Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hathras204101

हाथरस युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस

Jul 27, 2024 18:17:57
Hathras, Uttar Pradesh
हाथरस जिले के थाना कोतवाली सिकंद्राराऊ क्षेत्र के गांव रतनपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिवार के लोगों का आरोप है कि जमीन हड़पने के लिए कुछ लोगों ने जहर खिलाकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSanjay Prakash
Dec 15, 2025 14:48:31
0
comment0
Report
VSVaibhav Sharma
Dec 15, 2025 14:48:13
Ghaziabad, Uttar Pradesh:एंकर: गाजियाबाद में रहने वाले व्यक्ति ने इच्छा मृत्यु की मांग की है। डेल्टा कॉलोनी के बृज विहार निवासी हेमंत भारद्वाज ने राष्ट्रपति और देश के मुख्य न्यायाधीश से इच्छामृत्यु की मांग की है। उन्होंने यह मांग इलाके में बदहाल नाले के कारण की है। हेमंत भारद्वाज ने सर्द मौसम में नाले के अंदर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि बीते कई वर्षों से वह नगर निगम के संबंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से नाले की सफाई और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिले हैं। यह नाला लगभग 26 साल पहले केवल बरसात का पानी निकालने के लिए बनाया गया था। समय के साथ इसमें साहिबाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों और अस्पतालों से निकलने वाला गंदा पानी तथा मेडिकल कचरा भी डाला जाने लगा। अब नाले की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है और इससे तेज बदबू व जहरीली गैसें निकलती हैं। इन जहरीली गैसों के कारण इलाके के लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन, सिरदर्द और त्वचा संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दौरान स्थिति और भी बदतर हो जाती है, जब नाला ओवरफ्लो होकर बी और सी ब्लॉक के घरों में घुस जाता है। ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले परिवार सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। पहले नाले की चौड़ाई बढ़ाई गई थी, लेकिन इससे पानी कॉलोनी की ओर वापस आने लगा और समस्या बढ़ गई। नाले से निकलने वाली जहरीली गैसों का असर घरों में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर भी पड़ता है, जिससे टीवी, फ्रिज और कूलर जैसे उपकरण जल्दी खराब हो जाते हैं क्योंकि गैसों के कारण उनकी पीसीबी पर कार्बन जम जाता है। डेल्टा कॉलोनी और आसपास के इलाकों की करीब डेढ़ लाख आबादी इस समस्या से जूझ रही है। कई बार शिकायत करने के बावजूद जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो उन्होंने मजबूरी में इच्छामृत्यु की मांग की है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 15, 2025 14:47:49
Noida, Uttar Pradesh:सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा कि उप्र के मुख्यमंत्री जी स्वयं कह रहे हैं कि जो 4 करोड़ मतदाता SIR के दौरान वोटर लिस्ट में शामिल नहीं किये गये हैं, उनमें से 85-90% भाजपा के वोटर हैं। इस बात का : - पहला मतलब तो ये हुआ कि ‘पीडीए प्रहरी’ के चौकन्ने रहने से SIR में भाजपाइयों का मनमाफ़िक़ जुगाड़ नहीं हो पाया। - दूसरा मतलब ये हुआ कि वोटर लिस्ट में साक्ष्यों के अभाव में हटाए गये 85-90% वोटर भाजपा के निकले मतलब सारी गड़बड़ी भाजपा के वोटर कर रहे थे। - तीसरा मतलब ये हुआ कि मुख्यमंत्री जी के अनुसार अगर 4 करोड़ मतदाता में, यदि कम भी मानें तो 85% मतलब 3 करोड़ 