Back
झांसी में 1 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान: DM झांसी अविनाश कुमार
Jhansi, Uttar Pradesh
झांसी में 1 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 11 से 31 तक दस्तक अभियान की समीक्षा DM अविनाश कुमार ने करते हुए कहा कि अभियान शतप्रतिशत सुनिश्चित करें। इसे संवेदनशीलता और गंभीरता से किया जाए सुनिश्चित करें। समस्त विभाग माइक्रोप्लान बनाते हुए कार्य करें ताकि परिणाम बेहतर मिलें। DM ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों के आसपास गंदा पानी एकत्र ना होने दें। साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था रखें व अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Noida, Uttar Pradesh:
*सावन में निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी में इस बार सेल्फी को नो*
- बाबा महाकाल के साथ सेल्फी पर रोक ...
- सावन के सोमवार को निकलने वाली बाबा महाकाल की शाही सवारी के साथ इस बार सेल्फी नहीं ले सकेंगे...
- उज्जैन प्रशासन ने नो सेल्फी सावन अभियान की शुरुआत की है...
- उज्जैन कलेक्टर रोशन सिंह ने लोगों से अपील की है कि जब बाबा महाकाल की शाही सवारी निकले तो सेल्फी ना ले इससे अव्यवस्था फैलती है कई बार श्रद्धालुओं को चोट लग जाती है...
(बाइट- रौशन सिंह कलेक्टर उज्जैन)
0
Share
Report
Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया / पेंड्रा / स्लग जाम / 6 7 25 /
एंकर - पेंड्रा जिले में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश का असरक्षण जीवन पर दिखने लगा है, बारिश की वजह से जहां नदी नाले उफान पर है तो वही जिले को बिलासपुर रायपुर से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 45 में लगातार मिट्टी धसकने की वजह से जाम की स्थिति बन रही है, पेंड्रा के कारीआम में लगा जाम 8 घंटे बाद खोला जा सका तो केंदा के कुसुमखेड़ा गांव के पास अब भी जाम लगा है जिसमें सैकड़ों भारी वाहन फंसे हुए है , फिलहाल जाम खुलवाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है...
पेंड्रा जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार रुक-रुक कर भरी जारी है कभी यह बारिश झमाझम बारिश में बदल जाती है तो रुक रुक कर बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहता है, लगातार हो रही बारिश का असर अब परिवहन व्यवस्था पर पड़ रहा है जिसमें सबसे ज्यादा निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 45 परेशानी का सबब बन रहा है नेशनल हाईवे के जिम्मेदार अधिकारियों को जन प्रतिनिधियां एवं प्रशासन के माध्यम से लगातार ताकिद कराई गई थी की बरसात के पूर्व सड़क ठीक कर ले , नहीं तो जिले वासियों को बरसात में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा और हुआ भी यही, पहली मूसलाधार बारिश में तीन डायवर्सन पुल बह गए, जगह-जगह सड़क धड़क गई, तो निर्माणाधीन सड़कों का हाल और बुरा है , लगातार मिट्टी धसकने से से जाम की स्थिति निर्मित हो रही है , कल कारीआम में लगभग 8 घंटे का जाम लग रहा , जिसमें छोटे बड़े सैकड़ो वाहन फंसे रहे, जिसमें कई यात्री वाहन भी शामिल रहे जिले से गए यातायात विभाग ने रात 2:00 बजे किसी तरह यातायात सामान्य कराया तब कहीं जाकर कारीआम से यात्री और मालवाहक वाहन निकाल पाए, पर केंदा के कुसुमखेड़ा गांव में अब भी स्थिति जस की तस बनी हुई है, यहां भारी माल वाहक वाहनों की लंबी कतार अब भी लगी हुई है हालांकि छोटी गाड़ियां किसी तरह निकल रही है पर भारी वाहनों को अभी जाम का सामना करना पड़ रहा है....
