Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaunpur222001

चलती अर्टिगा कार में आग लगी, चालक समेत पांच सवारियां सुरक्षित बाहर निकलें

ASAJEET SINGH
Oct 28, 2025 06:34:12
Jaunpur, Uttar Pradesh
चलती अर्टिगा कार में लगी आग, धू-धू कर जल गई पूरी गाड़ी पांच सवारियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के गहलाई गांव के पास स उस समय हड़कंप मच गया जब चलते-चलते एक अर्टिगा कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गाड़ी में सवार पांच लोग समय रहते बाहर निकल आए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, मडियाहूं के चोरारी गांव निवासी दो महिलाएं और तीन पुरुष सोमवार की शाम मीरगंज थाना क्षेत्र के भीदुना गांव में दावत में शामिल होकर लौट रहे थे। जब उनकी अर्टिगा कार गहलाई गांव के पास पहुंची, तभी इंजन से अचानक धुआं उठने लगा। ड्राइवर उपेंद्र सरोज ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को सड़क किनारे रोक दिया और सभी सवारियों को बाहर निकाल लिया। कुछ ही क्षणों में पूरी कार आग की लपटों में घिर गई और देखते ही देखते धू-धू कर जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही बरसठी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जल चुका था। सौभाग्य से सभी सवार सुरक्षित हैं। पुलिस ने वाहन के अवशेषों को कब्जे में लेकर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKULWANT SINGH
Oct 28, 2025 09:01:32
Yamuna Nagar, Haryana:एंकर -- यमुनानगर में श्रम कल्याण विभाग कार्यालय में सोमवार को सीएम फ्लाइंग टीम द्वारा अचानक औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विभाग में मौजूद कर्मचारियों की हाजिरी और कार्यप्रणाली की बारीकी से जांच की गई। टीम ने पाया कि कुछ कर्मचारी समय पर उपस्थित होकर अपने कार्यों में व्यस्त थे, जबकि कई कर्मचारी बिना किसी सूचना के गैरहाजिर पाए गए। इससे विभागीय अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। वीओ -- निरीक्षण के दौरान टीम ने श्रमिकों को 90 दिन के कार्य से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की। बताया गया कि संबंधित रिकॉर्ड ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं। टीम ने दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच के बाद कहा कि इन रिकॉर्ड्स की अंतिम पुष्टि मुख्यालय से प्राप्त ऑनलाइन डेटा के आधार पर की जाएगी। यदि किसी प्रकार की विसंगति या अनियमितता पाई जाती है, तो जिम्मेदार कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सीएम फ्लाइंग टीम की इंस्पेक्टर ने कहा कि निरीक्षण का उद्देश्य विभागीय कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी कर्मचारी ड्यूटी के समय अनुपस्थित पाए गए हैं, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी。 बाइट -- इंस्पेक्टर, सीएम फ्लायंग टीम वीओ -- टीम ने विभाग में रिकॉर्ड मेंटेनेंस, उपस्थिति रजिस्टर, और कार्यालय में चल रहे कार्यों की समग्र स्थिति की भी समीक्षा की। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि भविष्य में सभी कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचें और अपने दायित्वों का ईमानदारी से पालन करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे ताकि सरकारी कार्यालयों में अनुशासन और कार्यकुशलता बनी रहे。 इस निरीक्षण से विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और कई अधिकारी तुरंत कार्यालय पहुंच गए। सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई को आमजन ने भी सराहा, क्योंकि इससे सरकारी कामकाज में जवाबदेही बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 28, 2025 09:01:05
