PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241124

UP News: हरदोई पुलिस अधीक्षक ने रात 11 बजे किया अर्दली रूम निरीक्षण, विवेचकों को दिए सख्त निर्देश

Jun 06, 2025 16:15:47
Shahabad, Uttar Pradesh

हरदोई जनपद के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने गुरुवार रात 11:00 बजे अचानक क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर अर्दली रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी विवेचकों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण विवेचना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय के आदेशों और दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाए। कोई भी विवेचक लापरवाही न बरते, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने यह भी कहा कि विवेचनाएं तय समय पर पूरी कर न्यायालय में प्रस्तुत की जाएं। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्राधिकारी से त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों और अपराध नियंत्रण की स्थिति की भी जानकारी ली।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPravesh Kumar
Aug 07, 2025 10:30:19
Ayodhya, Uttar Pradesh:
Byte 1 - इंद्रेश कौशिक अंतरराष्ट्रीय कथावाचक Byte 2- विष्णु दास संत अयोध्या Byte 3- सीताराम दास महंत साकेत भवन मन्दिर अयोध्या
0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Aug 07, 2025 10:30:15
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-धराली में आपदा के बाद का मंजर चारों तरफ बिखरा है सिर्फ मलवा ही मलवा रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी धारली में 5 अगस्त को आए जल सैलाब ने पूरे धराली गांव का नक्शा बदल दिया और अब धराली में सिर्फ मरुस्थल ही नजर आ रहा है जिधर देखो उधर मलवा ही मलवा बिखरा हुआ है और होटलों के कुछ अवशेष दिखाई दे रहे हैं गंगोत्री रावल तीर्थ पुरोहित और मुखवा निवासी हरीश सेमवाल ने बताया कि यह ऐसी प्राकृतिक आपदा है जिसने धारली गांव के लोगों को कभी न भरने वाले जख्म दे दिए हैं इस भीषण आपदा में कई लोग लापता बताए जा रहे हैं जिनका अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया इस प्राकृतिक आपदा में जो जिंदा बच गए उनको जब वह क्षण याद कर रहे हैं तो उनकी रूह कांप रही है और अपने परिजनों की तलाश कर रहे हैं जिनका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है। बाइट-हरीश सेमवाल निवासी मुखबा
0
Report
TSTripurari Sharan
Aug 07, 2025 10:20:40
Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण एंकर - सीतामढ़ी में जानकी मंदिर निर्माण को लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल कायम है। श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। सनातन धर्म से जुड़े लोग ही नहीं बल्कि मुस्लिम समुदाय के लोगों का भी पुनौरा धाम आकर्षित करने लगा। विदेश से लौटने वाले लोग भी पुनौरा धाम की झलक पाने को बेताब दिख रहे है। ये हैं अल्लाह रक्खा जो दुबई से अपने घर सीतामढ़ी आए हुए हैं इन्हें जानकारी मिली तो अपने बच्चों और पत्नी के साथ पुनौरा धाम का भ्रमण करने पहुंचे इन्हें भी काफी खुशी है कि माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम में मंदिर निर्माण कराया जा रहा है। बाइट - अल्लाह रक्खा बाइट - लाडली बेगम
4
Report
RKRavi Kumar
Aug 07, 2025 10:20:34
Araria, Bihar:
RAVI KUMAR/ARARIA NITI AYOG ANCHOR: अररिया के टाउन हॉल में नीति आयोग की पहल पर आकांक्षा हाट का आयोजन किया गया. डीएम अनिल कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और कहा कि जिले की ग्रामीण प्रतिभा को रोजगार से सीधे जोड़ने के लिए नीति आयोग द्वारा अररिया को आकांक्षी जिले में शामिल किया गया है. आकांक्षा हाट प्लेटफार्म जिले के युवाओं के लिए अच्छा अवसर है जिसे अपनाकर एक अच्छा स्टार्ट-अप विकसित किया जा सकता है और अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर किया जा सकता है. डीएम अनिल कुमार ने जिले के युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि इस मंच का उपयोग करें और अपने जीवन को एक नई उड़ान दें. बाइट अनिल कुमार,डीएम,अररिया
