PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241401

UP News: सवायजपुर तहसील मुख्यालय स्थित नवनिर्मित कोतवाली में कार्य संचालन शुरू

Jun 08, 2025 14:00:54
सवायजपुर, Uttar Pradesh
हरदोई की तहसील सवायजपुर स्थित नवीन कटरा बिल्हौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट नवनिर्मित कोतवाली में कार्य संचालन शुरू हो गया है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस कोतवाली का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री कर चुके हैं लेकिन स्थानीय स्तर पर क्षेत्रीय विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू व पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन जल्द विधिवत कार्य संचालन का शुभारंभ करेंगे थानाध्यक्ष प्रेमसागर सिंह ने बताया नवीन कोतवाली में वायरलेस और सीसीटीएनएस ने कार्य करना शुरू कर दिया है और पुरानी पुलिस चौकी से कोतवाली के समस्त अभिलेख व फर्नीचर नवीन कोतवाली में शिफ्ट कर दिया गया है क्षेत्राधिकारी हरपालपुर शिल्पा कुमारी ने बताया जल्द विधायक और पुलिस अधीक्षक द्वारा संचालन का शुभारंभ किया जाएगा कोतवाली का निर्माण होने से क्षेत्रीय जनता को काफी सहूलियत मिली है।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NANasim Ahmad
Aug 07, 2025 09:04:31
Delhi, Delhi:
Date - 07/08/2025 Time - 08:00 AM W/L at ORB: 204.88 Discharge at Hathni kund Barrage: 31827 cusec Wazirabad Barrage discharge: 42440 cusec दिल्ली में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए फ्लड विभाग बोर्ड क्लब की टीम यमुना खादर इलाके में पहुंचकर लाउडस्पीकर पर अनाउंसमेंट कर यमुना खादर इलाके में रहने वाले लोगों को यमुना से सुरक्षित स्थान पर जाने की बात करते हुए आए नजर अनाउंसमेंट यमुना कादरी में हुआ शुरू. Okhla Barrage Discharge: 41527 cusec
0
Report
LSLaxmi Sharma
Aug 07, 2025 09:04:21
Dausa, Rajasthan:
लालसोट,दौसा लालसोट में कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत, जोशी पाड़ा स्थित मंगलेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक, कावड़ियों ने की जनकल्याण की कामना लालसोट में झाझीरामपुरा से आई कावड़ यात्रा का नगरवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कावड़ यात्रा महाकाली मंदिर से प्रारंभ होकर ढोल-नगाड़ों के साथ जोशीपाड़ा स्थित मंगलेश्वर महादेव मंदिर तक निकाली गई। मंगलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचने पर झाझीरामपुरा से लाई गई पवित्र जलधारा से भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। इस अवसर पर कावड़ियों ने न केवल अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की, बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्र में अमन, चैन व खुशहाली के लिए भी प्रार्थना की। यात्रा में भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था, पूरा माहौल शिवमय हो गया।
0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 07, 2025 09:03:12
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद चल यार धक्का मार, बंद है मोटरकार..., राजसमंद डीटीओ की बोलेरो कार कलेक्ट्रेट में हुई बंद, ऐसे में लोगों ने धक्का मार कर गाड़ी को एक साइड में करवाई खड़ी, सरकारी गाड़ी को धक्का मारते हुए का दृश्य जी मीडिया के कमरे में हुआ कैद, राजसमंद डीटीओ की कलेक्ट्रेट में खराब हुई इस गाड़ी की बॉडी में भी लग चुकी है जंग, राजसमंद परिवहन विभाग की गाड़ी को है डेंटिंग पेंटिंग, मरम्मत की है बेहद जरूरत, राजसमंद। राजसमंद कलेक्ट्रेट में एक अजीबोगरीब नज़ारा देखने को मिला, जब राजसमंद परिवहन विभाग की बोलेरो कार अचानक बंद हो गई। हैरान कर देने वाली बात ये थी कि गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए लोगों को धक्का मारना पड़ा। जी मीडिया के कैमरे में कैद हुए दृश्य में साफ दिख रहा है कि गाड़ी की हालत बेहद खस्ता है, बॉडी में जंग लग चुकी है और उसे मरम्मत की सख्त ज़रूरत है। राजसमंद डीटीओ की इस सरकारी गाड़ी की हालत देखकर लोग भी हैरान हैं कि आखिर ऐसी जर्जर गाड़ी का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है। गाड़ी को धक्का मारकर साइड में खड़ा करना पड़ा, जिसने सरकारी वाहनों के रखरखाव पर सवालिया निशान लगा दिया है। यह घटना दर्शाती है कि सरकारी महकमों में गाड़ियों की मेंटेनेंस को कितनी गंभीरता से लिया जाता है। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
