Back
Jhansi - रेहड़ी पटरी दुकानदारों का रोजगार बचाने को उतरी संघर्ष सेवा समिति
Jhansi, Uttar Pradesh
झाँसी पंचकुईया रोड़ से कोतवाली की तरफ फुटपाथ पर अस्थाई ठेला लगाकर व्यावसाय करते हैं। पिछले कुछ दिनो से नगर निगम झाँसी का अतिक्रमण दस्ता पंचकुईया रोड़ से कोतवाली की तरफ पर सभी रेहड़ी/पटरी दुकानदारों को यहाँ से हटा रहा है। इस क्षेत्र में, ठेला/पटरी दुकानदार अतिक्रमण के कारण बहुत परेशान हैं। जगह-जगह पर हो रहे अतिक्रमण के कारण, फुटपाथ दुकानदारों को दुकान लगाने में बहुत परेशानी हो रही हैं।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Delhi, Delhi:
दक्षिण पश्चिम जिला एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक अवैध सिगरेट गोदाम का भंडाफोड़ किया
वसंत कुंज इलाके नांगल देवत क्षेत्र से दो अवैध सिगरेट सप्लायर गिरफ्तार
आरोपी दूसरे देशों से अवैध सिगरेट आयात करते थे और दिल्ली एनसीआर/दक्षिण भारत क्षेत्र में सप्लाई करते थे
सीओटीपीए अधिनियम के अनुसार अनिवार्य चेतावनी चिह्न और एमआरपी के बिना अवैध सिगरेट के कुल 94,000 पैकेट बरामद किए गए*
बड़ी मात्रा में सिगरेट बरामद की गई* मिशन-2027 की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम: ‘नशा मुक्त दिल्ली’
लोकेशन..... दिल्ली
एंकर... साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने दो अवैध सिगरेट सप्लायरों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम हैं *परीक्षित* निवासी वसंत कुंज, दिल्ली, उम्र 22 वर्ष (गोदाम मालिक) और *पी.पी. चेंगप्पा* निवासी ग्राम विराईपेट तालुक, बेक्के सोडलुर, कोडागु, कर्नाटक, उम्र 40 वर्ष। उनकी गिरफ्तारी के साथ, कोप्टा अधिनियम के अनुसार अनिवार्य चेतावनी चिह्न और एमआरपी के बिना अवैध सिगरेट के कुल 94,000 पैकेट बरामद किए गए.ADL DCP ऐश्वर्या सिंह ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह की टीम को अवैध तंबाकू उत्पादों के एक आपूर्तिकर्ता के बारे में विशेष सूचना मिली, जिसने नांगल देवत, वसंत कुंज, दिल्ली में एक घर के तहखाने में स्थित गोदाम में बड़ी मात्रा में अवैध सिगरेट संग्रहीत की थी इस खुफिया सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, जाल बिछाकर टीम ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनके नाम परीक्षित निवासी वसंत कुंज, दिल्ली, उम्र 22 वर्ष (गोदाम मालिक) और पी.पी. चेंगप्पा निवासी ग्राम विराइपेट तालुक, बेक्के सोडलुर, कोडागु, कर्नाटक, उम्र 40 वर्ष हैं। गोदाम से निम्नलिखित अवैध सिगरेट बरामद की गईं बड़ी मात्रा में 94 हजार सिगरेट बरामद की है दिल्ली को नशा/निषिद्ध तम्बाकू उत्पाद मुक्त बनाने के लिए दक्षिण-पश्चिम जिले में अवैध शराब और सिगरेट सप्लायरों के खिलाफ एक विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है. पुलिस आगे जांच मे लगी मास्टर माइंड कौन हे किन किन राज्य मे बड़ी मात्रा अवैध सीक्रेट सप्लाई हो रही हे पुलिस जगह जगह में छापेमारी कर रही है
बाइट.... ऐश्वर्या सिंह एडिशनल डीसीपी साउथ वेस्ट दिल्ली
p2c शरद भारद्वाज
0
Share
Report
Pakur, Jharkhand:
सलग – सुसाइड / 1 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फॉर्मेट - VST