बाइट सिद्धार्थ शुक्ला ट्रैफिक इंचार्ज पेंड्रा
0
Share
Report
Bihar:
बीएलओ के काम में बाधा पहुंचाने पर नपे हेडमास्टर, समस्तीपुर जिला अधिकारी ने दिए एफआईआर।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता पुनरीक्षण कार्य 2025 में बाधा पहुंचाने वालों की खैर नहीं है। कुछ इसी सख्ती को लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गांव के प्रधानाध्यापक नप गए हैं। बीएलओ के कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने संबंधित हेडमास्टर अमित कुमार सिंह पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है।
जिले के 140-हसनपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 166, उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गांव पूरब भाग के बीएलओ राम कुमार के काम में एचएम द्वारा बाधा उत्पन्न की गई। इसको लेकर R. P. Act – 1950 की धारा 32 के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया है कि गहन पुनरीक्षण कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षकों (बीएलओ व वोलेंटियर) के कार्य में अगर कोई भी प्रधानाध्यापक बाधा पहुंचाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
0
Share
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर
मॉर्निंग में साइक्लिंग को निकले BSF के रिटायर्ड जवान के गले से बाइक सवारों ने झपटी सोने की चैन।
चैन स्नैचिंग करते अपाची सवार दो युवक CCTV कैमरे में हुए कैद।
गुलावठी पुलिस को रिटायर्ड फौजी ने CCTV फुटेज देकर की कार्यवाही की मांग।
वारदात से मॉर्निंग वॉक को जाने वाले लोगों में दहशत।
घटना की सीसीटीवी वीडियो हुई सोशल मीडिया पर वायरल।
थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में हुई चैन स्नैचिंग की वारदात।।
0
Share
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर
किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे लुटेरों से हुई सिकन्दराबाद थाना पुलिस की मुठभेड़।
चैकिग के दौरान पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़।
मुठभेड़ के दौरान लुटेरों ने की पुलिस टीम पर फायरिंग।
पुलिस की जबाबी फायरिंग 1 बदमाश पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल बदमाश अब्दुल व उसके दो साथी राशिद व अल्ताफ गिरफ्तार।
गिरफ्तार लुटेरों के पास से 3 तमंचे, कारतूस, सोने के आभूषण, 37 हज़ार रुपये नगद व 5 किलो तांबे का तार किया बरामद।
मुठभेड़ में गिरफ्तार अब्दुल पर डेढ़ दर्जन व राशिद व अल्ताफ़ पर आधा आधा दर्जन संगीन मुकदमे है दर्ज।
मुठभेड़ में गिरफ्तार शातिर लुटेरे एनसीआर के कई जनपदों में दे चुके थे लूट की घटना को अंजाम।
थाना सिकन्दराबाद कोतवाली क्षेत्र की संतपुरा नहर की पटरी के पास हुई मुठभेड़।
बाइट - भास्कर मिश्र - सीओ
0
Share
Report
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में मोहर्रम का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मोहर्रम के पर्व को लेकर प्रशासन के द्वारा भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिससे कि कहीं भी असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी प्रकार का बलवा ना फैलाया जा सके। इसके लिए जगह-जगह पुलिस की भी तैनाती की गई है। बीती देर रात ताजिया जुलूस निकाली गई जो शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरती हुई देर रात पुनः अपने स्थान पर पहुंची। नगर थाना क्षेत्र में निकाली गई इस ताजिया जुलूस में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे जुलूस में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों के द्वारा पारंपरिक अस्त्र शस्त्रों से कई तरह के करतब दिखाए जा रहे थे। जिला प्रशासन की निगरानी में यह ताजिया जुलूस शांतिपूर्ण एवं सद्भाव तरीके से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंची।
0
Share
Report
Darbhanga, Bihar:
