Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaunpur222002

जौनपुर DM और SP ने निकाली बाइक तिरंगा रैली

Aug 15, 2024 18:14:22
Machhali Shahar, Jaunpur, Uttar Pradesh

जौनपुर के डीएम और एसपी ने एक बाइक तिरंगा रैली का आयोजन किया। यह रैली कलेक्ट्रेट से शुरू होकर सद्भावना होते हुए पूरे नगर में भ्रमण की। रैली का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस की भावना को बढ़ावा देना और नागरिकों में देशभक्ति की चेतना जागरूक करना था।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SMSHARAD MAURYA
Dec 10, 2025 05:32:09
Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:भदोही जिले के प्रभारी मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा भदोही दौरे पर पहुंचे, जहाँ उन्होंने जिले में चल रहे विविध विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री ने जिला प्रशासन, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से विभागवार प्रगति रिपोर्ट ली और लंबित कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए दौरे के दौरान मंत्री ने फरियादियों से भी मुलाकात की। आम जनता द्वारा रखी गई शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि हर नागरिक की समस्या को बिना देरी के दूर किया जाए इधर, अखिलेश यादव द्वारा बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग पर पूछे गए सवाल पर मंत्री ए.के. शर्मा ने कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाए रखने के लिए तकनीक का उपयोग आवश्यक है। मंत्री ने टिप्पणी करते हुए कहा कि “अखिलेश यादव जी का बस चले तो वह भारत में फिर से मुगल साम्राज्य की स्थापना कर देंगे।"
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 10, 2025 05:31:32
Chandigarh, Chandigarh:हरियाणा पुलिस ने राज्य को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए 9 दिसंबर 2025 को राज्यव्यापी 'ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन' चलाया। हरियाणा पुलिस के ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ में 843 ठिकानों पर छापेमारी कर 175 अपराधी, 58 फरार व 12 आर्म्स एक्ट आरोपी गिरफ्तार किए गए। अभियान में 114 मुकदमे दर्ज हुए और बड़ी मात्रा में हथियार, नशीले पदार्थ व अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने एक ही दिन में नशा तस्करों, उद्घोषित अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई की। इस विशेष अभियान का उद्देश्य न केवल अपराधियों की धरपकड़ करना था, बल्कि आमजन के बीच सुरक्षा की भावना को और मजबूत करना था। अपराधियों के नेटवर्क पर प्रहार, 10 आर्म्स केस समेत 124 केस दर्ज 843 ठिकानों की घेराबंदी इस एक दिवसीय अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने राज्य भर में 843 नशा और जुआ संभावित हॉटस्पॉट्स (Hotspots) पर सघन कॉम्बिंग और छापेमारी की। पुलिस की इस मुस्तैदी के परिणामस्वरूप विभिन्न आपराधिक मामलों में 114 नए मुकदमे और आर्म्स केस में 10 मुक़दमे दर्ज किए गए। आर्म्स एक्ट में दर्ज हुए 10 मामलों में 12 आरोपी गिरफ्तार हुए है। इस ऑपरेशन के तहत चलाये गए कॉम्बिंग के दौरान 175 अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया। इसके अलावा, कानून से बचने के लिए छिपे हुए अपराधियों पर भी पुलिस का शिकंजा कसा गया और 58 फरार हिंसक अपराधियों (Fugitive Violent Criminals) को काबू करने में सफलता मिली। इसके अलावा, अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए 6 व्यक्तियों के पासपोर्ट रद्द करने के प्रस्ताव भी संबंधित विभाग को भेजे गए हैं। इसके अतिरिक्त ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने अवैध हथियारों और नशीले पदार्थों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में