STSumit Tharan
Aug 07, 2025 09:03:03
Jhajjar, Haryana:
कन्स्ट्रक्शन मैनेजमैंट प्रौफेशनल नवनिर्माण के लिए वक्त की जरूरत है क्वालिटी ऑफ़ मैटिरियल, प्लानिंग और डिजायन में खामी के कारण सड़कों की हालत है खस्ता इंटर डिपार्टमेंट काॅर्डिनेशन के कारण भी सड़कों के हालात होतें है खराब मैटिरियल, प्लानिंग, डिजायन और क्वालिटी चैक से सड़कों को बेहतर बनाया जा सकता है। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ कन्स्ट्रक्शन मैनेजमैंट एंड रिसर्च के प्रैजिडेन्ट एंड चांसलर से खास बातचीत हरियाणा सरकार से मांग निकमार जैसे कन्सट्रक्शन मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ज्यादा शुरू होने चाहिए एंकर:- सड़क पर गड्डे हैं या गड्डों में सड़क, ऐसे हालात हरियाणा प्रदेश में कई जगहों पर देखे जा सकते हैं। कई जगहों पर सडक बनते बनते ही उखड़ने लगती है। आखिर ऐसा होता क्यों है। क्या इस पर कभी विचार किया गया है अगर किया भी गया है तो उस विचार को दबा दिया गया होगा। क्योंकि बेहतर सड़क के निर्माण के लिए जरूरी है क्वालिटी ऑफ़ मैटिरियल, प्लानिंग, डिजायन और क्वालिटी चैक की। ताकि लाॅंग लास्टिंग इन्फ्रा का निर्माण हो सके। कुछ इसी तरह के विषयों पर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ कन्स्ट्रैक्शन मैनेजमेंट एंड रिसर्च के प्रैजिडेन्ट और चांसलर अनिल कश्यप से खास बातचीत की गई। अनिल कश्यप बहादुरगढ़ झज्जर रोड पर स्थित निकमार संस्थान के दीक्षारंभ द जर्नी बिगिन्स कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा कि आज इन्फ्रा निर्माण के फील्ड में केवल सिविल इंजिनियर्स की जरूरत बल्कि ऐसे सिविल इंजिनियर्स की जरूरत है जो कन्स्ट्रैक्शन मैनेजमेंट में पारंगत हो ताकि जिस भी निर्माण में वे शामिल हों वो निर्माण सालों साल चलें और बेहतर गुणवत्ता के साथ मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि अक्सर सड़को ंमें निर्माण के कुछ समय बाद ही या सड़क बनते बनते गड्डे हो जाते हैं इसका कारण क्वालिटी आॅफ मैटिरियिल , प्लानिंग, डिजायन और क्वालिटी चैक की कमी होता है। उन्होंने कहा कि निकमार इसी कमी को दूर करने वाले बेहतर प्रोफैशनल तैयार कर रहा है । उन्होंने हरियाणा सरकार से निकमार जैसे संस्थानों को बढ़ावा देने की अपील की है। बाईट अनिल कश्यप प्रैजिडैन्ट और चांसलर निकमार झज्जर सुमित कुमार
0
Report
RTRAJ TAKIYA
Aug 07, 2025 09:02:01
Rohtak, Haryana:
हरियाणा में आयुष्मान भारत  हरियाणा योजना पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की चेतावनी के बाद, आज से आयुष्मान कार्ड से इलाज बन्द होने से मरीजो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए आए मरीजो को वापिस भेजा गया और कहा गया है कि जब तक सरकार आयुष्मान भारत की बकाया राशि नही देती तब तक फ्री इलाज नही होगा  ऐसे मे मरीजो को बिना इलाज करवाए ही वापिस लौटना पड़ रहा है  ग्राउंड रिपोर्ट से आयुष्मान भारत कार्ड से इलाज करवाने वाले मरीजो के साथ  राज टाकिया ज़ी मीडिया रोहतक 
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Aug 07, 2025 09:00:51
Mathura, Uttar Pradesh:
अनिरुद्धाचार्य ने विदेश से लौटने के बाद दी सफाई, कहा- 'मीडिया ने आधी-अधूरी वीडियो चलाई' वृंदावन, मथुरा: हाल ही में लड़कियों की शादी की उम्र और उनके पहनावे को लेकर दिए गए अपने बयान के बाद सोशल मीडिया पर विवादों में घिरे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज विदेश यात्रा से लौटकर वृंदावन पहुँचे। यहाँ उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी बात पर सफाई दी और कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। मीडिया पर भड़के अनिरुद्धाचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज ने मीडिया पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उनके वीडियो को अधूरा और गलत तरीके से चलाया गया है। उन्होंने कहा कि "मुंह मारना" जैसी भाषा हमारी गाँव की भाषा है, जिसे गलत संदर्भ में लिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपनी बात लड़के और लड़की दोनों के लिए कही थी, लेकिन मीडिया ने केवल लड़कियों वाले हिस्से को ही वायरल किया। उन्होंने आगे कहा कि "मैंने कहा था कि लड़के-लड़कियों को घर के बाहर जाते हुए संभलकर रहना चाहिए, क्योंकि आज के जमाने में लोग गलत नजर से देखते हैं।" शादी की उम्र और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया अनिरुद्धाचार्य महाराज ने यह भी कहा कि "पहले के समय में शादी की उम्र कम होती थी, और आज यह अधिक है।" उन्होंने अपने बयान के वायरल होने और ट्रोल होने के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि मीडिया ने वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया, जिससे लोगों में गलतफहमी पैदा हुई। इस दौरान, अनिरुद्धाचार्य महाराज ने अपने समर्थकों से भी अपील की कि वे सच्चाई को समझें और ऐसे गलत प्रचार से भ्रमित न हों। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना है, न कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाना।
0
Report
Aug 07, 2025 09:00:25
Khalcho, Jharkhand:
सोते समय सांप का शरीर पर आ जाना एक भयावह अनुभव है, जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकता है। यह एक ऐसी घटना है जिसमें डर और आश्चर्य दोनों का मिश्रण होता है। अगर कभी ऐसा हो जाए, तो सबसे ज़रूरी है कि आप शांत रहें। घबराहट में अचानक हिलना-डुलना या चिल्लाना सांप को चौंका सकता है, जिससे उसे खतरा महसूस होगा और वह काट सकता है। क्या करें? अगर आपको महसूस हो कि आपके शरीर पर कोई सांप है, तो धीरे-धीरे और गहरी सांस लें। पूरी तरह से स्थिर रहें और किसी भी तरह की हलचल न करें। कोशिश करें कि आप अपने शरीर को धीरे से एक
0
Report
ASAkash Sharma
Aug 07, 2025 09:00:18
Fazalpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग ...... पुलिस के कड़े पहरे के चलते मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा मे बड़ी चूक होने से बाल बाल बची, फर्जी आईडी कार्ड से अंदर घुसने की फिराक मे संदिग्ध कों पुलिस ने गेट पर ही रोका, जिस वक्त सुबह मुख्यमंत्री योगी सर्किट हॉउस मे थे उनके जाने से पहले बीजेपी नेताओं ने आकर उनसे मुलाक़ात की, इसी दौरान UP21 DD5940 नंबर की विधायक लिखी कार सर्किट हॉउस मे अंदर जाने लगी, इस दौरान जब सुरक्षा कर्मियों ने बाहर ही गेट पर रोक उनका आईडी कार्ड माँगा तो संदिग्ध व्यक्ति ने अपना दूसरे के नाम का आईडी कार्ड दिखाया लेकिन उसके पास उस पास के साथ कोई अन्य आईडी प्रूफ नहीं था, पुलिस ने ज़ब कहा की असली किशनलाल आईडी दिखाकर कार्ड के साथ अंदर गए है उनको अभी बुलाते है तो गाड़ी लेकर वहां से संदिग्ध निकल दिया, कार मे बैठा संदिग्ध किशन लाल नाम के फर्जी आईडी कार्ड कों गले मे डाले हुए अंदर घुसने की कोशिश मे था, पुलिस ने रोक कर जब असली आईडी कार्ड वाले किशन लाल का नाम लेकर उनको बुलाया तो विधायक लिखी गाड़ी वाला व्यक्ति वहां से चला गया, असली किशन लाल ने मौके पर पहुंच आईडी कार्ड दिखा अपना आधार कार्ड दिखाया, किशनलाल बोले भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य हूं अनुसूचित मोर्चे का। मामले मे एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह बोले सुरक्षा मे कोई चूक नहीं हुई बल्कि गलती से पास चला गया था और बाद मे जब वो व्यक्ति जिसका पास वो आ गया तो उसको वो पास देकर अंदर भेज दिया गया और दूसरे व्यक्ति कों वापस भेज दिया गया। एसपी सिटी बोले दोनों ही पार्टी के कार्यकर्त्ता है। बाइट :- किशन लाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, भाजपा अनुसूचित मोर्चा। बाइट :- कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी मुरादाबाद।
0
Report
SSSUNIL SINGH
Aug 07, 2025 08:51:38