Slug_दरभंगा जिले में मुहर्रम में हुआ बड़ा हादसा ,50से अधिक झुलसे,हुई पहली मौत,md मिराज उम्र 22 साल की हुई मौत, जुलूस के दौरान ग्यारह हजार बिजली के तार के संपर्क में आया झंडा, बिजली के झटके से एक कि मौत करीब दो दर्ज़न से ज्यादा लोग झुलसे, घटना के बाद मौके पर मची अफरातफरी, अलग अलग अस्पताल में लाये गए घायल, दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने की पुष्टि, कहा सभी घायल का किया जा रहा इलाज़, घटना के दिये गए जांच के आदेश, मुहर्रम जुलूस के समय बिजली नही काटने के कारण का भी किया जा रहा पता, इलाके में स्थिति सामान्य, अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुच लोगो को कर रही मदद । घटना दरभंगा के तारडीह प्रखंड के ककोढा गाँव की घटना -
एंकर-दरभंगा के तारडीह प्रखंड के ककोढा गाँव मे मुहर्रम के जुलूस में एक बड़ा हादसा तब हो गया जब मुहर्रम के जुलूस के साथ चलने वाले झंडे का बांस बिजली के तार के संपर्क में आ गया बिजली के तेज झटके और आवाज के साथ बिजली का तार नीचे जमीन पर गिर गया और इस बजली की करेंट जुलूस में चल रहे दर्ज़नो लोगो को अपनी चपेट में ले लिया । बिजली की करेंट के बाद वहा अफरातफरी मच गई लोग अपनी जान बचा कर इधर उधर भागने लगे । इस घटना के एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल है जिसमे तीन चार लोगों की हालत बेहद चिंताजनक है । तत्काल घटना की सूचना पर करीब एक दर्जन एम्बुलेंस मौके पर भेजा गया है । गंभीर रूप से घायल को दरभंगा DMCH अस्पताल लाने का काम जारी है वही गाव वालो की बात मान तो इस घटना में 50 से ज्यादा लोग करेंट से झुलसे है जो अलग अलग अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे है तो कुछ निजी अस्पताल में भी भर्ती किये गए है ।
पूरे घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है जिसमे साफ देखा जा सकता है कि सैकड़ो की संख्या में मुहर्रम का जुलुश पूरे उत्साह में लाठी डंडे भांजते जा रहा है लोग बैंड बाजे के धुन पर होने वाले हादसे से बेखबर झूमते आगे बढ़ते है जुलूस में युवाओं की टोली के साथ बच्चे और महिलाएं भी आगे पीछे जाती दिखाई दे रही है इसी जुलूस में एक बड़ा मुहर्रम का झंडा भी लहराया जा रहा था जैसे ही जुलूस चौकी मिलान के लिए पहुची तभी झंडे का एक सिरा बिजली के तार के संपर्क में आ गया और यह बड़ा हादसा हो गया । हादसे के बाद लोग पहले तो जान बचा कर खुद भागे लेकिन कुछ पल के बाद ग्रामीण अपनो को खोजने ओर दुसरो की मदद भी करते दिखाई दे रहे है ।
घटना की सूचना पर मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल के अलावा प्रशासन के लोग भी पहुचे और तत्काल पीड़ित लोगों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुचाने का काम सुरु किया गया । हालांकि तबतक बहुत से लोग खुद अपने व्यवस्था से अस्पताल का रुख कर चुके थे ।
ग्रामीणों का आरोप है कि सभी वर्ष मुहर्रम के जुलूस के समय बिजली काट दी जाती थी लेकिन इस वर्ष बिजली नही काटने के कारण यह हादसा हो गया है यह बहुत बड़ी लापरवाही है बिजली आखिर क्यों नही काटी गई थी यह जांच का विषय है अगर बिजली जुलूस के समय काट दिया गया होता तो इतनी बड़ी घटना नही होती ।
दरभंगा के जिलाधिकारी ने कौशल कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए फोन पर बताया कि बिजली की करेंट लगने से यह घटना हुई है तकरीबन पंद्रह से बीस लोग करेंट से झुलसे है जबकि एक व्यक्ति की मौत करेंट लगने से हो गई है । मुहर्रम के जुलूस के समय आखिर बिजली क्यों नही काटी गई थी इसकी जांच की जा रही है जांच के बाद लापरवाही बरतने वाले सभी लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने का भी भरोषा दिया ।
बाइट-Md उस्मान,ग्रामीण,
बाइट-अनुराग,ग्रामीण,
0
Share
Report
Bhagalpur, Bihar:
