Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalaun285123

जालौन में परचून दुकान पर छापेमारी, 6 कुंटल बारूद बरामद!

Oct 04, 2024 06:55:54
Jalaun, Uttar Pradesh

जालौन पुलिस ने एक परचून की दुकान में छापेमारी कर बारूद बनाने की विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस ने करीब 6 कुंटल 22 किलो पटाखे और विस्फोटक सामग्री जब्त की। छापेमारी के दौरान आरोपी भागने में सफल रहा। पुलिस ने बरामद सामग्री को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के नगर जालौन में हुई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVISHAL KAROLE
Nov 11, 2025 02:35:49
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:दिल्लीतील लाल किल्ल्याजवळील मेट्रो स्टेशन परिसरात कारमध्ये झालेल्या भीषण स्फोटाच्या पार्श्वभूमीवर छत्रपती संभाजी नगर पोलिस दलही तत्काळ 'अलर्ट मोड'वर आले आहे. कोणताही अनुचित प्रकार घडू नये यासाठी शहरात तातडीने तपासणी मोहीम आणि गस्त वाढवण्यात आली आहे. शहर पोलिसांनी बॉम्बशोधक व नाशक पथकाची तपासणी मोहीम अधिक तीव्र केली आहे. शहरातील सर्व महत्त्वाच्या व संवेदनशील ठिकाणांची कसून तपासणी केली जात आहे. शहरात तातडीने नाकेबंदी लावण्यात आली असून सर्व वाहनांची कसून तपासणी करण्यास सुरुवात झाली आहे. सुरक्षेच्या दृष्टीने अत्यंत महत्त्वपूर्ण पाऊल उचलत, शहरातील सर्व ठाणेदारांना आपापल्या हद्दीत गस्त घालण्याच्या सूचना देण्यात आल्या आहेत...
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Nov 11, 2025 02:33:01
Ghatshila, Jharkhand:झामुमो कार्यकर्ताओं ने सुरदा क्रॉसिंग चौक पर स्थित एक होटल में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के द्वारा स्थानीय लोगों को पैसा बांटने का आरोप लगाया गया। शोमवार की रात लगभग 19 बजे घाटशिला उपचुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी अपने गाड़ियों के काफिले के साथ सुरदा क्रॉसिंग चौक पहुंचे और होटल के ग्रिल को बंद कर अंदर पैसा बांट रहे थे, जिसको लेकर पास में स्थित झामुमो कार्यालय के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया और होटल को घेर लिया। झामुमो कार्यकर्ताओं ने इसकी जानकारी घाटशिला SDM और मुसाबनी DSP को दी, जहां खबर मिलते ही संबंधित थाना क्षेत्रों के पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। उधर भाजपा कार्यकर्ताओं और जमशेदपुर से आए लोगों का भी हुजूम जमा हो गया और दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। कई घण्टों तक हंगामा चला। पुलिस प्रशासन ने स्थिति संभाली और भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को सुरक्षित बाहर निकाल कर मुसाबनी लेकर गया। झामुमो ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी ने होटल में मौजूद लोगों को पैसे देकर मतदान प्रभावित करने की कोशिश की, जिसे देखते हुए पुलिस के आने पर जमशेदपुर के लोग फरार हो गए। घाटशिला SDM सुनील चन्द्र, SDPO Ajit Kujur, मुसाबनी DSP Sandeep Bhagat आदि ने लोगों को समझदारी से शांत कराया और सुरदा क्रॉसिंग चौक को पुलिस छाबनी में बदला गया तथा तैनाती बढ़ा दी गई। भाजपा नेता Haradhan Singh ने कहा कि हमारे प्रत्याशी बाबा सोरेन रोज होटल में रुकते हैं, लेकिन झामुमो हार देखकर हंगामा कर रहा है। SDM ने बताया प्रशासन मामले की जाँच कर रहा है और आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Nov 11, 2025 02:30:46
Amroha, Uttar Pradesh:स्लग 1111ZUP_AMR_MATAM_R एंकर दिल्ली के लालकिले के पास सोमवार शाम हुए बम धमाके में अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगरोला निवासी 34 वर्षीय अशोक गुज्जर की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। परिजनों के अनुसार अशोक दिल्ली में डीटीसी बस में परिचालक के पद पर कार्यरत था और हादसे के वक्त मौके पर मौजूद था। ग्राम प्रधान सोमपाल ने बताया कि उन्हें फोन के माध्यम से अशोक की मौत की जानकारी मिली। इसकी सूचना मिलते ही परिवारजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि अशोक की मां हार्ट की मरीज हैं, इसलिए उन्हें बेटे की मौत की खबर अभी तक नहीं दी गई है। देर रात अमरोहा पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी गांव पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है, अब सभी गांव के लोग अशोक की मौत के गम में डूबे हुए हैं बाइट - सोमपाल सिंह ग्राम प्रधान रिपोर्ट – विनीत अग्रवाल, अमरोहा
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Nov 11, 2025 02:18:47
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Nov 11, 2025 02:18:22
