झांसी शहर कांग्रेस कार्यालय में एक मीटिंग का आयोजन शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया. उक्त बैठक में भारतीय सेना द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” चलकर पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के शिविर पर हमला कर उनका खत्मा किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया. बैठक को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा के विगत 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर किए गए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने "ऑपरेशन सिंदूर" चलाकर पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के शिविर को खत्म किए जाने एवं आतंकियों का खत्मा किया गया. यह भारतीय सेना का अदम्य साहस सराहनीय है, साथ ही हम समस्त कांग्रेस जन आतंकवाद के खिलाफ किसी भी कार्यवाही पर सेना और सरकार के साथ खड़े है,हम सबको हिंदुस्तान की सेना पर गर्व है।
2
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
राजस्थान के अजमेर शहर पुलिस के खिलाफ उस वक़्त हंगामा हो गया जब दरगाह क्षेत्र के नाला बाज़ार दुकानदारों में भारी रोष देखा गया। मामला नाला बाज़ार का है जहां दुकानदार और पुलिस कर्मियों के दरमियान व्यवस्था को लेकर तीखी नोकझोक हो गई। नाला बाज़ार व्यापारी एसोसिएशन के आह्वान पर पूरा मार्केट बन्द कर दिया गया और पुलिस के खिलाफ नारेबाज़ी की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश चौरसिया ने बताया कि दरगाह थाना पुलिस आए दिन दुकानदारों को परेशान करती है और चालान बना कर 200 रुपये भी लेती है मगर उसकी रसीद भी नही देती। राजेश चौरसिया का आरोप है कि ई- रिक्शा और थड़ी वालों की शिकायत पर पुलिस के सिपाहा दुकानदारों को परेशान करते है। ऐसे में आज भी एक दुकानदार को पुलिस द्वारा गाली गलौच कर थाने लेजाने से विवाद उत्पन्न हुआ है। ऐसे में अब नाला बाज़ार की समस्त दुकानों को अनिश्चितकालीन के लिए बन्द कर दिया गया है। बताया जाता है कि दरगाह थाना पुलिस बाज़ारो में दुकानदारों के द्वारा अव्यवस्था और अतिक्रमण को लेकर चलाना बना देती है। जिसकी वजह से व्यापारियों में नाराज़गी देखी जाती है। फिलहाल पुलिस की कार्यवाही से व्यापारियों में भारी नाराज़गी देखी जा रही है।
बाईट, राजेश चोरसिया, अध्यक्ष, नाला बाज़ार व्यापारी एसोसिएशन, अजमेर
बेकापुर मयूर चौक स्थित मोहल्ले में पुलिस ने एक घर में छापेमारी तीन युवक एक महिला ओर एक किशोरी को हिरासत में लेकर कर रही है पूछ ताछ।
मुंगेर : कोतवाली थाना पुलिस ने वुधवार की देर शाम बेकापुर मयूर चौक स्थित मोहल्ले में एक घर में छापेमारी की जहां पुलिस ने तीन युवक एक महिला ओर एक।किशोरी को।हिरासत में लेकर कोतवाली थाना लाई जहां पुलिस सभी को पूछ ताछ कर रही है।वही पुलिस की माने तो उनका कहना है कि आस पास के लोगों ने सूचना दी एक घर में अवैध तरीके से रैकेट चल रहा है इसी सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची जिसमें कुछ महिला ओर पुरुष को।हिरासत में लेकर थाना में।पूछ तछ कि जा रही है।
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: राहुल गांधी के छपरा आगमन पर कांग्रेस नेता ने दिया आमजनों को निमंत्रण
छपरा में वोट अधिकार रैली के तहत 30 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव सहित तमाम गठबंधन के नेताओं का आगमन होना है। जिसको लेकर कांग्रेस नेता और ब्रह्मर्षि समाज के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ मुन्ना ठाकुर ने बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के कोल्हूआ में भ्रमण करते हुए लोगों को निमंत्रण किए, और जायदा से ज्यादा लोगों को रैली में भाग लेने का आग्रह किए , इस दौरान कांग्रेस नेता मुना ठाकुर ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने और सरकार द्वारा वोट चोरी के विरुद्ध यह रैली है, जिसमे सभी लोगों को अपने अधिकार के लिए राहुल गांधी को मजबूत करना चाहिए।