एंकर इंट्रो--पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के छोटी अलीगंज में एक मेकअप आर्टिस्ट ने आत्महत्या कर ली...मृतक की पहचान 22 वर्षीय शुभम सिंह के रूप में हुई है...शुभम का शव उसके घर में पंखे से लटका मिला...वह कोलकाता में मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स कर रहा था और बेहतर नौकरी की तलाश में था...परिजनों के अनुसार, वह कैरियर को लेकर डिप्रेशन में था...जब शुभम सिंह का घर का मुख्य दरवाजा बंद मिला और मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका, तो पड़ोस में रहने वाले मामा और पड़ोसियों को संदेह हुआ...एक व्यक्ति बाउंड्री वॉल से घर के अंदर गया...उसने देखा कि शुभम अपने कमरे में पंखे से गमछे के सहारे लटका हुआ है...शुभम अपने परिवार का इकलौता बेटा था और उससे बड़ी तीन बहनें हैं...उसके पिता सिंगारसी में कार्यरत हैं...शुभम एक दिन पहले ही अपने पिता से मिलकर आया था...नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेज दिया...सहायक अवर निरीक्षक महादेव मंडल के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है...फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है..
0
Share
Report
Danapur, Bihar:
पटना के दानापुर में अपराध की योजना बना रहे 5 को पुलिस ने किया गिरफ्तार पिस्टल और शराब की बोतल भी बरामद
पटना के दानापुर में पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने से पहले ही नाकाम कर दिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गोला रोड टी पॉइंट के पास कुछ लोग शराब पार्टी कर रहे हैं और अपराध की योजना बना रहे हैं इसी सूचना के आधार पर दानापुर पुलिस ने टी पॉइंट गोला रोड के पास छापेमारी कर पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में विशाल राजन उर्फ राजा, सोनू कुमार, सोनू उर्फ गोलू, विकास कुमार और गौरव कुमार शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्टल, सात मोबाइल फोन, एक बाइक, एक टूटी हुई शराब की बोतल (Blenders Pride, 200 ml) बरामद की है।
सिटी एसपी पश्चिमी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि सभी आरोपी शराब पार्टी कर रहे थे और किसी आपराधिक घटना की साजिश रचने की आशंका थी। समय रहते कार्रवाई कर संभावित घटना को टाल दिया गया। फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
दानापुर पुलिस की तत्परता और सजगता से एक संभावित बड़ी आपराधिक घटना टल गई है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि उनके आपराधिक नेटवर्क और मंसूबों का खुलासा हो सके।
BYTE भानु प्रताप सिंह CTSP पटना
0
Share
Report
Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा में रविवार से लगातार बारिश हो रही है। सोमवार को दिन में हल्की बारिश हुई। देर रात लगभग 7:00 बजे झमाझम बारिश ने पूरे शहर में जलभराव की स्थिति बना दी। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। पिछले 10 दिनों से भीषण गर्मी से परेशान लोगों को मानसून की बारिश से राहत मिली है। मौसम सुहावना हो गया है। लेकिन शहर में जलभराव की समस्या ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सड़कों पर गंदा पानी भरा हुआ है। लोग इसी गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं।
0
Share
Report
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में धर्मांतरण के आरोप में एक पादरी समेत सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। यह घटना मस्तूरी के लावर भोथीडीह गांव में प्रार्थना सभा के दौरान सामने आई, जहां कथित तौर पर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन दिया जा रहा था।
1
Share
Report
Amla, Madhya Pradesh:
आमला -तहसील के अंधारिया गांव में दो अलग अलग सड़कों का भूमिपुजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है।इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री डीडी उइके, बैतूल विधायक हेमत खंडेलवाल,आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पावर,मध्यप्रदेश के जन अभियान के उपाध्यक्ष, सरपंच मिनावती नरेंद्र गडेकर सहित स्थानीय अधिकारी, पुलिस बल मौजूद था। बताया गया है। यह सड़क अंधारिया से होते हुए नांदपुर तक की 7.25 किमी तक सड़क का निर्माण होना है. यह सड़क कार्य पालन यंत्री लोक निर्माण एजेंसी द्वारा 8करोड़ 87 लाख से सड़क बनाएंगे। यह सड़क बनने से ग्रामीणों व स्कूली कों राहत मिलेगी
