Back

नई सराय गांव में भूमाफियाओं ने बिना अनुमति 5 से 6 नीम के पेड़ काट डाले
Rudauli, Uttar Pradesh:
रुदौली में फिर चली अवैध कटान की आरी!
रुदौली कोतवाली क्षेत्र के नई सराय गांव में भूमाफियाओं ने बिना अनुमति 5 से 6 नीम के पेड़ काट डाले!
ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग हरकत में आया, जांच के बाद रुदौली कोतवाल को मुकदमा दर्ज करने के लिए पत्र भेजा गया।
ग्रामीणों का आरोप — रुदौली क्षेत्र में हरियाली पर लगातार चल रही आरी, ठेकेदारों पर नहीं हो रही सख्त कार्रवाई!
वन रेंजर जेपी गुप्ता बोले — “अवैध कटान की पुष्टि हुई है, मुकदमे की कार्रवाई के लिए पत्र भेज दिया गया है।”लगातार हरे पेड़ों की कटाई से पर्यावरण को भारी नुकसान,
ठेकेदारों के बढ़े हौसले, ग्रामीणों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग।
0
Report