Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hathras204216

हाथरसः मामूली विवाद में बहन ने भाई और भाभी को ईंट से मारकर किया घायल

Jan 11, 2025 12:54:30
Sasni, Uttar Pradesh

कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव खिटोली में मामूली विवाद को लेकर हुए आपसी झगड़े में बहन ने अपने भाई और भाभी पर ईंट से हमला कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची डायल 112 ने पुलिस घायल पति-पत्नी को लेकर कोतवाली सासनी पहुंची, इसके बाद पुलिस ने घायल पति-पत्नी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी पर भर्ती कराकर डॉक्टरी परीक्षण कराया है। कोतवाली सासनी पुलिस ने मामले को लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKManoj Kumar Chaturvedi
Jan 26, 2026 12:15:21
0
comment0
Report
Jan 26, 2026 12:08:21
Raebareli, Uttar Pradesh:जिसमें बच्चों ने राष्ट्रीय गीत साहित्यिक कार्यक्रम द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को की कुर्बानियों को याद किया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य इसराइल नदवी ने बच्चों को संबोधित करते हुए यह बताया की आज का यह गणतंत्र दिवस हमें यह पैगाम देता है की जंगे आजादी मैं शरीक होने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन का हम अध्ययन करें और इसी के साथ-साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के बनाए हुए संविधान को भी पढ़ें ताकि हम अपने देश की बेहतर तरीके से सेवा कर सकें और देश को ऊंचाइयों तक पहुंचाएं इस मौके पर पूर्व प्रधान मोहम्मद यूसुफ जी और मसूद आलम नदवी एवं सुहेल साहब नदवी शमीम साहब नदवी और दीगर शिक्षक एवं अभिभावक गण की मौजू
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Jan 26, 2026 12:06:13
Ajmer, Rajasthan:रियासत राजस्थान के सरवाड़ शरीफ कस्बे में 6 शाबान के मौके पर हज़रत ख्वाजा फखरूद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहि के उर्स कुल की रस्म अदा की गई। इस खुसूसी मौके पर मुल्क भर से कसीर तादाद में ज़ायरीन सरवाड़ शरीफ दरगाह पहुंचे। अजमेर दरगाह के ख़ुद्दामें ख्वाजा की अंजुमन की ज़ानिब से चादर पोषी के बाद दुआ ख़ैर हुई। दरगाह शरीफ में हर मज़हब ओ मिल्लत के अक़ीदत मंदो ने हाजिरी दी। उर्स की कुल की महफ़िल में सूफ़ियाना क़व्वाली हुई जिसमें कव्वालों ने रंग पढ़ा। इसी तरह मुल्क भर से सरवाड़ दरगाह पहुंचे,जहा मलंग और कलंदरों ने हैरतअंगेज कारनामे पेश किए और दागोल कि रस्म अदा की। छठी शरीफ के मौके पर चिश्तियाँ शजरा भी पढ़ा गया और अक़ीदत मंदो में लंगर भी तक़सीम किया गया। हज़रत बाबा फखरूद्दीन चिश्ती का ये उर्स अब 9 शाबान को बड़े कुल की रस्म के साथ इखत्ताम पज़ीर होगा जिसमें अक़ीदत मंद तमाम दरगाह आहता को गुलाब जल और केवड़े से महकाएँगे।
0
comment0
Report
Jan 26, 2026 12:03:54
1
comment0
Report
MTManish Thakur
Jan 26, 2026 12:03:45
Kullu, Himachal Pradesh:हिमाचल प्रदेश में मौसम को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी है. कुल्लू मनाली में जहां आज आसमान में हल्के बादल छाए हैं. जैसे में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद कई सड़के अभी भी बंद पड़ी हुई है. वहीं बिजली की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. अब फिर 27 जनवरी से मौसम बिगड़ने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. डीसी कुल्लू के रमणीय रविश ने बताया की बीते दिनों हुई बारिश / बर्फबारी के बाद जिले में 65 रोड अभी भी बंद पड़े हुए हैं. हालांकि ब्रॉड इंफ्रास्ट्रक्चर ऑफ रोड्स (BR0) और NHAI के द्वारा سड़कों को खोलने का काम करवाया गया है. लेकिन फिर भी लिंक रोड में कई मुश्किल हैं. सड़कों पर बर्फ होने की वजह से फिसलन होने के कारण अब भी मनाली से ट्रैफिक मूवमेंट धीमा बना हुआ है. ऐसे में प्रशासन के द्वारा लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि पर्यटक जिन जगहों पर हैं वहीं रहें. और घाटी के बाकी जगहों पर घूमने का आनंद लें ताकि मनाली की ओर ट्रैफिक में न फसना पड़े. उन्होंने बताया कि 27 जनवरी के लिए भी घाटी में ऑरेंज अलर्ट जारी है. ऐसे में पर्यटक अनावश्यक यात्रा करने से बचें. अगर कल मौसम खराब रहने पर बर्फबारी बढ़ती है तो प्रशासन के द्वारा मनाली की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को रोक जाएं. घाटी में बिजली की बात करे तो बर्फबारी के बाद 600 से 700 DTR प्रभावित हुई थी. जबकि अब सिर्फ 14 DTR प्रभावित है बाकी सभी को थलौट से बहाल कर दिया गया है. ऐसे ने अब आगामी दिनों में मौसम को लेकर प्रशासन द्वारा पूरे इंतजाम किए गए हैं.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top