Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaunpur222001

जौनपुर मुठभेड़: आजमगढ़ के दो बदमाश गोली लगने से घायल, दो गिरफ्तार

ASAJEET SINGH
Oct 15, 2025 10:38:48
Jaunpur, Uttar Pradesh
जौनपुर में पुलिस मुठभेड़: आजमगढ़ के दो शातिर बदमाश गोली लगने से घायल, दो गिरफ्तार थाना मीरगंज व मुगराबादशाहपुर की संयुक्त पुलिस टीम और बदमाशों के बीच सेमरी पुलिया अंडरपास से आगे करौर-मुगरा रोड, ग्राम सेमरी के पास मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश आसिफ उर्फ बुनेल उर्फ सलीम पुत्र कल्लू निवासी मोहद्दीनपुर थाना गंभीरपुर, आजमगढ़ और कविनाश उर्फ करिया पुत्र प्यारेलाल हरिजन निवासी मोहम्मदपुर भिटिया थाना गंभीरपुर, आजमगढ़ गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से दो अन्य अभियुक्तों नूर आलम पुत्र लियाकत अली निवासी मंगरावा रायपुर तथा मुदस्सिर पुत्र अयूब निवासी मंगरावा रायपुर थाना गंभीरपुर, आजमगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से पिकअप वाहन, नकदी, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, घायल बदमाशों के खिलाफ क्रमशः 13 और 8 आपराधिक मुकदमे विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि अन्य के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
9
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
G1GULSHAN 1
Oct 15, 2025 12:50:51
Jind, Haryana:कृषि विभाग का पराली जलाने वाले किसानो पर बड़ी कारवाई जींद जिले मे 4 किसानो पर FIR दर्ज के नाम पुलिस प्रसासन को भेजे पराली जलाने के अब तक 6 मामले आये सामने 2 किसानो पर FIR दर्ज हो चुकी है और बाकि 2 किसानो के ऊपर भी जल्द FIR दर्ज हो जाएगी एक FIR सफीदो से है जिसका नाम रामस्वरूप S/O रघुवीर है तो दूसरी FIR नरवाना से है जिसमे किसान का नाम पवन S/O माई लाल है 2 और अन्य किसान जिसके नाम हवा सिंह S/O चंदू, जगरूप S/O तेलू राम इनके खिलाफ भी मामला दर्ज होगा जींद जिले मे 6 किसानो की रेड इंट्री किसान MSP पर फ़सल नहीं बेच सकेंगे सेटेलाइट से किसानो के ऊपर बना रखी है पेनी नजर 6 किसानो से 35 हजार रूपये का फ़ाईन भी वसूला गया पराली जलाने के सबसे ज्यादा मामले उचाना और नरवाना से वीओ---विभाग द्वारा फाइन की बात की जाए तो ₹35000 का किसानों से जुर्माना भी लिया गया है कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों के लिए गाइडलाइन भी जारी की है कि वह धान के अवशेष या पराली ना जलाएं क्योंकि पराली जलाने से प्रदूषण ज्यादा बढ़ता है सांस लेने में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है किसानों के लिए अबकी बार सरकार ने ₹1200 का प्रति एकड़ पराली के लिए प्रावधान भी किया है ऐसे में किसान पराली और उसके अवशेष न जलाये वीओ.. कृषि विभाग के अधिकारी डॉक्टर ईश्वर दत्त कौशिक ने बताया कि जींद जिले में 2024 में अब तक 84 किसानों के ऊपर मामले दर्ज हुए थे जो 2025 में सिर्फ छह ही किसानो के खिलाफ मामला दर्ज करने की घटना सामने आई है जिसमें से किसानों के नाम प्रशासन ने FIR के लिए पुलिस को भेज दिए हैं जिसमें से दो किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी चुकी है और किसानों से ₹35000 का दंड भी वसूला गया है वीओ----पराली जलाने के ज्यादातर मामले जींद शहर के उचाना और नरवाना की जगह के आते हैं क्योंकि वहां पर PR धान की बुवाई की जाती है किसानो की हर गतिविधि के ऊपर प्रशासन ने सेटेलाइट के माध्यम से पैनी नजर बना रखी है जो 24 घंटे 7 दिन 360 डिग्री के रोटेशन पर घूम कर लोकेशन देखी जा रही है हमने किसानों के लिए 111 सुपर सीटर बंडल बनाने वाली मशीन ने मंगाई हुई है जिसमें से 85 मशीन काम कर रही है और हम किसानों से भी यही आग्रह करते हैं कि वह पराली के अवशेषों को ना जलाएं इसे पर्यावरण प्रदूषण होता है और आम जनों को सांस लेने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है सरकार ने किसानों के लिए ₹1200 प्रति एकड़ पराली पर देने का फैसला भी किया है जो पिछली बार से ₹200 ज्यादा किए गया है बाईट... ईश्वर दत्त APBO जींद क़ृषि अधिकारी
0
comment0
Report
AKAshok Kumar
Oct 15, 2025 12:50:24