बड़ी कामयाबी हासिल की। राज्य भर से कुल 11 अवैध हथियार (8 देसी कट्टे और 3 पिस्टल) तथा 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। वहीं, नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 किलोग्राम चूरा पोस्त, 3.4 किलोग्राम गांजा, 608 ग्राम हेरोइन, 945 ग्राम चरस और 16 अंग्रेजी शराब की बोतल, 274 देसी शराब की बोतल, 180 लीटर अवैध शराब, 1135 लीटर लाहन व 1.19 लाख रूपए नकद की बरामदगी की है। खाकी का मानवीय चेहरा, 1492 लोगों की मदद, पलवल जिले ने सबसे अधिक सहायता पहुंचाई पुलिसिंग के साथ हरियाणा पुलिस ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई। ऑपरेशन के दौरान पुलिस कर्मियों ने राज्य भर में 1492 जरूरतमंद और विपत्तिग्रस्त व्यक्तियों की सहायता की। आंकड़ों के अनुसार सहायता पहुंचाने में इस ऑपरेशन में यह अब तक सबसे बड़ी पहुँच है। इस बार पलवल जिले ने सबसे अधिक आमजन तक सहायता पहुंचाई जहाँ उन्होंने 548 ज़रूरतमंद की सहायता करी। वहीँ दूसरे स्थान पर गुरुग्राम जिला (312) रहा। साइबर ठगों पर 'डिजिटल स्ट्राइक': 49 लाख रुपये फ्रीज, करोड़ों की ठगी रोकी, लाखों रिफंड कराए जमीनी कार्रवाई के साथ-साथ पुलिस ने डिजिटल मोर्चे पर भी साइबर अपराधियों पर वार किया है। 9 दिसंबर को हेल्पलाइन 1930 के माध्यम से मिली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर टीम ने लगभग 49.81 लाख रुपये ठगों के खातों में जाने से पहले ही फ्रीज कर दिए। फरीदाबाद पुलिस ने शेयर मार्केट और टेलीग्राम टास्क के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरोहों का पर्दाफाश कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं, जींद पुलिस ने 'वर्क फ्रॉम होम' के नाम पर ठगी करने वाले मुख्य आरोपी भरत भाई लाठिया को गिरफ्तार किया, जो पिछले दो साल से फरार था। राज्य में साइबर अपराध पर लगाम कसने के लिए हरियाणा पुलिस की तत्परता के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। हाल ही में साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कुल 334 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें नागरिकों ने लगभग 1 करोड़ 3 लाख 99 हजार रुपये की ठगी की रिपोर्ट दी। साइबर टीम ने बिजली की गति से कार्रवाई करते हुए ठगों के खातों तक पहुँचने से पहले ही 49,81,052 रुपये (कुल राशि का लगभग 48%) फ्रीज कर दिए, जिससे आमजन की गाढ़ी कमाई बच सकी। इस अभियान के तहत 14 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनसे 5,93,000 रुपये बरामद किए गए हैं और पीड़ितों को 14,69,007 रुपये रिफंड भी करवाए गए हैं। यह आँकड़े पुलिस की तकनीकी दक्षता और त्वरित प्रतिक्रिया का प्रमाण हैं। टेलीग्राम टास्क के जाल में फंसाकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, शेयर बाजार में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरफ्तार साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए फरीदाबाद साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने टेलीग्राम पर 'टास्क' पूरा करने और पैसे कमाने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को राजस्थान के नागौर से गिरफ्तार किया है। एक महिला शिकायतकर्ता को झांसे में लेकर आरोपियों ने 14.50 लाख रुपये ठग लिए थे। गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश, अशोक और देवाराम ने अपने पूर्व साथी सुजल के साथ मिलकर बैंक खाते उपलब्ध करवाए थे, जिनका उपयोग ठगी की रकम ट्रांसफर करने के लिए किया जाता था। पुलिस ने न केवल नेटवर्क को तोड़ा है, बल्कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है, जिससे इस सिंडिकेट की और भी परतें खुलने की उम्मीद है। इसके अलावा, एक अन्य केस में फरीदाबाद पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 14.45 लाख