाल सिंह यादव और दीप नारायण सिंह यादव का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए दंगल में सभी पहलवानों ने अपना हुनर दिखाया।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VAVINEET AGARWAL
Nov 20, 2025 10:35:46
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Nov 20, 2025 10:35:22
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत कलेक्ट्रेट पर गाधी गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रास्ते और नाली निर्माण में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, जिससे उनके घरों को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में जिस रास्ते का निर्माण हो रहा है, उसके पास नाले का निर्माण नियमों के विरुद्ध किया जा रहा है। उनके मकानों के बाहर बनी दीवारें, चबूतरे और अन्य संरचनाओं को अतिक्रमण बताकर तोड़ा जा रहा है, जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है। गाधी गांव निवासी कुलदीप, जयपाल, प्रदीप और कैलाश सहित लगभग आधा दर्जन लोगों ने कलेक्ट्रेट पर अधिकारियों से शिकायत की। उन्होंने बताया कि रास्ते के दोनों ओर नालियां हैं, लेकिन अब नाली की चौड़ाई बढ़ा दी गई है, जो गलत है। उनका आरोप है कि ग्राम प्रधान जानबूझकर उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। ग्रामीणों ने अधिकारियों से मांग की है कि इस निर्माण कार्य को तुरंत रोका जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए। उनका कहना है कि शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उन्हें कलेक्ट्रेट आना पड़ा।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Nov 20, 2025 10:35:02
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर- अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य गुरुवार को झांसी दौरे पर पहुंचे। संविधान सम्मान जनहित हुंकार यात्रा लेकर झांसी पहुंचे मौर्य ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ झांसी में बैठक की। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोला। प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश सिंह के विपक्ष को आतंकियों का समर्थक बताने वाले बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा तो खुद आतंकी है। भाजपा से बड़ा आतंकवादी कौन है। जो ईवीएम को हाइजैक कर ले, जो लोकतंत्र को सीधे अजगर की तरह निगल जाए, जो हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले को सपोर्ट करता हो, उससे बड़ा आतंकवादी कौन होगा। इसलिए किसी पर उंगली उठाने से पहले भाजपा को अपने दामन में झांककर देखना चाहिए। वी/ओ.1- स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश और देश की जनता की अनदेखी करके अडानी और अंबानी की तिजोरी भरने में लगी है, देश की राष्ट्रीय संपदा को अडानी अंबानी को बेच रही है। देश की संपदा को निजी हाथों में बेचने वाले इस देश के द्रोही हैं, आतंकी हैं। उनसे बड़ा आतंकी कौन हो सकता है। जो देश का सौदा करते हों, ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह देश को लूट रहे हों, और देश की संपत्ति बेचकर अडानी की तिजोरी भर रहे हों, इनसे बड़ा देश का दुश्मन कौन हो सकता है। बाइट- स्वामी प्रसाद मौर्य.....राष्ट्रीय अध्यक्ष, अपनी जनता पार्टी
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Nov 20, 2025 10:34:45
Panna, Madhya Pradesh:सरदार पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर पदयात्रा निकाली गई सांसद बीडी शर्मा और पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह हुए शामिल पन्ना जिला मुख्यालय में आज पदयात्रा का आयोजन किया गया। जो सुदर्शन छात्रावास से आरंभ होकर छत्रसाल उद्यान में पूर्ण हुई। इस यात्रा में सांसद विष्णु दत्त शर्मा के साथ पन्ना विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह प्रमुख रूप से शामिल हुए। यात्रा में स्कूली बच्चे देश की एकता और अखंडता के नारे लगाते हुए सम्मिलित हुए। छत्रसाल उद्यान में समापन के साथ स्कूली बच्चों ने नृत्य के साथ-साथ शारीरिक सौष्ठवता का प्रदर्शन करते हुए मलखंभ का प्रदर्शन किया। मलखंभ का प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का उपस्थित सभी लोगों ने उत्साह वर्धन किया। और उनके प्रदर्शन की उपस्थित सभी लोगों ने सराहना की।
