Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284001

झांसी-ललितपुर हाईवे पर हार्वेस्टर से कंटेनर टकराने से हादसा; एक की मौत, तीन घायल

ASABDUL SATTAR
Oct 12, 2025 05:34:23
Jhansi, Uttar Pradesh
झांसी रक्सा थाना क्षेत्र ग्राम डोंगरी पुल के पास झांसी-ललितपुर हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। सड़क पर खड़ी हार्वेस्टर मशीन को पीछे से आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायल लोगों को उपचार के लिए एम्बुलेंस की मदद मेडिकल कॉलेज भेजा जहां चमन, सलीम और अखिलेश का इलाज चल रहा है। लेकिन उनकी हालत गंभीर है। वहीं पुलिस ने मृतक सलमान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। दरअसल बरेली निवासी चमन, सलीम और सलमान ललितपुर से फसल काटकर हार्वेस्टर मशीन से बरेली वापस लौट रहे थे। डोंगरी पुल के पास हाईवे पर हार्वेस्टर के पहिए चिपक गए, जिससे वह आगे नहीं बढ़ पा रही थी। तीनों लोग हार्वेस्टर को हाईवे पर खड़ा करके पहिए को ठीक कर रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे कंटेनर ने पीछे से हार्वेस्टर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सलमान की ट्रक के पहियों के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सलीम और चमन के पैर बुरी तरह कुचल गए और वे हार्वेस्टर के नीचे फंस गए। कंटेनर चालक अखिलेश भी ट्रक की स्टीयरिंग में फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्टीयरिंग को काटकर उसे बाहर निकाला। वहीं घटना के बाद झांसी-ललितपुर हाईवे लगभग एक घंटे तक बाधित रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 12, 2025 08:16:03
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Oct 12, 2025 08:15:45
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो स्टील प्लांट में फिर हादसा होते होते बचा जहां स्टील मेल्टिंग शॉप -1(SMS-1) में कल बी शिफ्ट के दौरान एक घटना में पिघला हुआ लोहा गिर गया। बताया जा रहा है कि लेडल के द्वारा फर्नेस में लिक्विड गर्म पिघला हुआ लोहा ट्रांसफर किए जाने के दौरान लेडल में पंक्चर हो गया जिसके कारण यह हादसा हुआ है। घटना के बाद लेडल को मरम्मत के लिए भेजा गया है। घटना को लेकर बोकारो स्टील प्लांट के चीफ कम्युनिकेशन ऑफिसर मणिकांत धान ने कहा कि लेडल में मामूली छेद था ऐसे में इसमें कोई जानमाल की छती नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन जो भी सुरक्षा में खामियां है उसे दुरुस्त करने में लगा हुआ है। बताते चले कि इससे पहले भी घटना घट चुकी है जहां बोकारो स्टील प्लांट के SMS-2 में पिछले महीने 28 सितंबर को लेडल में पिघला हुआ लोहा ले जाते समय क्रेन का पुली टूट गया था जहां आग लगने के चलते तीन मजदूर झुलस गए थे जिसमें दो की मौत हो चुकी है और एक का इलाज चल रहा है। हालांकि मृतक के दोनों के परिजनों को BSL के तरफ से नियुक्ति पत्र दी जा चुकी है। वही इस तरह की घटना से एक बार फिर प्लांट के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है।
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Oct 12, 2025 08:08:23
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या धाम के रावत मंदिर के महंत राममिलन दास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, महंत ने रात करीब सात बजे भोजन किया, जिसके कुछ देर बाद ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि मुंह से झाग निकलने के बाद शिष्यों ने तुरंत उन्हें श्रीराम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही अयोध्या कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। वहीं, दिगंबर अखाड़ा के महंत रामलखन दास और वामन मंदिर के महंत वैदेही बल्लभ शरण भी अस्पताल पहुंचे और निष्पक्ष जांच की मांग की। शिष्यों का कहना है कि महंत राममिलन दास सरल और धार्मिक स्वभाव के संत थे। वे पिछले 15 वर्षों से रावत मंदिर के महंत के रूप में सेवाएं दे रहे थे। उनके गुरु राममिलन दास राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में मंदिर से जुड़ी जमीन की बिक्री से करीब छह से सात करोड़ रुपये उनके खाते में आए थे। घटना की जानकारी पर डीएम और एसएसपी भी अस्पताल पहुंचे, हालांकि अब तक मौत के कारणों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी है。
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Oct 12, 2025 08:08:06
Gauri Kala, Uttarakhand:स्लग- किसान मेले में पहुचे मुख्यमंत्री स्थान - ऊधम सिंह नगर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने एक दिवसीय दौरे पर ऊधम सिंह नगर के गोविंद बल्लभ पंत विश्व विद्यालय पहुचे जहाँ उन्होंने किसान मेले में प्रतिभाग किया, उन्होंने मेले में भ्रमण कर स्थानीय उत्पादों की जानकारी ली और साथ ही खेती से संबंधित नए उपकरणों की जानकारी भी ली। मुख्यमंत्री ने इसके बाद एक गोष्ठी को संबोधित करने की बात कही। किसान मेले में पहुचे मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर किसानों के लिए काम कर रही है। पंतनगर यूनिवर्सिटी देश विदेश में विख्यात है और ये किसानों के आगे बढ़ने में काफी मदद करती है, इसके अलावा सरकार भी किसानों की मदद के लिए नए प्रयास कर रही है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top