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 7/8/2026 संभल .सी एम योगी आदित्यनाथ ने आनंदपुर ( बहजोई ) में जनसभा स्थल पर पहुंचने से पहले हेलीकॉप्टर से विवादित जामा मस्जिद स्थल का लिया जायजा .. विवादित जामा मस्जिद के साथ ही शहर का भी किया अबलोकन । विवादित जामा मस्जिद स्थल और शहर के ऊपर हेलीकॉप्टर से जायजा लेते सी एम योगी के हेलीकॉप्टर के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल संभल सदर कोतवाली इलाके का मामला वायरल वीडियो
1
Report
HDHARSH DWIVEDI
Aug 07, 2025 08:51:29
Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग... एटा में चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना,शातिर चोरों ने मंदिर से 12 घंटे चोरी कर दान पेटी से ₹15000 रुपए लेकर हुए फरार, पूर्व में भी 15 घंटे कर लिए थे चोरी, अज्ञात चोरों ने मंदिर के ताले तोड़कर चोरी की घटना को दिया अंजाम, मंदिर के पुजारी जब मंदिर आरती करने पहुंचे तब पता चला चोरी की घटना के बारे में, मंदिर का ताला टूटा देखकर पुजारी और श्रद्धालु हुए हैरान, थाना बागवाला के गांव नगला परमसुख की घटना। बाइट - दलवीर सिंह, पुजारी मंदिर। रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
3
Report
PTPawan Tiwari
Aug 07, 2025 08:51:20
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद के अमवा सहकारी समिति पर गुरुवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब खाद न मिलने से नाराज़ किसानों ने बरदौलिया-शिवपुरा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। सुबह से लाइन में खड़े किसानों को जब खाद नहीं मिला तो आक्रोशित होकर वे सड़क पर बैठ गए, जिससे करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। सूचना मिलने पर ललिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझाने का प्रयास किया। बाद में कृषि विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और संयुक्त प्रयासों से किसानों को शांत कर चक्का जाम समाप्त कराया गया। इसके बाद सड़क पर आवागमन बहाल हुआ। किसानों का आरोप है कि समिति पर खाद की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है और वितरण में मनमानी की जा रही है। वहीं, कुछ किसानों ने खाद की कालाबाजारी की भी आशंका जताई है। लगातार हो रही खाद की किल्लत से किसान बेहद परेशान हैं और समय पर खाद न मिलने से फसलों पर असर पड़ने का खतरा भी मंडरा रहा है। प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया कि खाद की आपूर्ति बढ़ाई जा रही है और जल्द ही सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने समिति पर लाइन लगवाकर फिर से खाद वितरण शुरू करवाया। गौरतलब है कि जिले के कई अन्य हिस्सों से भी खाद की किल्लत और वितरण में अव्यवस्थाओं की खबरें सामने आ रही हैं, जिससे किसानों में व्यापक नाराजगी देखी जा रही है। बयान -1- योगेश वर्मा बयान -2-ननके विश्वकर्मा
4
Report
ADASHISH DWIVEDI
Aug 07, 2025 08:51:06
Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग-हरदोई में पानी निकालने पर विवाद में युवक की हत्या -परिजनों ने लाठी से पीटकर हत्या का आरोप लगाया -सीओ ने बताया दो पक्षों में मारपीट में युवक की मौत -पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा -लोनार कोतवाली क्षेत्र के औहदपुरपुर निवासी रामसच्चे उर्फ मिथुन की पुरौरी मोड़ के पास हत्या एंकर-उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक सनसनीखेज वारदात हुई है जहां एक युवक की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।सीओ ने बताया कि पानी के निकास को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी जिसमे एक युवक की मौत हुई है तहरीर लेकर मामले में कार्रवाई की जा रही है। वीओ-1 सनसनीखेज वारदात लोनार थाना क्षेत्र के पुरौरी मोड़ के पास हुई है।यहां पर लोनार थाना क्षेत्र के औहदपुर निवासी रामसच्चे उर्फ मिथुन का उसके ही गांव के विकास और उसके भाइयों से विवाद हुआ जिसमें मारपीट हुई और उसी में मौत हो गयी।पुरौरी के पास हुई इस घटना की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार व पुलिस के अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।सीओ हरपालपुर सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्षों में पानी के निकास को लेकर विवाद में मारपीट हुई है।मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बाईट-सचिन,मृतक का भाई बाईट-सत्येंद्र कुमार सिंह,सीओ हरपालपुर