0
comment0
Report
OBOrin Basu
Nov 20, 2025 10:34:21
Noida, Uttar Pradesh:हुगली ज़िले के कोन्नगर में SIR के काम के बोझ के चलते BLO को आया सेरिब्रल अटैक. घटना कल दोपहर 11:45 की है जब BLO ताप्ती बिस्वास SIR के फॉर्म बाँट रही थी और तभी अचानक से उन्हें चक्कर आ गया. अस्पताल में भर्ती करने पर डॉक्टरों ने बताया सेरिब्रल अटैक हुआ है जिसके चलते ताप्ती के बाएं हिस्से पे पैरालिसिस हो गया है. आपको बता दें उत्तरपाड़ा विधानसभा के 279 नंबर बूथ कोन्नगर मुनिसपलिटी के 19 नंबर वार्ड की BLO के तौर पर काम करती है ताप्ती बिस्वास और वो एक आंगनवाड़ी कर्मी भी है. उनके पति प्रबीर बिस्वास का आरोप है की SIR फॉर्म बाँटना और उसके बाद उन फॉर्म को वापस इकठ्ठा करना, फिर QR CODE स्कैन कर ऑनलाइन अपलोड करते करते ताप्ती की तबियत ख़राब हो गई, पूरी रात सो भी नहीं पाती, बहुत काम का बोझ है, बार बार फोन आते हैं फॉर्म जमा करने के लिए. केवल इसी बूथ से ही एक हज़ार 16 लोगों को फॉर्म बांटे गए हैं, अभी भी 45 लोगो के फॉर्म बाकी हैं. उसकी तबियत ख़राब थी इसीलिए मैंने बोला था BLO न बनाया जाए. लेकिन उसको कहा गया की अगर नहीं किया तो नौकरी नहीं रहेगी और इसी के चलते दिमाग पर ज़ोर पड़ता रहा. डॉक्टर ने भी सेलेब्रल स्ट्रोक की पुष्टि की है.
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 20, 2025 10:34:03
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। मशहूर यूट्यूबर मृदुल तिवारी आज उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने महाकाल मंदिर में दर्शन कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। मृदुल तिवारी ने बताया कि उज्जैन उनके लिए सिर्फ एक शहर नहीं बल्कि उनका हेड ऑफिस है, जहाँ से उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है। इसी ऊर्जा के सहारे उन्होंने अपने जीवन में अनेक सफलताएँ हासिल की हैं। मृदुल तिवारी ने यह भी खुलासा किया कि बिग बॉस में जाने से पहले भी वे महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे, और अब बिग बॉस से बाहर आने के बाद पुनः बाबा महाकाल की शरण में आए हैं। उन्होंने बिग बॉस के अनुभव को बेहतरीन और सीख देने वाला बताया। मृदुल तिवारी के अनुसार, उज्जैन और महाकाल का आशीर्वाद उनके जीवन में विशेष स्थान रखता है और वे आगे भी यहां आकर ऊर्जा प्राप्त करते रहेंगे।
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Nov 20, 2025 10:33:32
Noida, Uttar Pradesh:पटना के पटन देवी मंदिर में दर्शन का अवसर मिला। बिहार की धरती पर स्थित यह पावन शक्तिपीठ उपासना, जन-जन की शक्ति, साहस और संबल का स्रोत है। बिहार का ऐतिहासिक जनादेश उस सामूहिक आस्था का प्रतीक है, जिसे एनडीए के प्रति जनता का विश्वास और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जनकल्याणकारी नेतृत्व और भी सुदृढ़ बनाता है। यह जनादेश पूरे राष्ट्र में सुशासन, स्थिरता और विकास की नई दिशा का प्रेरक है। दिल्ली और बिहार दोनों प्रदेशों की आकांक्षाएँ, उम्मीदें और सपने एक-दूसरे से गहराई से जुड़े हुए हैं। माँ पटन देवी से प्रार्थना है कि आने वाला समय दोनों प्रदेशों के प्रत्येक परिवार के जीवन में और अधिक शांति, समृद्धि और मंगल लेकर आए।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 20, 2025 10:33:20
Patna, Bihar:महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर कहा कि मैं बिहार की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं. प्रधानमंत्री मोदी जी के ऊपर विश्वास बिहार की जनता ने जताया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने जो काम किया है उसे पर भी मोहर लगा दी है और जंगल राज को नकारा है विकास राज को स्वीकार है. आज यहां पर लोगों का राज है जनता का राज है और लोग चाहते हैं कि इसको बरकरार रखे इसलिए इतनी बड़ी मैंडेट यहां पर मिली है इसलिए मैं मोदी जी और नीतीश कुमार जी का बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं. बंगाल को लेकर के कहा कि ऐसा ही परिवर्तन बंगाल में होगा वहां भी ऐसी स्थिति है और लोग जनता का राज्य चाहते हैं डेवलपमेंट चाहते हैं और जो मोदी जी ही कर सकते हैं देश का विकास वह कर रहे हैं देश को आगे बढ़ा रहे हैं इसलिए नरेंद्र मोदी जी के ऊपर भरोसा रख करके बंगाल में भी ऐसा ही परिवर्तन देखने को मिलेगा.
