हरदोई जनपद के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने गुरुवार रात 11:00 बजे अचानक क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर अर्दली रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी विवेचकों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण विवेचना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय के आदेशों और दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाए। कोई भी विवेचक लापरवाही न बरते, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने यह भी कहा कि विवेचनाएं तय समय पर पूरी कर न्यायालय में प्रस्तुत की जाएं। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्राधिकारी से त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों और अपराध नियंत्रण की स्थिति की भी जानकारी ली।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
सड़कों पर उतरे विद्यार्थी प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
जींद के नरवाना में नेशनल हाइवे किया जाम
भिवानी की मनीषा के हत्यारोपियों को फांसी की मांग
पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा लोगो को
एंकर: भिवानी की लेडी टीचर मनीषा को इंसाफ दिलवाने के लिए उचाना व नरवाना में विद्यार्थी ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया और नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जीन्द के नरवाना में नेशनल हाइवे दिल्ली पटियाला मार्ग जाम कर दिया
जाम की सूचना मिलते ही डीएसपी कमलदीप राणा अपनी टीम के साथ पहुंचे व भीड़ को लाठीचार्ज कर खदेडने का काम किया ।कुछ लोगो को पुलिस अपने साथ ले गयी ।
वीओ। मनीषा के हत्यारोपियों को फांसी की सजा दी जाए। शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी और नौजवान फायर बिग्रेड के पास मंडी में जमा हुए। यहां से सभी प्रदर्शन करते हुए उपमंडल कार्यालय पहुंचे।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में मनीषा को इंसाफ दिलवाने और उसके कातिलों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करने वाली तख्तियां ली हुई थी।
वीओ - प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आज हरियाणा में नारा तो बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का दिया जा रहा है, लेकिन कड़वी सच्चाई यह है कि बेटियां सुरक्षित ही नहीं हैं।
वीओ - विनोद कुमार ने कहा कि उचाना के सभी शिक्षण संस्थानों ने मिलकर प्रदशर्न किया है। आज इस बेटी के साथ हो सकता है कल किसी दूसरी बेटी के साथ हो सकता है। जिसने भी इस हत्याकांड को अंजाम दिया है उसकी सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में इस तरह के हत्याकांड न हो। पहले बताया जा रहा था कत्ल है अब बता रहे है सुसाइड है। कीटनाशक दवा खाई थी। ऐसा कुछ नहीं है सब मर्डर का मामला है। पांच दिन पहले सुसाइड नोट कैसे मिला। पहले बता रहे थे कत्ल है अब बता रहे है दवा खाई। पांच दिनों के बाद ये कैसे पता चला। मनीषा को इंसाफ मिलना चाहिए। सुसाइट नोट बाद में लिखा जा सकता है कुछ भी हो सकता है।
वीओ - छात्रा कल्पना ने कहा कि गर्दन कटी है, आंख निकाली है क्या उसने खुद निकाली है क्या है। दोषियों का पता लगा कर उनको कड़ी से कडी सजा दी जानी चाहिए। सुसाइड जो नोट मिला है उसकी राइटिंग मैच करें। किडनी निकली है, आंखे निकाली हुई है क्या वो लड़की खुद करेगी। कितने रेप, हत्या हो रही है लेकिन सरकार कोई एक्शन नहीं ले रही है। इसके लिए कोई नया कानून बनाना चाहिए। पुलिस प्रशासन इस तरह की घटनाओं पर ध्यान नहीं दे रही है। सरकार कोई कड़ा कानून बनाए तो रेप के मामले कम हो जाएंगे। ये आत्महत्या नहीं है जो पुलिस प्रशासन के पीछे छिपे है वो बड़े नाम है। पुलिस प्रशासन ने कोई रिपोर्ट तक नहीं लिखी कोई सुनवाई भी नहीं हो रही है। दो घंटे उसके पिता ने रिपोर्ट लिखवाई तो उसको अपटा पुलिस ने जबाव दिया।
