Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284001

झांसी महानगर में नगर निगम की पहल, भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए पानी की बौछार

Jun 09, 2024 06:26:24
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी महानगर में नगर निगम ने भीषण गर्मी से राहत के लिए राहगीरों के लिए पानी की बौछार की व्यवस्था की है। बाजार से आने-जाने वाले लोगों को यह पहल बहुत पसंद आई है और वे इससे खुश हैं। नगर निगम द्वारा चलाई गई इस मुहिम से आमजन को गर्मी से राहत मिली है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNitesh Mishra
Dec 03, 2025 11:10:43
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद जिले के तेतुलमारी थाना अन्तर्गत पांडेडीह छः नम्बर बस्ती मे बेस्ट मोदीडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी CISF की टीम को लेकर बस्ती पहुंच कर वहां मौजूद कुछ घरों को खाली कराया। साथ घरों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। पुलिस भी इस दौरान मौजूद रही। वही बेघर हुए गणेश यादव का कहना है कि बगल मे भूमिज आउटसोर्सिंग कंपनी काम कर रही है और लगातार हैवी ब्लास्टिंग से हम लोगों का जीना मुहाल हो गया है इतना से भी मन नही भरा तो बीसीसील के अधिकारी तेतुलमारी पुलिस CISF को लेकर आई है और हम लोगों के घर को तोड़ दे रही है। जबकि पहले उन लोगों को कही सुरक्षित जगह शिफ्ट करना चाहिए था। बीसीसीएल के अधिकारी मनमानी कर रहे है।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Dec 03, 2025 11:10:22
Khunti, Jharkhand:खूँटी के प्रखंड विकास पदाधिकारी दिव्यांग ज्योति कुमारी स्वयं दिव्यांग है और उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में जेपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करके प्रखंड विकास पदाधिकारी बनी हैं। वहीं आज दिव्यांग दिवस के मौके पर उन्होंने दिव्यांग जनों के लिए उत्साहवर्धन और मनोबल ऊंचा रखने की बात कही। ज्योति कुमारी आर्थिक दृष्टिकोण से बहुत ही पिछड़ेपन का जिंदगी जीकर वो मुकाम हासिल कर ली जो सचमुच में जिन परिस्थितियों को झेलते हुए बहुत कम लोग इतना आगे बढ़ पाते। वहीं उन्होंने अपनी परिस्थितियों को याद करते हुए समाज के वैसे लोगों को जो दिव्यांग हैं उनके लिए आज उन्होंने कहा कि अगर मनुष्य का मनोबल ऊंचा है तो शारीरिक क्षमता होने के बावजूद आगे बढ़ सकता है। मन से किसी को हारना नहीं चाहिए। भले तन कमजोर है लेकिन मन मजबूत है तो मुकाम हासिल किया जा सकता है। इसलिए कहा जाता है मन के हारे हार है मन के जीते जीत। उन्होंने कई लोगों का उदाहरण दी और कहा कि व्यक्ति को निराश नहीं होना चाहिए।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Dec 03, 2025 11:09:55
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में वक़्फ़ प्रॉपर्टीज का डिजिटलीकरण — ‘उम्मीद पोर्टल’ से जुड़ी उम्मीदें और चुनौतियाँ उम्मीद पोर्टल से वक़्फ़ सिस्टम एक नए दौर में — लेकिन सुधारों की गुंजाइश अभी बाकी。 जयपुर: देशभर की वक़्फ़ संपत्तियों को डिजिटलीकृत करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए Umeed Portal पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। अंतिम तारीख़ 5 दिसंबर 2025 तय की गई है, लेकिन राजस्थान में अभी भी बड़ी संख्या में वक़्फ़ प्रॉपर्टीज अपलोड होना बाकी हैं。 राजस्थान में कुल 19,044 वक़्फ़ संपत्तियाँ दर्ज हैं, जिनमें से अब तक केवल 3,439 प्रॉपर्टीज पोर्टल पर अपलोड हो पाई हैं, और इनमें से सिर्फ़ 45 एंट्रीज़ को अंतिम मंजूरी मिली है। किस ज़िले में सबसे ज़्यादा वक़्फ़ प्रॉपर्टीज? राजस्थान के कई जिलों — जैसे झालावाड़, कोटा, बारा, भीलवाड़ा और बूंदी — में वक़्फ़ संपत्तियों की संख्या सबसे अधिक है। उनमें से कई संपत्तियाँ सदियों से धार्मिक, सामाजिक और शिक्षा संबंधी कार्यों के लिए उपयोग होती आई हैं。 पोर्टल का उद्देश्य क्या है? Umeed Portal के ज़रिए सरकार: सभी वक़्फ़ संपत्तियों का डिजिटल रिकॉर्ड पारदर्शिता अवैध कब्जों की पहचान सरकार भविष्य के योजना-आधारित विकास का ढांचा तैयार कर रही है वक़्फ़ की संपत्तियों के लिए अगर यह प्रक्रिया समय पर पूरी होती है, तो वक़्फ़ की आय बढ़ने के साथ-साथ: अस्पताल स्कूल और कॉलेज छात्रावास सामाजिक कल्याण संस्थान जैसे प्रोजेक्ट तेज़ी से विकसित हो सकते हैं。 