झांसी मंडल के रेलवे सुरक्षा बल RPF ने ट्रेनों से तस्करी रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत आरपीएफ को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. भारी मात्रा में शराब और सोना-चांदी जब्त किए गए हैं. वर्ष भर चली कार्रवाई में 335.85 लीटर शराब बरामद किया। इसकी कीमत 6.65 लाख रुपये है। आपीएफ द्वारा ऑपरेशन सतर्क अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के बीच चलाया गया। इसमें ट्रेन से ले जाए जा रहे अवैध शराब उत्पादों के 15 मामलों का पता चला था। इनमें 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
कोरबा ब्रेकिंग - बनवार गाँव मे कुआँ धसने के हादसे में 3 लापता में से तीसरा शव भी बरामद,
तीनों की लाश मिलने के बाद रेस्क्यू हुआ खत्म,
30 घण्टे से ज्यादा समय तक चला रेस्क्यू,
अंततः तीनों शव कुए से कर लिया गया बरामद,
सोमवार कि देर शाम बारिश के दौरान कुआँ धसकने से मलबे में दब गए तीनों,
अगली सुबह घर और आसपास न देख परिवार वालों ने कि खोजबीन,
धसक गए कुए के पानी की सतह में तैरते दिखे थे उनकी चप्पलें,
तब मलबे में दबने की आशंका का पर शुरू हुआ था रेस्क्यू,
आज जाकर मिला तीनों का शव,
जडगा चौकी क्षेत्र के ग्राम बनवार की घटना...
बाड़मेर के सिणधरी रोड़ इन दिनों बदहाल हैं। जी राजस्थान ने दो दिन पहले इसी रोड़ की रिपोर्ट बताई कि कैसे सीवरेज के पानी और बरसात के बाद इस रोड़ को कई जगहों पर भारी नुकसान पहुंचा हैं।
जिम्मेदारों की लापरवाही और गैरजिम्मेदार रवैए के कारण स्थिति काफी बिगड़ चुकी हैं।
सिणधरी रोड़ पर बुधवार दोपहर ट्रेलर पेट्रोल पंप के सामने जर्जर सड़क में फंसकर पलट गया। हालांकि, गनीमत यह रही कि पास खड़े दूसरे वाहन चालक और राहगीर वहां से हट गए अन्यथा बड़ी जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता।
बाइट : ट्रक चालक
2c input
3007ZN_LKO_HADSA_R
लखनऊ में बिजली विभाग की लापरवाही से ट्रांसफार्मर में चिपक के 7 साल के बच्चे की मौत
लखनऊ के हुसैन गंज के शंकरपुरी कॉलोनी में बिजली ट्रांसफॉर्मर से चिपककर कर 7 साल के मासूम फहद की मौत हो गई, बच्चा सुबह पार्क में मैच खेल रहा था और खेलते खेलने ट्रांसफार्मर के अंदर बाल चली गई फहद उसे बोल को उठाने अंदर गया तभी ट्रांसफार्मर में चिपक गया और मौके पर उसकी मौत हो गई आनंद फानन में मोहल्ले के लोगों ने फहद को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया मगर फहद की मौत मौके पर हो गई थी जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचे
हालांकि पूरी घटना को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने संज्ञान लिया अधिकारियों को फटकार लगाई है जिसके बाद आनन फानन में ट्रांसफार्मर की गेट को बंद किया गया और अब वहां पर दीवार उठाई जा रही और ट्रांसफार्मर पर लिख दिया गया है कि इसको छुआ न जाए मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पीड़ित के घर पहुंचे और मुआवजे की बात करी है और अभी तक किसी भी बिजली कर्मचारी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है ना ही कोई मुआवजा मिला है जिसे परिजनों में काफी रोष बहै
आपको बता दे की फहद अपने घर में सबसे बड़ा बेटा था जो 7 साल का था दो उसके छोटे भाई हैं मां घर में रहती है और फिर पिता 2 साल से दुबई में प्रिंटिंग प्रेस में काम कर रहे थे जैसे ही पिता फरीद कुरैशी को खबर मिली उनके बेटे की मौत हो गई है वो सुबह 2600 किलोमीटर (हवाई दूरी) दूर दुबई से लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट से सीधे बेटे की कब्र पर पहुंचे फरीद वहां फूट-फूटकर रो पड़े। परिजनों और रिश्तेदारों ने उन्हें किसी तरह संभाला। उन्होंने बेटे की मगफिरत के लिए फातिहा पढ़ी और नम आंखों के साथ घर की ओर लौटे।
हमको जैसे ही खबर मिली हमने अपना वीजा में खुच लगाया और वहां पर अब दुबई में दोबारा जाएंगे नहीं बेटे के लिए कमा रहे थे जब बेटा ही नहीं रहा तो किसके लिए कमाई ये लापरवाही बिजली विभाग की है, कुछ अधिकारी मिलने आए थे अभी तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई ना कोई मुआवजा मिला है हम लोग को
बाइट... फरीद कुरैशी मृतक (बेटे का पिता)