वीओ - सवेता ने कहा कि हरियाणा में ये पहला मामला है। सरकार इसको लेकर सरकार जागरूक नहीं होगी तो कैसे सुरक्षा मिलेगी इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। पुलिस चाहे तो एक दिन में आरोपियों का पता लगा कर पकड़ सकती थी आज एक सप्ताह से अधिक समय हो चुका है।
वीओ - अंकित उचाना खुर्द ने कहा कि मनीषा के साथ जो हुआ वो दर्दनाक है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एक नारा बनकर रह गया है हमारी महिला आयोग की अध्यक्ष घटना स्थल पर तक नहीं पहुंची है। इस तरह की घटना भविष्य में न हो इसलिए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
वीओ - विकास काला चेयरमैन नगर पालिका ने कहा कि लाइब्रेरी, कॉलेज सेंटरों में पढऩे वाले सभी विद्यार्थी थे। शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया। जो भिवानी जिले में हुई दर्दनाक घटना को लेकर ज्ञापन देने आए थे। नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। प्रशासन लीपापोती कर रहा है। कई दिनों से लड़की लापता है उसकी कोई सुध प्रशासन से नहीं ली। सरकार के दबाव में लीपापोती की जा रही है। इस मामले में गहराई से जांच होनी चाहिए। गुरूग्राम में ऐसे ही मामला हुआ था ड्राइवर को दोषी बना दिया था लेकिन बाद में जांच में उसी स्कूल का विद्यार्थी आरोपी मिला। सस्पेंड करना कुछ नहीं है मामले की जांच करनी चाहिए। सरकार अपने आप को पाकसाफ करने के लिए पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया हो। जो बेटी के हत्यारे है उनका पता लगा सजा दे।
बाइट एवं शाट
जीन्द से गुलशन चावला रिपोर्टर
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो में मरीज के परिजन चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पहुंचे उपायुक्त के जनता दरबार में। मरीज के परिजनों ने कहा 15 दिनों में निजी नरसिंह होम के द्वारा किया गया मरीज का तीन ऑपरेशन जिसके बाद मरीज के बिगड़ते हालात को देखते हुए बाहर इलाज कराने की कही बात।मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए मरीज के परिजन पहुंचे बोकारो उपायुक्त के जनता दरबार में जहां बोकारो उपायुक्त ने जांच के आदेश दिए। डीसी ने सिविल सर्जन को मामले की जांच करने का निर्देश दिए। बोकारो सिविल सर्जन भी उक्त निजी नरसिंह होम में टिम के साथ जांच करने पहुंचे और कहा कि मरीज आयुष्मान के तहत इलाज करा रहे थे ऐसे में मरीज का जांच रांची रिम्स में कराया जायेगा।
बताते चले कि बोकारो जिले के खमारबेंदी गांव निवासी मटूक राजवार के पेट में दर्द की शिकायत पर सेक्टर 4 सिटी सेंटर स्थित बृन्दावन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां चिकित्सक जी एन साहू ने दूरबीन विधि से पिताश्य में पथरी के ऑपरेशन करने को कहकर मरीज को 15 दिन पहले भर्ती करवाया गया, ऑपरेशन भी हुआ इसबीच उनका आंत कट गया। जिसके बाद बड़ा ऑपरेशन किया गया, उसके बाद वाल जूस(पानी)पेट में भर गया तथा पीला द्रव्य निकलने लगा तो ड्रेसिंग में यह बात सामने आई तो पुनः तीसरा ऑपरेशन हुआ लेकिन वह भी सक्सेस नहीं हुआ, अब डाक्टर ने मरीज को भिल्लोर ले जाने के लिए रेफर कर दिया। मरीज गरीब है ऐसे में परिजनों ने डीसी के जनता