Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaunpur222001
जौनपुर के अवैध अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: दिशा हॉस्पिटल सील, डॉक्टर स्टाफ फरार
ASAJEET SINGH
Oct 15, 2025 12:37:58
Jaunpur, Uttar Pradesh
जौनपुर। जिले में अवैध तरीके से संचालित अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की सख्त कार्रवाई जारी है। बीते दिनों जहां प्रेमा हॉस्पिटल को सील किया गया था, वहीं बुधवार को रसूलाबाद स्थित दिशा हॉस्पिटल को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया। दिशा हॉस्पिटल एक मकान की बेसमेंट में अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। जब टीम मौके पर पहुंची, तो डॉक्टर और स्टाफ पहले ही फरार हो चुका था। अस्पताल के inside दो मरीज मौजूद मिले, जिनमें एक प्रसूता महिला और दूसरा व्यक्ति हर्निया ऑपरेशन के लिए भर्ती था। दोनों मरीजों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया। एसीएमओ राजीव यादव ने बताया कि जिले में अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में दिशा हॉस्पिटल की जांच के दौरान अनियमितताएं पाई गईं और उसे सील कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य अस्पतालों में हड़कंप मच गया है; आसपास के कई अवैध रूप से संचालित क्लीनिक और अस्पताल संचालक मौके से ताले लगाकर फरार हो गए। अभियान से स्वास्थ्य विभाग की सख्ती अब साफ नजर आ रही है।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SJSubhash Jha
Oct 15, 2025 14:53:01
Supal, Bihar:सुपौल में MDM खाने से कई छात्र बीमार हुए, अस्पताल में भर्ती, अफरातफरी. सुपौल के सरकारी स्कूल में MDM खाने से कई बच्चों बीमार हो गया है. सभी बीमार बच्चों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिसका इलाज शुरू कर दिया गया है. यह मामला छातापुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कटहरा खतबे टोला का है. बताया जा रहा है कि स्कूल में MDM खाने के बाद कई छात्रों की तबियत अचानक बिगड़ने लगी, बच्चों पेट दर्द और उलटी होने की शिकायत करने लगे. जिसके बाद बच्चों को CHC छातापुर में भर्ती कराया गया है, शुरुआत में तीन छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद गांव में अन्य बच्चों के भी बीमार होने की जानकारी मिली. जिसके बाद अस्पताल से गांव में एम्बुलेंस भेज कर अन्य बीमार बच्चों को भी अस्पताल लाया गया है. जिसका जांच कर इलाज शुरू किया गया है. बताया जा रहा है कि भय के कारण अब तक करीब 83 बच्चे अस्पताल पहुँच गए हैं. हालांकी इसमें से कुछ बच्चे के ही बीमार होने की बात कही जा रही है जिसको अवश्यक दवाई दी गई है. घटना से गांव में अफरातफरी का आलम है. इधर जानकारी मिलते ही छातापुर BDO राकेश कुमार, BEO सह BPRO देश कुमार भी अस्पताल पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया है. अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉक्टर सुष्मिता ने बताया कि अब तक करीब 83 बच्चे अस्पताल आए हैं, कुछ बच्चों को पेट दर्द और उलटी की शिकायत थी जिसका इलाज किया गया है, सबकी हालत में सुधार है. कहा कि पांच बच्चों को रेफर कर दिया गया है.