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन दिल्ली ब्लास्ट के बाद जालौन प्रशासन हुआ सतर्क जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पुलिस जवानों के साथ चलाया चैकिंग अभियान चेकिंग के दौरान खैनी खाते कैमरे में कैद हुए एसपी जालौन डॉ दुर्गेश कुमार होटल, रेलवे स्टेशन सहित अन्य संवेदनशील इलाकों जांच की स्टेशन पर यात्रियों से की पूंछताछ, उरई स्टेशन पर ट्रेन में भी की जांच, प्रशासन ने संदिग्ध वाहनो और व्यक्तियों को चेक कराया पूरे जिले में अलर्ट, सघन चेकिंग अभियान जारी रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड के अलावा सभी मुख्य स्थानों पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था। जनपद के सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस एलर्ट मोड़ पर。 बाइट: डॉ दुर्गेश कुमार एसपी जालौन नोट: विसुअल खैनी खाते कैमरे में कैद एसपी जालौन
0
comment0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
Nov 11, 2025 02:18:09
Mahoba, Uttar Pradesh:दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद समूचे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद महोबा पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। एसपी प्रबल प्रताप सिंह ने भारी पुलिस बल और लोकल इंटेलीजेन्स टीम के साथ शहर के रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड सहित भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त एवं चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कर जनपदवासियों से संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु मिलने पर सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है। वी /ओ- देश की राजधानी दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद समूचे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। प्रदेश में अलर्ट के बाद एसपी प्रबल प्रताप सिंह के नेतृत्व में महोबा पुलिस भी अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। देर शाम पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने लोकल इंटेलीजेन्स टीम और भारी पुलिस बल के साथ शहर के संवेदनशील और भीड़ भाड़ वाले स्थानों सहित रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड में सर्च अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की है। इस दौरान एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्कता बनाए रखने और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखने के साथ-साथ किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसपी प्रबल प्रताप सिंह ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु मिलने पर सूचना तत्काल पुलिस को दें और शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Nov 11, 2025 02:17:55
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम से है। रोहतास जिला में सुबह 7 बजते ही मतदान शुरू हो गई है। रोहतास जिला में कुल 2692 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां कुल 22 लाख 17 हजार 137 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। जिसमें 10 लाख 44 हजार 699 महिलाएं तथा 11 लाख 72 हजार 381 पुरुष मतदाता है। पूरे जिले की बात करें तो रोहतास जिला के चेनारी सुरक्षित सीट के अलावा सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डेहरी तथा काराकाट में मतदान शुरू हो गई है। इस दौरान सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किया गया है। हर मतदान केंद्र पर वेब कास्टिंग की जा रही है। वहीं जिला स्तर पर शिकायतों के तुरंत निष्पादन हेतु अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर का गठन किया गया है। साथ ही नियंत्रण कक्ष लगातार कार्यरत रहेगा। सुबह-सुबह मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कतार लग गई है सासाराम के मतदान केंद्र की संख्या 267 पर सुबह सही मतदाता इकट्ठा हो गए हैं और अपने-अपने मतों का प्रयोग करने के लिए उत्सुक है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 11, 2025 02:16:22
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव माणिकराव कोकाटे मंत्री राज्य में युति पर टिप्पणी राज्य सरकार में युति पर स्थानीय स्वराज्य संस्थे की चुनावी स्थिति पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है स्थानीय परिस्थितियों की समीकरण देखकर प्रत्येक स्थान पर निर्णय लेने के लिए नेताओं ने तय किया है अ Ajit दादाओं का naam बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है अनावश्यक रूप से Ajit दादाओं को बदनाम करने का प्रयास किया गया दादाओं के बारे में मीडिया ने यह विषय उठाया और विरोधियों ने दादाओं को बदनाम करने का प्रयास किया जैसे एकनाथ खड़से ने मुझे राजीनामा दिया था वैसा दादाओं को भी देना चाहिए यदि दादाओं के बारे में दोशी पाया गया तो राजीनामा दे देंगे, कुछ सिद्ध हो जाएँ तो चलेगा, राज्यात किती जागा निवडणुकीत विजय होईल महाराष्ट्र में हम नंबर एक पर रहेंगे और जितनी सीटें भरेंगे, वहीं हमारी युति से जीत जाएगी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top