Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) पर आधारित प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया

Aug 26, 2024 17:37:14
Jhansi, Uttar Pradesh

आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय झांसी में मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) पर प्रेस वार्ता की। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से यूपीएस की जानकारी दी और बताया कि यह योजना 01 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी। इस योजना की मुख्य विशेषताएं हैं: सुनिश्चित पेंशन, जो सेवानिवृत्ति से पहले अंतिम 12 महीनों के औसत मूल वेतन का 50 प्रतिशत होगी, बशर्ते कर्मचारी की न्यूनतम 25 वर्ष की सेवा हो। यदि सेवा अवधि 10 वर्ष से कम है, तो पेंशन आनुपातिक होगी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VNVishal Nagesh More
Dec 13, 2025 13:21:16
Malegaon, Maharashtra:विशाल मोरे, नांदगाव (नाशिक) - मालेगाव चिमुरडी अत्याचारानंतर आई का जीवन समाप्त करने का तीन बार प्रयास, विधानसभेत धक्का देकर जानकारी सामने आ रही है. नांदगावंचे शिवसेना आमदार सुहास कांदे ने लक्ष वेध के माध्यम से आवाज उठवत आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की. मालेगाव की डोंगराळे बालिका अत्याचार और खून की घटना नागपुर अधिवेशन में पहुंच गई है; कांदे ने लक्ष वेध के माध्यम से बात उठाते हुए खटला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलवाकर आरोपी को एक महीने में फांसी की सजा देने की जोरदार मांग की. आमदार कांदे के लक्ष वेधन पर उपमुख्यमंत्रि एकनाथ शिंदे ने उत्तर दिया कि हाल के समय में राज्य में छोटी लड़कियों पर बलात्कार और हत्या की घटनाओं में वृद्धि हो रही है; मालेगाव की डोंगराळे घटना बेहद गंभीर है; मुख्यमंत्री और हम सरकार फास्ट ट्रैक में खटला चलाकर आरोपी को फांसी की सजा दिलाने के लिए प्रयत्न कर रहे हैं. उस चिमुरडी की माँ सिर्फ 23 वर्ष की है; ऐसी घटना के बारे में जानकर माँ ने तीन बार आत्महत्या करने की कोशिश की।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 13, 2025 13:20:30
Betul, Madhya Pradesh:एंकर - मध्यप्रदेश सहित बैतूल जिले में विकास की रफ्तार ने बीते दो वर्षों में नया रिकॉर्ड बनाया है। यह जानकारी प्रभारी मंत्री ने डॉ. मोहन यादव सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर बैतूल में आयोजित पत्रकारवार्ता में दी। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य जैसे अहम क्षेत्रों में हुए कार्यों को ऐतिहासिक बताया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश और बैतूल जिले में बीते दो सालों में बड़े स्तर पर विकास कार्य हुए हैं। प्रशासनिक दक्षता और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के चलते कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाना भी जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि जिले में 5 स्टार्टअप कंपनियों के माध्यम से करोड़ों रुपये का निवेश आया है, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं। मनरेगा के तहत दो वर्षों में 63 लाख 93 हजार मानव दिवस सृजित कर 11 हजार 859 कार्य पूरे किए गए। आवास योजना के अंतर्गत 88 करोड़ रुपये की लागत से जिले में 7 हजार 369 आवासों का निर्माण किया गया है। वहीं, 13 हजार 489 समूहों के गठन के बाद 1 लाख 64 हजार 734 महिलाओं को स्व-सहायता समूहों से जोड़ा गया, जिससे महिला सशक्तिकरण को मजबूती मिली है। प्रभारी मंत्री ने यह भी बताया कि जिले में नगरीय विकास, राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के साथ-साथ सांसद और विधायक निधि से करोड़ों रुपये के विकास कार्य कराए गए हैं। कुल मिलाकर बीते दो वर्षों में जिले ने विकास की नई दिशा तय की है और आने वाले समय में इससे जनता को और अधिक लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Dec 13, 2025 13:20:16