INTRO - पहाड़ों से घिरे कहलगांव में गंगा किनारे वशिष्टेश्वर पहाड़ है जहाँ गुरु वशिष्ठ ने सबसे पहले तपस्या की थी यहीं पर बट वृक्ष के निचे एक शिवलिंग निकला जिसकी पूजा सबसे पहले गुरु वशिष्ट ने की थी । जो वशिष्टेश्वर महादेव फिर बटेश्वर स्थान के नाम से जाना जाने लगा। पुराणों के अनुसार कालांतर में यहाँ काशी धाम स्थापित होता लेकिन सवा हाथ जमीन कम पड़ जाने के कारण काशी धाम वाराणसी में स्थापित हुआ । जिसके बाद कहलगांव का बटेश्वर स्थान गुप्त काशी के नाम से जाना जाने लगा।
भागलपुर से 32 किलोमीटर दूर कहलगांव उत्तरवाहिनी गंगा तट पर बटेश्वर स्थान स्थापित है जिनके सन्मुख महाकाली है जो दक्षिण मुखे है यानी दक्षिणेश्वरी है। ऐसा पहला मन्दिर है जहाँ शिवलिंग के समक्ष माँ गौरी नहीं बल्कि माँ काली का मंदिर है। यह अपने आप मे खास है। समीप में श्मशान घाट है। इसका प्रमाण है कि यह स्थान तंत्र विधा का केंद्र हुआ करता था। 3 किलोमीटर दूर विक्रमशिला विश्विद्यालय है जहां आठवीं से बारहवीं शताब्दी तक तंत्र विद्या की पढ़ाई हुई जिसका केंद्र बटेश्वर स्थान ही बताया जाता है। दूर-दूर से लोग यहां तंत्र विद्या की सिद्धि प्राप्त करने के लिए आया करते थे इस मंदिर का पहली बार 1216 ईस्वी में जीर्णोद्धार हुआ।
मन्दिर परिसर में एक गुफा है जहाँ ऋषि वशिष्ठ ने तपस्या की थी दुर्वाशा ऋषि और कौव्हल ऋषि ने भी बाद में यहां तपस्या की थी तीन तपोस्थली इसके प्रमाण हैं। इस स्थान को आर्किलोजिकल साइट के रूप में सुरक्षित घोषित किया गया है। मन्दिर में एक से बढ़कर एक अति प्राचीन प्रतिमाएं हैं। बाबा बटेश्वर शिवलिंग के दर्शन मात्र से ही मन को शांति मिलती है सुखद अनुभूति होती है।
ऐसे तो सैलानी और श्रद्दालु हर दिन यहाँ पहुँचते हैं लेकिन सावन के महीने में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है देश के अलग-अलग राज्यों से हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु बाबा बटेश्वर स्थान पहुंचते हैं और मनोकामनाएं मांगते हैं सच्चे मन से मांगी गई मनोकामनाएं भी पूरी होती है यहां सावन के महीने में केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ की ओर से श्रद्धालुओं के लिए सभी तरह के खास इंतजाम मूलभूत सुविधाओं के इंतजाम किए जाते हैं वाराणसी के पंडितों द्वारा हर दिन संध्या में गंगा किनारे भव्य आरती का आयोजन होता है पूरे महीने भंडारे का आयोजन होता है पहाड़ की ऊंचाई पर बसे बाबा बटेश्वर नाथ की महिमा अपरंपार है शिव पुराण समिति कई पुराने और कहानियों में बाबा बटेश्वर वर्णित है।
Wt - अश्वनी कुमार, ज़ी मीडिया, भागलपुर / Byte- विष्णु खेतान, प्रबंधक ( अध्यक्ष, केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ )
Byte - मनोज कुमार झा, पंडित
Byte - उषा देवी, श्रद्धालु
Byte- सुनील टेकरीवाल, श्रद्धालु
0
Share
Report
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में दर्दनाक हादसे में ठनका की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघड़ा नगर परिषद बदलपुरा बांध की है। मृत महिला की पहचान बदलपुरा निवासी उर्मिला देवी के रूप में की गई है । बताया जा रहा है कि उर्मिला देवी अपने घर के काम से घर के बाहर बैठी हुई थी कि तभी एकाएक तेज बारिश शुरू हुई तथा अचानक बज्रपात हो गया जिससे ठनका की चपेट में आने से उर्मिला देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाद में स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। तत्पश्चात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
बाइट - महेश दास पुत्र
0
Share
Report
Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _हरदा जिले के महिला थाने में तीन तलाक का मामला सामने आया है। महिला ने पति पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के बाद तीन बार 'तलाक' बोलकर घर से निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 की धारा 4 के तहत केस दर्ज किया है, पीड़िता की शादी वर्ष 2020 में मुस्लिम रीति-रिवाजों के साथ सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक से हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद शुरू हो गया था। इससे परेशान होकर महिला मायके चली गई,
0
Share
Report