Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalaun285123

जालौन में दुर्गा पूजा, छठ पूजा और दीपावली को लेकर डीएम-एसपी ने की बैठक

Oct 04, 2024 06:54:28
Jalaun, Uttar Pradesh

जालौन में दुर्गा पूजा, छठ पूजा और दीपावली को लेकर डीएम और एसपी ने एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में शहर के संभ्रांत लोग, स्थानीय निवासी, नवदुर्गा पंडालों से जुड़े लोग, पुलिसकर्मी और अधिकारी मौजूद रहे। डीएम और एसपी ने सभी को त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए। यह बैठक उरई के विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में हुई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPramod Kumar Gour
Jan 28, 2026 10:34:11
Sonbarsa, Uttar Pradesh:Breaking कुशीनगर - यू जी सी पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ka बड़ा बयान - पूर्व में महिलाएं लगाती थी गलत आरोप - गलत आरोप लगाने वाली महिलाओं के खिलाफ भी हो रही है कार्यवाही - नेताओं ने पैदा किया भेदभाव,पूर्व में सभी लोग मिल बाट कर खाते थे रोटी - भगवान राम और निषादराज की मित्रता जैसी थी पूर्व की स्थिति - राजनीतिक दलों ने समाज में घोला जहर - समाज में समानता हो सभी लोगों के लिए अवसर हो ,आरक्षण और यूजीसी बिल अवसर प्रदान करता है - सदियों से लोग अनपढ़ गवार रहे है,अंग्रेजों और मुगलों ने सताया और उजाड़ा है - देश में 40% लोग भूमिहीन है तो आखिर कैसे पढ़ेंगे लोग - कुछ लोग ऐसे है जिनमें पशुता है कुछ जींस है जो एक्टिव हो जाता है जो कहते है कि हम बड़े है छोटे है - भगवान बुद्ध की धरती कुशीनगर से शुरू हुई यह पद यात्रा प्रदेश के सभी जिलों में निकलेगी - निषाद पार्टी का उद्देश्य सभी लोगों को जगाना जागरूक करना है - संवैधानिक आरक्षण पदयात्रा पर निकले है निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Jan 28, 2026 10:33:51
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Jan 28, 2026 10:33:31
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Jan 28, 2026 10:33:17
Jaipur, Rajasthan:काशीराम जयपुर। ऑल राजस्थान माइनिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा दी गई श्रद्धांजलि。 अवैध खनन की रोकथाम में शहीद हुए बॉर्डर होमगार्ड अमर सिंह। 25 जनवरी को बॉर्डर होमगार्ड अमर सिंह हो गए थे शहीद। अजमेर की भिनाय तहसील में बजरी का अवैध खनन रोकते शहीद हुए। अमर सिंह को आज खान विभाग के कार्यालयों में दी गई श्रद्धांजलि। जयपुर स्थित खनिज भवन कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गई। खान अधिकारियों ने 2 मिनट का मौन रखा। अतिरिक्त निदेशक जियोलॉजी आलोक जैन, जयपुर ME श्याम कापड़ी सहित विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों ने शोक जताते हुए मौन रखा। प्रदेशभर में खान विभाग के कार्यालयों में शोक प्रकट किया गया।
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Jan 28, 2026 10:32:19
Narayanpur, Chhattisgarh:नारायणपुर जिले में 31 जनवरी को अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के पांचवें संस्करण का आयोजन भव्य स्तर पर किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण आयोजन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। इस वर्ष का आयोजन कई मायनों में खास होगा, क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं इसमें शिरकत करेंगे। इस बार मैराथन में लगभग 10 हजार प्रतिभागी शामिल होंगे, जिन्हें अबूझमाड़ क्षेत्र में हो रही शांति बहाली, प्राकृतिक सौंदर्य और समृद्ध आदिवासी संस्कृति से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। 