3
Report
JAJhulan Agrawal
Aug 07, 2025 10:20:19
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_0708ZBJ_CM NEMRA_R एंकर --वीओ -राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु दिवंगत शिबू सोरेन जी के पारंपरिक श्राद्ध कर्म के दौरान रामगढ़ के नेमरा स्थित पैतृक आवास में तीन कर्म की परंपरा का निर्वहन करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन एवं उनके परिजनो ने आज तीन कर्म क़ी रश्म किया इस दौरान परिवार के सभी सदस्य शामिल रहे पूरी श्रद्धा और निष्ठा से अपने पिता दिशोंम गुरु सीबू सोरेन जी का परम्परिक बिधि से तीन कर्म का आज रश्म चल रहा है गाँव और घर क़ी मिहिलाये तीन नहाने के लिए नदी क़ी ओर जाती हुई
1
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 07, 2025 10:20:12
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर डेट लाइन रींगस सीकर हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता 7014484873 रींगस में भामाशाह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, विधायक मील ने किया सम्मानित एंकर सीकर जिले के रींगस की पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि खंडेला विधायक सुभाष मील द्वारा विद्यालय विकास में योगदान देने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिले के एक मात्र जीवित स्वतंत्रता सेनानी कालीदास स्वामी का भी विधायक मील ने सम्मान किया। अपने उद्बोधन के दौरान खंडेला विधायक ने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण करने और हर घर तिरंगा अभियान में आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए अपील की।
4
Report
HSHITESH SHARMA
Aug 07, 2025 10:20:04
Durg, Chhattisgarh:
एंकर- दुर्ग जिले के घासीदास नगर क्षेत्र से एक बड़ी सामने आई है जिसने पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है यहां एक मुस्लिम युवक अब्दुल शहजाद के द्वारा हिंदू समुदाय के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर तोड़फोड़ की गई जिसके बाद बजरंग दल ने जामुल थाने में पहुचकर लिखित में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वी/ओ-1- दुर्ग के जामुल घासीदास नगर में मुस्लिम युवक ने हिंदू मंदिरों और तुलसी चौरा में तोड़फोड़ की तो वही यह घटना के आरोपी युवक ने पहले घर के सामने बने तुलसी चौरा को निशाना बनाया फिर शिव मंदिर और हनुमान मंदिर कर किनारे बनी बाउंड्री वाल को नुकसान पहुंचाया इसके साथ ही इलाके में जितने भी हिंदू घर थे वहां के धार्मिक प्रतीकों को विशेष रूप से चुनकर तोड़ने की कोशिश की गई तो वही इस मामले का सीसीटीवी भी सामने आया है इससे नाराज़ होकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने जामुल थाने का घेराव कर दिया और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई. बाईट-1--इंद्रजीत गोस्वामी छत्तीसगढ़ बजरंग दल वी/ओ-2- स्थानीय पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की एएसपी पद्मश्री तंवर ने जानकारी दी कि घासीदास नगर के निवासियों द्वारा की गई शिकायत पर तत्काल जामुल थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी अब्दुल शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. बाईट- पद्मश्री तंवर पुलिस प्रवक्ता एएसपी दुर्ग
3
Report
RVRaunak Vyas
Aug 07, 2025 10:19:41