Junagadh, Gujarat:एंकर जूनागढ़ के प्रसिद्ध गिरनार पर्वत पर गुरु गोरखनाथ मंदिर में मूर्ति खंडित करने की घटना का प्रकरण, दो व्यक्तियों की धरपकड़ कराई गई, आज आरोपी को गिरनार पर्वत पर ले जाकर घटना का री कंस्ट्रक्शन किया गया था साथ ही जूनागढ़ पुलिस को गृहमंत्री हर्ष संघवीने ट्वीट करके अभिनंदन दीये है वियो जूनागढ़ के प्राचीन गिरनार पर्वत के 6 हजार पगथिया ऊपर स्थित गोरखनाथ मूर्ति का शिरच्छेद कर मूर्ति उखाड़ी नाकी खाई में फेंक देने की घटना के साधु संतों तथा भक्तों में गहरा आक्रोश फैलने पर पुलिस दौड़ पड़ी थी और इस गुने का भेद उकेलने में सफल रही थी। इस घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों ने गुरु गोरखनाथ मंदिर में प्रवेश कर मंदिर में रखी 50 हजार की मूर्ति को खंडित कर तोड़ डाला, कुल 70 हजार की नुकसानी की। पर्वतीय क्षेत्र में रात्रि के समय का बनाव अतिसंवेदनशील होने से पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा इस घटना की तपास क्राइम ब्रांच तथा एस.ओ.जी. और भवनाथ पुलिस स्टेशन के स्टाफ ने टीमें बनाई गिरनार पर्वत की जूनी और नई रूट तथा रोप-वे, तलेटी और शहर के सीसीटीवी चेक किए गए। तथा एफ.एस.एल. द्वारा डेमो तैयार डेमो आधार पर तपास अदा की गई, तपास के दौरान गोरखनाथ मंदिर के नजदीक दुकान में फोटोग्राफर के रूप में काम करने वाले रमेश भट्ट, मंदिर में पगारदार के रूप में रहने वाले जिनकी संडोवणी होने का जानना मिलने पर पुलिस ने उसकी पूछताछ करते आखिरकार गांढ़ कबूली वटाणा वेरी नाखी कहा कि गोरखनाथ मंदिर के पगारदार सेवक किशोर कुकड़ेजा ने लोखंड की स्टिक से मंदिर के कांच में घाय मार कर काँच तोड़ दिया, तत्पश্চात चाबी वडें मंदिर का ताला खोला मूर्ति बाहर निकाली मूर्ति को नीचे खाई में फेंक दी थी, पुलिस ने इस बनाव में रमेश हरगोविंद भट्ट, और किशोर शिवनदास कुकड़ेजा सिंधी को मुंबई, महाराष्ट्र से झड़प ली थी बाइट - सुबोध ओडेदरा, एसपी, जूनागढ़
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Oct 15, 2025 12:49:12
Delhi, Delhi:यमुनापार के उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के ब्रजपुरी पुलिया के पास असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति खंडित किए जाने को लेकर मंगलवार देर रात हंगामा हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. इसके अलावा मौके पर एहतियात के तौर पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. क्षेत्र के लोगों ने बताया कि माता के जागरण के लिए क्षेत्र के लोगों ने बृजपुर पुलिया के पास मूर्ति स्थापित की थी, लेकिन मंगलवार देर रात किसी असामाजिक तत्व ने मूर्ति पर ईंट मारकर खंडित कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हरकत क्षेत्र का माहौल खराब करने के लिए की गई थी. मुस्लिम समाज के लोगों ने भी इस घटना की निंदा की है और कहा कि जो भी इस तरह की हरकत करेगा वह गलत है; उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग आपस में मिलजुलकर रहते हैं. वहीं दिल्ली पुलिस भी मौके पर पहुंचकर माहौल शांत करवाने का काम कर रही है।
1
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Oct 15, 2025 12:48:46
Kurukshetra, Haryana:थापड़ मामला:- DFSC राकेश आर्य के समर्थन में आया प्रजापति समाज,कहा-ओबीसी समाज के अधिकारी DFSC को ना समझे अकेला,गुरनाम चढूनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग,सड़कों पर उतरने की दी चेतावनी कुरुक्षेत्र:- DFSC राकेश आर्य के समर्थन में प्रजापति समाज सामने आया है। आज सुबह गुरनाम सिंह चढूनी ने कुरुक्षेत्र के DFSC राकेश आर्य को थप्पड़ मारा था। जिसके बाद गुरनाम सिंह चढूनी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया था। प्रजापति समाज के प्रधान पवन ने जानकारी देते हुए बताया कि DFSC राकेश आर्य को गुरनाम चढूनी ने थप्पड़ मारा है। जिसकी वह खड़े शब्दों में निंदा करते हैं उन्होंने कहा कि DFSC राकेश आर्य अकेला नहीं है। पूरा ओबीसी समाज उनके साथ है। और अगर गुरनाम सिंह चढूनी पर प्रशासन ने कार्यवाही नहीं की तो ओबीसी समाज सड़कों पर उतरेगा। प्रजापति समाज के नेता बलबीर सिंह कहां की गुरनाम सिंह चढूनी खुद एक आढ़ती की दुकान चलाता है। और अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए इस प्रकार के काम करता है। इसलिए प्रशासन को गुरनाम चढूनी पर कार्यवाही करनी चाहिए और उसको जेल भेजना चाहिए। ओबीसी समाज के नेता संजीव कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर प्रशासन ने गुरनाम चढूनी पर कार्यवाही नहीं की तो पूरा ओबीसी समाज सड़कों पर उतरेगा। जिसकी जिम्मेदार प्रशासन होगा। बाईट:- प्रजापति समाज के प्रधान पवन बाईट: प्रजापति समाज के नेता बलबीर सिंह बाईट:- ओबीसी समाज के नेता संजीव कश्यप