Noida, Uttar Pradesh:हनुमानगढ़ के टिब्बी क्षेत्र के गाँव राठीखेड़ा में प्रस्तावित इथेनॉल प्लांट विवाद मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व विधायक बलवान पूनिया ने ज़ी राजस्थान पर बड़ा बयान दिया और कहा कि जब तक इथेनॉल फैक्ट्री हटाने के आदेश सरकार नहीं देगी तब तक कोई समझौता नहीं और किसानों पर ऐसे गंभीर मुकदमे भी स्वीकार नहीं होंगे। 17 दिसंबर को कलेक्ट्रेट पर महापंचायत का ऐलान किया गया है। 10 दिसंबर को फैक्ट्री परिसर आगजनी की घटना भी दर्ज हुई थी, जिसके बाद 107 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद किसान नेताओं, बीजेपी नेताओं और प्रशासन के बीच बीती रात वार्ता हुई, जिसमें ADG वीके सिंह और जिला कलेक्टर ने प्रेस को बताया कि वार्ता में किसानों ने फैक्ट्री के हर एंगल से रिव्यू करने का आश्वासन दिया था। हालाँकि जब ADG वीके सिंह से पूछा गया कि कानूनी मामलों के बारे में क्या स्थिति है तो उन्होंने स्पष्ट नहीं कहा, पर कहा कि समझौता वार्ता के अनुसार कानूनी प्रक्रिया Follows की जाएगी। सुबह होते-होते किसान नेताओं ने शांतिपूर्ण आंदोलन और जिला कलेक्ट्रेट पर 17 दिसंबर को प्रस्तावित महापंचायत का फिर से ऐलान कर दिया। आज प्रशासन ने Tibbi में चार दिनों से बंद इंटरनेट सेवाओं के फिर से बहाल करने के आदेश दिए।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 13, 2025 13:20:03
Jaipur, Rajasthan:स्टेट GST के 110 ठिकानों पर छापे, 300 अफसरों ने एक साथ मारी रेड, 200 करोड की टैक्स चोरी का खुलासा। जयपुर-स्टेट GST की प्रदेशभर में बड़ी कार्रवाई की। एक साथ 110 ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें करोडो की कर चोरी का खुलासा हुआ। सबसे बड़ी बात ये है कि इस रेड में 300 से ज्यादा अधिकारी शामिल थे। इस कार्रवाई के बाद टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों में हड़कंप मच गया। एक साथ 110 ठिकानों पर छापे- राजस्थान में GST की 110 ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें 200 करोड से टैक्स चोरी का खुलासा हुआ। इस रेड में 300 से अधिक अधिकारियों की अलग-अलग टीमें गठित कीं, जिन्होंने छापेमारी में करोड़ों के टैक्स चोरी सामने आई। यह कार्यवाही विभाग के मुख्य आयुक्त कुमार पाल गौतम के निर्देश पर की गई। प्रदेश के कई जिलों में एक साथ यह कार्यवाही की। विभाग को लंबे समय से सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं कि प्रदेश में प्लाईवुड, सैनेटरी आइटम, लोहा स्क्रैप, टाइल्स, खाद्य तेल, होटल, कपास, टिम्बर, रियल एस्टेट सहित कई सेक्टर्स में कुछ व्यापारी कर चोरी में संलिप्त हैं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर यह व्यापक अभियान चलाया गया। 10 करोड़ रुपये की राशि विभाग में जमा- प्रदेश में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर विभिन्न सेक्टर्स में एक साथ कार्यवाही की गई है, जिससे कर चोरी में लिप्त व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कार्यवाही के दौरान कई स्थानों से कच्ची पर्चियां, फर्जी बिलिंग और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं। सर्वे कार्यवाही के दौरान ही कई व्यापारियों ने कर चोरी स्वीकार करते हुए स्वेच्छा से लगभग 10 करोड़ रुपये की राशि विभाग में जमा करवाई है। विभाग द्वारा जब्त दस्तावेजों के आधार पर अब विस्तृत जांच की जाएगी, जिससे आगे और भी बड़ी राशि राजस्व के रूप में प्राप्त होने की संभावना है। तेज लाई जाएगी अभियान में- वाणिज्य कर विभाग द्वारा वर्तमान में कर चोरी के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है और आने वाले दिनों में इस प्रकार की कार्यवाहियों में और अधिक तेजी लाई जाएगी.