दरबार में इस मामले को उठाया तो डीसी ने सीएस को जांच के आदेश दिया है तथा मरीज के इलाज करवाने का निर्देश दिए। वही बोकारो सिविल सर्जन के अगुवाई में एक जांच दल का गठन हुआ जो बृंदावन नरसिंह होम के मामले पर जांच की गई। सिविल सर्जन ने कहा कि मरीज को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा जाएगा और मरीज का बेहतर इलाज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मरीज का इलाज आयुष्मान के तहत हुआ था जहां मरीज को एक भी पैसा नहीं लगा और आगे भी बेहतर इलाज को लेकर मरीज को कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।
बाइट -- महावीर रजवार,
मरीज का भतीजा।
बाइट -- अभय भूषण प्रसाद, सिविल सर्जन बोकारो।
जालोर जिला मुख्यालय पर विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर विजय इंडियन पैराडाइस होटल में भव्य आयोजन हुआ, जिसमें जिलेभर से फोटोग्राफर शामिल हुए और उनका साफा, माला व मोमेंटो देकर सम्मान किया गया, इस दौरान मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप गवांडे, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया सहित कई अतिथि मौजूद रहे, जिन्होंने फोटोग्राफरों को समाज का सच्चा इतिहासकार बताते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया, साथ ही जालोर फोटोग्राफी एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों की घोषणा कर शिवकुमार सैनी को निर्विरोध जिला अध्यक्ष व बंशी लाल राव कोषाध्यक्ष घोषित किया गया।
Slug
1908ZRJ_SIK_SHASTRI_R@omendra79851
जिला सीकर
विधानसभा दातारामगढ़
लोकेशन दातारामगढ़
ओमेंद्र सिंह skr02
9829898385
नो दिवसीय सीयपीय सम्मेलन में पहुंचे बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री दर्शन लाभ को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
एंकर
सीकर जिले की प्रसिद्ध रेवासा धाम में आज बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे संत शिरोमणि राजेंद्र दास जी महाराज ने उनका स्वागत किया इस दौरान बागेश्वर महाराज ने कथा वाचन किया तथा पूर्व पीठाधीश्वर राघवाचार्य जी महाराज की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित करी सबसे पहले पहुंचते ही धीरेंद्र शास्त्री ने सभी संतो को साष्टांग प्रणाम किया और उनका आशीर्वाद लिया बागेश्वर बाबा के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई इस दौरान बागेश्वर महाराज ने कहा कि रेवासा धाम के आसपास की सभी निवासी भाग्यशाली हैं जिनको इतने बड़े संतों के दर्शन लाभ एक जगह बैठे-बैठे ही हो रहे हैं उन्होंने कहा की सभी क्षेत्रवासियों को प्रयास करके रेवासा धाम को तीर्थ स्थल घोषित करवाना चाहिए साथ ही यह भी कहा कि सनातन धर्म की रक्षा में राजस्थान का नाम सबसे अग्रणी है क्योंकि यहां पर महाराणा प्रताप और रामप्रसाद हाथी जैसे निष्ठावान हिंदू पैदा हुए थे उन्होंने कहा जिस दिन भारत देश में सनातन धर्म का पर्चा लहराएगा राजस्थान का नंबर सबसे ऊपर वाले पायदान में रहेगा उन्होंने पाकिस्तान को भी आधे हाथों लेते हुए कहा कि पाकिस्तान अगर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया है तो पाकिस्तान को घर में घुसकर जिस तरह ऑपरेशन सिंदूर में मारा था उसी तरह दोबारा मारा जाएगा धीरेंद्र शास्त्री के आगमन से एक नई ऊर्जा का संचालन हो गया नो दिवसीय कार्यक्रम में लगातार बड़ी-बड़ी विभूतियां और संतों का आने का सिलसिला लगातार जारी है
OPEN PTC- कौशांबी में इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने हजारों किलोमीटर दूर से ही एक युवक को सुसाइड करने से रोक लिया
