Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284002

झांसी में भाजपा ने की "संगठन पर्व- सदस्यता अभियान 2024" की तैयारी

Aug 28, 2024 01:54:00
Jhansi, Uttar Pradesh

भाजपा ने "संगठन पर्व- सदस्यता अभियान 2024" की तैयारियों हेतु कार्यशाला आयोजित की। शहर मंडल और शिवाजी नगर मंडल के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया। झांसी महानगर जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार सहित वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMALI MUKTA
Jan 23, 2026 09:01:28
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:शहजादपुर में नलों से गंदा पानी काशांी के सिराथू तहसील अंतर्गत शहजादपुर, पल्टीपुर आदि गांव में पिछले दो दिनों से ग्रामीणों को नलों से नाले जैसा काला और बदबूदार पानी मिल रहा है। जल निगम की कथित लापरवाही से दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है, जिससे करीब 20 हजार की आबादी वाले गांव में बीमारी फैलने की आशंका है। ग्रामीणों का कहना है कि नल खोलते ही साफ पानी की जगह काला और दुर्गंधयुक्त पानी निकल रहा है। यह पानी इतना गंदा है कि न तो पीने लायक है और न ही घरेलू इस्तेमाल के لायक है। दूषित पानी की वजह से ग्रामीण मजबूरी में आरओ का पानी खरीद रहे हैं या फिर दूर-दराज के हैंडपंपों से पानी लाने को विवश हैं। ग्रामीणों को आशंका है कि कहीं पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होकर नाले से जुड़ गई है, जिससे गंदा पानी घरों तक पहुंच रहा है। ऐसे में हैजा, टाइफाइड और पीलिया जैसी बीमारियों का खतरा बना हुआ है।
0
comment0
Report
BBBimal Basu
Jan 23, 2026 09:01:10
0
comment0
Report
BBBimal Basu
Jan 23, 2026 09:00:51
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Jan 23, 2026 09:00:24
Danti, Uttar Pradesh:Mirzapur में Dramdanggaj थाना क्षेत्र के ग्राम मटिखना के गेहूं के खेत के बीच से गुजर रहे तेंदुए का वीडियो सामने आया है. गांव में तेंदुआ आने से ग्रामीण भयभीत हैं. वन विभाग की टीम सक्रिय हो उठी है. ग्रामीणों से पूछताछ कर खेतों में जानवर के पदचिन्हों को देखी जा रही है. वीडियो दो–तीन दिन पुराना बताया जा रहा है, ऐसे में तेंदुआ आसपास के खेतों या झाड़ियों में छिपा हो सकता है. एहतियात के तौर पर गांव में दो वनकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. वनकर्मियों ने बताया कि तेंदुए की वर्तमान लोकेशन की सटीक जानकारी देना संभव नहीं है. ग्रामीणों से कहा गया है कि यदि कहीं भी तेंदुआ दिखाई दे तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें और अनावश्यक रूप से खेतों या सुनसान इलाकों में न जाएं.
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 08:54:54
Varanasi, Uttar Pradesh:अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन के अन्तर्गत आने वाले सभी 09 जिलों में आम जनमानस द्वारा अपराधिक तत्वों व असामाजिक गतिविधियों की सूचना देने की एक आसान व्यवस्था प्रारम्भ की जा रही है। इस व्यवस्था का उद्देश्य जनता से उसके आस-पास उपलब्ध जानकारी प्राप्त करना तथा उन्हे कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के पुनीत प्रयास में सम्मिलित करना है।इस प्रणाली के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति गौ-तस्करी/गो-वध, शराब तस्करी, मादक पदार्थ (नशा/ड्रग्स), अवैध हथियार, महिला एवं बाल अपराध, जबरन धर्म परिवर्तन, अवैध खनन तथा किसी भी अन्य अवैध गतिविधि से संबंधित सूचना गोपनीय रुप से बिना अपनी पहचान बताये अब सीधे पुलिस तक पहुँचा सकता है।
1
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Jan 23, 2026 08:53:30
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल । पुष्कर ( राजस्थान ) में मणिवेदिका पीठ के संत प्रखर महाराज का बड़ा बयान ... मौजूदा समय हिंदुओं का दुर्दशा काल है ..पाकिस्तान ,बांग्लादेश के साथ देश के मुस्लिम बाहुल्य राज्यों में हिंदुओं की निर्मम हत्या की जा रही है । देश में हिंदुत्व का स्वर्णिम काल बताकर हिन्दुओं का मजाक उड़ाया जा रहा है । पूर्व में विश्व में सिर्फ सनातन धर्म था ..सीरिया जैसा देश आज भी यह स्वीकार करता है ....लेकिन वर्तमान में सनातन के लिए संकट काल चल रहा है । मणिवेदिका पीठ के संत प्रखर महाराज ने प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद प्रयागराज प्रशासन विवाद के मामले में भी तीखी प्रतिक्रिया दी है .. शंकराचार्य पद की नियुक्ति कोर्ट या शासन नहीं करता है...