झांसी संघर्ष महिला संगठन की ओर से झाँसी नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे लू से बचाव अभियान के तहत डेली ग्राम की आदिवासी बस्ती में जागरूकता कैंप और कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कैंप में बस्ती के लोगों को लू से बचाने के लिए सत्तू, तौलिया, छाछ और बिस्किट जैसे जरूरी सामान बांटे गए। कार्यशाला में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित समाजसेविका नीति शास्त्री ने लू से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि गर्मी में लू यानी तापघात जानलेवा हो सकता है और इससे बचाव ही सबसे जरूरी उपाय है। लू लगने के लक्षणों में शरीर का तापमान बढ़ना, पसीना न आना, सिर दर्द, त्वचा का सूखना, उल्टी आना और बेहोशी शामिल हैं।