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के मद्देनज़र शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खजूरवाली बाजार से केडी गेट मार्ग तक चल रहे चौड़ीकरण कार्य का जायज़ा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्थानीय रहवासियों ने स्वेच्छा से मार्ग चौड़ीकरण कार्य में सहयोग दिया है, जो सराहनीय है। उन्होंने नागरिकों के इस जनहितैषी सहयोग की प्रशंसा करते हुए उन्हें हृदय से बधाई दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयसीमा में पूरे किए जाएँ, ताकि सिंहस्थ 2028 तक उज्जैन शहर का स्वरूप और अधिक आकर्षक व सुव्यवस्थित बन सके।
0
comment0
Report
Oct 28, 2025 08:55:38
Mawai, Uttar Pradesh:रूदौली। भगवान सूर्य की उपासना और नारी शक्ति की अटूट आस्था का प्रतीक छठ महापर्व अयोध्या जनपद के रूदौली तहसील क्षेत्र के खेरनपुर स्थित रामनगर कॉलोनी में पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ। चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व ने पूरे क्षेत्र को धार्मिक आस्था और भक्ति के रंग में रंग दिया। कॉलोनी की गलियों में पूरे दिन जय छठी मइया के गीतों की गूंज सुनाई दी और वातावरण आध्यात्मिक रंग में डूबा रहा। हर वर्ष की तरह इस बार भी महिलाओं ने सामूहिक रूप से कॉलोनी में गड्ढा खोदकर उसमें जल भरकर अस्थायी तालाब तैयार किया। वहीं पर सभी व्रती महिलाओं ने पूरे विधि-विधान से छठी मइया की पूजा-अर्चना की। सुबह की पहली किरण के इंतज़ार में खड़ी महिलाएं जैसे ही जल में उतरीं, पूरा माहौल भक्ति से सराबोर हो उठा।
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Oct 28, 2025 08:52:38
Jodhpur, Rajasthan:आखिरकार पकड़ी गई टैक्सी वाली गैंग महिलाओं को टैक्सी में बैठा कर कर देते थे चैन पार जोधपुर शहर में लगातार टैक्सी में सवार बदमाशों द्वारा की जा रही वारदातों के बाद आखिरकार महामंदिर थाना पुलिस को कामयाबी मिली है जोधपुर पुलिस ऑपरेशन लंगड़ा चलाकर इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो महिलाओं सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है दरअसल अक्टूबर माह में जोधपुर में रामदेवरा जाने वाले भक्तों की भीड़ थी इस बीच गुजरात से यह गैंग सीएनजी की टैक्सी लेकर जोधपुर पहुँचि जोधपुर में चार सदस्य शामिल थे दो महिलाएं टैक्सी में पीछे बैठती और दोनों पुरुष टैक्सी में आगे बैठते थे अकेली और वृद्ध महिला को देखकर यह लोग उसे अपना शिकार बनाते बातों में लगाकर उसे टैक्सी में बैठाते और फिर आगे बैठा व्यक्ति भी टैक्सी में पीछे आकर बैठ जाता खडे का बहाना बनाकर महिला के गले की चेन को पार कर लेते जोधपुर शहर में इस तरह की छह बारदातें हो गई इसके बाद पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने तमाम पुलिस थानों को अलर्ट किया और इस गैंग का पर्दाफाश करने के लिए बड़ा टास्क दिया महामंदिर थाना पुलिस की टीम ने टैक्सियों पर नजर रखनी शुरू की पेड पार्किंग में एक टैक्सी संदिग्ध लगी जिस पर उसे टैक्सी पर नजर रखी जाने लगी इस दौरान गुजरात से आई कि गैंग के लोगों ने ई-रिक्शा कर शहर में इधर-उधर घूमना शुरू कर दिया लेकिन जब यह गैंग टैक्सी के पास पहुंची और गुजरात जाने वाली थी इस दौरान पुलिस की टीमों ने इन्हें पकड़ा और पड़कर थाने ले आई पुलिस की टीमों ने इस पूरी कार्रवाई में भीखा भाई और जफर भाई के साथ पारुल देवी और गोमती द को गिरफ्तार किया है पुलिस की टीमों ने इनसे पूछताछ में जुटी है शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि अगस्त महीने में 4 वारदाते की गई और सोमवार को महामंदिर इलाके में 2 वारदाते की गई और आखिरकार पुलिस की टीमों ने इन चारों को पड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है बाईट देवेंद्र देवड़ा थानाधिकारी महामंदिर
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Oct 28, 2025 08:50:13