Byte - मुन्ना ठाकुर कांग्रेस नेता
औरंगाबाद से पटना जा रहे नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा का एक बड़ा ही मानवीय चेहरा उस वक्त उभरकर सामने आया जब सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़े एक शख्स को उन्होंने अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचवाया।साथ ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को उन्होंने उसके स्वास्थ्य की हर पल की स्थिति बताते रहने की सख्स हिदायत भी दी।दरअसल एन एच -139 के रास्ते पटना जा रहे मंत्री की गाड़ी जैसे ही दाउदनगर थाना क्षेत्र के जिनौरिया के पास पहुंचा उन्होंने ट्रक तथा बाइक के बीच हुई टक्कर में घायल एक युवक को गंभीर अवस्था में सड़क पर पड़ा देखा।गाड़ी से उतरकर उन्होंने तुरंत अपने सहयोगियों के साथ उसे देखा साथ ही जल्द से जल्द उसको अस्पताल पहुंचाने की बात कही।उन्होंने अपनी गाड़ी से उसे अस्पताल भिजवाया भी।मंत्री की इस पहल को जिसने भी देखा और जाना वो यही बोलता नजर आया कि मंत्री हो तो ऐसा ।
District- jaipur
Reporter- mahesh pareek 9829793993
Location - jaipur
हाइकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील रमाकांत गौतम की बाईट
इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने एलडीसी भर्ती-2013 से जुडे विभिन्न विवादों को लेकर दायर करीब तीन सौ याचिकाओं पर संयुक्त रूप से सुनवाई पूरी कर ली है। इसके साथ ही अदालत ने मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने यह आदेश रमेश चन्द्र सैनी व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिए।
बॉडी- याचिकाओं में अधिवक्ता रमाकांत गौतम और अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि राज्य सरकार ने एलडीसी भर्ती-2013 में 19 हजार 275 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। जून 2013 में इनमें से सात हजार पदों पर नियुक्ति दी गई। वहीं बाद में बोनस अंकों के विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट से भर्ती में रोक लग गई। सुप्रीम कोर्ट ने 29 नवंबर, 2016 को बोनस अंकों का विवाद तय कर दिया। इसके बाद हाईकोर्ट में दायर याचिका में राज्य सरकार ने शेष पदों को भरने की सहमति दी। याचिका में कहा गया कि भर्ती के करीब छह हजार पद अभी भी रिक्त चल रहे हैं। वहीं कंप्यूटर पात्रता, दस्तावेज सत्यापन सहित अन्य बिंदुओं को लेकर भी विवाद है। दूसरी ओर राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि शेष पदों को मंत्रालयिक पदों में शामिल कर बाद में भर्ती निकाल दी थी। ऐसे में भर्ती का अस्तित्व समाप्त हो गया है। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
BYTE- रमाकांत गौतम, याचिकाकर्ता के वकील
महेश पारीक, ज़ी मीडिया
जयपुर।
एंकर
झुंझुनूं के इंडाली निवासी आरएसी कॉन्स्टेबल राजकुमार कांटीवाल की पत्नी और बेटे पर जानलेवा हमले के बाद आत्महत्या के बाद तीन दिन तक चला परिजनों और प्रशासन के बीचों चला तनाव आज समाप्त हो गया। बीडीके अस्पताल की मोर्चरी के बाहर देर शाम परिजनों और ग्रामीणों का धरना विधायक राजेन्द्र भांबू व प्रशासन की समझाइश के बाद खत्म हुआ। परिजनों की मांग थी कि मृतक के सेवा लाभ बेटे को मिलें और आत्महत्या के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो। दोनों मांगों पर सहमति बनने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया।सोमवार सुबह राजकुमार ने किसान कॉलोनी में पत्नी कविता और छह वर्षीय बेटे पर तलवार से हमला किया। कविता को जयपुर रेफर किया गया, जबकि बेटे का इलाज झुंझुनूं में चल रहा है। इसके बाद राजकुमार ने बगड़ क्षेत्र मे वीडियो रिकॉर्ड कर वॉट्सऐप स्टेटस पर डाला और ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। वीडियो में उसने पत्नी पर भिवानी निवासी विक्रम चौधरी से अफेयर का आरोप लगाया और कहा कि तलाक का दबाव व धमकियों के कारण वह यह कदम उठा रहा है।
