Hathras - मथुरा रोड कलेक्ट्रेट के पास चार पहिया गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, दो की मौत
जनपद हाथरस के मथुरा रोड कलेक्ट्रेट के पास रात्रि में एक चार पहिया गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा चार पहिया गाड़ी सवार घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना के बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतकों के रिश्तेदारों ने बताया कि चार पहिया गाड़ी सवार सभी चार लोग शादी से वापस अपने गांव जा रहे थे. तभी मथुरा रोड कलेक्ट्रेट के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. घायल एक युवक का मथुरा व दूसरे घायल का अलीगढ़ में उपचार चल रहा है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|