रुपये की ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सेक्टर-17 निवासी एक व्यक्ति को फेसबुक के जरिए संपर्क कर फर्जी ऐप डाउनलोड करवाया गया और निवेश के बाद पैसे निकालने के नाम पर और रकम की मांग की गई। साइबर टीम ने तकनीकी जांच के आधार पर विकास जेठारा (नेपाल निवासी), राहुल वर्मा, अमित कुमार और नितिन (यूपी और दिल्ली निवासी) को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि आरोपी राहुल खातों का इंतजाम करता था और ठगी की रकम को इधर-उधर करने का काम करता था। यह कार्रवाई डिजिटल निवेश के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े के खिलाफ एक बड़ी जीत है। ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन में दो साल से फरार मुख्य आरोपी काबू, भिवानी में अवैध हथियार के साथ आरोपी काबू। जींद पुलिस ने 'ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन' के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो साल से फरार चल रहे एक शातिर साइबर ठग भरत भाई लाठिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 'वर्क फ्रॉम होम' और आईएसओक्यूएआर (ISOQAR) कंपनी में पार्ट-टाइम जॉब का झांसा देकर एक पीड़ित से 4 लाख रुपये से अधिक की ठगी की थी। साइबर क्राइम थाना ने कड़ी मशक्कत और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मुख्य आरोपी को दबोचा और उसके पास से 15 हजार रुपये भी बरामद किए। वहीँ, भिवानी में इस विशेष अभियान के तहत सीआईए स्टाफ प्रथम ने एक युवक हेमंत उर्फ सोनू को अवैध देसी पिस्तौल, एक मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी नौरंगाबाद-बामला रोड स्थित एक ढाबे पर हथियार के साथ मौजूद है। तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह हथियार केवल 'शौक' के लिए रखा था। पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध हथियार रखना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 10, 2025 05:31:10
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ ब्रेकिंग हरियाणा में डॉक्टरों की हड़ताल का मामला हाल ही में जो नए डॉक्टरों को भर्ती हुई है उनके ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन लेते हुए उनकी सर्विस भी खत्म हो सकती है सर्विस रूल के मुताबिक under probation के तहत ये डॉक्टर दो साल तक हड़ताल पर नहीं जा सकते ऐसे में इन डॉक्टरों की सेवाएँ भी समाप्त की जा सकती है, सरकार ने ऐसे डॉक्टरों को हड़ताल से वापस लौटने की बात कही है चिट्ठी में यह पॉइंट लिखे गए जो नए डॉक्टर प्रोबेशन पर हैं और चल रही हड़ताल को सपोर्ट करना चाहते हैं, उन्हें सिविल सर्जन लिखकर साफ-साफ बता देंगे कि चूंकि सरकार ने सभी छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं, इसलिए ड्यूटी से उनकी गैरहाजिरी को जानबूझकर ड्यूटी से गैरहाजिरी माना जाएगा और उन पर सख्त डिसिप्लिनरी एक्शन लिया जाएगा,
0
comment0
Report
VSVaibhav Sharma
Dec 10, 2025 05:30:58
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद में लिफ्ट हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। एक बार फिर गाजियाबाद में लिफ्ट हादसा हुआ है, जिसमें एक युवक को गंभीर चोट आई है। पूरा मामला राजनगर एक्सटेंशन के संचार रेजिडेंसी का है। जहां पर ऑफिस जाने के लिए एक युवक 12वीं मंजिल से लिफ्ट पर सवार हुआ था। अचानक लिफ्ट 12वीं मंजिल से सीधे नीचे बेसमेंट में आ गिरी, जिससे युवक घायल हो गया। लिफ्ट गिरने की आवाज सुनते ही वहां पर लोगों का जमावड़ा लग गया और तुरंत घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने बताया कि युवक के पैर में फ्रैक्चर हो गया है। गनीमत रहेगी कि लिफ्ट में खाली एक युवक सवार था, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।
0
comment0
Report
NMNilesh Mahajan