31 जनवरी की सुबह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मैराथन से एक दिन पहले, 30 जनवरी को मुख्यमंत्री का 이제अबूझमाड़ दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान वे अबूझमाड़ के स्कूली और आंगनबाड़ी के बच्चों से मुलाकात करेंगे और शैक्षणिक व पोषण व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। इस अवसर पर पद्मश्री सम्मानित कलाकार पंडिराम मंडावी द्वारा लकड़ी के खंभों पर उकेरी गई बस्तर की संस्कृति, आदिवासी कला और जीवनशैली को दर्शाने वाली कलाकृतियां से निर्मित घोटुल इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा। 30 जनवरी की शाम को जिला स्तरीय बस्तर पंडुम का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा, जिसमें बस्तर की लोकसंस्कृति, परंपराएं और जनजातीय कला की झलक देखने को मिलेगी। जिला कलेक्टर नम्रता जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 जनवरी को बस्तर पंडुम और 31 जनवरी को अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दोनों कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे। मुख्यमंत्री 30 जनवरी को घोटुल, स्कूल और आंगनबाड़ी का निरीक्षण करेंगे तथा शाम को बस्तर पंडुम में शामिल होंगे, वहीं 31 जनवरी को अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Jan 28, 2026 10:31:58
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर डीजी कांफ्रेस को लेकर सीएम साय का बयान पहले 3 दिनों का डीजीपी कांफ़रेस रखा गया था.. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत देशभर से 208 से अधिक अधिकारी विचार विमर्श किये.. उसी को लेकर समीक्षा बैठक रखी गई थी. प्रदेश को भी निर्देश मिले रहते हैं.. उसकी समीक्षा बैठक की गई.. आगे इस पर अमल करेंगे.. महाराष्ट्र हादसे पर कहा- अजित पवार जी का दुखद निधन हुआ. बड़े ही दुख की बात है.. 5 से 6 बार डिप्टी सीएम रहे.. देश के अलावा महाराष्ट्र के लिए अपूर्णीय छती है. उन्हें नमन करते हैं.. .. पुलिस विभाग के लोकार्पण पर कहा- 255 करोड़ के विकास कामो का लोकार्पण हुआ.जिसमें साइबर थाना, एडिओपी कार्यालय, थाना और चौकी के अलावा पुलिस मेस शामिल..पुलिस विभाग को बड़ी सौगात मिली..पुलिस डिपार्टमेंट के अफसरों को काम करने में प्रोत्साहन मिलेगा.. दो रसोइया की मौत पर कहा- रसोइया थी, लेकिन आंदोलन से उनकी मौत का कोई संबंध नहीं.. 88 हजार रसोइया है.. शिक्षा विभाग के अफसरों ने मुलाकात की.. 50 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग है, 25 प्रतिशत देने की बात कही गई है.. धान खरीदी पर कांग्रेस के आरोप पर कहा- धान खरीदी अच्छे से रही रही. किसान का टोकन नहीं कटा ऐसी शिकायत आई.. ऐसा कुछ नहीं.. 3 दिनों तक किसान टोकन कटा सकते हैं.. बाइट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Jan 28, 2026 10:31:37
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र के मंथन बैंक्विट से कैंसर हॉस्पिटल में प्रोजेक्ट मैनेजर पद से रिटायर्ड हुए आलोक सक्सेना के बेटे शिशिर सक्सेना की शादी का रिसेप्शन समारोह था। रात करीब 9.30 बजे स्टेज पर फैमिली फोटो के लिए सभी परिजन एकत्रित हुए तो उनकी पत्नी बेला ने अपना नकदी व जेवर से भरा पर्स सोफे पर रखा और फोटो खिंचाने के लिए चली गई। कुछ देर बाद जब वह वापस सोफा पर पहुंची तो पर्स वहां से गायब था। पर्स गायब देखकर उन्होंने शोर मचाया तो वहां पर हड़कंप मच गया। फरियादी आलोक सक्सेना ने पुलिस को बताया कि हैंड बैग में 20 हजार रुपए, डेढ़ लाख रुपए के लिफाफे, 2 लाख रुपए के डायमंड टॉक्स और डेढ़ लाख रुपए का आईफोन था। इसके अलावा क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे। वहीं मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है。
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Jan 28, 2026 10:30:59
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 10:27:17