1
Share
Report
Danapur, Bihar:
पटना पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई 190 कार्टून में रखा 2289 लीटर शराब को पुलिस ने किया बरामद एक मिनी ट्रक एक कर सहित एक बाइक को भी किया जप्त पकड़े गए शराब की राजधानी पटना के आसपास के इलाकों में की जानी थी सप्लाई
बिहार में शराब बंदी कानून लागू है बावजूद शराब माफिया दूसरे प्रदेश से शराब लाने और बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं ताजा मामला पटना से सटे मनेर का बताया जा रहा है जहां शराब माफियाओं के द्वारा एक मिनी ट्रक से 190 कार्टून में रखा 2289 लीटर बियर को पुलिस ने बरामद किया है साथ ही पुलिस ने मिनी ट्रक एक स्विफ्ट दजीरे कर सहित एक बाइक को भी जप्त किया है पुलिस को सूचना मिली थी कि मनेर के जमुनीपुर के मुर्गी फार्म के पास एक मिनी ट्रक से शराब को उतारा जा रहा है इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित करते हुए छापेमारी की है जहां से पुलिस ने ट्रक पर लगे 190 कार्टून में रखा 2289 लीटर बियर को बरामद किया है साथ ही शराब लगे मिनी ट्रक एक स्विफ्ट दजीरे कर सहित बाइक को जप्त किया हालांकि पुलिस के इस छापेमारी में शराब तस्कर भागने में सफल रहे इस संबंध में CTSP पटना पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ शराब तस्कर अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे हैं इसी सूचना के आधार पर मनेर थाने की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 190 कार्टून में रखा 2289 लीटर शराब को बरामद किया है साथी एक मिनी ट्रक स्विफ्ट दजीरे कर और एक बाइक को भी जप्त किया गया है हालांकि इस दौरान शराब माफिया भागने में सफल रहे फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार शराब तस्करों की पहचान कर उनको पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है
BYTE भानु प्रताप सिंह टीएसपी पटना पश्चिम
0
Share
Report
Ratlam, Madhya Pradesh:
रतलाम में 27 जून की सुबह मुंशीपाड़ा और जुलवानिया के बीच सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पहले आशंका जताई गई थी कि महिला की गोली मारकर हत्या की गई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मौत सिर पर नुकीले पत्थर की चोट से हुई।
मृतका की पहचान राधा नाम की महिला के रूप में हुई, जो अपने पति को छोड़कर प्रेमी तेजराम के साथ रहने लगी थी। तेजराम पहले से शादीशुदा था और राधा को अलग स्थान पर रखे हुए था। लेकिन राधा लगातार उसी के घर में रहने की ज़िद कर रही थी।
पूलिस ने खुलसा कर बताया कि 26 जून की रात राधा ने तेजराम को कॉल कर मिलने बुलाया, लेकिन इंकार मिलने पर वह खुद तेजराम के घर की ओर निकल पड़ी। रास्ते में दोनों की मुलाकात हुई और वहीं विवाद इतना बढ़ा कि तेजराम ने राधा को धक्का दे दिया। गिरने पर सिर में पत्थर की गंभीर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी तेजराम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
(बाइट - राकेश खाखा, एडिशनल एसपी, रतलाम)
0
Share
Report
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर ब्रेकिंग
फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट फर्जीवाड़े में हुआ बड़ा खुलासा..
512 करोड़ रु के फर्जी बिलों का EOW ने किया खुलासा..
EOW की जांच में 130 करोड़ रु की टैक्स चोरी हुई उजागर
फर्जीवाड़े में 150 बैंक खातों का किया गया इस्तेमाल..