फहद की मां फिरदौस का कहना है कि हम लोग घर के अंदर थे और खबर मिली कि बाहर बेटा चिपक गया है कुछ लोग उसको लेकर अस्पताल गए जहां उसकी मौत हो गई बिजली विभाग की लापरवाही है
बाइट....फिरदौस (मृतक बेटे की माँ)
वही फहद की मौसी का कहना है कि हम लोग चाहते हैं बिजली विभाग की लापरवाही जिस तरह सामने आई है उसे तरह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो अब यहां पर जब बच्चे की मौत हो गई तब गेट लगाया गया और दीवार खड़ी करी जा रही है
बाइट.. फरजाना ( म्रतक बेटे की मौसी)
बाइट... पड़ोसी
घटना के बाद मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे थे और परिजनों को मुआवजा देने की बात कही और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही
वही बिजली विभाग के जांच अधिकारी ने विद्युत विभाग से पूरी घटना पर मांगी रिपोर्ट मांगी
जांच अधिकारी ने एक्सईएन, एसडीओ और जेई से विस्तृत रिपोर्ट और संबंधित दस्तावेज तलब किए। समिति अब मौके का निरीक्षण करेगी और रिपोर्ट विभाग को सोपेंगे है उसके बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही गई है
WKT... मौके से वक थ्रू अब ट्रांसफॉर्मर की गेट को बंद किया गया दिखाते हुऎ
नोट... बच्चे की फाइल फोटो, घटना वाले दिन के शॉट्स, बृजेश पाठक मृतक के घर गए, यह सब शॉट्स व्हाट्सएप पे भेजे हैं
बाकी की खबर लाइव यू से गई है
एंकर, विजुअल ,बाइट
अलवर शहर के N.E.B. थाना क्षेत्र के 60 फिट रोड पर बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. ट्रैक्टर की टक्कर से 8 वर्षीय बालिका दिव्या गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थाने के हैड कांस्टेबल फतेह सिंह ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ. दिव्या अपने माता-पिता के साथ आजाद नगर में किराए पर रहती थी. और मूल रूप से लक्ष्मणगढ़ के निवासी थी. उसके माता-पिता सब्जी विक्रेता हैं. मौत के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है.और पूरे मामले की जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.
बाइट____फतेह सिंह,हेड कांस्टेबल N.E.B
बाइट__ हरीश अरोड़ा,पार्षद पति
बाइट__ रामकिशन पालीवाल
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-पोकरण
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
चलती बाइक में लगी आग, युवक-युवती की जान बाल-बाल बची
पोकरण, जैसलमेर
पोकरण जैसलमेर सडक मार्ग पर आज एक बड़ा हादसा टल गया। सांकड़ा फांटा के पास जुबली पेट्रोल पंप के आगे एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक व युवती ने पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही बाइक स्टार्ट की, बाइक में अचानक आग लग गई।
आग की लपटें देख दोनों सवार तुरंत बाइक छोड़कर मौके से भागे और किसी तरह अपनी जान बचाई। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया और एक बड़े हादसे को टाल दिया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
फिलहाल आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन माना जा रहा है कि पेट्रोल टंकी से रिसाव या इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट इसका कारण हो सकता है। पुलिस को सूचना दे दी गई है, और मामले की जांच की जा रही है।
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
Story - बीकानेर से बड़ी खबर,
पूर्व सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान,
सीएम भजनलाल शर्मा पर बोले पूर्व सीएम,
कहा - भजनलाल देश के इतिहास के पहले सीएम,जिन्होंने डेढ़ साल में अपने कार्यकाल का आंकलन कर लिया और मेरे पांच साल से बेहतर बता दिया,
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना कहा -
भाजपा सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है,
पाठ्यक्रम में हुवे बदलाव पर बोले गहलोत - RSS लॉबी भाजपा सरकारों में हावी, नौकरी से लेकर पाठशाला तक RSS के लोगों को दी जाती है प्राथमिकता,
मोदी शाह, RSS के साथ साथ मदन दिलावर पर भी घेरते दिखे गहलोत
कहा - कल प्रधानमंत्री के पास सदन में एक मौका था,
विपक्ष के सवालों का जबाब देने का पर नही दिया जबाब,
सीज फायर को लेकर एक रहस्य बना हुआ है,