Hapur, Uttar Pradesh:​हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण करते हुए बताया कि जनपद में लगभग 90,000 मतदाताओं की मैपिंग 2003 की सूची से मेल न खाने के कारण उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं। इन मतदाताओं की समस्याओं के समाधान हेतु विभिन्न केंद्रों पर 13 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों AERO द्वारा सुनवाई की जा रही है, जहाँ नागरिक स्वयं या अपने प्रतिनिधि के माध्यम से दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं मौजूद रहकर पारदर्शिता के साथ सुनवाई करें और केंद्रों पर जनता के लिए पानी व बैठने जैसी बुनियादी सुविधाओं का उचित प्रबंध सुनिश्चित करें।
1
comment0
Report
Jan 28, 2026 10:26:42
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा । बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों से दिए जाने वाले राशन (पोशाहार) वितरण की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। अब लाभार्थियों को राशन प्राप्त करने के लिए 'फेस रिकग्निशन सिस्टम' (FRS) से गुजरना अनिवार्य होगा। इस नई व्यवस्था का उद्देश्य वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी बनाना और यह सुनिश्चित करना है कि लाभ सीधे वास्तविक लाभार्थी तक ही पहुँचे। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, अब राशन का वितरण 'पोषण ट्रैकर ऐप' के माध्यम से किया जाएगा। इसमें लाभार्थी का चेहरा पहले से फीड होगा। राशन लेते समय लाभार्थी का फेस मैच होना अनिवार्य है। फेस मैच होने के बाद ही राशन का वितरण संभव हो सकेगा। नई व्यवस्था के तहत अब लाभार्थी (गर्भवती महिला, धात्री महिला या बच्चे का अभिभावक) को स्वयं केंद्र पर उपस्थित होना होगा। पहले की तरह परिवार का कोई अन्य सदस्य, जैसे सास, पति या अन्य संबंधी, अब लाभार्थी के स्थान पर राशन प्राप्त नहीं कर सकेंगे। क्षेत्र से आ रही तकनीकी समस्याओं और राशन न मिल पाने की शिकायतों पर अधिकारियों ने कहा कि, ​शुरुआत में तकनीकी कारणों से फेस मैच होने में कुछ समय लग सकता है। ​आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे धैर्यपूर्वक दोबारा प्रयास करें। ​यह व्यवस्था सिस्टम में सुधार और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लागू की गई है। विभागीय अधिकारी ने जनता से अपील करते हुए कहा, यह नई व्यवस्था आप सभी के हित के लिए है ताकि सही व्यक्ति को उसका हक मिले। शुरुआत में कुछ कठिनाइयां हो सकती हैं, लेकिन जल्द ही यह प्रक्रिया सुचारू रूप से कार्य करने लगेगी। हम सभी लाभार्थियों से इस पारदर्शी व्यवस्था में सहयोग की अपेक्षा करते हैं।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Jan 28, 2026 10:22:36
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव राष्ट्रवादी शरद पवार गटाचे माजी खासदार बाबूजी जैन यांची प्रतिक्रिया महाराष्ट्राच्या दृष्टीने चांगला माणूस उत्कृष्ट प्रशासक आणि राजकारणातला मर्द माणूस..स्पष्ट वक्ता..गेल्याचं मोठं दुःख. दादांच्या जाण्याने महाराष्ट्राचे राजकारणातले जी पोकळी निर्माण झाली आहे ती कधीही भरून निघणारी आहे. महाराष्ट्राचे मोठे नुकसान झाले आहे. अनेकदा दादा थेट पवार साहेबांशी बोलू शकत नव्हतो.. त्या काळात मी मी पवार साहेबांच्या जवळ असल्यामुळे.. ते माझ्याजवळ सांगायचो माझ्याबद्दल अजितदादांना आपुलकी होती त्यामुळे त्यांना वाटायचं की मी त्यांच्यासोबत असला पाहिजे. मी पवार साहेबांसोबत असलो तरी कुठल्याही कामासाठी दादांनी शब्द दिला की ते काम झालं म्हणून समजा. लाडकी बहीण योजनेसाठी. महाराष्ट्राची तिजोरीत ठणठणात आहे कोरडी आहे असं दादा बोलले होते. मात्र अडचणीवर मात करत दादा लाडक्या बहिणींना सरकारच्या माध्यमातून पैसे देत होते. संपूर्ण महाराष्ट्राला जसा धक्का आहे तसा महाराष्ट्रातल्या लाडक्या बहिणींना देखील अजितदादांच्या जाण्याचा मोठा धक्का आहे अशी प्रतिक्रिया द्यायला अजित दादांच्या निधनावर राष्ट्रवादी शरद पवार गटाचे माजी खासदार ईश्वर जैन यांनी व्यक्त केले आहे. बाईट _माजी खासदार ईश्वर जैन,( राष्ट्रवादी काँग्रेस शरद पवार गट)
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top