Dec 10, 2025 05:30:28
Burhanpur, Madhya Pradesh:बुरहानपूर 10/12/2025 बुरहानपुर के चाय पत्ती विक्रेताओं में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब खाद्य विभाग के संभाग स्तरीय उड़नदस्ते ने एक के बाद एक चायपत्ती विक्रेताओं के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की और लाखों की अमानक चायपत्ती जप्त की । दरअसल आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा गठित खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के संभाग स्तरीय उड़नदस्ता और स्थानीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी के दल द्वारा बुरहानपुर जिले में विभिन्न खाद्य निर्माताओं पर कार्यवाही की गई। जिसमें 1. फर्म प्रोमिस टी कंपनी, इंद्रा कॉलोनी, बुरहानपुर से सुनील जगनानी की उपस्थिति में प्रॉमिस हनी गोल्ड टी एवं अन्य ब्रांड की चाय पत्ती के कुल 8 नमूने जांच हेतु लिए गए। मौके पर विभिन्न ब्रांड की चाय पत्ती की कुल मात्रा 18,042 किलोग्राम जप्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 21,02,178 रूपये है। 2. फर्म परीयालदास एंटरप्राइज़ेज, सिंधीबस्ती बुरहानपुर से प्रोप्राइटर विजय जगनानी की उपस्थिति में करोड़पति चाय पैक एवं असम चाय पैक के नमूने जांच हेतु लिए गए। मौके पर पैकिंग उपरांत विक्रय हेतु संग्रहित असम चाय पत्ती की कुल मात्रा 320 किलोग्राम जप्त किया, जिसकी कीमत 57,600 रूपये एवं करोड़पति चाय पैक कुल मात्रा 50 किलो ग्राम, जिसकी कीमत 14,000 रूपये जप्त किया गया। मौके पर वैद्य खाद्य लाइसेंस नहीं पाए जाने से परिसर से कारोबार संचालन बंद करवाया गया। संभाग दल एवं स्थानीय विभाग द्वारा कुल 10 नमूने को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजा गया है, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Dec 10, 2025 05:20:11
91
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 10, 2025 05:19:31
Ujjain, Madhya Pradesh:महाकाल मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा कारणों और मंदिर व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। प्रशासक प्रथम कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि अब गर्भगृह में बाबा महाकाल पर चढ़ने वाली बड़ी फूल मालाएं, मूंड मालाएं और भारी वजन वाली सजावटी मालाएं श्रद्धालु नहीं चढ़ा सकेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से गर्भगृह में बड़ी मालाएं लाए जाने से प्रबंधन, सुरक्षा, और सुचारू पूजा प्रक्रिया प्रभावित हो रही थी, इसलिए यह निर्णय लिया गया है। अब से गर्भगृह में चढ़ने वाली सभी बड़ी मालाएं केवल मंदिर समिति के माध्यम से ही चढ़ाई जाएंगी। कौशिक ने स्पष्ट किया कि श्रद्धालु सामान्य आकार की मालाएं और प्रसाद ला सकते हैं, लेकिन भारी-भरकम, बड़ी या मूंड मालाएं पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस व्यवस्था का पालन करते हुए सहयोग करें, ताकि मंदिर की सुरक्षा और पूजा-विधि सुचारू रूप से जारी रह सके। बाइट - प्रथम कौशिक मंदिर प्रशासक
92
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Dec 10, 2025 05:18:51
Dumka, Jharkhand:दुमका पुलिस द्वारा साइबर अपराध पर अंकुश लगाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है इसके बाबजूद लोग साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस ही जा रहे है। समय के साथ साइबर अपराधी भी अपराध का तरीका लिया है और साइबर अपराधी के तरीके मे बुद्धिजीवि वर्ग के लोग भी फंस जा रहे है ताजा मामला दुमका का है जहां संथाल परगना महिला कॉलेज के भौतकी बिभाग के सहायक प्राध्यापक अभिनाश शरण को 4 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करते हुए साइबर अपराधियों ने 15 लाख RTGS करवा कर ठग लिया। पीड़ित सहायक प्रोफ़ेसर अविनाश शरण ने नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। ठगी का शिकार पीड़ित द्वारा नगर थाना में दिए गए आवेदन के अनुरूप अविनाश शरण को मोबाइल नंबर 8941821365 से कॉल कर धमकाया गया कि उनके आधार नंबर का उपयोग करके एयरटेल कंपनी का सिम नंबर 7738941379 खरीदा गया। जिसका उपयोग अवैधानिक कार्य में किया गया। जिस कारण मुंबई पुलिस ने उनके ऊपर एक एफआईआर दर्ज किया है।