शंकराचार्य पद की नियुक्ति पूर्व शंकराचार्य करते है .... इसलिए यह कोर्ट या शासन का विषय नहीं है ...शंकराचार्य पद देश के करोड़ों सनातनी हिंदुओं की आस्था का केंद्र है .. कोर्ट और शासन को स्पष्टीकरण मांगने का کوئی अधिकार नहीं है .... भगवान ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में हिंदुत्व की रक्षा के लिए प्रखर महाराज कराएंगे 100 विराट गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ... हिंदुत्व विरोधी शक्तियों के नाश के लिए 200 हवन कुंड में दी जाएगी 3 करोड़ आहुति । सतयुग में आसुरी शक्तियों के नाश के लिए ऋषि विश्वामित्र ने कराया था गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ । टॉपलाइन ...संभल जनपद के चंदौसी पहुंचे पुष्कर (राजस्थान ) में मणिवेदिका पीठ के संत प्रखर महाराज ने zee मीडिया से हुई खास बातचीत में बताया...देश में और विश्व में हिंदू संकट में है .. हिंदुत्व के लिए यह संकटकाल है .. देश और विश्व में सनातन हिंदू धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने विराट 100 गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ का संकल्प लिया है ... इस गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ को सतयुग में ऋषि विश्वामित्र ने आसुरी शक्तियों से सनातन की रक्षा के लिए कराया था .. भगवान ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में यह विराट गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ 8 मार्च से आरंभ होकर 11 दिन तक निरंतर चलेगा .. हिंदुत्व की रक्षा के लिए महायज्ञ स्थल पर 200 हवन कुंड बनाए गए है , जिनमें 2000 विद्वान ब्राह्मण गायत्री मन्त्र के जाप के साथ हिंदुत्व की रक्षा के लिए 3 करोड़ आहुतियां दिलाएंगे ...इस विराट गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ में देश भर से 2 लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है ।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jan 23, 2026 08:52:29
Mathura, Uttar Pradesh:वृंदावन: साल में सिर्फ दो बार खुलने वाले 'शाहजी मंदिर' के खुले पट, बसंत पंचमी पर बसंती कमरे की झलक देख निहाल हुए भक्त मथुरा- धर्मनगरी वृंदावन में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर आस्था और स्थापत्य कला का अनूठा संगम देखने को मिला। अपनी बेमिसाल वास्तुकला के लिए मशहूर 'शाहजी मंदिर' (श्री राधा रमण बिहारी जी) के पट विशेष रूप से दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए। गौरतलब है कि इस मंदिर का विख्यात 'बसंती कमरा' साल में केवल दो बार (बसंत पंचमी और सावन के झूला उत्सव) ही खुलता है, जिसके दर्शन के लिए देश-विदेश से भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। हाइलाइट्स: * दुर्लभ दर्शन: साल में सिर्फ दो बार खुलता है शाहजी मंदिर का 'बसंती कमरा'। * बसंती छटा: पीले झाड़-फानूस और बेशकीमती पेंटिंग्स से सजा है मंदिर का दरबार। * स्थापत्य का बेजोड़ नमूना: टेढ़े खंभों वाले मंदिर के नाम से भी जाना जाता है यह देवालय बसंती आभा में दमक उठा दरबार शाहजी मंदिर के 'बसंती कमरे' की विशेषता इसकी साज-सज्जा है। बसंत पंचमी के अवसर पर पूरे कक्ष को बसंती रंग के बेशकीमती झाड़-फानूसों, बेल्जियम के कांच और दुर्लभ चित्रों से सजाया गया। जैसे ही मंदिर के पट खुले, वहां मौजूद हजारों श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी के दर्शन किए। मान्यता है कि इस दिन ठाकुर जी यहां बसंती स्वरूप में विराजमान होते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं। टेढ़े खंभों का रहस्य और आकर्षण 19वीं शताब्दी में लखनऊ के मशहूर जौहरी शाह कुंदन लाल और शाह फुंदन लाल द्वारा बनवाए गए इस मंदिर की नक्काशी देखने लायक है। यहां के मुख्य हॉल में लगे 'टेढ़े खंभे' पर्यटकों और भक्तों के लिए हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहे हैं। बसंत पंचमी पर इन खंभों और मेहराबों के बीच जब ठाकुर जी का दरबार सजता है, तो इसकी सुंदरता देखते ही बनती है। सिर्फ दो दिन का इंतजार, फिर साल भर का सबर मंदिर प्रबंधन के अनुसार, इस विशेष कक्ष को खोलने की परंपरा वर्षों पुरानी है। बसंत पंचमी के बाद अब इस दिव्य दरबार के दर्शन भक्तों को श्रावण मास में होने वाले झूला उत्सव के दौरान ही मिलेंगे। दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने बताया कि इस क्षण का वे पूरे साल इंतजार करते हैं, क्योंकि यह नजारा दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिलता। बाइट