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 15, 2025 14:52:14
Ujjain, Madhya Pradesh:इस बार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर दीपावली मनाने की परंपरा है। इस वर्ष 20 अक्टूबर, सोमवार को दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर चतुर्दशी समाप्त होगी और अमावस्या तिथि का आरंभ होगा। इसी दिन पूरे देश में दीपावली का पर्व मनाया जाएगा。 इस बार दीपावली पर चंद्र हस्त नाम का विशेष योग बन रहा है। यह योग वर्षों बाद बनता है और इस बार सोमवार के दिन हस्त नक्षत्र का संयोग रहेगा। ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डब्बावाला के अनुसार, हस्त नक्षत्र में चंद्रमा का प्रभाव अत्यंत शुभ माना जाता है। यह योग मानसिक स्थिरता और आर्थिक उन्नति प्रदान करता है। जो व्यक्ति इस योग में लक्ष्मी पूजन करता है, उसे दीर्घकाल तक धन और सौभाग्य की प्राप्ति होती है。 धर्मशास्त्रों के अनुसार महालक्ष्मी के प्रकट होने का समय प्रदोष काल में बताया गया है। इस बार प्रदोष काल शाम 5 बजकर 54 मिनट से आरंभ होकर 8 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। इसी अवधि में वृषभ लग्न की शुरुआत भी होगी, जो स्थिर लग्न की श्रेणी में आता है। इसी लग्न में गृहस्थ, किसान, विद्यार्थी और व्यापारी वर्ग को लक्ष्मी पूजन करना चाहिए। मां महालक्ष्मी का पूजन पंचोपचार या षोडशोपचार विधि से किया जा सकता है। पूजन से पहले संकल्प लें “हमारे परिवार में धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष - चारों पुरुषार्थों की प्राप्ति हो।” पूजन में कोड़िया, कमल गट्टे, कमल बीज और पांच धातुओं के सिक्के शामिल करें। पूजन के बाद इन्हें तिजोरी में रखने से धनवृद्धि होती है और अपव्यय रुकता है。 लक्ष्मी पूजन का सर्वोत्तम समय: शाम का प्रदोष काल — 5:54 से 8:24 बजे तक मध्य रात्रि — 12:30 बजे अपर रात्रि — 1:30 बजे ब्रह्म मुहूर्त — 3:30 से 5:00 बजे तक Special लग्न जो देंगे शुभ फल- ज्योतिष अनुसार वृषभ, सिंह और वृश्चिक लग्न को स्थिर लग्न की श्रेणी में माना गया है। इन लग्नों में किया गया पूजन व्यापारियों और धन संबंधी कार्यों के लिए अत्यंत फलदायी रहेगा。 20 अक्टूबर, सोमवार को चंद्र हस्त योग और वृषभ लग्न के दुर्लभ संयोग में दीपावली का पर्व मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डब्बावाला के अनुसार इस बार का प्रदोष काल और स्थिर लग्न में किया गया पूजन न केवल धनवृद्धि बल्कि मानसिक शांति और पारिवारिक सुख भी प्रदान करेगा。
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 15, 2025 14:51:30
Karauli, Rajasthan:सड़क पर जल भराव की समस्या को लेकर लोगों ने लगाया जाम हिण्डौन के मंडावरा रोड पर पिछले दो वर्षों से चली आ रही जलभराव की समस्या को लेकर भाजपा नेता विष्णु प्रजापत के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। जाम के कारण सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। जिसके बाद हिण्डौन नगर परिषद की टीम ने मौके पर पहुंचकर जल निकासी शुरू की और समझाइश के बाद जाम खुला। उल्लेखनीय है कि मंडावरा रोड पर जलभराव से सड़क पर करीब 1 किलोमीटर तक गंदा पानी भरा हुआ था। बारिश न होने के बावजूद नालियों का पानी सड़क पर फैला हुआ है जिससे वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को भारी परेशानी हो रही थी। जल भराव के कारण सड़क के दोनों और दुकानदारों का व्यवसाय भी पूरी तरह ठप हो चुका है। इसके अलावा कॉलोनी में आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है। दो दिन पूर्व जलभराव की समस्या को लेकर विष्णु प्रजापत पानी की टंकी पर चढ़ गया था। इस दौरान उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जल निकासी की मांग की। जिस पर प्रशासन ने दो दिन में समस्या समाधान का आश्वासन दिया। लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने के कारण बुधवार को जाम लगा दिया। जिसके बाद नगर परिषद की टीम ने जेसीबी से पानी की निकासी शुरू की और जाम खुलवाया। लोग इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन, प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम, डीएलबी मंत्री झাবर सिंह खर्रा को भी ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
0
comment0
Report
AAAkshay Anand
Oct 15, 2025 14:51:10