बाइट-1 फूलचंद मीणा एडिशनल एसपी
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
2008ZT_PAL_RIKSHA
पालघर
पालघर जिले के दहानु तालुका के पिंपलशेत में चारोटी वणगांव मुख्य मार्ग पर स्थित पुल के पानी में डूब जाने से यातायात बाधित हो गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बाढ़ के पानी में फंसे रिक्शा को उठाकर पानी से बाहर निकाला। रिक्शा चालक के लिए रिक्शा को पानी से बाहर निकालना काफी महंगा साबित हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से रिक्शा को पानी से सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उदयपुर पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल आगामी में आगामी 22 अगस्त से कैंसर बीमारी के उपचार के में हो रहे बदलावों पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। मेनकेन फाउण्डेशन और कैंसर रिसर्च एंड स्टेटिस्टिक फाउण्डेशन
के साझे में “ट्रेण्ड्स ऑफ ट्रांसफोर्मेशन इन ऑन्कोलॉजी” विषय पर आयोजित हो रही कॉन्फ्रेंस तीन दिन तक चलेगी। पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन कैंसर उपचार की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा। प्रोग्राम डॉयरेक्टर डॉ.मनोज महाजन ने बताया कि उदयपुर में लगातार पांचवी बार आयोजित हो रहे सम्मेलन में देश के 100 से अधिक जानेमाने कैंसर रोग विशेषज्ञ, शोधकर्ता और चिकित्सक शामिल होंगे, जो अपने विचार और अनुभव साझा करेंगे। पूर्व में हुए सम्मेलनों में हुए विचार-विमर्श से चिकित्सकों को कैंसर उपचार की नवीन तकनीकों और उपयोग के तरीकों के बारे जानने का अवसर मिला था। सम्मेलन से आम जनता को जोड़ने के लिए और कैंसर रोग में सैकेण्ड ऑपिनियन के लिए जापान से आए डॉ गुयेन दुय सिंह, डॉ. विजय पाटिल और डॉ.आशय कर्पे की ओपीडी 22 से 24 अगस्त तक सनराइज कैंसर केयर क्लिनिक, सौभागपुरा में मरीज उपचार के लिए सलाह प्राप्त कर सकेंगे।
बाइट- डॉ मनोज महाजन, कैंसर रोग विशेषज्ञ, पीएमसीएच
बाइट- डॉ शौरभ शर्मा, कैंसर सर्जन, पीएमसीएच
स्लग : खोखसा गांव से बड़ा खुलासा – गौवंश काटने की कोशिश में युवक पकड़ा गया,गांव में फैला आक्रोश
एंकर : जांजगीर-चांपा नैला चौकी क्षेत्र के ग्राम खोखसा में सोमवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक गौवंश काटकर मांस बेचने की फिराक में था। गांव वालों को भनक लगते ही ग्रामीणों ने मौके पर ही आरोपी को दबोच लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।सूचना पर नैला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को घर से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश की लहर दौड़ गई। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और हिन्दू संगठन के लोग नैला चौकी पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे।ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं उनकी आस्था और भावनाओं को ठेस पहुँचाती हैं। फिलहाल नैला चौकी पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुटी है।
बाइट : मनोज पाण्डेय गौ रक्षक
बाइट : प्रत्यक्षदर्शी
बाइट : कविता ठाकुर नगर अध्यक्ष जांजगीर
हल्द्वानी :
जिला पंचायत चुनाव मामला
इस वक़्त की बड़ी ख़बर
अब तक कुल 09 लोग गिरफ्तार
बेतालघाट मे फायरिंग का मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ़ पन्नू, गुरमीत सिंह उर्फ पारस, प्रदीप सिंह उर्फ शौकर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार
एक देशी पिस्टल 32 बोर , तीन जिंदा कारतूस भी बरामद
तीनों आरोपियों से एक थार कार भी बरामद
15 से ज्यादा लोंगो को नोटिस जारी
सभी मामलों मे कुल 8 FIR दर्ज़ हुई हैँ
सभी मे विवेचना चल रही है
बेतालघाट गोलीबारी और नैनीताल बबाल मामले मे हुआ एक्शन
चिन्हित लोंगो की तलाश जारी : SSP
एंकर। हरियाणा में जुलाना से कांग्रेस विधायक रेसलर विनेश फोगाट ने एसएचओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें बोलने की समझ नहीं है। वह शराब के नशे में लग रहा है। किसी का घर वाला छह दिन से गायब है और एसएचओ जिम्मेदारी लेने के लिए भी तैयार नहीं है। हरियाणा में जंगलराज बना हुआ है, क्योंकि थाना प्रभारी सीधे कह रहा है कि तू कौन बोल रही है।
वीओ।। कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट मां बनने के बाद पहली बार सार्वजनिक मंच पर आई थी। जुलाना रेस्ट हाउस में जन समस्याएं सुनते हुए क्षेत्र के एक गांव के लोगों ने बताया कि 14 अगस्त से महिला का पति लापता है। विनेश फोगाट के अनुसार जब उसने इस मामले में जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र सिंह के पास फोन मिलाया और पूछा कि व्यक्ति लापता मामले में क्या कार्रवाई चल रही है तो उसने जवाब दिया कि हर रोज लोग लापता हो रहे हैं, वह क्या करें। विधायक ने कहा कि आपकी जिम्मेदारी बनती है, आप पुलिस अधिकारी हो
वीओ। विनेश ने कहा कि पुलिस कैसे बात कर रही है, देख लो। ये शराब पी रहा है क्या, कब आया है ये जुलाना में। ये तो शराब पी रहा है। इस पर एक कार्यकर्ता ने कहा कि इसको सस्पेंड करवा दो तो विनेश ने कहा कि क्या फर्क पड़ना है, आज हरियाणा में मुख्यमंत्री को भी कुछ नहीं मान रहे।
मनीषा मर्डर मामले में विनेश फोगाट ने हम तो खुद भुगतभोगी हैं। हम आज तक लड़ते आ रहे हैं। हमको भी तोड़ने की कोशिश की गई, रुपये का लालच दिया गया, डर दिखाया गया। विनेश ने कहा कि प्रदेश में क्राइम लगातार बढ़ रहा है। जींद जैसे शांत जिले में भी अब रोजाना अपराध की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने भिवानी की मनीषा केस का जिक्र करते हुए कहा आज प्रदेश में सब कुछ नेगेटिव है लेकिन एक ही बात पॉजिटिव है कि भिवानी की बेटी को न्याय दिलाने के लिए पूरा समाज एकजुट है। जाति से ऊपर उठकर लोग एकजुट हैं। मनीषा हमारी बहन है और हम उसे न्याय दिलाने के लिए जाएंगे। आज इस बहन को इंसाफ मिला तो बेटियों को विश्वास मिलेगा।
वीओ। जुलाना क्षेत्र में जलभराव पर विनेश फोगाट ने कहा कि विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को उठाएंगी। चंडीगढ़ में बैठे कुछ अधिकारी उनका फोन नहीं उठा रहे। प्रदेश में मुख्यमंत्री की नहीं, अधिकारियों की सरकार चल रही है। अधिकारी न तो जनप्रतिनिधियों की सुनते हैं और न ही मुख्यमंत्री की।
भ्रष्टाचार पर बोलते हुए फोगाट ने कहा कि जुलाना में एक चेयरमैन को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। भाजपा में अधिक से अधिक रिश्वत लेने की होड़ लगी है। उन्होंने खुद कई बार भ्रष्टाचार को पकड़ा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अगर जनता जागरूक होगी तो ऐसे कई भ्रष्ट लोग पकड़े जा सकते हैं।
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,,
नैला चौकी क्षेत्र के खोखसा गांव से बड़ा खुलासा,,,
गौवंश काटकर मांस बेचने की फिराक में था युवक,,,
ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा, पुलिस को दी सूचना,,,
पुलिस ने आरोपी को घर से हिरासत में लिया,,,
घटना के बाद ग्रामीणों और हिन्दू संगठनों का गुस्सा फूटा,,,
सैकड़ों की संख्या में लोग नैला चौकी पहुंच कर रहे है विरोध,,,
नैला चौकी पुलिस आरोपी से कर रही है पूछताछ,,,
नैला चौकी क्षेत्र के ग्राम खोखसा का मामला,,,