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Jan 23, 2026 08:52:12
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर को सीएम नीतीश ने दी 850 करोड़ की योजनाओं की सौगात... मंच से किये कई बड़े ऐलान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के तहत मुजफ्फरपुर पहुंचे और मुजफ्फरपुर को उन्होंने 850 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है. मुजफ्फरपुर के अहियापुर के बाजार समिति में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 194 करोड़ की 89 योजनाओं का शिलान्यास, 212 करोड़ की 47 योजनाओं का उद्घाटन तथा 447 करोड़ की 36 योजनाओं का कार्यारम्भ किया. वहीं मंच से सम्बोधित करते हुए सीएम ने कहा कि 7 निश्चय 3 के तहत मुजफ्फरपुर मे अनेक काम किये जाएगे. रोजगार के लिए 7 लाख 67 हजार महिलाओं को 10 हजार की राशि मिल चुकी हैं, उन्हें 2 लाख की राशि मिलेगी. मुजफ्फरपुर जिले मे औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना कर नए उद्योग लगाए जाएंगे. डेयरी को बढ़ावा देने के लिए जिले के 1800 गाँव मे दूध उत्पादन के लिए काम किया जाएगा, सुधा दूध विक्री केंद्र भी खोले जाएंगे. सभी 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को विशिष्ट अस्पताल, सदर अस्पताल को अति विशिष्ट बनाया जाएगा. मुजफ्फरपुर मे खेलो के लिए सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस बनाये जाएंगे. मुजफ्फरपुर से संवाददाता मणितोष कुमार की रिपोर्ट...
0
comment0
Report
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 23, 2026 08:51:51
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Jan 23, 2026 08:50:21
Sawai Madhopur, Rajasthan:जिला- सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-पीपल्दा(खण्डार) हैडलाइन: आपसी विवाद ने लिया खूनी रूप, पीपल्दा गांव में महिला की गंडासी से हत्या, इलाके में तनाव。 एंकर: सवाई माधोपुर जिले के खंडार थाना क्षेत्र के पीपल्दा गांव में आपसी विवाद ने खूनी रूप ले लिया, जहां एक महिला की निर्मम हत्या से गांव में हड़कंप मच गया। घटना में राममूर्ति मीणा पत्नी मलखान मीणा की गंडासी से वार कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीपल्दा निवासी राममूर्ति मीणा अपने घर पर घरेलू काम कर रही थी। इसी दौरान गांव के ही श्याम पुत्र खेतूराम मीणा, बंटी पुत्र श्याम मीणा, कीमत पुत्र श्याम मीणा और संजय पुत्र श्याम मीणा वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर राममूर्ति मीणा पर अचानक हमला कर दिया। आरोपियों ने गंडासी से राममूर्ति के सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद परिजन और ग्रामीण राममूर्ति मीणा को तुरंत खंडार अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल सवाई माधोपुर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने राममूर्ति मीणा को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले इसी आपसी विवाद के चलते राममूर्ति मीणा के बेटों द्वारा कीमत पुत्र श्याम मीणा के साथ मारपीट की गई थी। इसी का बदला लेने के लिए गुरुवार को दूसरे पक्ष ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही खंडार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है, एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा。
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Jan 23, 2026 08:50:00
Yamuna Nagar, Haryana:बिन मौसम हुई बारिश ने एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है। पिछले कुछ दिनों से जहां तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी, वहीं अचानक हुई इस बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली है और ठंड का असर फिर से बढ़ने लगा है। मौसम में आए इस बदलाव से आम जनजीवन पर भी असर पड़ा है। सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं के साथ सर्दी का एहसास साफ तौर पर महसूस किया जा रहा है। मौसम विभाग की ओर से पहले ही 23 और 24 तारीख को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। हालांकि, यह बारिश किसानों के लिए राहत भरी साबित हो रही है। इन दिनों रबी फसलों का समय चल रहा है और खासकर सरसों व गेहूं की फसलों के लिए यह बारिश काफी फायदेमंद मानी जा रही है। खेतों में खड़ी फसलों को प्राकृतिक सिंचाई मिल गई है, जिससे उनकी पैदावार बेहतर होगी। किसानों का कहना है कि इस समय हुई हल्की से मध्यम बारिश से फसलों में नमी बनी रहेगी और उत्पादन पर सकारात्मक असर पड़ेगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top