दर्ज FIR के आधार पर क्यों नहीं उन्हें गिरफ्तार किया जाए? फोन करने वाली ने स्वयं को TRAI का कर्मचारी बताया और अपना नाम हर्षिका शर्मा बताया। अविनाश शरण को किसी नरेश गोयल के साथ मनी लांड्रिंग केस में संलिप्त बताया गया फिर तथाकथित मुंबई पुलिस और सीबीआई द्वारा चार दिनों तक उनपर अत्यधिक मानसिक दबाव बनाया गया। राष्ट्रीय सुरक्षा में चूक होने के लिए उन्हें और उनके बच्चों को पुलिस हिरासत में लेने की धमकी दी गई चल अचल संपत्ति की जांच के लिए मुंबई ना जा पाने की स्थिति में उन्हें फेक तरीके से ऑनलाइन कोर्ट मे प्रस्तुत भी किया गया। जिसके बाद साइबर अपराधी ने उनका नाम हटाने और मामले से बरी करने के लिए 15 लाख जमा करने के लिए दबाव बनाया गया जो जांच के उपरांत सब कुछ ठीक पाए जाने पर लौटा देने की बात की गईं लगातार अत्यधिक दबाव के कारण अपनी और बच्चों की सुरक्षा हेतु सहायक प्रोफ़ेसर ने अंततः अपने SBI अकाउंट से 15 लाख रुपया साइबर अपराधी द्वारा बताए गए खाता SMD Sukanya Investment Private Limited के डिब्रूगढ़ स्थित YES Bank में RTGS द्वारा जबरन जमा करना किया । जिसके बाद उनका मोबाइल कट गया. ज़ब उनके द्वारा उसी नम्बर पर फोन किया गया तो उसमे बंगला भाषा मे आवाज सुनाई देने लगा जिसके बाद सहायक प्रोफेशर यह समझ गये कि वें साइबर ठगी के शिकार हो गये। जिसके बाद सहायक प्रोफेशर ने नगर थाना मे आवेदन में रकम वापस कराते हुए आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया गया है। इस पुरे मामले मे नगर थाना मे मामला दर्ज कर उसकी जाँच की जा रही है।
101
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Dec 10, 2025 05:17:05
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:खैरागढ़ जिले के सण्डी, पण्डरिया, बुंदेली, विचारपुर और छुईंखदान क्षेत्र में प्रस्तावित सीमेंट लिमिटेड की सण्डी लाइमस्टोन ब्लॉक खनन परियोजना को लेकर होने वाली जनसुनवाई उसे जिला प्रशासन ने आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है। यह सुनवाई 11 दिसंबर को बुंदेली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे मैदान में दोपहर 12 बजे से आयोजित की जानी थी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने जारी आदेश में कहा है कि अपरिहार्य कारणों के चलते सुनवाई फिलहाल नहीं होगी। नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी। बता दें कि 40 गांव के किसान लगातार इस प्रस्तावित परियोजना का विरोध कर रहे, जिसके चलते प्रशासन ने यह फैसला लिया है। परियोजना प्रस्ताव के अनुसार, कुल 404 हेक्टेयर क्षेत्र में प्रतिवर्ष 3.64 मिलियन टन चूना पत्थर, 5.128 मिलियन टन अपशिष्ट, 0.0409 मिलियन टन टॉप सॉइल और 0.182 मिलियन टन आरओएम रिजेक्ट्स के उत्खनन की योजना है। साथ ही 1200 TPH की प्राइमरी क्रशर और 400 TPH की सेकेंडरी क्रशर लगाने का प्रस्ताव भी शामिल है। जनसुनवाई की अध्यक्षता अपर कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर द्वारा की जानी थी। उधर श्री सीमेंट के छत्तीसगढ़ प्रमुख रवि तिवारी का कहना है कि प्लांट लगाने से किसी का कोई नुकसान नहीं होगा बल्कि क्षेत्र का विकास ही होगा अन्य क्षेत्रों में स्थापित सीमेंट प्लांट के आसपास के इलाकों में बेहतर विकास हुआ है यहाँ किस वजह से विरोध किया जा रहा है समझ से परे है।
96
comment0
Report
Dec 10, 2025 05:16:58
128
comment0
Report
Advertisement
Back to top