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 13, 2025 13:19:47
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि वर्तमान में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रही सरकार द्वारा दो साल पूर्ण होने पर नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान- हमारा राजस्थान के तहत राज्यभर में विविध आयोजन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने राजस्थान में अभूतपूर्व व उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जिसका सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है , यह बात डॉ बैरवा ने शनिवार को भीलवाड़ा जिले के सर्किट हाउस में वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में कही । डॉ बैरवा ने कहा कि हमारे संकल्प पत्र में जनता से जो वादे किए थे उनमे से अधिकतम संकल्प पूर्ण कर लिए गए है। शेष भी जल्द ही शत-प्रतिशत हो जाएंगे।उन्होंने कहा कि 우리의 सरकार जो कहती है, वह पूर्ण करती है। देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रामसेतु परियोजना पर कार्य प्रारम्भ हो गया है। इससे राजस्थान के बहुत सारे जिलों को पानी मिलेगा। डॉ बैरवा ने कहा कि हमारी सरकार ने विद्युत उत्पादन में उल्लेखनीय कार्य किए हैं साथ ही राज्य में नए जीएसएस लगाकर विद्युत तंत्र को मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के कल्याण की सरकार है। उन्होंने बताया कि सड़क विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अब तक जितनी भी परीक्षाएं करवाई है सभी सफलता पूर्वक पूर्ण हुई एवं दो वर्ष में एक भी पेपर लीक नहीं होने दिया। इससे युवाओं व आमजन में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने बताया कि राईजिंग राजस्थान के बारे में बताया कि ज्यादातर एमओयू धरातल पर आ चुके हैं। इस अवसर पर सांसद दामोदर अग्रवाल, स्थानीय विधायक अशोक कोठारी , शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा , जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाडा सहित समस्त मीडिया बन्धु उपस्थित रहे। बाइट - प्रेम चंद बैरवा, डिप्टी सीएम
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Dec 13, 2025 13:19:29
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 13, 2025 13:19:13
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Dec 13, 2025 13:18:59
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Dec 13, 2025 13:18:43
:District Legal Services Authority (DLSA) Ganderbal, under the aegis of the National Legal Services Authority (NALSA) and Jammu and Kashmir Legal Services Authority, successfully conducted the 4th & final National Lok Adalat for the year 2025 in district Ganderbal. The said National Lok Adalat was inaugurated by Mr. Abdul Nasir, Chairman District Legal Services Authority (DLSA) Ganderbal. The inauguration ceremony was attended by several distinguished judges, including Ms. Fozia Paul, Additional District and Sessions Judge, Ganderbal, Ms. Nusrat Ali Hakak, Chief Judicial Magistrate, Ganderbal, Mr. Sheikh Babar Hussain, Secretary, DLSA Ganderbal, and Ms. Mahoor, Munsiff/JMIC, Ganderbal. Other notable attendees included, Bar members, LADCs, Panel Lawyers, Adhikat Mitras, bank officials, representatives of various departments, litigants etc. A total of 04 benches were constituted, 1st bench was presided by Ms. Fozia Paul, Additional District and Sessions Judge, Ganderbal, along with Ms. Mahoor, Munsiff/JMIC, Ganderbal as bench member, 2nd bench was presided by Ms. Nusrat Ali Hakak, Chief Judicial Magistrate, Ganderbal, with Ms. Burjeena Hamid, Assistant LADC, Ganderbal, as bench member, 3rd bench was presided by Mr. Sheikh Babar Hussain, Secretary DLSA, Ganderbal, along with Mr. Sajid Irfan, Deputy LADC, Ganderbal, as bench member and 04th bench was presided by Mr. Moonis Wahid, Munsiff/JMIC Kangan, along with Advocate Mr. Suhail Ahmad Mir, as bench member, who worked tirelessly to dispose of a large number of cases. During the Lok Adalat, a total number of 1765 cases were taken up, out of which 1670 cases were amicably settled, resulting in a settlement amount of Rs 72,68,208/- ( Rupees Seventy Two Lacs Sixty Eight Thousand Two Hundred Eight only). The cases disposed of included matrimonial cases, NI Act Cases, Civil Cases, Criminal compoundable cases, bank recovery cases, labour disputes, pre-litigation cases, BSNL Bill cases, etc. The National Lok Adalat aimed to provide a platform for amicable settlement of disputes, promoting justice and reducing pending cases. The DLSA Ganderbal, has achieved this objective by settling a significant number of cases through the Lok Adalat.