CLOSE PTC- पुलिस ने काउंसलिंग के बाद युवक को परिजनों के हवाले कर दिया है
OPEN PTC- चंदौली के कुशही गांव में मगमरच्छ निकलने से हड़कंप मच गया
CLOSE PTC- वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया और उसे चंद्रप्रभा डैम में छोड़ दिया
OPEN PTC- सिद्धार्थनगर में मामूली विवाद में तीन युवकों को पोल से बाधकर पीटा गया है
CLOSE PTC- पीड़ित के पिता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है
OPEN PTC- प्रयागराज के गंगापार इलाके में तेंदुए की दहशत फैली हुई है...जिसके चलते लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं
CLOSE PTC- तेंदुए के आतंक का आलम ये है कि लोग घर से अकेले निकलने के बजाय ग्रु में घरों से निकलते हैं और शाम को जल्द काम निपटा कर घर पहुंच जाते हैं
स्लग-तहसील दिवस में पॅहुचे जिलाधिकारी सुनी जनसमस्या
रिपोर्टर- सतीश कुमार
स्थान -जसपुर
दिनांक- 19-8-2025
एंकर- जसपुर क्षेत्र से है जंहा आज तहसील दिवस के मौके पर जिलाधिकारी उधम सिंह नगर नितिन सिंह भदौरिया जसपुर तहसील पॅहुचे ओर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तहसील दिवस में वन विभाग , विधुत विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे जिलाधिकारी ने लगभग 80 समस्याओं को सुना ज्यादा तर शिकायते विधुत विभाग की रही थी जिनके निस्तारण के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि आज 80 शिकायते प्राप्त हुई है जिसमे से 32 शिकायतों का निस्तारण मोके पर कर दिया गया है काफी दूरगामी शिकायते प्राप्त हुई है उसी के लिए जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 23 अगस्त को शिविर लगाया जा रहा है और कोशिश की जाएगी जो ज्यादा दूरगामी शिकायते है उन्हें खुद मेरे द्वारा देखा जाएगा ओर साथ ही जिन अधिकारियों को यंहा मौजूद होना चाहिए था जो यंहा नही आये उनके वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी
बाईट- नितिन सिंह भदौरिया ( जिलाधिकारी उधम सिंह नगर)
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
*नोट* - यह खबर DNA कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से मांगी गई है
एंकर - राजस्थान केंद्रीय विश्व विद्यालय अजमेर के बायो टेक्नोलॉजी विभाग के एक शोध के जो नतीजे सामने आए, वो बेहद चौंकाने वाले हैं। शोध भारतीय मुद्रा मे पाए जाने वाले फंगस को लेकर है...जांच में पता चला कि इन नोटों पर 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के नोटों में खतरनाक बैक्टीरिया और फंगस पाए गए हैं। इनमें से कुछ बैक्टीरिया और फंगस इतने खतरनाक हैं कि ये सीधे आपकी आंखों में संक्रमण, टीबी, और यहां तक कि कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं।
ये बैक्टीरिया और फंगस किस तरह के हैं?
शोध में सामने आया कि इन नोटों पर चार तरह के बैक्टीरिया मिले हैं:
* कैंडिडा अल्बिकन्स: यह एक प्रकार का फंगस है जो अक्सर हमारे मुंह, त्वचा और जननांगों में पाया जाता है, लेकिन अगर यह शरीर में अधिक बढ़ जाए तो संक्रमण का कारण बन सकता है।
* स्टेफिलोकोकस: यह एक सामान्य बैक्टीरिया है, लेकिन कुछ प्रकार के स्टेफिलोकोकस गंभीर त्वचा संक्रमण, निमोनिया, और सेप्सिस (रक्त विषाक्तता) का कारण बन सकते हैं।
* क्लेबसिएला निमोनिया: यह बैक्टीरिया फेफड़ों में संक्रमण का कारण बनता है, जिससे निमोनिया हो सकता है।
* एस्चेरिचिया कोलाई (ई. कोलाई): यह पेट से संबंधित बीमारियों और मूत्र मार्ग के संक्रमण (UTI) का एक प्रमुख कारण है।