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk Rounak vyas Bikaner Story - माध्यमिक शिक्षा विभाग का कार्यालय शिफ्ट, जर्जर भवन में काम कर रहे थे कर्मचारी, हादसे की आशंका को देखते हुए लिया गया निर्णय, भय के माहौल में रह रहे थे कर्मी intro - प्रदेश में बारिश का सितम देखने को मिला है ऐसे में स्कूल सहित कई भवनों को बारिश से बेहद नुकसान पहुचा है ऐसा ही कुछ हाल बीकानेर के माध्यमिक शिक्षा भवन का है जहां कार्यालय की इमारत इतनी जर्जर है कि उसे अब सिफ्ट करना पड़ा है ऐसे में माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर का कार्यालय अब पुराने स्थान हनुमान हत्था से शिफ्ट कर दिया गया है। यह कदम उस समय उठाया गया जब लंबे समय से विभाग के कर्मचारी जर्जर भवन में काम कर रहे थे और हादसे की आशंका लगातार बनी हुई थी कर्मचारियों की ओर से इस संबंध में कई बार शिकायत की गई थी, जिसके बाद विभाग ने भवन को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया। अब यह कार्यालय गंगानगर रोड बस स्टैंड के पास स्थित सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के प्रिंसिपल आवास के एक हिस्से में स्थानांतरित कर दिया गया है हालांकि पहले भी जर्जर भवन की मरम्मत सरकार की ओर से करवाई गई थी, लेकिन लगातार बिगड़ती हालत के चलते इसे सुरक्षित नहीं माना जा रहा था। भय और चिंता के माहौल में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए अब नए स्थान पर बेहतर और सुरक्षित माहौल मिल पा रहा है । बाईट - अनिल बोड़ा (उप शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा )
2
Report
SKSundram Kumar
Aug 07, 2025 10:19:37
Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुंदरम लोकेशन पटना बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार आगमन पर कहा कि माता सीता के भव्य मंदिर का शिलान्यास भूमि पूजन सीतामढ़ी के पुनौरा धाम मंदिर में करीब 75 एकड़ जमीन में और लगभग 1000 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को और भारत सरकार के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह जी जिनके हाथों कल यह पून्य कार्य होगा. जब से अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बना था तब से मिथिला वाशी और बिहार के श्रद्धालुओं की इच्छा थी की माता सीता का एक भव्य मंदिर बने. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी का 11 वर्षों में यह 54वां दौरा है. 10 साल में कोई प्रधानमंत्री शायद 10 बार भी बिहार नहीं आते हो और ये 54 बार आ चुके हैं . मैं जब से प्रदेश अध्यक्ष बना हूं यह सातवीं बार अभी 1 साल के अंदर आ रहे हैं. लगातार बिहार विकास करें विकसित बिहार का सपना पूरा हो और विकास में कोई राजनीति नहीं हो, अगर बिहार विकसित हो रहा है बिहार आगे बढ़ रहा है तो हम तो जाएंगे प्रधानमंत्री जी रोज आए बिहार की जनता चाहेगी. जब भी प्रधानमंत्री जी बिहार आते हैं करोड़ों का पैकेज और विकास की बात करते हैं बिहार के लिए बहुत ही सुखद छन होता है प्रधानमंत्री जी का आना और बिहार के विकास की चिंता करना प्रधानमंत्री की बिहार दौरे पर विपक्ष के सवाल को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि विपक्ष अपनी भाषा बोलता है और विपक्ष का यही भाषा भी होना चाहिए इसलिए वह अपना काम निभा रहा है क्योंकि उसको लग रहा है कि हम विकास पर कोई चर्चा आज के सरकार के साथ नहीं कर सकते हैं . विकास का एक लंबा लकीर नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने खींच दिया गया है अब उस पर चर्चा करने के कोई काबिल नहीं रह गया अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा भारत पर 50% tarif लगाने के सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज भारत पूरी दुनिया की चौथी आर्थिक व्यवस्था बन गई है, हम विकसित देश की ओर बढ़ रहे हैं अभी हम विकासशील डेवलपिंग कंट्री है. कोई भी डेवलप्ड कंट्री यह नहीं चाहता है पूरी दुनिया में कोइ भी देश आर्थिक रूप से मजबूत हो जाये. अमेरिका और चीन की यह नीति रही है की दो देश आपस में लड़ते रहे मरते रहे और उनके हथियार बकते रहे. भारत में एक नया इतिहास रचा है भारत अमेरिका और चीन को आईना दिखाते हुए पूरे देश में चौथा आर्थिक व्यवस्था बनकर उभरा है. इसलिए विकसित देश इस बात का चिंता कर रहा है कैसे भारत को आर्थिक रूप से फिर कमजोर बनाने का प्रयास किया जाए, क्योंकि 70 साल तक भारत नवे और दसवीं स्थान पर था पूरे दुनिया के अंदर आर्थिक रूप से भारत को कमजोर देश कहा जाता था तो यह विकसित देश का इस तरह का प्रयास चलता रहेगा बाइट : डॉ. दिलीप जायसवाल, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी
6
Report
KJKamran Jalili
Aug 07, 2025 10:19:25
Ranchi, Jharkhand:
सदर अस्पताल ,रांची में 2.5 kg से अधिक वजन के पैर के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन 54 वर्षीय महिला एस देवी को पिछले 4 साल से बांए जांघ में सूजन था जो पिछले दो महीने में बहुत तेजी से अपने आकार में बढ़ने लगा था मरीज दर्द एवं पैर में भारीपन से काफी परेशान थी उनका MRI एंजियोग्राफी कराया गया तो पता चला कि 30 CM * 21 CM इन 17 CM का एक ट्यूमर है जो जांघ के खून के नस से चिपकी हुई थी एवं मांसपेशियों को क्षतिग्रस्त कर चुकी थी इसे मायोलाइपोसार्कोमा (MYOLIPOSARCOMA) कहते हैं फेमोरल (FEMORAL VESSEL) वेसल नामक मुख्य रक्त नालिका से चिपके रहने एवं आकार में अत्यधिक बड़ा होने के कारण यह काफी क्रिटिकल ऑपरेशन था रांची सदर अस्पताल में सर्जन डॉ अजीत कुमार ,प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर विवेक गोस्वामी एनेस्थेटिस्ट डॉक्टर चंदन झा की टीम ने इसका सफल ऑपरेशन किया
5
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 07, 2025 10:19:21
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0708ZRJ_PRTP_IG_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : प्रतापगढ़ दौरे पर पहुंचे उदयपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव, एसपी ऑफिस में किया विभागीय निरीक्षण एंकर/इंट्रो : उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव आज प्रतापगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे। उनके पहुंचने पर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्वागत किया गया, जहां एसपी बी. आदित्य सहित जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान आईजी श्रीवास्तव को पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। आईजी गौरव श्रीवास्तव ने एसपी कार्यालय परिसर का निरीक्षण कर विभिन्न शाखाओं की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने रिकॉर्ड रूम, क्राइम ब्रांच, ट्रैफिक, सीसीटीएनएस, साइबर शाखा सहित अन्य विभागों की कार्यप्रणाली की जानकारी ली और अधिकारियों से आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी बी. आदित्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीएसपी, और जिले के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे। गौरव श्रीवास्तव ने पुलिस अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए निष्पक्ष और तत्पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वही आईजी ने सभी अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देशन निर्देश दिए इसके बाद उन्होंने एसपी कार्यालय में पौधारोपण भी किया। बाईट- गौरव श्रीवास्तव, आईजी उदयपुर
3
Report
NPNavratan Prajapat
Aug 07, 2025 10:19:09
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा-सादुलपुर लोकेशन-सादुलपुर स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार मोबाइल-9785440021 @sadulpurJsunil संतुलन बिगड़ने से ऑटो पलटने से 5 घायल, चूरू पहुंचने के बाद 1 गंभीर घायल व्यक्ति की हुई मौत गांव नीमा से सादुलपुर आते वक्त हुआ हादसा सादुलपुर _गांव नीमा से सादुलपुर आ रहे एक ऑटो के अचानक संतुलन बिगड़ने से बड़ा हादसा हो गया। रास्ते में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ऑटो में सवार पांच लोग घायल हो गए, वहीं इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर को गांव नीमा से सवारियों को लेकर सादुलपुर की ओर आ रहा ऑटो तेज रफ्तार और असंतुलन के कारण पलट गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो में बैठे सभी यात्री घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को राजकीय उपजिला अस्पताल सादुलपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को चूरू जिला अस्पताल रेफर किया गया। रेफर किए गए घायलों में से नीमा निवासी रतन सिंह की हालत ज्यादा गंभीर थी। उपचार के दौरान रतन सिंह ने चूरू अस्पताल में दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। घटना की सूचना पर सादुलपुर पुलिस मौके पर पहुंच घटना का मौका निरीक्षण किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
2
Report
Aug 07, 2025 10:19:06
Patran, Punjab:
पातडा़ं से सतपाल गर्ग शहरवासियों को मच्छरों से निजात दिलाने के लिए नगर कौंसिल पातड़ां को नई मिनी मोबाइल फॉगिंग मशीन उपलब्ध करवाई गई है। इस मशीन को वीरवार को हल्का शुतराना विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर के सुपुत्र गुरमीत सिंह विक्की और मार्किट कमेटी चेयरमैन महिंगा सिंह बराड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।नगर कौंसिल पातड़ां के प्रधान रनवीर सिंह और ईओ बलजिंदर सिंह की अगुवाई में मशीन को शहरभर में फॉगिंग के लिए रवाना किया गया। इस मशीन की लागत लगभग 6.80 लाख रुपये बताई जा रही है, जिसे पंजाब सरकार द्वारा मच्छरों को खत्म करने के लिए उपलब्ध करवाया गया है। प्रधान रनवीर सिंह और ईओ बलजिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले 17 वार्डों में फॉगिंग करने में काफी समय लगता था, लेकिन इस मशीन के आने से अब एक दिन में 4
2
Report
ATAMIT TRIPATHI
Aug 07, 2025 10:18:55
Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- महराजगंज भारत नेपाल सीमा से अवैध रूप से घुसपैठ करते समय एसएसबी और पुलिस ने एक विदेशी महिला के साथ दो भारतीय दलालों को किया गिरफ्तार ,14 विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर भेजा जेल लोकेशन-0708ZUP_MGHJ_SSB_R रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर-महाराजगंज जनपद के भारत नेपाल सीमा पर आज एसएसबी और पुलिस के जवानों को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है नेपाल से अवैध रास्ते से भारत में घुसपैठ करते समय एक विदेशी महिला के साथ दो दलालों को हिरासत में लिया है । सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां जब विदेशी महिला से पूछताछ की तो पता चला कि 42 वर्षीय विदेशी महिला मिस सुपरोन थाईलैंड की रहने वाली है और नेपाल से इन दोनों दलालों के माध्यम से अवैध रूप से पगडंडियों के माध्यम घुसपैठ कर रही थी इसी दौरान एसएसबी और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस के पूछताछ में पकड़ी गई विदेशी महिला अवैध रास्ते से भारत में प्रवेश करके दिल्ली जाने वाली थी वही अब सीमा पर तैनात तमाम सुरक्षा एजेंसियां विदेशी महिला से पूछताछ में जुट गई है । पुलिस पकड़ी गई विदेशी महिला मिस सुपरोन समेत दो दलालों के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम एक्ट एंव 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है । बाइट-सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक पीटीसी ऑन विदेशी महिला
2
Report
JPJai Pal
Aug 07, 2025 10:18:27
Varanasi, Uttar Pradesh:
BHU के 29वें कुलपति ने Zee Media से Exclusive बातचीत में कहा डिसीजन मेकिंग काम करना है. IIT BHU को लेकर कहा कि BHU और IIT के बीच समन्वय स्थापित किया जाएगा. छात्रों और प्रशासन के बीच विवाद को खत्म करने के लिए संवाद की प्रकिया आसान कि जायेगी. सर सुंदर लाल अस्पताल में उपजे विवाद को लेकर कहा कि एक डिसीजन मेकिंग प्रोसेस बनाया जाएगा जिससे ऐसी स्थिति न उत्पन्न हो. नवनियुक्त कुलपति प्रो. अजित चतुर्वेदी ने आखिर में कहा कि 3 साल के कार्यालय को सबके सहयोग से चलाने की कोशिश होगी. TT- प्रो. अजित चतुर्वेदी, VC, BHU Jai Pal Varanasi
4
Report
Advertisement
Back to top