40 लाख (3,40,00,000) मतदाता कम हो गये जो भाजपा के मतदाता थे। - चौथा मतलब गणितीय निष्कर्ष के रूप में ये निकला कि यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव में 403 सीटों पर भाजपा के कुल 3 करोड़ 40 लाख मतदाता कम हो गये। - पाँचवाँ मतलब ये हुआ कि 3,40,00,000 मतों को 403 सीटों से भाग दिया जाए तो प्रत्येक सीट पर भाजपा को लगभग 84,000 वोटों का नुक़सान हो गया है, जो दरअसल जायज़ वोटर नहीं थे। - छठा मतलब, इस गणित से ये निकला कि भाजपा आगामी चुनाव में रेस से ही बाहर हो जाएगी और भाजपा की हार का ये गणित और ‘पीडीए की जीत का अंकगणित’, आकांक्षा और ‘अपनी पीडीए सरकार’ बनाने के लिए पीडीए की एकजुटता देखकर भाजपा व उनके प्रत्यक्ष सहयोगी और साथ ही पिछले दरवाज़े से साथ निभानेवाले अन्य दलों से टिकट माँगनेवाले प्रत्याशी या उम्मीदवार ही नहीं होंगे । इससे एक बात और साफ़ हो गयी है कि चुनाव आयोग द्वारा सत्ताधारी दल के नुक़सान को देखकर ही 2 हफ़्ते का समय बढ़ाया गया है, लेकिन पीडीए प्रहरी SIR में अब दोगुनी सजगता से काम करेंगे और किसी भी गड़बड़ी को नहीं होने देंगे और चुनाव आयोग के अधिकारियों से हर एक पीडीए प्रहरी कहेगा : तू जहाँ-जहाँ चलेगा मेरा साया साथ होगा!
0
comment0
Report
MPMahesh Pareek
Dec 15, 2025 14:47:24
Jaipur, Rajasthan:हाई कोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील रामप्रताप सैनी की बाईट इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने स्कूल व्याख्याता भर्ती-2024 भर्ती के विवादित प्रश्न-उत्तरों से जुडे मामले में याचिकाकर्ता के लिए पद रिक्त रखने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही अदालत ने मामले में दायर याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। जस्टिस अशोक कुमार जैन की एकलपीठ ने यह आदेश उमाकांत की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए。 बॉडी- याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि आरपीएससी की ओर से भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान के प्रश्न पत्र में आठ प्रश्नों के सवाल गलत जांच गए। याचिकाकर्ता की ओर से मान्यता प्राप्त पुस्तकों और लेखकों का हवाला देते हुए बताया गया कि उसकी ओर से दिए गए जवाब सही थे, लेकिन आयोग ने उन्हें सही नहीं माना। वहीं याचिकाकर्ता की ओर से पेश आपत्तियों का सही ढंग से निस्तारण नहीं किया और बिना अंतिम उत्तर कुंजी जारी किए अस्थायी मेरिट लिस्ट जारी कर दी। वहीं आयोग की ओर से अधिवक्ता एमएफ बेग ने कहा कि आयोग की ओर से बाद में उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। इस पर अदालत ने याचिकाकर्ता के लिए पद रिक्त रखने के आदेश देते हुए याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Dec 15, 2025 14:47:04
Bhiwani, Haryana:लोहारू के किसान नेता रवि आजाद के खिलाफ दर्ज केस में सतगामा खाप की पंचायत में विवाद बना रहा। गोपालवास गाँव के कन्नी चबूतरे पर खाप की पंचायत में भारी भीड़ पहुँची। खाप प्रधान एवं पूर्व विधायक सोमबीर सांगवान, गुरनाम चढूनी समेत कई लोग शामिल थे। पंचायत ने रवि आजाद को निर्दोष माना और कहा कि यदि उन्हें परेशान किया गया तो समाज उनका साथ देगा। पंचायत ने दो कमेटियाँ बनाने की घोषणा कीं, जो भिवानी एसपी और लड़की पक्ष से मिलेगीं और उनके पक्ष जानेंगी। साथ ही महिला के झगड़े पर भी चर्चा हुई और उसे पुलिस में शिकायत दी जाएगी। रवि आजाद ने कहा कि न्याय मिलना जरूरी है, पंचायत ने उनकी निर्दोषता बताई है।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 15, 2025 14:45:37