इसके अलावा, शोध में यह भी पाया गया कि ये बैक्टीरिया और फंगस नोटों पर 48 घंटे तक जीवित रह सकते हैं। सोचिए, एक हाथ से दूसरे हाथ में जाते ये नोट कितनी बीमारियों को फैला सकते हैं।
बाइट - डॉ जन्मेजय पाण्डेय, असिस्टेंट प्रोफेसर, बायोटेक्नोलॉजी विभाग
बाइट - डॉ जयकांत यादव, एसोसिएट प्रोफेसर
जबलपुर मध्य प्रदेश
अनुशासनहीनता के चलते छात्रों पर कार्रवाई
एंकर।जबलपुर की सालीवाडा गवर्नमेंट स्थित पीएम श्री शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले 22 छात्रों को स्कूल से एक माह के लिए निलंबित कर दिया। स्कूल प्रबंधन विकास समिति ने कार्रवाई की है इतना ही नहीं प्रबंधन ने सभी छात्रों के परिजनों पर ₹500 का जुर्माना भी लगाया प्रबंधन ने बताया कि छात्र ना सिर्फ अनुशासन हीनता बल्कि क्लास से बाहर भी घूमा करते थे तंबाकू और गुटखा का सेवन स्कूल के अंदर करते थे। इसलिए स्कूल प्रबंधन को यह निर्णय लेना पड़ा छात्रों को निलंबित करने का आदेश अभिभावकों तक पहुंचते हैं पर जिन्होंने स्कूल में हंगामा किया।परिजनों का आरोप है कि बिना किसी जांच के छात्रों पर एक तरफा कार्रवाई की गई वह पूरी तरह से गलत है। वही प्रिंसिपल आभा मेश्राम का कहना है कि बिना जांच कुछ नहीं किया गया है प्रबंधन एवं विकास समिति ने जांच में पाया कि 22 बच्चे शाला में हमेशा अनुसार संहिता करते थे इन विद्यार्थियों की शाला में रहने से विद्यालय की छवि खराब हो रही है अन्य विद्यार्थियों पर भी असर पड़ रहा है लिहाजा या एक्शन लिया गया है।
बाइट मोहनीश श्रीवास्तव अभिभावक
बाइट आभा मेश्राम प्रिंसिपल
फ़ेसबुक से हुई दोस्ती के बाद युवती के बुलावे पर 100 किमी दूर मिलने पहुंचा था युवक,
मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपराही में युवक को बंधक बनाकर की गई वेदम पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है
वीडियो में युवक को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की जा रही है, वही पुलिस द्वारा मामले में समझौता कराए जाने की भी बात सामने आई है,
इस पूरे घटना के संबंध में अब तक जो जानकारी निकाल कर सामने आई है उसके मुताबिक युवक रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का निवासी है जो एक युवती से फेसबुक से हुई दोस्ती के बाद युवती के बुलावे पर उससे मिलने तीन दिन पूर्व 100 किलो मीटर दूर हनुमाना थाना क्षेत्र के पिपराही गया हुआ था
बताया गया है कि युवक जैसे ही पिपराही पहुंचा उसके कुछ देर बाद युवती के परिजनों ने युवक को पकड़ कर रस्सी से हाथ और पांव बांध दिए और उसकी बेदम पिटाई शुरू कर दी
जानकारी के मुताबिक युवक को रात्रि 9 बजे से सुबह 10 बजे तक तकरीबन 13 घंटे हाथ और पैर रस्सी से बांधकर रखा गया और उसके साथ मारपीट की गई
घटना के दौरान जब आसपास के लोग सुबह एकत्रित हुए तो युवक के साथ मारपीट करने वाले लोग उसे पिपराही पुलिस चौकी लेकर पहुंचे जहां उसके ऊपर चोरी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही,
लेकिन युवक के मोबाइल पर मौजूद युवती के मेसेज और फोन काल सहित युवक के शरीर पर लगी चोटों के बावजूद भी पिपराही पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौते जैसी स्थिति बनवाकर वापस भेज दिया जबकि युवक अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज करना चाहता था .....
अब देखना यह है की वीडियो वायरल होने के बाद युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने वाले लोगों के ऊपर क्या कार्रवाई की जाती है या फिर मामला एक वायरल वीडियो ताक ही सीमित रह जाएगा...