0
comment0
Report
NTNeeraj Tripathi
Dec 13, 2025 13:18:23
Uska Khurd, Uttar Pradesh:एंकर/ वीओ- संतकबीरनगर जिले में दो दिवसीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 470 जोड़ों की शादी रीति- रिवाज के साथ कराई गई। विवाह समारोह के पहले दिन जहाँ 217 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया वहीं सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दूसरे दिन 253 जोड़ों का विवाह रचाया गया। जिनमें से 248 जोड़े हिन्दू रीति -रिवाज से विवाह के बंधन में बंधे जबकि 5 जोड़ो का मुस्लिम रिवाज के मुताबिक निकाह हुआ। खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के एक निजी मैरेज लॉन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में नव विवाहित जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी व जिले के अधिकारियों ने आशीर्वाद दिया और उनके मंगलमय वैवाहिक जीवन की कामना की। इस दौरान विवाहित जोड़ों को उपहार देकर विदा किया गया। इस अवसर पर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि सीएम योगी ने गरीब और जरूरतमंद परिवार की बेटियों के विवाह का संकल्प लिया है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बेटियों की शादी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे गरीब परिवारों के लड़के-लड़कियों की शादी करवाना है जो शादी का खर्च स्वंय नही उठा सकते। सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से अब कोई भी गरीब परिवार अपने बेटी की शादी को लेकर खुद पर बोझ नही महसूस करेगा । उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए सीएम योगी के प्रति आभार जताया。
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Dec 13, 2025 13:17:39
Gauri Kala, Uttarakhand:हत्या, स्थान–उधम सिंह नगर. ऐंकर– खटीमा के रोडवेज बस अड्डे पर बीते शुक्रवार हुई तलवार और चाकू बाजी की घटना ने शहर को हिला दिया। मामला पुरानी रंजिश का है जो बीती रात खूनी विवाद में बदल गया। सूबे के सीएम धामी के शुक्रवार खटीमा में प्रवास के कारण जिले सहित आसपास की भारी पुलिस फोर्स कल खटीमा में ही थी कि इसी बीच बस अड्डे के पास ही स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय के पीछे निवास करने वाले 24 साल के तुषार शर्मा की तलवार बाजी में मौत हो गई, जबकि पकड़िया निवासी सलमान और वाल्मीकि बस्ती निवासी अभय गंभीर रूप से घायल हो गए। बरेली में भर्ती सलमान की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार बीती शुक्रवार की रात दस बजे के समय तुषार, सलमान और अभय बस अड्डे के समीप स्थित एक चाय की दुकान पर खड़े थे। इसी दौरान गोटिया इस्लामनगर से आए कुछ युवकों के समूह से उनकी कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। कहासुनी देखते ही देखते मारपीट और फिर तलवार और चाकूबाजी में बदल गई। विवाद बढ़ने पर हमलावरों ने तीनों पर ताबड़तोड़ तलवार और चाकू से प्रहार कर दिए। हमले में तुषार गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर गया। सलमान व अभय को गंभीर चोटें आईं जिसके बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तुषार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने क्षेत्र में सघन जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना की कुछ राहगीरी ने लाइव वीडियो भी बनायी है जो सोशल मीडिया ओर वायरल हो रही है। घटना के साथ में सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। नाराज आक्रोशित लोगों ने आरोपी का खोज भी तोड़फोड़ कर दी। लोगों ने एक समुदाय विशेष की दुकानों में भी नुकसान पहुंचाया है। वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें कुछ युवकों के द्वारा मृतक तुषार एवं उसके साथियों पर धारदार हथियारों से हमला करते हुए की घटना को साफ-साफ देखा जा सकता है। इस घटना में अपनी जान गवाने वाले तुषार की डेढ़ - दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। वह एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत था। उसके पिता मनोज शर्मा कैंची, चाकू पर धार लगाने का काम करते हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और इलाके में तनाव का माहौल है। घटना के विरोध में नगर का व्यापार मंडल एवं अन्य सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने कोतवाली का घेराव कर अपराधियों को दंडित करने की मांग करी। आक्रोशित लोगों ने घटना के विरोध में बाजार भी बंद करवा दिया। खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावल तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने अलग अलग बताया कि घटना की गम्भनता से जांच की जा रही है और जल्द से जल्द घटना के लिए जिम्मेदार अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
0
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Dec 13, 2025 13:17:07
Indore, Madhya Pradesh:चित्रकूट पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट का माल किया बरामद टॉपलीड-चित्रकूट की राजापुर थाना पुलिस 팀 ने अमवां मोड़ के पास लूट की घटना को अंजाम देने वाले 04 आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 01 अदद लाकेट मय टूटी हुई चेन ,01 अदद लाकेट , 01 अदद पायल सफेद धातु ,02 अदद पायल का टुकडा सफेद धातु ,03 अदद चैन का टुकडा पीली धातु ,01 अदद तमंचा 312 बोर ,01 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद खोखा कारतूस 312 बोर व घटना में प्रयुक्त बोलेरो कार नं0 UP 72 BX 3660 , मो0सा0 नं0 UP96A7242 सी0डी0 डीलक्स बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने बताया कि बीते 8 दिसंबर को राजापुर थाना क्षेत्र के बरुआ रोड में एक बोलेरो गाड़ी में लूट की घटना हुई थी जिसकी सूचना पीड़ित ने राजापुर थाने में दी थी जिसको लेकर एसओजी टीम ने राजापुर थाना पुलिस के साथ मिलकर इस घटना का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से लूट का माल भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना को अंजाम देने की साजिश बोलोरो गाड़ी के ड्राइवर ने की थी उसने अपने फूफा और दो-तीन साथियों को बुलाकर इस घटना को कराया था इनके कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है घटना में एक पीआरडी का जवान भी शामिल था जिसके पास से कट्टा बरामद किया गया है पुलिस अधीक्षक ने पीआरडी विभाग के अधिकारियों को भी इस बात की सूचना दी है। बाइट- अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक चित्रकूट
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top