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Nov 20, 2025 10:32:12
:Indian Army Deploys Technician at NTPHC Bagtore to Strengthen Healthcare Near LoC in Gurez Valley The Indian Army’s Rana Battalion, stationed near the Line of Control in the Gurez valley of Bandipora district, has taken a welcome step to improve healthcare services in the remote Bagtore area. After repeated public appeals, the battalion arranged for a dental technician to be posted at NTPHC Bagtore. The Army will pay the technician’s salary, making the service accessible to residents who have long faced challenges in getting proper medical care. Former BDC Chairman of Kanzalwan-Bagtore, Mukhtar Ahmad Lone, said the move shows the Army’s awareness of the difficulties faced by people living in distant border villages. He explained that residents have struggled for years with limited facilities, and the availability of a dental technician will ease some of their daily hardships. He added that such steps deepen trust and strengthen the relationship between the community and the forces. Local residents expressed their gratitude to the Commanding Officer of the Rana Battalion for the support. They said the decision will reduce the financial and physical burden on families who previously had to travel far for dental treatment. Many described the move as timely and helpful, especially with winter approaching and travel becoming more difficult. People from the area said the Rana Battalion has supported them consistently, whether in security, welfare, or development work. They hope that initiatives like this will continue and further improve healthcare access in Bagtore, bringing lasting relief to the community.
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 20, 2025 10:31:22
Jalgaon, Maharashtra:जामनेर, जळगाव ब्रेक जळगावच्या जामनेर येथील नगरपालिका निवडणुकीमध्ये भाजपचे पाच उमेदवार बिनविरोध झाले आहेत.. उज्वला दीपक तायडे, किलूबाई शेवाळे, सपना रवींद्र झाल्टे, संध्या जितेंद्र पाटील, आणि नानाभाऊ बाविस्कर अशी आतापर्यंत बिनविरोध झालेल्या उमेदवारांची नावे आहेत मंत्री गिरीश महाजन यांच्या जामनेर येथील नगरपालिका निवडणुकीमध्ये भाजपने आघाडी घेतली असून 27 पैकी 5 जागा बिनविरोध झाल्या आहेत ढोल ताशांच्या गजरात नाचून गुलालाची उधळण करत उमेदवार बिनविरोध झाल्याचा मोठा जल्लोष भाजपच्या वतीने जामनेर मध्ये करण्यात आला माघारीच्या पहिल्याच दिवशी भाजप तीन उमेदवार बिनविरोध झाले होते आज पुन्हा दोन उमेदवार बिनविरोध झाले असून आकडा पाच वर पोहोचला आहे मंत्री गिरीश महाजन यांनी केलेल्या विकासावर तसेच नेतृत्वावर विश्वास ठेवून विरोधकांनी माघार घेतल्याचं भाजप पदाधिकाऱ्यांनी सांगितले. माघारीच्या शेवटच्या दिवसापर्यंत भाजपच्या बिनविरोध झालेल्या उमेदवारांचा आकडा वाढण्याची शक्यता पदाधिकाऱ्यांनी व्यक्त केली आहे..
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top