मऊगंज पुलिस अधीक्षक आर.एस. प्रजापति ने जानकारी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक ने नाबालिग लड़की से फेसबुक के माध्यम से मित्रता की थी। मुलाक़ात हेतु वह पिपराही चौकी क्षेत्र पहुँचा, जहाँ कुछ ग्रामीणों ने उसे पकड़कर मारपीट कर दी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकरण के संबंध में अब तक थाना हनुमना में कोई भी औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। फिर भी, थाना प्रभारी हनुमना को निर्देशित किया गया है कि वे प्रकरण की विस्तृत जानकारी संकलित कर, तथ्यात्मक जाँच उपरांत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
बाइट - आर एस प्रजापति, पुलिस अधीक्षक मऊगंज....
मुकुल जायसवाल
स्लग - सिहोरा मौजा में भारतमाला एक्सप्रेसवे निर्माण को रोकने के लिए किसानों ने जेसीबी के सामने लेटा कहा बिना मुआवजा दिए फसल रौंद रहा प्रशासन
वियो - कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड के सिहोरा मौजा में भारतमाला एक्सप्रेसवे निर्माण में उचित मुआवजा नहीं मिलने पर धरना पर किसान बैठे गए। किसानो की फसलों को जेसीबी के माध्यम से रौंदा जा रहा था जिसका किसानों ने विरोध किया। आज मंगलवार को धरना हटाने पहुंची पुलिस को किसानों द्वारा विरोध किया गया। किसान जेसीबी के आगे लेट कर अपना विरोध कर रहे थे। और पुलिस किसानों को हटा रही थी । किसानो के अनुसार भारतमाला एक्सप्रेसवे में किशानो की भूमि अधिग्रहण की जा रही है। लेकिन सरकार द्वारा इसका उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। वही एक्सप्रेस वे निर्माण में सरकार द्वारा उचित मुआवजा नहीं देने को लेकर किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा है। सूचना पर भभुआ एसडीपीओ उमेश कुमार, एसडीएम अमित कुमार, चैनपुर थानाध्यक्ष एवं भभुआ थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल पहुंचकर किसानों को हटाने का प्रयास कर रही है।
किसानों ने बताया कि भारतमाला एक्सप्रेसवे के तहत किसानो की जमीन सरकार अधिग्रहण करना चाहती है। लेकिन उसका उचित मुआवजा नहीं दे रही है। हम लोगों की फसलों को सरकार रौंद रही है। जबकि हम लोगों ने धान की रोपाई कर दिया उसकी सोहनी कर दिया, खेतों में खाद छिड़क दिया। हम लोग चाहते हैं कि बिना उचित मुआवजा दिए हम किसानों की जमीन सरकार ना ले नहीं तो हम लोग का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
एसडीएम भभुआ अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया भारतमाला एक्सप्रेसवे बहुत ही सरकार का महत्वाकांक्षी योजना है । इस तरह किसानो की भूमि अधिग्रहण की जा रही है जिसमें कुछ किसान बाधा पहुंचा रहे हैं। अभी तक 50 करोड़ से अधिक रुपए का भुगतान किसानों को कर दिया गया है और किसान अभी तक आवेदन नहीं दिए हैं। उनको बार-बार कहा जा रहा है कि आवेदन दीजिए तभी भुगतान हो पाएगा। जो लोगों का पहले का निर्धारित मुआवजा था उसको डबल कर दिया गया है। अगर कोई उसके बावजूद आपत्ति है तो अपना आपति दर्ज कराए उसके नियमानुकुल कार्रवाई होगी। कुछ किसानों ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया है उनको चिन्हित करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
बाइट - अमित कुमार - एसडीएम भभुआ
बाइट - किसान
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
मुजफ्फरनगर मारपीट और मौत मामले पर एक्शन,
पुलिस मुठभेड़ में आरोपी सादिक पैर से लंगड़ा,
2 दिन पूर्व दलित व्यक्ति की हुई पिटाई और मौत,
आरोपी मृतक को चोर समझकर कर रहा था पिटाई,
घायल सादिक से बाइक तमंचा कारतूस मिले,
मृतक मोनू की पिटाई का वीडियो हुआ था वायरस,
बुढाना कोतवाली के बड़ौत मार्ग पर हुई मुठभेड़।
BYTE= संजय कुमार वर्मा (एसएसपी मुजफ्फरनगर)