0
comment0
Report
HHHarvinder Harvinder
Oct 15, 2025 12:48:22
Mahendragarh, Haryana:ब्रेकिंग न्यूज़ नारनौल में यूरेनियम खोज, भारत की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को मिलेगा बूस्ट हरियाणा के नारनौल और आसपास के गांवों – दौचाना, रायपुर, मोहनपुर, जाखनी, बदोपुर, भाखरी, शिमला और जादूपुर – में यूरेनियम खोज का काम जोरों पर। AMD द्वारा चलाया जा रहा प्रोजेक्ट अब ड्रिलिंग और टेस्टिंग फेज में प्रवेश कर चुका है। 2020 में हवाई सर्वेक्षण के बाद भूमिगत अन्वेषण और चट्टानों का गहराई से अध्ययन किया जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह क्षेत्र भारत और विश्व में ऊर्जा का महत्वपूर्ण केंद्र बन सकता है। यूरेनियम सबसे शक्तिशाली और स्वच्छ ऊर्जा स्रोत, 1 किलोग्राम से 3,000 टन कोयले के बराबर बिजली। सरकार का लक्ष्य आने वाले वर्षों में परमाणु ऊर्जा का योगदान कुल बिजली उत्पादन में 50% तक बढ़ाना。
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Oct 15, 2025 12:48:00
Kushinagar, Uttar Pradesh:एंकर-/वीओ- कुशीनगर जिले के तमकुहीराज से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है... जहां दिनदहाड़े एक ज्वेलरी दुकान से लाखों रुपये के आभूषण चोरी हो गए हैं। शातिर ग्राहक दुकान से गहने लेकर फरार हो गया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है。”घटना तमकुहीराज नगर पंचायत के मुख्य बाजार की है। बताया जा रहा है कि सृष्टि ज्वेलर्स के मालिक विद्यासागर वर्मा दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच दुकान पर बैठे थे। तभी एक ग्राहक आया और सोने के झुमके दिखाने को कहा। कुछ देर तक गहने देखने के बाद उसने अलग डिजाइन के झुमके मांग लिए। दुकानदार ग्राहक को दुकान पर बैठाकर पास की दूसरी फर्म से झुमके लाने गए, लेकिन जब लौटे तो ग्राहक गायब था। लॉकर की जांच करने पर पता चला कि दो तोला सोना और करीब डेढ़ किलो चांदी के आभूषण चोरी हो चुके हैं। चोरी गए गहनों की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही तमकुहीराज थाने के एसओ सुनील कुमार वर्मा, क्राइम इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी वेदप्रकाश टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।दिनदहाड़े हुई इस चोरी की वारदात से इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। स्थानीय दुकानदारों ने बाजार में गश्त बढ़ाने और सक्रिय चोर गिरोहों पर लगाम लगाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Oct 15, 2025 12:47:35
Bareilly, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
Oct 15, 2025 12:45:53
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में भूमाफियाओं की दबंगई का मामला आया सामने, भूमाफिया ने मकान पर कब्जा करने की नीयत से युवक और उसके परिजनों को बेरहमी से पीटा, आरोपी ने अपने साथियों संग युवक और उसके परिजनों को जमीन पर पटक-पटक कर बेरहमी से की पिटाई, मारपीट की लाइव वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, आरोपी श्याम शिवहरे पर मारपीट के साथ मकान का ताला तोड़ने का भी लगा आरोप, आरोपी अपने साथियों संग महिला के मकान पर जबरन करना चाह रहा है कब्जा, महिला ने पुलिस पर माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय उसके पुत्र को थाने में बैठाने व उपचार न कराने के लगाए आरोप, सीसीटीवी फुटेज और शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुटी पुलिस, जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर इलाके का मामला।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 15, 2025 12:44:26