3
Report
SKSHIV KUMAR
Aug 07, 2025 08:50:59
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर शाहजहांपुर में ट्रक में गोवंश के अवशेष होने के शक में कांवड़ियों ने ड्राइवर की पिटाई के बाद ट्रक में आग लगा दी। आग लगने से ट्रक जलकर खाक हो गया। खास बात यह है कि यह पूरी घटना पुलिस के मौजूदगी में हुई है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। ट्रक में आग लगाने और ड्राइवर की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। घटना थाना कलान क्षेत्र के पटना देवकली क्षेत्र की है। जहां शाहजहांपुर बदायूं मार्ग पर कंवरिया गुजर रहे थे। इसी बीच ट्रक से बदबू आने पर कावड़ियों ने ट्रक को रोक लिया। ट्रक में पशुओं की खाल भरी हुई थी। कांवड़ियों को शक था कि यह गोवंश के अवशेष हैं। जिसके बाद कबाड़ियों ने ट्रक ड्राइवर को जमकर पीटा। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को कब्जे में ले लिया नाराज का वीडियो ने पुलिस के सामने ही ट्रक में आग लगा दी। देखते ही देखते पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया और कावड़िया आग लगाने के बाद ट्रक पर लगातार पथराव भी करते रहे। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस घटना में कावड़ियों के शामिल ना होने का दावा के रही है। बाईट - अजय राय, सीओ
3
Report
ASAMIT SONI
Aug 07, 2025 08:50:49
Lalitpur, Uttar Pradesh:
REPORTER - अमित सोनी PLACE - ललितपुर उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में यातायात पुलिस द्वारा सुरक्षित यात्रा अभियान के तहत चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इसी दौरान सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पिसनारी रोड पर जब यातायात पुलिस टीम ने सवारियों से भरी एक पिकअप गाड़ी को रोका तो उसके अंदर जानवरो और भूसे की तरह ठूस ठूसकर ग्रामीण सवारियों को भरा हुआ था । जिनमे महिला और बच्चे भी मौजूद थे ,जब पिकअप में भरी सवारियों को बाहर उतारा गया तो गिनती 1 से शुरू होकर 45 पर पहुँची । इस तरह से वाहनों में लापरवाही करते हुये सवारियों को भूसे की तरह ठूस ठूस कर परिवहन किया जा रहा है जो लोगों की जान से खिलवाड़ है । इसको देखते हुये यातायात पुलिस ने पिकअप गाड़ी चालक के खिलाफ कार्यवाही करते हुये जुर्माना लगाया साथ ही पिकअप गाड़ी को सीज कर दिया । वहीं ग्रामीण सवारियों को अन्य वाहनों की मदद से उनके गतव्य तक भेजा गया ।
4
Report
PPPraveen Pandey
Aug 07, 2025 08:50:37
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर पति गया गंगा नहाने पत्नी पड़ोसी के साथ फरार नगदी-जेवर व बच्चे सहित पड़ोसी के साथ फरार हुई विवाहिता गंगा स्नान करने गया था पति, बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप कर7- शिवराजपुर कस्बा निवासी एक युवक की पत्नी जेवर और मासूम बेटे को लेकर पड़ोसी युवक के साथ चली गई। पत्नी को बहला फुसलाकर ले जाने की युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की। शिवराजपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक पत्नी और बच्चे के साथ किराए पर रहता है। उसने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि वह गंगा स्नान करने के लिए गंगा तट पर गया था। इस दौरान मौका पाकर पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर अपने साथ अपनी कार में बैठाकर भगा ले गया। आरोप है कि उसकी पत्नी घर में रखी 15 लाख रुपए की नगदी और जेवर के साथ साथ बेटे को भी साथ ले गई है। गंगा स्नान करने के बाद जब वह वापस लौटा तो पत्नी घर पर नहीं थी। तलाश करने पर मोहल्ले के लोगों की उसे मामले की जानकारी मिली। पीड़ित ने आरोपी और उसके परिवार से खुद की जान-माल का भी खतरा बताया है।
1
Report
Advertisement
Back to top