मध्यप्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने फिर एक सराहनीय काम किया है। पुलिस ने गुम हो चुके करीब 60 लाख रुपए कीमत के मोबाइल तलाशकर बुधवार को उनके मालिकों को लौटा दिए।पुलिस के इस प्रयास से लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
उल्लेखनीय है कि विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोबाइल गुमने के आवेदन मिलने पर आई.टी. सेल व सायबर टीम एसपी प्रदीप शर्मा के आदेश पर सतत सर्च करने में जुटी हुई है। इसी का परिणाम है कि साल भर के दौरान गुम हुए 327 गुम मोबाईल टीम ने खोज लिए। उक्त मोबाइल बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी शर्मा ने उनके मालिकों को लौटा दिए। एसपी शर्मा ने बताया कि तलाशे मोबाइल में एंड्रॉयड से लेकर आई फोन तक है। इनकी कीमत लगभग 61 लाख 10 हजार रूपये है। पुलिस इस वर्ष 1,000 गुम मोबाइल खोजकर आवेदकों को लौटाने के लिये संकल्पित है।
सवारी में गुमे 93 मोबाईल लौटाए,
एसपी शर्मा के अनुसार जिले के आवेदकों के गुम मोबाइल सर्च करने पर कई फोन अन्य जिलों ओर दूसरे राज्यों संचालित हो रहे थे।जिन्हे कड़ी मेहनत से खोजकर आवेदकों को लौटाये है। वहीं सावन माह में भी बाबा महाकाल की सवारी के दौरान गुमे 93 मोबाईल तलाश कर उनके मालिकों को सुपुर्द किये है ।
पुलिस को धन्यवाद,
जिन लोगों के मोबाइल गुम हुए थे उन्हें दोबारा मिलना की उम्मीद नहीं थी, लेकिन जब 4उन्हें मोबाइल मिलने की सूचना देकर लेने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम बुलाया। यहां अपना मोबाइल मिलते ही उनके चेहरे पर खुशी आ गई उन्होंने पुलिस की हृदय से सराहना करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि उनके मोबाइल वापस भी मिलेंगे।
चार साल से अभियान
बता दे कि इससे पहले पुलिस ने 2021 एवं 2022 में चार बार में 49, 53, 120, 119, गुम हुए 341 मोबाईल उनके मालिकों को लौटाए थे, जिनकी कीमत करीब 85,25,000 रूपये थी। वहीं वर्ष 2023 में 58,75,000 रूपये के 235 मोबाईल तलाशकर लौटाए। वर्ष 2024 में 92,05,000 रुपए कीमत के 445 मोबाईल और वर्ष 2025 में 57 लाख 20 हजार रूपये कीमत के 309 गुम मोबाईल उनके मालिकों को सुपुर्द किए थे ।
ऐसे रहे अलर्ट
1. मोबाईल गुमने पर तत्काल सिम कार्ड डि- एक्टिवेट करवाकर उसी नम्बर का. दूसरा सिम कार्ड जारी करवाएं ।
2. मोबाईल गुम होते ही भारत सरकार के ऑनलाईन CEIR पोर्टल पर रिपोर्ट करें ।
3. शर्ट की उपरी जेब तथा पेंट, जींस की पीछे की जेब में मोबाईल ना रखे ।
4. मोबाईल गुम होने पर फोन में लॉगिन समस्त अकाउंट तुरंत लॉगआउट करें ।
5. मोबाईल फोन में सुरक्षित और पैटर्न लॉक रखे ।
6. मोबाईल फोन में Find my device ऑप्शन चालु रखे ।
7. नये मोबाईल फोन को इंस्टॉल करते समय रजिस्टर की गई मेल आईडी व उसका पासवर्ड सदैव याद रखे।फोन गुमने पर रजिस्टर मेल आईडी से Find my device ऑप्शन से गुमा हुआ फोन खोज सकते है ।
बाइट- प्रदीप शर्मा,एसपी उज्जैन
सीधी ब्रेकिंग: .सीधी जिले में पुलिस और कानून का खौफ नहीं दिख रहा है, दिनदहाड़े एक नाबालिक की लात घुसो से जमकर पिटाई हो रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है,खनिज माफिया के ऊपर पुलिस का संरक्षण होने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही शंकर कोरी के द्वारा नाबालिक लड़के अजय कोरी की जमकर पिटाई कर दी गई, बताया जा रहा है कि शंकर कोरी गिट्टी बालू का अवैध व्यापार करता है और जिससे पुलिस उसका पूरा संरक्षण करती है, पूरा मामला खनिज माफिया से जुड़ा हुआ है जिस कारण पिपराव चौकी पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया लेकिन आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई,पूरा मामला रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के पिपराव चौकी के भरतपुर गांव है मामला