Noida, Uttar Pradesh:पटना एयरपोर्ट मारपीट विक्रम विधानसभा क्षेत्र से आए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के नेताओं पर विक्रम विधानसभा का टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया उसके बाद उनके गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश की इसी दौरान दूसरा अच्छा भी सामने आ गया और जमकर दो गुटों के बीच मारपीट हो गई मारपीट का लाइव वीडियो सामने आया है किस तरीके से मारपीट हुआ है उसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई है काफी देर तक हंगामा मारपीट होता रहा देर शाम पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं में मारपीट हुई है। एयरपोर्ट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, कृष्ण अल्लावरु, शकील अहमद का विरोध किया गया है। बिक्रम से आए कार्यकर्ताओं ने टिकट बेचने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं ने पप्पू यादव के समर्थक मनीष को एयरपोर्ट पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। मनीष दिल्ली से लौटे कांग्रेस के नेताओं को रिसीव करने पहुंचे थे। इस दौरान शकील अहमद को लोगों ने घेर लिया। किसी तरह बचकर वो उनकी गाड़ी से एयरपोर्ट से निकले।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 15, 2025 14:50:42
Delhi, Delhi:गोपाल राय, पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट को समाज के लोग या सरकार हो सबकी एक ही चिंता है प्रदूषण का स्तर कम होना चाहिए। 2018 में भी सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन पटाखे की अनुमति दी थी, लेकिन पुलिस ने सही तरीके से इंप्लीमेंट नहीं की थी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को सही तरीके से इंप्लीमेंट सरकार को करना होगा अब उनके पास दिल्ली पुलिस भी है। सनातन बीजेपी नहीं थी तब भी था सनातनी का ज्ञान बीजेपी ना बाटे। सरकार कोई एक्शन नहीं ले रही है कोई विंटर एक्शन प्लान नहीं बनाएं प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। डस्ट पॉल्यूशन वाहनों से होने वाला प्रदूषण पराली के लिए क्या इंतजाम किया है कुछ सरकार नहीं कर रही है
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Oct 15, 2025 14:50:14
Delhi, Delhi:SC- 18-21 अक्टूबर तक पटाखों को चलाने की इजाज़त सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में ग्रीन पटाखों की सशर्त अनुमति दी SC-केवल कुछ निश्चित स्थानों पर ही ग्रीन पटाखों की बिक्री होगी SC- फर्जी पटाखें पाए जाने पर पटाख लाइसेंस रद्द होंगे दिल्ली एंकर... देश मे सबसे बड़ा त्यौहार दीवाली है ऐसे मे पटाखों को लोगो उलझन मे थे चेहरे उदास थे पटाखे इस बार जला सकते या नहीं कोर्ट ने प्रतिबंध लगा रखा था आज दिल्ली वासियो के चेहरे ख़ुशी लौट आई है सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन पटाखों को लेकर अनुमति दे दी है स्कूल ने 18 -21 अक्टूबर तक पटाखों को चलाने की इजाज़त दी है सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में ग्रीन पटाखों की सशर्त अनुमति दी SC-केवल कुछ निश्चित स्थानों पर ही ग्रीन पटाखों की बिक्री होगी SC- फर्जी पटाखें पाए जाने पर पटाख लाइसेंस रद्द होंगे SC--रात 6 से 10 बजे के बीच पटाखे छोड़े जा सकेंगे दिल्ली के लोगो बोले दीवाली धूमधाम ग्रीन पटाखों के साथ मनाएंगे
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 15, 2025 14:49:30
1
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Oct 15, 2025 14:49:00
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई आयोजित जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टरेट सभागार में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण योजनान्तर्गत व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालयों का शीघ्र निर्माण करवाकर जियो टैगिंग करवायी जावे। ग्रामीण सेवा शिविरों में प्राप्त आवेदन पत्रों का भौतिक सत्यापन करवाकर पात्र परिवारों के नाम पोर्टल पर जोड़ा जाकर, उनकी जियो टैगिंग करवाई जावें। शौचालय से वंचित राजकीय विद्यालयों में शीघ्र CSC/शौचालय स्वीकृत कर निर्माण कार्य करवाये जाएं。
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Oct 15, 2025 14:48:27