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 29 वार कहा कि मैंने सीज फायर करवाया है,
किसी देश का राष्ट्रपति बार-बार यह दावा करता है, इसके बारे में तो प्रधानमंत्री को बताना चाहिए।
Logsheet
shorts
बाईट - अशोक गहलोत ( पूर्व मुख्यमंत्री )
सीकर
लग्जरी गाड़ियों को जब्त किया
ankar
सीकर के तारापुरा हवाई पट्टी पर फॉर्च्यूनर-स्कॉर्पियो जैसी लग्जरी गाड़ियों से हवाई पट्टी पर स्टंट करने का मामला सामने आया है। दादिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लग्जरी गाड़ियों को जब्त किया है।
दादिया थाना एसएचओ अशोक कुमार ने बताया गाड़ियों द्वारा तारपुरा हवाई पट्टी पर स्टंट करते हुए बनाई गई रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें कई युवक स्टंटबाजी कर रहे थे। वीडियो में एक फॉर्च्यूनर और तीन ब्लैक स्कॉर्पियो गाड़ियां खतरनाक स्टंट करते नजर आईं। इस वायरल वीडियो के आधार पर दादिया थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ MV एक्ट के तहत कार्रवाई की और जुर्माना लगाया। थानाधिकारी ने बताया- इस तरह की स्टंटबाजी न केवल कानून का उल्लंघन है, पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाइट अशोक झाझडिया थानाधिकारी
स्लग-डॉक्टर किरोडी ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का किया दौरा-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 30 जुलाई 2025
एंकर-सवाई माधोपुर में विगत रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते जिला मुख्यालय सहित जिले के कई ग्रामीण इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए ,नदी नालों में उफान आने व आधा दर्जन से अधिक बांधो के ओवरफ्लो होने के कारण निचले इलाके के दर्जनों गाँव व कई कालोनी मोहल्ले पूरी तरह से जलमग्न हो गए , ऐसे में राहत एंव बचाव कार्य को लेकर जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही सिविल डिफेंस एंव एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमें ग्राउंड पर उतर चुकी है वही अब इसी कड़ी में प्रदेश के आपदा प्रबंधन मंत्री एंव कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा भी ग्राउंड पर उतर गए । सवाई माधोपुर से विधायक प्रदेश के आपदा प्रबंधन एंव कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा सवाई माधोपुर पहुँचे जहाँ उन्होंने जिला मुख्यालय सहित अन्य बाढ़ ग्रस्त एंव जलभराव वाले इलाकों का दौरा कर हालातो का जायजा लिया ओर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने के साथ ही स्थानीय लोगो से हालातो की जानकारी ली और हर संभव मदद करने का भरोषा दिया , भारी बारिश से जिला मुख्यालय पर हुई तबाही एंव लटिया नाले में आये उफान को लेकर डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने पिछली कॉंग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया ,उन्होंने कहा कि पिछली कॉंग्रेस सरकार के गलत निर्णयों का ख़ामिजाय आज शहर की आम जनता भुगत रही है । उन्होंने कहा कि पिछली कॉंग्रेस सरकार ने पूर्व सवाई माधोपुर से विधायक दानिश अबरार की मांग पर लटिया नाले के बहाव क्षेत्र में बिना सर्वे करवाये ही एलिवेटेड रोड स्वीकृत कर दिया और उसका निर्माण भी शुरू करवा दिया । लटिया नाले के बहाव क्षेत्र में बन रहे एलिवेटेड रोड के कारण जगह जगह नाले का बहाव अवरुद्ध हो गया ,ठेकेदार द्वारा जगह जगह नाले के बहाव को अवरुद्ध कर दिया ,जिससे बारिश के दौरान नाले का बहाव कई जगजो पर बदल गया ,जिससे जिला मुख्यालय के रैगर मोहल्ला ,प्रजापत मोहल्ला ,मिर्जा मोहल्ला अंसारी मोहल्ला ,खटीक मोहल्ला सहित कई कॉलोनियों के घरों में पानी भर गया और लोगो को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ,जलभराव वाली जगहों से लोगो को सुरक्षित निकालकर सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है ,उन्होंने कहा कि उनकी सरकार और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेद है और पीड़ितों की हर संभव मदद की जा रही है ,डॉक्टर किरोडी ने कहा कि बारिश से हुवे नुकसान का सर्वे करवाया जाएगा और पीड़ितों को नियमानुसार मुवावजा दिया जायेगा , किरोडी ने कहा कि बारिश