Jhansi - पुलिस ने जेवरातों का बैग सीसीटीवी कैमरे की मदद से किया बरामद
झांसी थाना मऊरानीपुर पुलिस द्वारा आवेदक के खोए हुए जेवरातों से भरे बैग को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ट्रैस बरामद कर आवेदक को प्रदान किया गया. जानकारी के अनुसार ग्राम चुरारा थाना मऊरानीपुर निवासी देशराज पुत्र बल्लूलाल ने मऊरानीपुर थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि उसकी भतीजी की शादी थी. जिसे तैयार कराने हेतु एक बैग में सोने के हार, मंगलसूत्र, चूडियां आदि कीमती करीब 4 लाख रूपये के जेवर थे। जिसको साथ लेकर मऊरानीपुर में एक ब्यूटीपार्लर जा रहे थे. तभी रास्ते में जेवरात से भरा बैग कहीं गिर गया. सूचना पर विद्यासागर सिंह द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारी गण को सूचना से अवगत कराते हुए थाना स्थानीय पर टीम तैयार करते हुए बरामदगी करने के लिए निर्देशित किया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|