Hanumangarh, Rajasthan:हनुमानगढ़ में एक बार फिर एक वृद्ध को डिजिटल अरेस्ट का शिकार बनाया गया। साइबर ठगों ने रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी को क्राइम ब्रांच मुंबई के नाम से व्हाट्सएप कॉल कर उनके नाम से सिम जारी होने और मनी लॉन्ड्रिंग की बात कहकर फर्जी अरेस्ट वारंट भेज ठगी की गई है। बड़ी बात यह कि ठगों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा जाँच के आदेश की भी बात कह कर पीड़ित को डराया गया। वृद्ध को चार दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 45 लाख रुपए की ठगी की गई। ASP जनेश तंवर ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाने में मुकदमा कर जांच शुरू कर दी गई है, साथ ही उन्होंने आमजन से जागरूक रहने की अपील की और ऐसी कॉल पर तुरंत बिना डरे पुलिस को सूचना देने की बात कही।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 15, 2025 14:48:04
Tonk, Rajasthan:टोंक... सचिन पायलट बोले अंता का चुनाव हम जीतेंगे बिहार में NDA की होगी हार अंता का चुनाव प्रदेश सरकार के दो साल के कार्यकाल के टेस्ट होगा:- सचिन पायलट नरेश मीणा की चुनोती के सवाल पर पायलट बोले सबको छूट है चुनाव लड़ने की । भजन लाल सरकार पर सचिन पायलट का निशाना । टोंक पंहुचने पर सचिन पायलट टोंक पंहुचे जंहा पर पायलट ने 3 करोड़ 80 लाख की लागत से बने आधुनिक एथेलेटिक ट्रेक ओऱ इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया इस दौरान पायलट ने युवाओ से नशे की लत से दूर रहकर खेलो में टोंक ओऱ देश का नाम करने का आव्हान किया और कहा जो भी सुविधाओ की जरूरत होगी में हमेशा तैयार हूं वही मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने अंता सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के नाम की घोषणा पर कहा यह उनका आंतरिक मामला है पर वंहा चुनाव सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हो रहा है पायलट ने कहा अंता में हम चुनाव जीतेंगे ओऱ यह चुनाव प्रदेश सरकार के दो साल के कार्यकाल के टेस्ट होगा आज राजस्थान के हालात किसी से छिपे नही है अस्पताल से लेकर सड़क पर आग लग रही है स्कूलों में हादसे हो रहे है खांसी की दवाई से बच्चो की मौत हो रही है सरकार लोगो की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकामयाब रही है । सचिन पायलट,राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस टोंक पंहुचने पर सचिन पायलट ने खेल स्टेडियम के ट्रек ओऱ इंडोर स्टेडियम के लोकार्पण के बाद खिलाड़ियों से बात की ओर उनसे स्टेडियम की समस्याएं सुनी वही मीडिया से बात करते हुए पायलट ने नरेश मीणा की चुनोती पर कहा कि सबको छूट है चुनाव लड़ने की लेकिन मैं मानता हूं मुख्य मुकाबला वंहा भाजपा और कांग्रेस में होगा वही बिहार के चुनाव परिणाम को लेकर पायलट ने कहा बिहार की जनता बदलाव का मन बना चुकी है और इंडिया गठबंधन ने सही से सीटों का बंटवारा भी कर लिया है । सचिन पायलट ने बच्चे से क्यो कहा में ही सचिन हु :- बुधवार की शाम सचिन पायलट टोंक पंहुचे ओर खेल स्टेडियम में एथेलेटिक ट्रेक ओर इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया लेकिन उससे ठीक पहले टोंक के तारण गांव में बड़ा दिलचस्प वाक्या पेश आया जब लोग पायलट के स्वागत में सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे इसी दौरान एक छोटे बच्चे के मुंह से सिर्फ सचिन निकला तो पायलट बच्चे के पास पंहुचे ओर कहा बोलो में ही हु सचिन बच्चा समझ कुछ नही समझ पाया पायलट ने बच्चे को दुलार किया और लोगो ने जमकर ठहाका लगाया की पायलट साहब के बच्चे भी दीवाने है....
0
comment0
Report
NSNeha Sharma
Oct 15, 2025 14:47:30
Jaipur, Rajasthan:दिवाली के अवसर पर पीतल -कांसे के बर्तनों की मांग अधिक दिवाली को लेकर बाजारों में रौनक पीतल और कांसे के बर्तनों की कर रहे हैं खरीदारी धनतेरस ,दिवाली की पूजा में तांबे- पीतल के बर्तनों की डिमांड पूजा की ज्योत, थाली और पारंपरिक बर्तन की डिमांड नेहा जोशी जयपुर इस साल पीतल और कांसे के बर्तनों की मांग पिछले वर्षों की तुलना में बहुत ज्यादा है, पिछले साल जो पूजा की थाली 400 रुपये में बिक रही थी, इस बार उनके दाम कम हुए हैं, जिसके बाद उनकी मांग बढ़ती जा रही है। व्यापारियों का कहना है कि बर्तनों पर जीएसटी में कमी ने भी खरीदारी को बढ़ावा दिया है। जो बर्तन किलो के हिसाब से बिकते हैं, उनके दाम 20 से 30 रुपये प्रति किलो कम हो गए हैं, अन्य बर्तनों पर 150 से 200 रुपये तक की राहत मिली है। बाजार में दुकानों पर इस वजह से ग्राहकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। जयपुर के गलियारों में सुनहरी चमक लिए सजाए गए बर्तन और ग्राहकों की चहल-पहल इस बात का संकेत दे रहे हैं कि इस बार दिवाली पर पारंपरिक बर्तनों की खनक हर घर तक जाएगी。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top