Raigarh, Chhattisgarh:विकासखंड स्तरीय कर्मा प्रतियोगिता के विरोध में उरांव समाज के प्रमुख लोगों के साथ बैठे पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत लैलूंगा की इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में होना है कर्मा प्रतियोगिता अंबिकापुर में होना है राज्य स्तरीय कर्मा प्रतियोगिता जिसके चयन के लिए आज लैलूंगा में होना है प्रतियोगिता रवि भगत ने कहा कर्मा प्रतियोगिता कर आदिवासी जनजाति के संसकृति का अपमान किया जा रहा है आदिवासी समाज से ईसाई समाज में धर्म परिवर्तन हो चुके लोगों का कर्मा नृत्य में कर रहे हैं रवि भगत विरोध, कर्मा प्रतियोगिता के लिए सज चुका है मंच लैलेन/लैलूंगा एसडीएम कार्यालय से कर्मा प्रतियोगिता के लिए जारी हुआ था नोटिफिकेशन, विरोध करने के बाद कार्यक्रम स्थगित करने का आदेश शासन ने जारी किया, और अब विरोध खत्म कर दिया गया है।
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Oct 28, 2025 08:49:10
Madhubani, Bihar:जनसुराज सुप्रीमो प्रशांत किशोर नेता और कार्यकर्ता के साथ कपलेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे, मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान बेनीपट्टी प्रत्याशी परवेज आलम भी मंदिर के गर्भ गृह में पहुंच गया, पुजारी और आसपास के लोगों में भारी आक्रोश, पुजारियों ने पंच गव्य और गंगाजल से मंदिर का शुद्धिकरण किया. पूरे मंदिर का साफ सफाई किया गया. प्रशांत किशोर 26 अक्टूबर को लगभग 8 बजे शाम में मधुबनी जिला के 4 विधानसभा में रोड शो कर चुके थे. रोड शो के दौरान मिथिलांचल का देवघर कहे जाने वाले बिस्फी विधानसभा क्षेत्र स्थित कपिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंचे. मंदिर पहुंच कर उन्होंने अपने 4 प्रत्याशी के साथ पूजा अर्चना की उसी दौरान बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज के उम्मीदवार परवेज आलम भी मंदिर के गर्भगृह में पहुंच कर पूजा अर्चना किया. सोशल मीडिया पर पूजा का वीडियो वायरल होने पर मंदिर प्रशासन के मुख्य पुजारी ने विरोध प्रकट किया, साथ ही मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर मंदिर को शुद्ध किया गया. मंदिर के मुख्य पुजारी संतोष कुमार ने प्रशांत किशोर को चेतावनी देते हुए धमकाया. बाइट आचार्य संतोष कुमार कपिलेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी बाइट : भुवन झा पुजारी प्रांशु झा जिलाध्यक्ष भाजपा मधुबनी पीटीसी बिन्दु भूषण ठाकुर मधुबनी
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 28, 2025 08:47:31
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा संगठन की ओर से दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री सुशील कटारा, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पटेल रणोली और विशिष्ट अतिथि प्रधान एवं विधानसभा प्रत्याशी कारीलाल ननोमा, भाजपा जिला महामंत्री ईश्वर लाल लबाना सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में पूर्व राज्यमंत्री सुशील कटारा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि 'वोकल फॉर लोकल' के मंत्र को अपनाकर स्थानीय उत्पादों और युवा उद्यमिता को प्रोत्साहित किया जाए, तभी विकसित भारत का सपना साकार होगा। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पटेल ने कहा कि भाजपा सेवा, संगठन और समर्पण की पार्टी है, और हर कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा रहा है। प्रधान कारीलाल ननोमा ने आगामी पंचायतीराज चुनावों में एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता पार्टी का सच्चा सिपाही है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को मायूस होने की जरूरत नहीं, सभी नेता और पदाधिकारी एक जाजम पर बैठकर भाजपा को चौरासी क्षेत्र में सशक्त बनाएं।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 28, 2025 08:47:02