आरोपी विनोद सहाय की 23 बोगस फर्मो को EOW ने किया उजागर
आरोपी से कई ATM, बैंक पासबुक, मोबाईल हुए बरामद..
बोगस फर्मों से कागज़ों में दिखाई जाती थी खरीदी बिक्री
EOW ने रिमांड अवधि में आरोपी से पूछताछ में किया खुलासा..
झारखंड के रांची से पकड़ा गया है घोटाले बाज विनोद सहाय..
0
Share
Report
Mahasamund, Chhattisgarh:
लोकेशन-महासमुंद
एंकर - "ऊँची दुकान फीका पकवान" यह कहावत आप ने सुना होगा। मतलब काम कम, गुणगान ज्यादा। दरअसल इस मुहावरे को महासमुंद जिले के थाना क्षेत्रों की पुलिस चरितार्थ कर रही है। हर गली मुहल्ले में शराब की अवैध बिक्रि धड़ल्ले से जारी है, पूछे जाने पर पुलिस कार्रवाई के आंकड़े बताती है, पर लोग इसले बावजूद एसपी और कलेक्टर से कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं। दरासल जिले ले थाना क्षेत्रों की पुलिस कार्रवाई के नाम पर औपचारिकता ही कर रही है, और खुद ही अपनी पीठ भी थपथपा रही है।। जबकि हकीकत यह है कि, शराब की अवैध बिक्रि कतने वाले कोचियों को पुलिस का ही संरक्षण है। इस बात प्रमाण यही है कि, परेशान लोग एसपी या फिर दंडाधिकारियों से इसकी लिखित व नामजद शिकायत करते है। ऐसा हम नहीं बल्कि सामने आने वाले शिकायती बयां कर रही है। पहले मामले में तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम भोरिंग के ग्राम विकास समिति ने 6 बिंदुओं पर अवैध गांजा और शराब की बिक्री से गांव में पैदा होने वाले विकृतियों से अवगत कराते हुए कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा है और प्रतिलिपि मुख्यमंत्री को भी भेजा है। वहीं दूसरे मामले में पिथौरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर, नरसिंगपुर और जर्रा में पंचायत द्वारा अवैध शराब बेचे जाने की नामजद शिकायत तहसीलदार के माध्यम से कलेक्टर से की गई है। ये दो शिकायतें महज एक उदाहरण है पूरे जिले में अवैध शराब बेचने वालों का काम धड़ल्ले से जारी है। जिसकी शिकायत पुलिस और प्रशासन को रोज मिल रही है। ऐसा नहीं कि पुलिस कार्रवाई की खाना पूर्ति या फिर कार्रवाई नहीं कर रही। विभागीय आंकड़ों की मानें तो 15 जून तक जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में 434 प्रकरणों में महज 1675 लीटर शराब जब्त कर आबकारी एक्ट में गिरफ्तारी की गई है। मामले में जहां एएसपी प्रतिभा पांडेय शिकायत मिलने पर लगातार कार्रवाई करने और थाना क्षेत्र के प्रभारियों को सख्ती बरतने के निर्देश देने की बात कर रही वहीं गृहमंत्री विजय शर्मा भी इस ओर कुछ बड़ा करने के संकेत दे रहे है। पुलिस प्रशासन और गृहमंत्री के बयान से यह तो लग रहा है की आने वाले दिनों में शराब की अवैध बिक्रि को लेकर सख्ती बरती जाएगी। लेकिन जिले के जिन-जिन थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी धड़ल्ले से हो रही है, आखिर उन पर मेहरबान क्या विभागीय कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी? या फिर महासमुंद पुलिस हमेशा की तरह अपनी पीठ थपथपाती रहेगी।
बाइट - पूरन साहू, जयराम, ग्रामीण भोरिंग
बाइट - प्रतिभा पांडेय, एएसपी, महासमुंद
बाइट - विजय शर्मा, गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन
Janmajay Ssinha, Mahasamund(C. G.), Mo. 9826554944
0
Share
Report