से जिन लोगो को अपना घर छोड़ना पड़ा है उन लोगो के लिए खाने के पैकेट वितरित किये जायेंगे ,किरोडी ने कहा कि भारी बारिश के चलते बादल के नजदीक एनएच 552 की उघाड़ की पुलिया टूट गई ,जिससे मध्यप्रदेश और राजस्थान का सम्पर्क कटने के साथ ही खंडार क्षेत्र के गांवों का भी जिला मुख्यालय से सम्पर्क कट गया है ,किरोडी ने कहा कि उघाड़ पुलिया का निरीक्षण किया गया है ओर अधिकारियों को इस पुलिया का नया स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए गए है ,किरोडी ने कहा कि उघाड़ पुलिया एनएच 552 के ब्लैक स्पॉट पर है और यहाँ विकट मोड़ भी है ऐसे में इस पुलिया को दोबारा बनवाने के लिए केंद्र सरकार से पैसा पास करवाया जायेगा और वन विभाग से एनओसी लेने के लिए सरकार को लिखा जाएगा ताकि इस पुलिया का नए सिरे से निर्माण करवाया जा सके ,उन्होंने कहा कि बारिश से हुवे नुकसान की भरपाई की जायेगी ,किरोडी ने कहा कि मौसम विभाग की आज ओर कल भारी बारिश की चेतावनी है ऐसे में लोगो को सावचेत रहने की आवश्यकता है ,किरोडी ने कहा कि आज रामगढ़ बांध के भराव क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से बारिश कराने का प्रयोग किया जाना था लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुवे उसे स्थगित कर दिया गया है । डॉक्टर किरोडी ने अधिकारियों को जलभराव वाली जगहों पर लोगो को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए है ।
बाईट-डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ,आपदा प्रबंधन एंव कृषि मंत्री राजस्थान
भीनमाल :जालोर
भीनमाल राजकीय अस्पताल में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 49 टीबी मरीजों को पोषण किट के वितरण, बीसीएमओ भीनमाल डॉ जाम्भाणी सहित 46 चिकित्साकर्मी बने निक्षय मित्र, टीबी मरीजों को इलाज अवधि तक देंगे पोषण सहायता और परामर्श, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत हुई पहल स्वास्थ्य विभाग की मुहिम को मिल रहा है चिकित्साकर्मियों का साथ,अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से भी जुड़ने की अपील की
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा शहर के मंगला चौक में बारिश और अधड़ के चलते 100 साल पुराना पेड़ गिरने से कार और ऑटो क्षतिग्रस्त हुए और बिजली के तार टूट गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार पुराने शहर भीलवाड़ा ने करीब 100 वर्षों पुराना पेड़ बारिश के बीच अचानक गिर गया। पेड़ के नीचे दबने से एक कार और ऑटो क्षतिग्रस्त हुए, जबकि कई विद्युत पोल और तार टूटने से क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। सूचना पर निगम की टीम मौके पर पहुंची और रोड क्लियर करवाएं। हादसे की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ भी जमा हो गई। निगम और सिक्योर कंपनी की टीम ने पेड़ की कटाई कर उसे हटाने के इंतजाम किए। पेड़ की टहनियों से एक मंदिर का दरवाजा और सीढ़ियों को भी नुकसान पहुंचा। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
एंकर --- झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) द्वारा जिले में भव्य मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हाल ही में घोषित जिला कमिटी के सभी नवमनोनित पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। समारोह का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुँचाना रहा। कार्यक्रम में टुंडी विधायक सह मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और सभी नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती और सरकार की योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर पहुँचाने की जिम्मेदारी अब इन नवगठित पदाधिकारियों की है। वही झामुमो जिला अध्यक्ष ने कहा कि हर विभाग के अध्यक्ष को कम से कम एक बार जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए ताकि आम जनता से सीधा संवाद स्थापित हो सके। साथ ही यह भी कहा गया कि पार्टी पदाधिकारी गांव-गांव जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दें ताकि लोगों को उनका लाभ मिल सके।
बाइट --- मथुरा प्रसाद महतो, टुंडी विधायक