अमानी शाह दरगाह — विरासत, इतिहास और समाज सेवा का केंद्र जयपुर की ऐतिहासिक अमानी शाह दरगाह, जिसकी उम्र लगभग 250–300 वर्ष मानी जाती है, हाल ही में पोर्टल पर दर्ज की गई महत्वपूर्ण संपत्तियों में शामिल है。 यह दरगाह आज भी: • ज़रूरतमंदों की सहायता • मसावात यानी बराबरी का संदेश • और हर धर्म और वर्ग के लोगों के स्वागत की परंपरा निभा रही है। क्या कहते हैं प्रतिनिधि? Saleem Siddiqui सदर — राजस्थान वक़्फ़ संघर्ष संरक्षण समिति अधिकारियों की कमी है, वेबसाइट अंग्रेज़ी में है, लोग समझ ही नहीं पा रहे। वक़्फ़ बोर्ड के लोग मदद नहींकर रहे हैं और भ्रष्टाचार मैं लिप्त है, हमारी माँग गरीबों को हक मिले, नायब सदर जामा मस्जिद जयपुर, ताहिर आज़ाद, कहते हैं: “वक़्फ़ संपत्तियों का रिकॉर्ड ऑनलाइन होने से पारदर्शिता बढ़ेगी। अमानी शाह दरगाह जैसे स्थानों का डिजिटलीकरण सिर्फ़ दस्तावेज़ भर नहीं — बल्कि इतिहास को सुरक्षित करने का कदम है।” वहीं नायब सदर अमानी शाह दरगाह, रफ़ीक़ फ़ारूक़ी, का कहना है: “पोर्टल अच्छा प्रयास है, लेकिन तकनीकी दिक्कतें अभी भी हैं। अगर समय थोड़ा और बढ़ा दिया जाए तो सभी संपत्तियाँ सही तरीके से अपलोड हो सकती हैं。” वक़्फ़ बोर्ड की प्रतिक्रिया राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन खानू ख़ान बुधवाली ने कहा: “यह ऐतिहासिक पहल है। लेकिन पोर्टल की धीमी गति के कारण कई रिकॉर्ड लंबित हैं। भविष्य में यह प्रक्रिया अनिवार्य होगी, इसलिए तेजी और तकनीकी सुधार ज़रूरी हैं।” Umeed Portal केवल एक ऑनलाइन रिकॉर्ड सिस्टम नहीं — बल्कि वक़्फ़ संपत्तियों को: • सुरक्षित • पारदर्शी • और समाज के हित में उपयोग के लिए एक बड़ा परिवर्तन है。 अगर यह प्रक्रिया समय पर पूरी हुई, तो यह वक़्फ़ संपत्तियों के भविष्य, सामाजिक ढांचे और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है。 जयपुर की ऐतिहासिक अमानी शाह दरगाह, जिसकी उम्र लगभग 250–300 वर्ष मानी जाती है, हाल ही में पोर्टल पर दर्ज की गई महत्वपूर्ण संपत्तियों में शामिल है。 वक़्फ़ जमीनों के रिकॉर्ड को डिजिटल रूप देने का काम जारी。 सेंटर का उद्देश्य — पारदर्शिता, डेटा रिकॉर्डिंग और कब्जों पर रोक。 राजस्थान में हजारों आवेदन प्रक्रिया में。 दस्तावेज़ों की जांच और वेरिफिकेशन चरणबद्ध तरीके से。 कई लोग प्रक्रिया समझने में परेशान — भाषा और ट्रेनिंग की मांग क्या की गई थी वक़्फ़ बोर्ड से डिजिटल प्लेटफॉर्म होने से रिकॉर्ड सुरक्षित हो रहे हैं। लोगों का सुझाव — हेल्पडेस्क और हिंदी/उर्दू वर्ज़न जरूरी था क्या वक़्फ़ समुदाय उम्मीद लगाए बैठा सिस्टम बेहतर हो। विशेषज्ञों का मत — यह शुरुआत है, समय के साथ मॉडल मजबूत होगा。
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Dec 03, 2025 11:08:51
Chandauli, Uttar Pradesh:चंदौली... डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग के दौरान आरपीएफ जीआरपी को मिली बड़ी कामयाबी। आरपीएफ, जीआरपी की संयुक्त टीम ने एक युवक से बरामद किया 35 लाख 33 हजार कैश। बरामद रुपए का कोई दस्तावेज न मिलने से आयकर विभाग को दी गई सूचना। प्रयागराज जिले का रहने वाला है पकड़ा गया युवक रत्नेश पांडे। आरोपी बैग में छुपा कर ले जा रहा था कैश। गिरफ्तार अभियुक्त प्रयागराज से बनारस ले जा रहा था रूपयों की खेफ। मौके पर पहुंची वाराणसी आयकर विभाग की टीम को आरपीएफ ने बरामद कैश और युवक को सौपा। मामले में वाराणसी आयकर विभाग करेगी अग्रिम कार्रवाई। डीडीयू जंक्शन के फुट ओवर ब्रिज पर चेकिंग के दौरान संयुक्त टीम को मिली सफलता
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 03, 2025 11:08:03
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग पुलिस लगातार अवैध हथियारो के खिलाफ कार्रवाई कर रही है इसे कड़ी में पुलगांव पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति शिवनाथ नदी गुरुद्वारा के पास अपने पास स3 ज्यादा तलवार रखा हुआ है और समय-समय पर वह धारदार हथियार बेचता भी है पुलिस सूचना मिलते ही फौरन निर्मल सिंह के पास पहुंची और उससे पूछताछ करने लगी पहले तो निर्मल सिंह ने पूछताछ में पुलिस को गुमराह किया लेकिन जब पुलिस ने ससख्ती बरती तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि वह तलवार बेचने का काम करता है जिसके बाद उधर पुलिस ने बिना लाइसेंस धारदार हथियार बेचने के मामले में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की तो वही तलाशी में आरोपी निर्मल सिंह के पास से छह नग धारदार तलवार भी जप्त की गई है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