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में सूने पड़े मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने ताले तोड़कर घर में रखे सोने-चांदी के जेवर और 20 हजार नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित महिला अपने पति के इलाज के लिए हॉस्पिटल गई हुई थी। महिला की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है。 बालू गोमा गली आगरा गेट निवासी उषा रानी पत्नी दिनेश कुमार ने बताया कि उनके मकान के पीछे सूने पड़े मकान के सीढ़ियों का दरवाजा तोड़कर चोर उनके घर में घुस गए। चोरों ने खिड़की काटकर मकान में एंट्री ली और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जब मकान पर पहुंचे तो ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था। पीड़ित महिला ने बताया कि चोर एक सोने की चेन, एक अंगूठी, चांदी के कड़े, और 20 हजार नगदी चोरी कर फरार हो गए। महिला ने बताया कि वह अपने पति के इलाज के लिए हॉस्पिटल गई हुई थी। इसी बीच चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। कोतवाली थाना पुलिस महिला की शिकायत पर जांच में जुटी है。 बाइट - पीड़िता
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 28, 2025 08:46:36
Tonk, Rajasthan:टोंक बीसलपुर बांध ने बनाया रिकॉर्ड आज फिर खोले गेट एक गेट खोल कर बनास नदी में 3005 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू एंकर..राजस्थान में पिछले दो दिनों से जारी बेमौसम बारिश का असर अब बीसलपुर बांध पर दिखने लगा है। एक बार फिर डैम के गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू की गई है। जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में लंबे समय तक बांध के कई गेट खोलकर पानी की निकासी करनी पड़ी थी। पिछले दिनों बारिश का दौर थमने पर बांध के सभी गेट बंद कर दिए गए थे। एंकर..बीसलपुर बांध के कैचमेंट (जलग्रहण) एरिया में सोमवार से हो रही लगातार वर्षा के चलते बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए मंगलवार को पानी की निकासी शुरू की गई। बांध परियोजना के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि दोपहर 12:50 बजे गेट नं 10 को आधा मीटर खोल दिया गया है। इस निकासी के माध्यम से बनास नदी में 3005 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है। गौरतलब है कि इस साल मानसून सीजन में भारी बारिश के चलते बीसलपुर बांध कई बार अपने पूर्ण भराव स्तर (315.50 RL) को पार कर चुका था। हालांकि, अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में चक्रवाती मौसम प्रणाली के कारण राजस्थान के कई जिलों में हुई बारिश ने एक बार फिर बांध के जलस्तर को प्रभावित किया है। बांध परियोजना ने इस नई निकासी के मद्देनजर बनास नदी के डाउनस्ट्रीम में पड़ने वाले मार्गो का लोगों को सचेत रहने को कहा है। उल्लेखनीय है कि गत 21 अक्टूबर को सभी गेट बंद किए गए थे。
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 28, 2025 08:46:17
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले के देवगढ़ थाने में दर्ज प्रकरण एक में अनुसंधान की सुस्ती ने पीड़ित पक्ष में भय का माहौल बना दिया है। बावडीखेडा निवासी कालूराम मीणा ने जिला पुलिस अधीक्षक को प्रस्तुत प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि एफआईआर दर्ज हुए तीन माह से अधिक बीत जाने के बाद भी मामले के सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए हैं। जबकि इस दौरान मेडिकल में लगी आग से लाखों रुपए का सामान राख बन गया और वहां कार्यरत कर्मचारी ममता मीणा झुलस गई थी। जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित एक मेडिकल स्टोर में पीड़ित कालूराम मीणा के अनुसार मेडिकल में आरोपी सुखदेव गुर्जर, लक्ष्मीनारायण गुर्जर, रमेश गुर्जर, पवन गुर्जर, पुष्कर गुर्जर निवासी नकोर पर आग लगाने के आरोप लगे थे। इस आगजनी में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया। इस हादसे में मेडिकल पर काम करने वाली ममता मीणा गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के बाद पीड़ित कालूराम मीणा ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद आरोपी अब तक खुले आम घूम रहे हैं, जिससे पीड़िता और गवाहों में दहशत व्याप्त है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top