Noida, Uttar Pradesh:प्रेस विज्ञप्ति एस. किड्स गोल्फ इंडियन चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन भारत में जूनियर गोल्फ को एक नई ऊँचाई देने के उद्देश्य से यू.एस. किड्स गोल्फ इंडियन चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पाँचवाँ संस्करण है, जो 17 से 19 दिसंबर 2025 तक क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब, मानेसर में आयोजित होगा। यह तीन दिवसीय मल्टी-डे टूर्नामेंट WAGR (World Amateur Golf Rankings) और JSB (Junior Golf Scoreboard) द्वारा मान्यता प्राप्त रैंकिंग इवेंट है, जो इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष महत्व प्रदान करता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की भागीदारी इस चैंपियनशिप में भारत सहित दुनिया के कई देशों से लगभग 100 युवा खिलाड़ी (लड़के एवं लड़कियाँ) हिस्सा लेंगे। प्रतिभागियों की आयु वर्ग अंडर-7 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक होगी। यू.एस. किड्स गोल्फ एशिया के अंतर्गत इस टूर्नामेंट से जुड़े देश हैं: सिंगापुर, चीन, थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, उज्बेकिस्तान, दक्षिण कोरिया, ताइवान, फिलीपींस और भारत। विश्वस्तरीय आयोजन स्थल यह प्रतियोगिता क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब, मानेसर में आयोजित की जाएगी, जो दक्षिण एशिया का पहला सिग्नेचर जैक निकलॉस डिज़ाइन गोल्फ कोर्स है। यह कोर्स अपनी विश्वस्तरीय सुविधाओं और चुनौतीपूर्ण डिज़ाइन के लिए जाना जाता है। प्रसिद्ध पूर्व प्रतिभागी (Alumni) यू.एस. किड्स गोल्फ ने कई ऐसे खिलाड़ियों को मंच प्रदान किया है जिन्होंने आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। पुरुष वर्ग के प्रमुख नाम: स्कॉटी शेफलर, कॉलिन मोरिकावा, कैमरन यंग, ब्रूक्स कोएप्का, जस्टिन थॉमस, अक्षय भाटिया, एरॉन राई; महिला वर्ग के प्रमुख नाम: लेक्सी थॉम्पसन, चेयेने वुड्स, अदिति अशोक, ब्रिटनी अल्टोमेयर, एलिसन कॉर्पुज़। भविष्य के सितारों का मंच यू.एस. किड्स गोल्फ इंडियन चैंपियनशिप न केवल एक प्रतियोगिता है, बल्कि यह युवा खिलाड़ियों के लिए वैश्विक मंच प्रदान करती है, जहाँ से वे अंतरराष्ट्रीय गोल्फ जगत में अपने करियर की मजबूत नींव रख सकते हैं।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Dec 15, 2025 14:45:15
Raebareli, Uttar Pradesh:एंकर.. बीते शुक्रवार को रायबरेली के थाना डीह क्षेत्र में दिन दहाड़े हुई हाफ़िज़ मुर्तजा की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजकर अन्य की तलाश शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपियों रफीक और अब्दुल जब्बार मृतक के गांव नसीराबाद थाना क्षेत्र में पूरे पाठक के रहने वाले बताये जा रहे हैं।थाना नसीराबाद के रूप में हुई है। हम बता दें कि बीते शुक्रवार को नसीराबाद थाना क्षेत्र में पूरे पाठक गांव निवासी हाफ़िज़ मूर्तज़ा को डीह थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। हत्या तब हुई थी जब मृतक मूर्तजा यहाँ ब्याही अपनी बेटी को बाइक से लेकर अपने गांव जा रहा था। तभी मऊ मार्ग पर सीएचसी के पास उसे गोली मार दी गई थी। बेटी इशरत ने हत्यारोपियों को देख लिया था। उन्ही मे यह दोनों भी शामिल थे जिन्हे आज डीह थाने की पुलिस ने जेल भेज दिया है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top