0
comment0
Report
Dec 03, 2025 11:07:13
Narainpur Grant, Uttar Pradesh:हरदोई। ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों से ऑनलाइन हाजिरी और गैर विभागीय कार्यों को न करवाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर विकास खण्ड टड़ियावां परिसर में 01 दिसम्बर से 4 दिसम्बर तक काली पट्टी बांधकर शासकीय कार्य किये जाने व 05 दिसम्बर को शांति पूर्ण सत्याग्रह आंदोलन धरना किये जाने की सूचना दिए जाने के सम्बंध में ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों ने मंगलवार के दिन एडीओ पंचायत नरेंद्र वर्मा व बीडीओ इन्द्रसेन नाथ को ज्ञापन सौंपा है। बीडीओ को दिए ज्ञापन में कहा कि एक दिसम्बर से लागू की गई समस्त जनपदों में ऑनलाइन उपस्थित प्रणाली को वापस लिया जाए और विभागीय कार्यों के अलावा अन्य कोई कार्य न करवाये जाये।इस दौरान एडीओ आईएसबी नीतिन कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी,कुलदीप श्रीवास्तव,शिवओम ट्रिपाठी।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Dec 03, 2025 11:06:33
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर सलग- डीआईजी ने पुलिस लाइन किया निरीक्षण, दरबार लगाकर जवानों की समस्याये सुनी एकर - ग्वालियर डीआईजी ग्वालियर रेंज अमित सांघी ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन ग्वालियर में परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया और शासकीय वाहनों और टूल किट तथा उनमें रखी बलवा ड्रिल सामग्री का भी जायजा लिया। इस अवसर पर एसएसपी धर्मवीर सिंह, एएसपी अनु बेनीवाल, सुमन गुर्जर तथा जयराज कुबेर सहित समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारीगण व पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। आज पुलिस लाइन ग्वालियर में परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह सिकरवार द्वारा किया गया और परेड की सलामी लेने के बाद परेड निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने अच्छे टर्न आउट वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया और शासकीय वाहनों और टूल किट तथा उनमें रखी बलुवा ड्रिल सामग्री का भी निरीक्षण किया। दरबार लगाकर पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना, जिसमें पुलिस कर्मियों द्वारा मेडिकल बिल, पेट्रोल भत्ता तथा वेतन निर्धारण संबंधी समस्याओं को अधिकारियों के संज्ञान में लगाया गया। जिस पर पुलिस कर्मियों के समस्याओं का शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया। निरीक्षण के अंत में डीआईजी ग्वालियर ने पुलिस लाइन के समस्त व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों की सराहना करते हुए आवश्यक सुधारात्मक दिशा-निर्देश दिए तथा सभी पुलिसकर्मियों को आगामी कार्यों में अनुशासन, तत्परता एवं बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रेरित किया।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Dec 03, 2025 11:06:09
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - एक छात्रावास अधीक्षिका को हटाने की मांग को लेकर आज कन्या शिक्षा परिसर की सैकड़ों छात्राएं ओर उनके अभीभावक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास पहुंचे और सहायक आयुक्त से होस्टल अधीक्षिका सिंधिया चौकसे को हटाने की मांग की । छात्राओं ओर अभिभावकों का कहना है कि उक्त अधीक्षिका द्वारा छात्राओं को बेवजह परेशान किया जाता है यही कारण है कि छात्राएं सिंधिया चौकसे को हटाने की मांग कर रहे हैं । सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने छात्राओं की बाते सुनी, उनका ज्ञापन लिया और निराकरण करने का आश्वासन दिया । सहायक आयुक्त का कहना है कि उक्त अधीक्षिका को हटाना मेरे अधिकारी में नही है, ये अधिकार कमिश्नर आदिमजाति जबलपुर का और फिर उक्त अधीक्षिका के मामले में न्यायालय का आदेश है । फिर भी छात्राओं ओर अभिभावकों की शिकायत से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और फिर जो भी निर्देश होंगे उस आधार पर कार्यवाही की जाएगी ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top