बाइट --- लखी सोरेन , जिला अध्यक्ष झामुमो
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो में आस्था ज्वेलर्स लूट कांड मामले में फिर से बोकारो पुलिस ने दो अपराधी को बिहार से किया गिरफ्तार। इस मामले में पिछले दिनों भी हुई थी 7 अपराधियों की गिरफ्तारी। जेवरात दुकान के इस चर्चित लूटकांड जो मिनटों में अपराधियों ने सबसे व्यस्तम इलाके कहे जानेवाले चास के बाईपास रोड स्थित ज्वेलरी दुकान में हुई थी डेढ़ करोड़ की सोने चांदी की हुई थी लूट। बाइक सवार अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम। वारदात के दौरान सीसीटीवी में हुई थी अपराधियों की तस्वीर कैद। बाकी की तलाश में जुटी पुलिस। चास थाना क्षेत्र का था मामला।
बोकारो के चास थाना क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित आस्था ज्वेलर्स में 23 जून को हुई 1.50 करोड़ की लूट कांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। SIT टीम ने ताजा कार्रवाई करते हुए 2 और अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके ठिकाने से लूटे गए जेवरात बरामद कर लिया गया हैं। इस कांड में पूर्व में ही 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है और बाकी अपराधियों की तलाश भी पुलिस को थी। इनसे लूट के दौरान प्रयुक्त सफेद डिजायर कार, चोरी की मोटरसाइकिल, सोने-चांदी के जेवरात और नगद राशि बरामद की गई थी। ताजा छापेमारी में रोनित राय (वैशाली) और नवीन कुमार (सीतामढ़ी) को गिरफ्तार किया गया है। उनकी निशानदेही पर नवीन कुमार के किराए के मकान से जेवरात बरामद किया गया है जिसमे सोने जैसे दिखने वाले हार- 03 पीस, कंगन- 05 पीस, मंगलसूत्र- 04 पीस,महिला अंगूठी- 05 पीस,कान की बाली- 25 जोड़ी,चांदी जैसी दिखने वाली बिछिया- 19 पीस
चांदी जैसी दिखने वाली तार- 25 ग्राम शामिल है। बोकारो पुलिस अब फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर रही है।
बाइट -- हरविंदर सिंह, एसपी बोकारो।
रजनीश
पटना
Anchor बिहार सरकार के मंत्री श्रवण को मारने महागठबंधन की बैठक पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बैठक से अब कुछ होने जाने वाला नहीं है। श्रवण कुमार ने कहा कि उनका गठबंधन स्वार्थ का है वह चलने वाला नहीं है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर नेता प्रतिपक्ष निशाना साधते हैं लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार काम कर रहे हैं,श्रवण कुमार से खास बातचीत की जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने
वन टू वन विद श्रवण कुमार, मंत्री बिहार सरकार
ब्रेकिंग पट्टी फोनो जरूर लीजिए
एवज पांचाल
जयपुर
जेके लोन अस्पताल के PICU में बच्चों पर टपकता पानी, ICU बना मौत का मंच!
फॉल्स सीलिंग ICU में गिरी, 10 मासूम ज़िंदगी की जंग में भिड़े, 3 अब भी उसी वार्ड में भर्ती
चिकित्सा मंत्री जी! अस्पताल दौरे कीजिए या बच्चों की जानें ऐसे ही दांव पर लगती रहेंगी?
झालावाड़ में स्कूल गिरा, अब जेके लोन में छत का प्लास्टर अगला हादसा किस अस्पताल में होगा मंत्री जी?
प्रशासन की नींद गायब, मासूमों की जान से खिलवाड़ जारी जिम्मेदार कौन?
बरसात में टपकता पानी नहीं, टपक रही है सरकारी लापरवाही।
छत से पानी, दीवारों से डर और छत से गिरा प्लास्टर।
जेके लोन में ICU नहीं मौत का मंच!
अस्पताल की हालत देख डर जाएंगे आप।
चिकित्सा विभाग क्यों कर रहा इंतजार अगली मौत का?
मंत्री जी, एक दौरा काफी नहीं।
हर बूँद बता रही है अस्पताल की बदहाली की कहानी
बारिश का मौसम या मौत का न्यौता?
जेके लोन अस्पताल की तस्वीरें देखकर कांप जाएंगे आप!
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
भोपालगढ़ के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आरपी भागीरथ कड़वासड़ा ने पांचवी व आठवीं बोर्ड की पूरक परीक्षा के विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र व परीक्षा पेपर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा प्रभारी को सुपुर्द किया।आरपी कड़वासड़ा ने दोनों कक्षा पांचवी व आठवी के विद्यार्थियों के अलग-अलग प्रश्न पत्र भी उपलब्ध करावेये। परीक्षा चार अगस्त से शुरू होगी, 11 अगस्त तक अलग-अलग विषय की चलेगी।