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक दम्पत्ति पर उनके पड़ोसियों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें आरोपियों को महिला और उसके पति के साथ मारपीट करते देखा जा सकता है। पीड़िता ने एक स्थानीय भाजपा पार्षद पर भी हमले में शामिल होने का गंभीर आरोप लगाया है। घटना 8 अक्टूबर 2025 की सुबह लगभग 7:45 बजे की है। पीड़िता स्वीटी सिंह और उनके पति रणधीर सिंह अपने घर की छत पर टहल रहे थे। तभी उनके पड़ोसी रणविजय सिंह उर्फ साधू सिंह वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। *चाकू और ईंट से हमला, फाड़े कपड़े* पीड़िता स्वीटी सिंह के अनुसार, जब उनके पति ने रणविजय की गालियों का विरोध किया, तो उसने अपने साथियों अक्षयबर सिंह और शक्ति सिंह को भी बुला लिया। आरोप है कि तीनों ने मिलकर स्वीटी और उनके पति पर चाकू और ईंट से जानलेवा हमला कर दिया। उन्हें छत से घसीटते हुए नीचे लाया गया और उनके साथ अभद्रता की गई। स्वीटी सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि हमलावरों ने उनके कपड़े फाड़ दिए और चाकू से हमला किया। *भाजपा पार्षद और हिस्ट्रीशीटर पर आरोप* पीड़िता ने बताया कि आरोपियों में से एक, अक्षयबर सिंह, दुर्गाकुंड क्षेत्र से भाजपा का पार्षद है। वहीं, दूसरे आरोपी शक्ति सिंह को आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ लंका थाने में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। *BNS की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज* इस सनसनीखेज मामले में लंका थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी रणविजय सिंह, अक्षयबर सिंह और शक्ति सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 352, 109(1), और 76 के तहत FIR दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश कर रही है। *सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल* घटना का एक वीडियो क्लिप पीड़िता स्वीटी सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हमले की भयावहता साफ दिखाई दे रही है। पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है और इसे सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Oct 15, 2025 12:43:54
Jaipur, Rajasthan:जयसलमेर में आग का गोला बनी बस में जिस तरह से यात्रियों की जान गई है, उससे बसों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। नियम यह है कि बसों के निर्माण में AIS मानकों की पालना की जानी चाहिए। लेकिन अधिकांश बसों में यह मानक सिर्फ दिखावा साबित हो रहे हैं। जी मीडिया ने ग्राउंड जीरो पर जब बसों के अंदर बैठकर जांच की तो कई गंभीर खामांियां सामने आईं। देखिए, जी मीडिया की यह खास रिपोर्ट। जेसलमेर से जोधपुर जा रही एसी बस में हादसे के बाद यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। जयपुर के सिंधीक Camper बस स्टैंड, बनस्थली मार्ग, गोपालबाड़ी आदि क्षेत्रों से संचालित बसों की स्थिति देखने पर कई कमीयाँ नजर आईं। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने AIS मानक तय किए हैं: स्लीपर बसों में 2 इमरजेंसी एग्जिट गेट आवश्यक हैं, लेकिन अधिकांश बसों में केवल एक इमरजेंट गेट दिखाई देता है; पीछे गेट न होने से यात्रियों का निकलना कठिन होता है। AIS-119 नियमों की पालना, फर्स्ट ऐड किट, आग बुझाने के यंत्र, खिड़की तोड़ने के हथौड़ी, बस फिटनेस, बीमा, प्रदूषण, परमिट, टैक्स आदि दस्तावेज, और स्पीड गवर्नर की अनिवार्यता आदि नियम भी महत्वपूर्ण हैं। कमियाँ में नियमों की अवहेलना, अग्निशामक यंत्रों की कमी, एक ही इमरजेंसी गेट, सुरक्षा ग्लास की कमी, स्लीपर बसों की गैलरी संकरी होना आदि शामिल हैं। बाद में परिवहन विभाग ने जयपुर शहर में निरीक्षण शुरू किया और कुछ बस संचालकों ने अग्निशामक यंत्र और फर्स्ट ऐड किट रखना शुरू किया है। हादसे के बाद विभाग ने प्रदेशभर में बसों की चेकिंग के निर्देश दिए हैं ताकि रिकॉर्ड और निरीक्षण रिपोर्ट में टिप्पणी दर्ज हो सके।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top